प्रश्न-1.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2018 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कितने प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया ?
(अ)- दो प्रोजेक्ट (ब)- तीन प्रोजेक्ट (स)- चार प्रोजेक्ट (द)- पांच प्रोजेक्ट ✔
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सितंबर महीने के 10 दिनों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 5 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की प्रधानमंत्री को श्रेय दिया और कहा कि यह गति यह मोमेंटम आपके मजबूत और कुशल नेतृत्व के बिना संभव नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार 18 सितंबर 2018 को शुरू किया गया प्रोजेक्ट भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन यह विकास के लिए आपसे सहयोग के महाकाव्य में एक नया अध्याय जोड़ेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के तहत विश्वास जताते हैं कि बांग्लादेश के महत्वकांशी विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना संबल का कार्य करेगी खासतौर से बांग्लादेश के उत्तरी हिस्से में यह पाइप लाइन सस्ते दाम पर उपलब्ध कराएगी
प्रश्न-2.. देश में संचालित किस योजना के तहत उपयुक्त स्थानों तक पहुंच सुनिश्चित कर और संस्थागत ऋण व सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर शहरों में रहने वाले स्ट्रीट वेंडरों की आज का से जुड़ी चिंताएं दूर की गई है?
(अ)- दीनदयाल अंत्योदय योजना (ब)- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (स)- अ और ब दोनों ✔ (द)- उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या➖ आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री श्री हरदीप पुरी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उक्त स्थल तक पहुंच सुनिश्चित कर संस्थागत ऋण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर और उभरते बाजारों में उपलब्ध अवसरों तक पहुंचने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान कर शहरों में रहने वाले स्ट्रीट वेंडरों की आजीविका से जुड़ी चिंताएं दूर की गई
शहरों में स्ट्रीट वेंडरों के महत्व को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में शहरी स्ट्रीट वेंडरों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने को भी एक घटक के रूप में शामिल किया गया है
प्रश्न-3.. आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार इनका मंत्रालय अधिनियम में शामिल नियमों और योजनाओं को अधिसूचित करने के मुद्दे को राज्यों के समक्ष उठाकर किन विक्रेताओं हेतु अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है?
(अ)- सब्जी विक्रेताओं के लिए (ब)- व्यापारियों के लिए (स)- रेहडी पटरी वाले विक्रेताओं के लिए✔ (द)- बोझा ढोने वालों के लिए
व्याख्या➖ आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उनका मंत्रालय अधिनियम में शामिल नियमों और योजनाओं को अधिसूचित करने के मुद्दे को राज्य के समक्ष उठाकर रेहड़ी पटरी वाले विक्रेताओं के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इससे संबंधित अधिनियम को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा
18 सितंबर 2018 को भारतीय राष्ट्रीय स्ट्रीट वेंडर संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 7 घटकों वाले दीनदयाल उपाध्याय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को कार्यान्वित किया जा रहा है इसका क्रियान्वयन देश के नियोजित कस्बों में हो रहा है दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों की गरीबी के स्तर में कमी लाना और लाभप्रद स्वरोजगार और कुशल पारिश्रमिक रोजगार और सूरत तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना
प्रश्न-4.. 18 सितंबर 2018 को किन विक्रेताओं को परेशानी से निजात दिलाने और वेडिंग अनुकूल नगर नियोजन को बढ़ावा देने के लिए संसद में ऐतिहासिक अधिनियम आजीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेडिंग नियमन 2014 को पारित कर दिया है?
(अ)- दूध विक्रेताओं (ब)- रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ✔ (स)- कपड़ा विक्रेताओ (द)- चमड़ा व्यवसाइयों को
व्याख्या➖ 18 सितंबर 2018 को स्ट्रीट वेंडरों को परेशानियों से निजात दिलाने और वेडिंग अनुकूल नगर नियोजन को बढ़ावा देने के लिए संसद में ऐतिहासिक अधिनियम यथा स्ट्रीट वेंडर अधिनियम 2014 को पारित कर दिया है इस अधिनियम से रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को अनौपचारिक क्षेत्र की गतिविधियों से जुड़े ज्यादातर स्ट्रीट वेंडरों को पहले कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती थी इनमें बेदखल किया जाना हटाया जाना लगभग ना के बराबर सामाजिक सुरक्षा गौर मिलना और माल जप्त कर लेना जैसी परेशानियों शामिल थी
अधिनियम से यह सभी परेशानियां दूर की जाएगी इस अधिनियम में स्टेट बिल्डिंग का नियमन करने वेल्डिंग का प्रमाण पत्र देने और अवैध बेदखली के खिलाफ उत्पीड़न से बचाने के प्रावधान करने के अलावा स्ट्रीट वेंडरों के अधिकारों और दायित्वों का उल्लेख किया गया है अब तक 30 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने संबंधित नियमों को अधिसूचित किया है इस तरह 21 राज्य ने अपनी अपनी संबंधित योजनाओं को अधिसूचित किया है
प्रश्न-5.. इलेक्ट्रॉनिक एम सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री एस एस अहलूवालिया ने सुशासन के लिए सी-डैक सूचना मिडीया सर्वर कब लांच किया?
