Daily Current Affairs: 22 January 2019

Daily Current Affairs: 22 January 2019


नवीनतम समसामयिकी  


प्रश्न=01. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर, 2018 को वाराणसी में ‘संपन्न’ (SAMPANN) स्कीम का शुभारंभ किया। इस स्कीम का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) बुनकर आर्थिक सहायता
(b) महिलाओं के लिए स्व-रोजगार
(c) पेंशन प्रबंधन
(d) महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर
(C) ✔

प्रश्न=02. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर, 2018 को किस जगह पर ‘अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान’ के परिसर का उद्घाटन किया ?
(a) अहमदाबाद
(b) चंडीगढ़
(c) वाराणसी
(d) पटना
(C) ✔

प्रश्न=03. प्रधानमंत्री ने 29 दिसंबर, 2018 को निम्नलिखित में से किस जगह पर राजा सुहेलदेव पर स्मारक डाक टिकट जारी किया ?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) गाजीपुर
(d) इलाहाबाद
(C) ✔

प्रश्न=04. निम्नलिखित में से किस वर्ष 2018 का तानसेन सम्मान प्रदान किया गया?
(a) पंडित डालचंद शर्मा
(b) पंडित विश्व मोहन भट्ट
(c) सविता देवी
(d) मंजू मेहता
(D) ✔

प्रश्न=05. निम्नलिखित में से किसने 28 दिसंबर, 2018 को मुंबई में आयोजित 12वें ग्लोबल हेल्थकेयर समिट का उद्घाटन किया ?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(c) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा
(A) ✔

प्रश्न=06. हाल में गोल्फर ज्योति रंधावा को कतरनीघाट के मोतीपुर रेंज में शिकार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। करतनीघाट वन्यजीव अभ्यारण्य कहां स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
(C) ✔

प्रश्न=07. राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अलग-अलग उच्च न्यायालय की स्थापना का आदेश 26 दिसंबर, 2018 को जारी किया। संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रत्येक राज्य के लिए उच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 213
(b) अनुच्छेद 214
(c) अनुच्छेद 215
(d) अनुच्छेद 217
(B) ✔

प्रश्न=08. ‘पैराडॉक्सिल प्राइम मिनिस्टर-नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मणिशंर अय्यर
(b) कपिल सिब्बल
(c) पी. चिदम्बरम
(d) शशि थरूर
(D) ✔

प्रश्न=09. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर, 2018 को किस राज्य के ललितगिरी स्थित बौद्ध स्थल संग्रहालय का उद्घाटन किया ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) झारखंड
(C) ✔

प्रश्न=10. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2018 की थीम क्या थी ?
(a) उपभोक्ताओं की सुरक्षा देश की सुरक्षा
(b) उपभोक्ता व सतत विकास
(c) उपभोक्ता की शिकायतों का समयबद्ध निपटान
(d) उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा से गुणवत्ता प्रबंधन
(C) ✔

प्रश्न=11. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर, 2018 को पाइका विद्रोह पर स्मारक डाक टिकट व सिक्का जारी किया। पाइका विद्रोह कब और कहां हुआ था ?
(a) 1814, ओडिशा
(b) 1817, झारखंड
(c) 1814, झारखंड
(d) 1817, ओडिशा
(D) ✔

प्रश्न=12. कृषि समृद्धि के लिए किस राज्य ने 21 दिसंबर, 2018 को ‘कालिया’ (कृषक एसिस्टैंस फॉर लिवलीहूड एंड इनकम ऑगमेंटेशन: KALIA) स्कीम को मंजूरी दी ?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
(B) ✔

प्रश्न=13. निम्नलिखित में किस जगह पर केंद्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन ने 22 दिसंबर, 2018 को इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर ऑपरेशनल ओशनोग्राफी (ITCOocean) के लिए अटल कॉम्पलैक्स का उद्घाटन किया ?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) गोवा
(d) नई दिल्ली
(A) ✔

प्रश्न=14. रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 22 दिसंबर, 2018 को किस जगह पर ‘सूचना संलयन केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र’ (Information Fusion Centre – Indian Ocean Region: IFC-IOR) का कहां शुभारंभ किया ?
(a) गोवा
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) गुरुग्राम
(D) ✔

प्रश्न=15. नीति आयोग द्वारा जारी ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स-बेसलाइन रिपोर्ट 2018’ के अनुसार सतत विकास लक्ष्य में कौन से दो राज्यों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है?
(a) केरल एवं तमिलनाडू
(b) गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश
(c) केरल एवं हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात एवं महाराष्ट्र
(C) ✔

प्रश्न=16.नीति आयोग द्वारा जारी ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स-बेसलाइन रिपोर्ट 2018’ के अनुसार सतत विकास लक्ष्य में कौन से दो राज्यों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है?
(a) केरल एवं तमिलनाडू
(b) गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश
(c) केरल एवं हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात एवं महाराष्ट्र
(C) ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website