Daily Current Affairs 21 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )

Daily Current Affairs 21 JULY 2018


( नवीनतम समसामयिक )


 

1. हाल ही में किये गये आकलन के अनुसार वर्ष 2019 में किस देश को पछाड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा?

a. ब्रिटेन
b. रूस
c. चीन
d. इज़राइल

a. ब्रिटेन✔⚜

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 में भारत ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवें पायदान पर आरूढ़ हो जाएगा

que 2. आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाए जाने हेतु लोकसभा द्वारा हाल ही में कौन सा विधेयक पारित किया गया है?

a. आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक, 2018
b. आर्थिक अपराध नियंत्रण विधेयक, 2018
c. आर्थिक घेराबंदी विधेयक, 2018
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

a. आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक, 2018 ✔⚜

बैंकों से बड़े कर्ज लेकर बिना चुकाये विदेश भाग जाने वालों को वापस लाने और 8cउनकी संपत्ति जब्त करने संबंधी भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 लोकसभा में पारित हो गया।

que3. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा ‘उद्योग संगम-2018’ आयोजित किया जाता है?

a. गृह मंत्रालय
b. रक्षा मंत्रालय
c. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
d. ग्रामीण विकास मंत्रालय

c. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय✔⚜

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दूसरे संयुक्त राष्ट्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा आयोजित उद्योग संगम-2018 का उद्घाटन किया।

प्रश्न 4 निम्नलिखित में से कौन से रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब इसे दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा
A आगरा रेलवे स्टेशन
B मुगलसराय रेलवे स्टेशन
C डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

B मुगलसराय रेलवे स्टेशन
केंद्रीय कैबिनेट ने नाम बदलने के प्रस्ताव को विशेष मामला मानते हुए मंजूरी दी है और दिल्ली हावड़ा के बीच का प्रमुख रेलवे स्टेशन मुगलसराय दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन संपर्क नेता रहे थे

प्रश्न 5 देश के प्रसिद्ध स्थलों पर कराए गए सर्वेक्षण में सर्वाधिक स्वच्छ स्थल किसे चुना गया है
Aमीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर( मदुरई)
B स्वर्ण मंदिर (अमृतसर )
Cकामाख्या मंदिर( असम )
D माता वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू कश्मीर)

Aमीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर( मदुरई)
तमिलनाडु के मदुरै मीनाक्षी सुरेश्वर आर मंदिर भारत के प्रसिद्ध स्थलों में सबसे साफ जगह करार दिया गया है कुल 10 जगहों में से किसे चुना गया इनमें मीनाक्षी मंदिर के साथ-साथ अजमेर शरीफ दरगाह महाराष्ट्र का CST स्टेशन अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर असम का कामाख्या मंदिर जम्मू स्थित माता वैष्णो मंदिर ओडिशा का पुरी मंदिर आगरा स्थित ताजमहल और आंध्र प्रदेश का तिरुपति मंदिर भी शामिल थे परंतु सबसे स्वच्छ स्थल मीनाक्षी सुरेश्वरर मंदिर को चुना गया

प्रश्न 6 जब कोई देश अपने पर्यावरण परिवेश में हानिकारक गैसों के उत्सर्जन क्षमता को कम करता है तो उसे विश्व के सम्मेलन द्वारा क्या दिया जाता है
A इको क्रेडिट
B कार्बन क्रेडिट
C ओडम क्रेडिट
D उपरोक्त में से कोई नहीं

B कार्बन क्रेडिट
जब कोई भी देश अपने पर्यावरण परिवेश में हानिकारक गैसों के उत्सर्जन क्षमता को कम करता है तो उसे विश्व के सम्मेलन द्वारा उस देश को कार्बन क्रेडिट दिया जाता है कार्बन क्रेडिट का अर्थ कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने का प्रयास है जिसे प्रोत्साहित करने के लिए धन से जोड़ दिया जब गया है संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था मापदंडों के अनुरूप कार्बन उत्सर्जन की रेटिंग निर्धारित करती है इस के सापेक्ष संबंधित संस्था द्वारा कार्बन का उत्सर्जन कम किया गया तो दोनों के बीच के अंतर को कार्बन क्रेडिट कहते हैं फिलहाल हमारे देश में 22 नवंबर 2017 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था ने काशी अवनीश क्षेत्र को कार्बन क्रेडिट प्रदान किया था

प्रश्न 7 भारत रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास जो 19 से 29 अक्टूबर 2017 के मध्य रूस में आयोजित हुआ का नाम है
☆ इंडो रशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास 2017
☆ ओजस 2017
☆ i n d 2017
☆ इंद्र 2017

D इंद्र 2017
भारत रूस के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास इंद्र 2017 का सफलतापूर्वक संचालन 19 से 29 अक्टूबर 2017 तक रूस में किया गया इस अभ्यास हेतु इंद्र का नाम इंडिया के आईएनडी और रसिया के आर ए से लिया गया

प्रश्न 8 हाल ही में अक्टूबर 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किन दो स्थानों के मध्य रो-रो फेरी सेवा का उद्घाटन किया
☆ घोघा - दहेज
☆ वडोदरा- गांधीनगर
☆ खंभात -वडोदरा
☆ घोघा -वडोदरा

A घोघा - दहेज
Que 9 निम्नलिखित में से किस/ किन स्थानों के नाम बदलकर दीनदयाल रखे गए हैं/ जाएंगे
A आगरा एयरपोर्ट
B मुगलसराय रेलवे स्टेशन
C कांडला पोर्ट (गुजरात)
D उपरोक्त सभी

D उपरोक्त सभी
केंद्रीय कैबिनेट ने नाम बदलने के प्रस्ताव को विशेष मामला मानते हुए मंजूरी दी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन संपर्क नेता रहे थे इसी प्रकार निम्नलिखित के नामों को बदलने तथा बदलकर नया नाम दिए जाने की मंजूरी मिल गई है
कांडला पोर्ट --दीनदयाल बंदरगाह
मुगलसराय रेलवे स्टेशन --दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन
आगरा एयरपोर्ट ---पंडित दीनदयाल एयरपोर्ट

प्रश्न 10 देश का पहला एनिमल लॉ सेंटर कहां खोला गया है
A चेन्नई
B नई दिल्ली
C जयपुर
D हैदराबाद

D हैदराबाद
हैदराबाद की नर्सरी यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने देश के पहले एनिमल लॉ सेंटर का शुभारंभ किया यहां पशु संबंधी कानून फोर्स में शामिल होंगे

प्रश्न 11 देश का पहला हथियार संग्रहालय कहां बनाया गया है
A वासेपुर बिहार
B चांदीपुर उड़ीसा
C होशियारपुर पंजाब
D उपरोक्त में से कोई नहीं

B चांदीपुर उड़ीसा

देश में अपनी तरह का पहला हथियार संग्रहालय ओडिशा के चांदीपुर में बनाया गया है संग्रहालय में विजयंत टैंक भी शामिल है जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी यह संग्रहालय डीआरडीओ के चांदीपुर स्थित साक्ष्य एवं प्रयोगात्मक प्रतिष्ठान में स्थापित किया गया है रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष और रक्षा सचिव डॉक्टर एस क्रिस्टोफर ने 7 नवंबर 2017 को संग्रहालय का उद्घाटन किया डीआरडीओ के अध्यक्ष और रक्षा सचिव ने भारत में निर्मित पहली स्वदेशी डिजाइन वाली लंबी रेस की सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय के परीक्षण में भी उपस्थित थे

 

Quiz Winner- आत्माराम मेघवाल


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website