व्याख्या➖ सीडैक सूचना मीडिया सर्वर एक कंप्यूटर उपकरण है जिसमें मांग पर ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने वाला विशेष एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है कम लागत वाली यह किफ़ायती प्रणाली शक्तिशाली और ऊर्जा कुशल मल्टी कोर प्रोसेसर वाले सिंगल बोर्ड कंप्यूटर के साथ बनाई गई है इसे किसी विशेष इंटरनेट सेवा प्रदाता या डाटा कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं है
इसमें ऑफलाइन संदर्भ के लिए, देखने डाउन करने के लिए, टेक्स्ट प्रदर्शित करना, तस्वीरें देखना, वीडियो स्ट्रीमिंग, घ-ब्रोशर जैसी सामान्य विशेषताएं मिलती है श्री आहलूवालिया ने बताया कि हमारी सरकार देश के प्रत्येक नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीमा योजना लेकिन भारत स्वच्छ भारत अभियान मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना डिजिटल इंडिया ऐसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक करना है सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल Platform पर उपलब्ध है
प्रश्न-6.. महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से सीएससी एसपीवी ने किस मंत्रालय के महिला विश्राम शाला में सेनेटरी नैपकिन बिक्री मशीनें लगाई हैं?
(अ)- शिक्षा मंत्रालय (ब)- उद्योग मंत्रालय (स)- रेल मंत्रालय (द)- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय✔
व्याख्या➖ 18 सितंबर 2018 को महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से सीएससी एसपीवी ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के महिला विश्राम शाला में सेनेटरी नैपकिन बिक्री मशीनें लगाई है
इससे मंत्रालय की महिला कर्मचारियों को सैनिटरी पैड उपलब्ध हो सकेगा इस पल की सफलता और सबक के आधार पर अन्य सार्वजनिक और निजी संस्थानों में भी इसी तरह की सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाई जाएंगी जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित और स्वच्छ महसूस कर सके और अमरजनसी किस समय उन्हें सुविधाएं उपलब्ध हो सके
प्रश्न-7.. महिला स्वास्थ्य स्वच्छता के लिए अपनी किस पहल के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में किशोर महिलाओं और लड़कियों के घरों के पास सस्ता और सुलभ सेनेटरी उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए एक टिकाऊ मॉडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है?
(अ)- महिला सम्मान (ब)- स्त्री स्वाभिमान✔ (स)- स्वाभिमान ही स्त्री की पहचान (द)- स्त्री का स्वाभिमान ही समाज का सम्मान
व्याख्या➖ महिला स्वास्थ्य स्वच्छता के लिए अपनी पहल के माध्यम से स्त्री स्वाभिमान नामक सामान्य सेवा केंद्र ग्रामीण इलाकों में किशोर महिलाओं और लड़कियों के घरों के पास सस्ता और सुलभ सेनेटरी उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए एक मजबूत मॉडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है यह शुरुआत ओम महिला उद्यमियों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर चलाई जा रही है
जो स्वयं सेनेटरी नैपकिन का उत्पादन और विपणन करती हैं यह पर महिलाओं और लड़कियों को विकास के अवसर तक पहुंचाने में लिंग भेद को कम करने में अपनी भूमिका निभाना चाहता है जो विपरीत परिस्थितियों से शिक्षा स्वास्थ्य और कार्य बल में भागीदारी को हासिल करने में बाधक है
प्रश्न-8.. केंद्रीय मानव विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 का प्रदान किए गए?
व्याख्या➖ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने 18 सितंबर 2018 को नई दिल्ली के डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017- 18 प्रदान किए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 2014 में स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम लांच किए जाने के बाद स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रारंभ किया गया था
इस अवसर पर पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव श्री परमेश्वरन अय्यर उपस्थित थे, इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा बताया गया कि स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और देश के सभी जगह स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाया जा रहा है जिसका मुख्य केंद्र विद्यालय हैं और स्वच्छता के एंबेसडर विद्यार्थी जो कि समाज में स्वच्छता के प्रति एक जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य कर रहे हैं
प्रश्न-9.. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूल की रेटिंग कितने व्यापक मानकों पर पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से की जाती है?
(अ)- तीन व्यापक मानक (ब)- पांच व्यापक मानक✔ (स)- सात व्यापक मानक (द)-नौ व्यापक मानक
व्याख्या➖ स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूलों की रेटिंग पांच व्यापक मानकों पर पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से की जाती है यह मानक है--- 1 जल 2-शौचालय 3-साबुन से हाथ धोना 4-संचालन और रखरखाव 5-व्यवहार परिवर्तन तथा क्षमता सर्जन पुरस्कृत किए जाने वाले 52 स्कूलों में से 37 स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के और पन्ना स्कूल शहरी क्षेत्र के हैं 45 विद्यालय सरकारी सहायता प्रदान और साथ प्राइवेट स्कूल है इनमें से 24 प्राथमिक विद्यालय और 28 माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों के लिए प्रक्रिया पुरस्कार के क्रियान्वयन और तकनीकी सहयोगी यूनिसेफ और भारतीय प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज की सलाह से विकसित की गई है
प्रश्न-10.. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार किस क्षेत्र में उदाहरण कार्य करने वाले विद्यालयों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है?
(अ)- विद्यालय के भौतिक वातावरण में (ब)- विद्यालय के शैक्षिक और सह शैक्षिक वातावरण में (स)- जल और स्वच्छता के क्षेत्र में✔ (द)- शौचालय स्वच्छता के क्षेत्र में
व्याख्या➖ स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार जल तथा स्वच्छता के क्षेत्र में उदाहरणे कार्य करने वाले विद्यालयों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है यह पुरस्कार स्वच्छता के प्रति लंबी अवधि की निरंतरता और व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए दिए जाते हैं
यह पुरस्कार स्वच्छता के बारे में और अधिक सुधार करने के उद्देश्य से स्कूलों के लिए मानक और रोड में प्रदान करता है इस वर्ष पहली बार सरकारी और सरकारी सहायता से चलने वाले विद्यालय के अतिरिक्त प्राइवेट स्कूलों को भी पुरस्कार दिए गए हैं
इस बार के पुरस्कार के लिए 615152 स्कूलों ने पंजीकरण कराया जो कि पिछले वर्ष के पंजीकरण की संख्या की तुलना में दोगुने से भी अधिक है यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों को डिजिटल भुगतान के माध्यम से ₹50000 के अतिरिक्त नगद भुगतान के साथ मान्यता प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं
प्रश्न-11.. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने अर्जेंटीना के में एयरटेल प्लाटा में आयोजित जी दिस के व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कब की थी?
(अ)- 12 सितंबर 2018 को (ब)- 13 सितंबर 2018 को (स)- 14 सितंबर 2018 को✔ (द)- 15 सितंबर 2018 को
व्याख्या➖ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने विश्व व्यापार बढ़ाने के लिए जी-20 के सदस्य देशों से सेवाओं पर फोकस करने का अनुरोध किया है जी-20 mmt में जी-20 के सदस्य देशों और आठ अतिथि देशों के मंत्री उप मंत्री और अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे प्रमुख और उप प्रमुख ने शिरकत की
इस वर्ष अर्जेंटीना जी-20 का अध्यक्ष है इसलिए अर्जेंटीना के विदेश मंत्री श्री जार्ज फाउरी और उत्पादन व श्रम मंत्री श्री दांते सिका ने विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की श्री सुरेश प्रभु ने ब्रेकफास्ट मीटिंग से 3 सत्रों में भाग लिया भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने यह बात रेखांकित कि कि व्यापार के क्षेत्र में टकराव के कारण विकासशील देशों और अल्पविकसित देशों को अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ रहा है
इसलिए संबंधित पक्षों के बीच संवाद के जरिए आपसी मतभेदों को सुलझाया जाना चाहिए उन्होंने जी 20 से वैश्विक व्यापार बढ़ाने के लिए सेवाओं की क्षमता पर फोकस करते हुए व्यापार परिदृश्य बदलने का आग्रह किया क्योंकि वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में सेवाओं का योगदान 50% से भी अधिक हो गया है श्री सुरेश प्रभु ने विश्व व्यापार संगठन के विशिष्ट बर्ताव आम सहमति सुनिश्चित करने समावेश और पारदर्शिता से जुड़े महत्वपूर्ण सिद्धांतों की अनदेखी किए बगैर इस में नई जान डालने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने का आह्वान किया
प्रश्न-12.. 16 सितंबर 2018 से उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौबटिया छावनी क्षेत्र में भारत अमेरिका सेना के बीच शुरू होने वाला कौन सा सैन्य अभ्यास है?
(अ)- 12सयुंक्त सैन्य अभ्यास (ब)- 14 सयुंक्त सैन्य अभ्यास ✔ (स)- 16 सयुंक्त सैन्य अभ्यास (द)- 18 सयुंक्त सैन्य अभ्यास
व्याख्या➖ 16 सितंबर से भारत और अमेरिका सेना का 14वां संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू है रानीखेत अल्मोड़ा विश्व के 2 बड़े देश भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास 2018 की तैयारी पूरी कर ली गई है रक्षा सहयोग और सामाजिक संबंधों को और मजबूती देने के मकसद से भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास को बहुत अहम माना जा रहा है
सूत्रों के मुताबिक 16 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाले युद्धाभ्यास में खासतौर पर आतंकवाद के खात्मे और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े काउंटर इंसजेंर्सी तथा काउंटर आतंकवाद के तहत इण्डो अमेरिकन सेना के जांबाज कौशल का प्रदर्शन करेंगे
प्रश्न-13.. उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौबटिया छावनी क्षेत्र में अमेरिका की सेना भारत अमेरिका सैन्य युद्ध अभ्यास के लिए कब पहुंची?
व्याख्या➖ 15 सितंबर 2018 को अमेरिका की सेना अल्मोड़ा जिले के चौबटिया छावनी क्षेत्र में पूरी सुरक्षा के बीच पहुंची यहां पहुंचकर भारत हुआ अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञ और अधिकारियों ने रणनीतिक तकनीकी एवं आतंकवाद के खात्मे को चलाए जाने वाले ऑपरेशन आदि से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और आप सीटों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई इसी के साथ 16 सितंबर 2018 को गरुड़ मैदान में दोनों राष्ट्रों की सेना के साथ मार्च पास्ट से युद्ध अभ्यास को शुरू किया जायेगा
प्रश्न-13.. मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति ने बांध पुणे स्थापना और सुधार परियोजना हेतु कब से कब तक के समय विस्तार की स्वीकृति भी दी है?
(अ)- 1 जनवरी 2018 से 1 जून 2020 (ब)- 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2020✔ (स)- 1 अक्टूबर 2018 से 30 अक्टूबर 2020 (द)- 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021
व्याख्या➖ मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2020 तक 2 वर्ष के समय विस्तार की स्वीकृति भी दी है यह परियोजना चयनित वर्तमान बांधों की सुरक्षा और संचालन प्रदर्शन में सुधार लाएगी और जाकिर मिटाकर निचले इलाके की आबादी और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी
परियोजना से प्राथमिक रूप में जलाशय पर निर्भर शहरी और ग्रामीण समुदाय तथा निचले इलाके के समुदाय लाभान्वित होंगे सस्ता का व्यवस्था को मजबूत बना कर बान सुरक्षा संगठनों को और अधिक कारगर बनाया जाएगा जिस से बांधा जगत दृष्टि से मजबूत हो और कर्मचारी तथा अधिकारियों के क्षमता सजन के संचालन की दृष्टि से भी मजबूत हो
प्रश्न-14.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आशा कर्मियों के लाभ पैकेज को पूर्व प्रभाव से मंजूरी कब दी?
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति में आशा कर्मियों के लाभ पैकेज को पूर्व प्रभाव से 19 सितंबर 2018 को मंजूरी दी यह पैकेज अक्टूबर 2018 से प्रभावी होगा इसका भुगतान दो अलग-अलग मदों के तहत नवंबर 2018 से किया जाएगा इस पैकेज की लाभार्थी के रूप में उन आशा कर्मी और आशा सहायिकाओं को चुना जाएगा
जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नाम से भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए सभी पात्रता में पूरी करती है इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को मिलेगा इसमें बीमा की अवधि 1 वर्ष की होगी जो 1 जून से 31 मई तक रहेगी केंद्र सरकार की ओर से इसमें प्रति लाभार्थी ₹12 की टीम राशि हर साल दी जाएगी
प्रश्न-15.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने तालचेर फर्टिलाइजर लिमिटेड मैं राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के इक्विटी निवेश को मंजूरी कब दी?
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने तालचर फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड में गैस आधारित फ़र्टिलाइज़र परियोजना शुरू करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड की ओर से 1033.54 करोड़ रुपए के(+/-) इक्विटी निवेश करने के उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी
यह निवेश राशि परियोजना की कुल लागत का 29.67% होगी इस परियोजना के फिर से शुरू होने से देश के उर्वरक क्षेत्र में सार्वजनिक उपक्रम के जरिए सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर निवेश सुनिश्चित किया जाएगा इससे देश के पूर्वी क्षेत्र में रोजगार की संभावना है उत्पन्न होने के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी उर्वरक के बाहर होने से स्वदेशी स्तर पर यूरिया का उत्पादन बढ़ेगा जिससे यूरिया के क्षेत्र में ज्यादा आत्मनिर्भर हो जाएगा
16. पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों की संख्या के मामले में भारत का स्थान? A-पहला B-दूसरा C-तीसरा ✔ D-चौथा
नोटिस:-परिवार के स्वामित्व वाले व्यवसायों की संख्या के मामले में भारत वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर है, जिसमें 111 कंपनियों का 839 अरब डॉलर का कुल बाजार पूंजीकरण हैं. क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSRI) द्वारा प्रकाशित 2018 के 'क्रेडिट सुइस 1000 फॅमिली' अध्ययन के अनुसार, भारत, चीन के 159 फर्मों और अमेरिका के 121 फर्म से बहुत कम अंतर से पीछे हे
17. SBI के नये CFO कौन बने A. प्रशांत कुमार ✔ B. अंशुला कांत C.रजनीश कुमार D. अमित महोपात्रा
नोटिस:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि प्रशांत कुमार ने बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में प्रभारी पदभार संभाला लिया है. कुमार से पहले, अंशुला कांत सीएफओ थे, जिन्हें एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है.
18. हिंदी कार्यान्वयन पुरस्कार 2018 किस बैंक ने जीता A. SBI B. AXICS C. PNB ✔ D. HDFC
नोटिस:- राज्य संचालित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2017-18 के दौरानराजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए "राजभाषा कीर्ति" पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार हिंदी दिवस (15 सितंबर) के अवसर पर दिया गया था
19. जयपुर साहित्य समारोह एशिया सोसाइटी ऑफ टेक्सास पर कहाँ शुरू हुआ A. भारत B. चीन C. हॉस्टन ✔ D. दुबई
नोटिस:- जयपुर साहित्य समारोह एशिया सोसाइटी ऑफ टेक्सास पर हॉस्टन में शुरू हुआ. यह समारोह, विश्व की सबसे बड़ी मुफ्त साहित्यिक सभा के रूप में चिन्हित किया गया है, इसे भारतीय सूफी गायक जिला खान द्वारा एक आत्मापूर्ण संगीत प्रदर्शन के साथ शुरू किया गया.
उद्घाटन सत्र में कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर ने भी लेखक नमिता गोखले के साथ अपनी पुस्तक “Why i am a Hindu” पर चर्चा की. यह वार्षिक समारोह, अब भारत और विदेशों से कई प्रकार की आवाजों को प्रदर्शित करने के पर्याय बन गया है, यह 2006 में शुरू किया गया था और अब जयपुर में सालाना आयोजित किया जाता है.
20. 15-22 दिसंबर, 2017 के मध्य 7वां अंतरराष्ट्रीय भू-जल सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(A) बंगलुरू (B) भुवनेश्वर (C) उदयपुर (D) नई दिल्ली ✔
संबंधित तथ्य:- 11-13 दिसंबर, 2017 के मध्य 7वां अंतरराष्ट्रीय भू-जल सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
मुख्य विषय - "भू-जल विजन, 2030 : जल सुरक्षा, चुनौतियां और जलवायु परिवर्तन अनुकूलता"।
21. किस राज्य में आयोजित किताब पढने के कार्यक्रम ने एक नया गिनीज विश्व रिकार्ड कायम किया ?
(A) नई दिल्ली (B) महाराष्ट्र ✔ (C) कर्नाटक (D) मध्य प्रदेश
संबंधित तथ्य:- 3 मार्च, 2018 को गढचिरौली, महाराष्ट्र में आयोजित किताब पढने के कार्यक्रम ने एक नया गिनीज विश्व रिकार्ड कायम किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 7,000 लोगों ने भागीदारी की।
22. फरवरी, 2018 में स्वयं की क्रिप्टोकरेंसी जारी करने वाला विश्व का प्रथम देश है-
(अ) एंटीगुआ (ब) नाइजीरिया (स) मार्शल द्वीप समूह ✔ (द) उत्तरी कोरिया
संबंधित तथ्य :-
फरवरी, 2018 में प्रशांत द्वीपीय राष्ट्र 'मार्शल द्वीप समूह' ने स्वयं की क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने वाला कानून पास किया।
इस तरह का कानून पास करने वाला यह विश्व का पहला देश बन गया।
मार्शल आलैंड ने 'सावरेन' (Soveregin:SOV) नामक क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर के रूप में अपनाया है।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments