Daily Current Affairs 21th October 2018

Daily Current Affairs 21th October 2018


दैनिक समसामयिकी 21 अक्टूबर 2018


Q-1. देश के किस राज्य में पहली बार किसी गौशाला में गायों के लिए विशेष ऑपरेशन थिएटर बनाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था की गई?
(a)- राजस्थान ✔
(b), हरियाणा
(c)-पंजाब
(d)-गुजरात

व्याख्या➖ राजस्थान के जोधपुर जिले के मंडोर में स्थित पन्नालाल गौशाला में गायों के लिए एक विशेष ऑपरेशन थियेटर बनाकर 5 गायों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया यह देश की पहली गौशाला है जहां पर गायों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गय आगे भविष्य में मोतियाबिंद से परेशान लगभग 100 गायों का ऑपरेशन किया जाएगा इसी गौशाला में दूसरा ऑपरेशन थिएटर बनाया जा रहा है देश में मंडोर स्थित गोशाला पहली गोशाला है जहां पर गायों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया

Q-2. टेरी के पूर्व प्रमुख आर के पचौरी पर दिल्ली की एक विशेष अदालत द्वारा यौन उत्पीड़न ?
(a)- 16 अक्टूबर 2018
(b)- 18 अक्टूबर 2018
(c)- 20 अक्टूबर 2018 ✔
(d)- 21 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ दिल्ली की एक अदालत द्वारा 20 अक्टूबर 2018 को तेरी के पूर्व प्रमुख आर के पचौरी पर उनकी पूर्व सहयोगी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर यौन उत्पीड़न के आरोप तय किए गए

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट चारू गुप्ता द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए और 509 के तहत दंडनीय अपराध के लिए तेरी के पूर्व प्रमुख आर के पचौरी पर मुकदमा चलाने के आदेश जारी किए इस मामले में आर के पचौरी के खिलाफ 13 फरवरी 2015 को रिपोर्ट दर्ज की गई जिसके लिए 21 मार्च 2015 को इन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी

Q-3. किस देश द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा विमान बनाया गया जो जल और थल दोनों सतह पर कार्य कर सकता है ?
(a)- अमेरिका
(b)- चीन ✔
(c)- ब्रिटेन
(d)- फ्रांस

व्याख्या➖ चीन के द्वारा सबसे बड़े विमान का निर्माण किया गया जो जल और थल दोनों सतहों पर कार्य कर सकता है विमान ag600 का 20 अक्टूबर 2018 को पहले परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया गया

चीन की सरकारी विमानन कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कारपोरेशन ऑफ़ चाइना द्वारा निर्मित इस विमान ने हुबेई प्रांत के जिंक मैन में उड़ान भरी और बाद में समुंदर में उतरा 145 किलोमीटर की गति के साथ पानी में चलने का पहला परीक्षण इस विमान द्वारा पूरा किया गया इसका उपयोग मुख्यतः समुंद्री बचाव वन में आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य और समुद्री निगरानी के लिए किया जाएगा इस विमान को अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा विमान कहां जा रहा है

Q-4. इलाहाबाद के बाद अब किस सरकार द्वारा अपने एक शहर का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है?
(a)- राजस्थान
(b)- गुजरात
(c)- सिक्किम
(d)- हिमाचल प्रदेश ✔

व्याख्या➖ 19 अक्टूबर 2018 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य की राजधानी शिमला का नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला का नाम बदलकर श्यामला रखना चाहती है शिमला का नाम बदलने की मांग दक्षिणपंथी हिंदू समूह काफी समय से करता रहा है

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अंग्रेजों के शासन से पहले शिमला को श्यामला के नाम से ही जाना जाता था इससे पूर्व 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिमला का नाम बदलने की मांग को खारिज कर दिया गया था

Q-5.. हरियाणा के वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष अदालत की सूची का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया जिसके तहत बेनामी संपत्ति लेनदेन से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी?
(a)- 16 अक्टूबर 2018
(b)- 17 अक्टूबर 2018 ✔
(c)- 18 अक्टूबर 2018
(d)- 19 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ वित्त मंत्रालय द्वारा 17 अक्टूबर 2018 को विशेष अदालतों की सूची का नोटिफिकेशन जारी किया गया इन विशेष अदालतों के द्वारा बेनामी संपत्ति लेनदेन से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी विशेष अदालतों के माध्यम से भ्रष्टाचार और अवैध तरीकों से अजीत की गई संपत्ति पर अंकुश लगाने की पहल की गई है

बेनामी संपत्ति लेनदेन कानून 1988 को संशोधित और मजबूत कर 1 नवंबर 2016 से लागू कर दिया गया है इस कानून की धारा 7 के 10 साल साल के कठोर कारावास और संपत्ति के बाजार मूल्य के 25 फ़ीसदी तक जुर्माने का प्रावधान है

Q-6 देश की किस नदी को अविरल और निर्मल बनाने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र में एक विशेष कानून बनाने की तैयारी की जा रही है.?
(a)- चंबल
(b)- गंगा ✔
(c)- नर्मदा
(d)- महानदी

व्याख्या➖ देश की सबसे बड़ी गंगा नदी को वर्तमान सरकार द्वारा अविरल और निर्मल बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कानून बनाने की तैयारी की जा रही है सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में नेशनल रिवर गंगा बिल 2018 प्रस्तुत किया जाएगा इसके लिए वित्त मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अपनी राय प्रस्तुत की गई

Q-7.. भारत दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कब मुलाकात की गई?
(a)- 19 अक्टूबर 2018
(b)- 20 अक्टूबर 2018 ✔
(c)- 21 अक्टूबर 2018
(d)-21 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 20 अक्टूबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे से मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे के भारत दौरे पर आने का मुख्य उद्देश्य है दोनों देशों के बीच कारोबार निवेश नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करना है

Q-8. जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
(a)- प्रशांत गुप्ता
(b)- इशांत शर्मा
(c)- प्रशांत कुमार
(d)- प्रशांत किशोर✔

व्याख्या➖ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में प्रशांत किशोर को नियुक्त किया गया प्रशांत किशोर को नवनियुक्त उपाध्यक्ष बनाने का मुख्य उद्देश्य है आगामी लोकसभा चुनाव के लिए युवा विंग को तैयार करना

Q-9. देश के किस शहर की हाई कोर्ट द्वारा लॉटरी को जीएसटी के तहत लाना सही माना गया ?
(a)- पंजाब
(b)- कोलकाता ✔
(c)- जयपुर
(d)- मुंबई

व्याख्या➖ देश के पश्चिम बंगाल राज्य के शहर कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा लॉटरी को जीएसटी से बाहर रखने की याचिका को खारिज करते हुए इसे जीएसटी के तहत लाना सही माना जा रहा है एमएस तीस्ता डिसटीब्यूटर्स ने लॉटरी को जीएसटी के दायरे से बाहर करने की मांग की थी लेकिन इस याचिका को कोलकाता हाई कोर्ट के न्यायाधीश देवांग्शु बसाक की एकल पीठ ने खारिज कर दिया

Q-10.. किस मामले में भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा की जा ट्वीट को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध किया गया ?
(a)- 2 जी स्पेक्ट्रम
(b)- नेशनल हेराल्ड ✔
(c)- कोयला घोटाला
(d)- ब्लैक मनी

व्याख्या➖ 20 अक्टूबर 2018 को नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा किए जा रहे कीट को लेकर दोनों पक्षों में पटियाला हाउस कोर्ट में जमकर हुई कांग्रेस के नेता मोतीलाल वोरा ने पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन देकर आरोप लगाया कि सुब्रमण्यम स्वामी अपने ट्वीट के जरिए कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं

Q-11. मध्य प्रदेश राज्य में स्थित महार रेजीमेंट सेंटर सागर में पहली बार किन दो देशों की सेना के मध्य संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास होगा ?
(a)- भारत और चीन
(b)- भारत और इरान
(c)- भारत और फ्रांस
(d)- भारत और अफगानिस्तान ✔

व्याख्या➖ दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भारत और अफगानिस्तान की सेना के मध्य सागर में महार रेजीमेंट सेंटर में पहली बार संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास होगा देश में अब तक विदेशी सैनिकों का प्रशिक्षण यूनिट स्तर पर होता था य सैन्य अभ्यास लगभग 1 महीने तक चलेगा

इसके तहत दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे की युद्ध कला हुआ हत्या चलाने की तकनीक से परिचित होंगे भारत और अफगानिस्तान एक दूसरे के पड़ोस में स्थित दो प्रमुख एशियाई देश हैं जो दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के भी सदस्य हैं इससे पहले अनेक देशों के सैन्य दल भारत आ चुके हैं

जिनका प्रशिक्षण अलग-अलग रेजीमेंट की यूनिट के साथ होता था लेकिन यह पहला अवसर है जब कोई विदेशी सैन्य दल भारत के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेगा भौगोलिक रूप से देश के मध्य में बने महार रेजीमेंट सेंटर कि देश में बेसिक ट्रेनिंग के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है

Q-12. एशियन चैंपियन ट्रॉफी हॉकी 2018 में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में 3-1 से किस देश को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की ?
(a)- जापान
(b)- चीन
(c)- पाकिस्तान ✔
(d)- श्री लंका

व्याख्या➖ 20 अक्टूबर 2018 को मस्कट में आयोजित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2018 के टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की, भारत का अगला मुकाबला 21 अक्टूबर 2018 को जापान से होगा इससे पूर्व भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था भारत में जल का ता के एशियाई खेलों में भी पाकिस्तान को 2-1 से पराजित किया था

Q-13. किस देश के राष्ट्रपति द्वारा पत्रकार जमाल खन ओगी की मौत झगड़े में होने के सऊदी अरब के स्पष्टीकरण को हरी झंडी दी गई ?
(a)- अमेरिका के राष्ट्रपति ✔
(b)- जर्मनी के राष्ट्रपति
(c)- फ्रांस के राष्ट्रपति
(d)- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति

व्याख्या➖ 20 अक्टूबर 2018 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पत्रकार जमाल खन ओगी की मौत झगड़े में होने के सऊदी अरब के स्पष्टीकरण पर यकीन किया गया और खाड़ी देश द्वारा 18 लोगों की गिरफ्तारी को पहला सराहनीय कदम बताया गया

Q-14.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन कब किया गया ?
(a)- 18 अक्टूबर 2018
(b)- 19 अक्टूबर 2018
(c)- 20 अक्टूबर 2018
(d)- 21 अक्टूबर 2018 ✔

व्याख्या➖ 21 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुलिस स्मारक दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को देश को समर्पित किया

यह मेमोरियल देश को पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के योगदान की याद दिलाएगा चाणक्यपुरी में 30 फीट ऊंचाई पाषाण स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है स्मारक का निर्माण शांति पंथ के उत्तरी छोर पर चाणक्य पुरी में 6.12 एकड़ भूमि पर किया गया है

Q-15. देश के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने 15 अगस्त के अलावा 21 अक्टूबर को भी लाल किले पर झंडा रोहण करने का गौरव प्राप्त किया?
(a)- प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई
(b)- प्रधानमंत्री राजीव गांधी
(c)- प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ✔

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजाद हिंद सरकार की 75 वीं जयंती के अवसर पर 21 अक्टूबर 2018 को लाल किले में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में तिरंगा झंडा फहराया गया अब तक देश के प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को ही लाल किले पर झंडा रोहण किया जाता था

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 अक्टूबर को भी लाल किले पर झंडा रोहण किया गया इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बने हैं जिन्होंने 15 अगस्त के अलावा 21 अक्टूबर को भी लाल किले पर तिरंगा फहराया

Q-16.. भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की धार्मिक यात्रा के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने के कारण किस राज्य सरकार द्वारा पुलिस उपायुक्त को निलंबित किया गया?
(a)- राजस्थान सरकार द्वारा
(b)- पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा
(c)- असम सरकार द्वारा ✔
(d)- मिजोरम सरकार द्वारा

व्याख्या➖ असम सरकार द्वारा 20 अक्टूबर 2018 को भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की कामाख्या मंदिर की यात्रा के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने के कारण गुवाहाटी पश्चिम के पुलिस उपायुक्त को निलंबित किया गया गृह विभाग द्वारा राज्यपाल के नाम पर जारी

आदेश के अनुसार अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के नियम 3(1) के तहत पुलिस उपायुक्त भंवर लाल मीणा को निलंबित किया गया, भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 अक्टूबर 2018 को गुवाहाटी पहुंचे थे जिसकी सूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी को दी गई थी

Q-17.. 20 अक्टूबर 2018 को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किस देश के आतंकवादी गतिविधियों को बाधित करने और रोकने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया?
(a)- चीन
(b)- पाकिस्तान ✔
(c)- ईरान
(d)- सऊदी अरब

व्याख्या➖ 20 अक्टूबर 2018 को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के उपरोक्त संदर्भ में भारत ने आतंकी समूह और उनके संरक्षक की गतिविधियों को बाधित करने और रोकने के तरीकों का प्रदर्शन किया

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा सिंगापुर में आयोजित आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान पाकिस्तान को चेताया और कहा की अपने आतंकवादी गतिविधियों से भारत को जो नुकसान पहुंचाया है इसके लिए भारत सरकार द्वारा उस पर लगाम लगाने और इन गतिविधियों को बाधित करने के लिए कठोर कदम उठाए जा सकते हैं

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website