व्याख्या- 19 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अपना 15 स्थापना दिवस मनाएगा इसकी स्थापना 19 फरवरी 2004 को संविधान (86वां संशोधन) अधिनियम के माध्यम से की गई इस अवसर पर उप राष्ट्रपति द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया स्थापना दिवस व्याख्यान का विषय संविधान और जनजाति है इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में एक एनसीएसटी नेतृत्व पुरस्कार नामक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का गठन का फैसला लिया किसी देश में अनुसूचित जनजाति की दिशा में उल्लेखनीय अनुकरणीय सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा
प्रश्न-2. दो दिवसीय फैशन फेस्टिवल काँट्योर शो सीजन 6 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(अ)- उदयपुर (ब)- पुणे (स)- नई दिल्ली (द)- जयपुर✔
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को राजस्थान के जयपुर शहर में दो दिवसीय फैशन फेस्टिवल कोट्योर शो सीजन 6 का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित रही
प्रश्न-3. दिव्यांग जनों के समग्र सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल दिव्यांग जन पुनर्वास स्कीम पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कब किया जाएगा ?
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को कोलकाता में दिव्यांग जनों के समग्र सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल दिव्यांग जन पुनर्वास स्कीम पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य संशोधित स्कीम के प्रावधानों को प्रसारित करना और विभिन्न हितधारको को इसके बारे में संवेदनशील बनाना है इस सम्मेलन में पूर्वोत्तर और पूर्व क्षेत्र के 13 राज्य भाग लेंगे इस स्कीम के तहत प्रत्येक वर्ष 600 से अधिक एनजीओ को दिव्यांग जनों के पुनर्वास के लिए विशेष विद्यालय पूर्व विद्यालय और आरंभिक उपाय हाफवे होम्स एवं समुदाय आधारित पुनर्वास जैसी उनकी परियोजनाओं के परिचालन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है
प्रश्न-4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 33000 करोड़ रुपए की विकास परियोजना का अनावरण किस स्थान पर किया गया ?
(अ)- पटना (ब)- बरौनी ✔ (स)- कोलकाता (द)- झारखण्ड
व्याख्या- 17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के बरौनी में 33000 करोड़ पर की विकास परियोजनाओं का अनावरण क्या है इन परियोजनाओं के अनावरण का उद्देश्य पूरी भारत और बिहार को प्राथमिकता देते हुए विकास करना है जिसके तहत बिहार बुनियादी ढांचे कनेक्टिविटी ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस सेवाओं के विकास को उल्लेखनीय बढ़ावा मिल सके इसके तहत 13365 करोड रुपए की पटना मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत की गई साथ ही पटना सिटी गैस वितरण परियोजना का उद्घाटन किया गया
प्रश्न-5. दो दिवसीय स्वास्थ्य भारत सम्मेलन का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया ?
(अ)- जयपुर (ब)- मुंबई (स)- चेन्नई (द)- नई दिल्ली ✔
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में दो दिवसीय स्वास्थ्य भारत सम्मेलन का उद्घाटन किया गया इस सम्मेलन के माध्यम से भारत की एक नई एक स्वास्थ्य पायल की शुरुआत की जाएगी जिसका उद्देश्य भारत सहित दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया तथा उप सहारा अफ्रीका के कम और मध्यम आय वर्ग वाले देशों में स्वास्थ्य संबंधी खतरों से निपटने के लिए रणनीति बनाना है
क्योंकि एक स्वास्थ्य का संबंध मानव और पशु दोनों के स्वास्थ्य से है इस सम्मेलन में भारत और दुनिया भर के अनुसंधानकर्ता और चिकित्सा विशेषज्ञ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करने का मौका मिलेगा
प्रश्न-6. राजस्थान में लघु सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष संबंधित सहायता आए सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन हेतु किन्है राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
व्याख्या- भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन हेतु राजस्थान में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष संबंधित सहायता आए सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग को नोडल विभाग तथा रजिस्ट्रार सहकारिता डॉक्टर नीरज के पवन को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा 19 फरवरी 2019 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक को संबोधित किया जिसमें योजना को पारदर्शी और ढंग से लागू करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लघु सीमांत कृषक सेवा पोर्टल बनाया गया है 16 फरवरी 2019 एक्टिवेट कर दिया गया है इस योजना के तहत 1 वर्ष की अवधि में ₹6000 की प्रत्यक्ष संबंधित सहायता दी जाएगी यह राशि दो दो हजार की तीन किस्तों में दी जाएगी
प्रश्न-7. मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 9 साल तक जेल में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भारत भक्ति अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर कब बनाया गया ?
व्याख्या- 19 फरवरी 2019 को मालेगांव बम ब्लास्ट मां मामले में 9 साल तक जेल में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को माघ पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ मेले में भारत भक्ति अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया है अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद गिरी के नाम से जानी जाएगी
भारतीय काशी विद्वत परिषद द्वारा भारत भक्ति अखाड़े का गठन किया गया इस अखाड़े के गठन का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा करना है इससे पूर्व प्रज्ञा ठाकुर जूना अखाड़े में थी जिन पर भगवा आतंकवाद का आरोप लगाने के कारण इन्हें जूना अखाड़े से निलंबित कर दिया गया था मालेगांव ब्लास्ट में 29 सितंबर 2008 को 6 लोगों की जान गई थी
प्रश्न-8. सऊदी अरब की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा भारत का दौरा कब किया गया ?
(अ)- 18 फरवरी 2019 को (ब)- 19 फरवरी 2019 को ✔ (स)- 20 फरवरी 2019 को (द)- 21 फरवरी 2019 को
व्याख्या- 19 फरवरी 2019 को सऊदी अरब के ग्राम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान यात्रा के बाद भारत पहुंचे इस दौरे के अवसर पर दोनों देशों के द्वारा निवेश पर्यटन हाउसिंग इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े पांच समझौतों पर साइन किए जा सकते हैं इसी के साथ दोनों देशों के नौ सेनाओं के बीच ज्वाइंट एक्सरसाइज पर चर्चा की जा सकती जिस से रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा
प्रश्न-9. जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में किस देश द्वारा प्रस्ताव लाया जाएगा ?
(अ)- भारत (ब)- जापान (स)- अमेरिका (द)- फ्रांस ✔
व्याख्या- जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए फ्रांस के द्वारा संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाया जाएगा क्योंकि पुलवामा में फिदायीन हमले की जिम्मेदारी भी संगठन के द्वारा ली गई है इस हमले में 40 जवानों की जान गई है भारत मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी सूची में डालने के लिए पूर्व से प्रयास कर रहा है
भारत के इस प्रयास में चीन ने साथ देने से इनकार कर दिया था मसूद अजहर पाकिस्तान का रहने वाला है 1999 में आतंकियों ने 178 पैसेंजर लोग के साथ प्लेन को नेपाल के काठमांडू में हाईजैक कर लिया था जिसके बदले भारत सरकार को मसूद अजर मुस्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख को रिहा करना पड़ा था
प्रश्न-10. केंद्र सरकार की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार सबसे अधिक शराब का सेवन करने वाले 5 राज्य कौन से हैं ?
(अ)- दिल्ली, मुंबई, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा (ब)- छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश (स)- गुजरात, मुंबई, राजस्थान, बिहार, दिल्ली (द)- छत्तीसगढ़, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, त्रिपुरा✔
व्याख्या- केंद्र सरकार की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार टॉप 5 शहरों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ त्रिपुरा पंजाब अरुणाचल प्रदेश और गोवा ऐसे राज्य हैं जहां पर शराब का सबसे अधिक सेवन किया जाता है इस सूची में दिल्ली और मुंबई शामिल नहीं है सर्वे के अनुसार 10 से 75 साल की आयु वर्ग के करीब 14.6% (लगभग 16 करोड़) लोग शराब का सेवन करते हैं
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से किया गया है यह सभी 15 साल बाद किया गया इस सर्वे का उद्देश्य राज्यों में अल्कोहल के उपयोग की सीमा और तरीके का आकलन करना बताया जा रहा है
प्रश्न=11 अभिनेत्रि श्री देवी की स्मृति में पहला नारी सम्मान किसको दिया जाएगा ?
[A] डॉ अनिता जी [B] डॉ सुमन जी [C] डॉ मधु शर्मा जी ✔ [D] डॉ अनु जी
व्याख्या- फ़िल्म अभिनेत्रि श्री देवी की स्मृति में प्रथम नारी सम्मान समारोह का आयोजन देहरादून में 24 फरवरी को किया जाएगा। इस सम्मान के लिए पिलानी की डॉ मधु शर्मा का चयन किया गया है। उन्हें यह सम्मान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा महशूर फ़िल्म निर्देशक बोनी कपूर प्रदान करेंगे।।।
उन्हें यह पुरस्कार ब्रेन स्टार education की स्थापना पर शिक्षा को गति देने, देश के विभिन्न क्षेत्रों में समय समय पर कक्षाए आयोजित कर विधारथियो का मार्गदर्शन करने तथा शोध गतिविधियों एवं समाज के स्वस्थ विकास में सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
Q.12 EPFO ने 2018-19 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है?
A. 0.05% B. 0.10% ✔ C. 0.09% D. 0.70% व्याख्या : अभी भविष्य निधि ब्याज दर 8.55% हैं, जो बढकर 8.65% हो जयेगी।
प्रश्न 13 :- BCCI का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया
【अ】 डी के जैन ✔ 【ब】 एन के जैन 【स】 ND तिवारी 【द】 नरपत मल लोढ़ा
व्याख्या :- लोढ़ा समिति की सिफारिश के अनुरूप तैयार किये गये BCCI के नए संविधान के तहत डीके जैन को BCCI का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया
Q.14 प्रधानमंत्री मोदी चुनाव का आगाज करने राजस्थान के कोनसे दो जिलो का दौरा करेंगे ?
A. अजमेर-जयपुर B. टोंक-चूरू ✔ C. बीकानेर-चूरू D. टोंक-सवाईमाधोपुर
व्याख्या : पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को टोंक व 26 को चूरू से प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज करंगे। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में उनका यह पहला दौरा हैं।
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments