Daily Current Affairs 23 December 2018

Daily Current Affairs 23 December 2018


प्रश्न-1.. निम्न कथन पर विचार कीजिए और उक्त कथन का चयन कीजिए?
1- तुर्की में देश का चौथा सबसे बड़ा डैम इलिसु तैयार किया जा रहा है
2- तुर्की में 600 साल पुरानी मस्जिद को अपनी जगह से 2 किलोमीटर दूर स्थापित किया
(अ)- कथन 1 सही
(ब)- कथन 2 सही
(स)- कथन 1 और 2 सही ✔
(द)- ना तो कथन 1 सही और ना ही कथन 2

व्याख्या➖ तुर्की में 15वीं शताब्दी की 600 साल पुरानी मस्जिद को अपनी जगह से हटाकर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर पुनः स्थापित किया जा रहा है इस ऐतिहासिक एय्यूबी मस्जिद को अपनी जगह से हटाकर दूसरी जगह ले जाने का मुख्य कारण डेम का निर्माण है तुर्की में देश का चौथा सबसे बड़ा डैम इलिसु तैयार किया जा रहा है

जहां पर डैम का निर्माण किया जाना है वहां पर 600 साल से ज्यादा पुरानी मस्जिद है डैम के बनने से यह ऐतिहासिक मस्जिद पानी में डूब जाएगी इसे डूबने से बचाने के लिए इसे अपनी जगह से हटाकर अन्य जगह पर स्थापित किया जा रहा है इस मस्जिद का वजन 4600 टन है इसे तीन भागों में बांटकर अन्य जगह पर स्थापित किया जा रहा है एय्यूबी मस्जिद को अब नए हसन केफ कल्चरल पार्क में स्थापित किया जाएगा

प्रश्न-2.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-इबोला एक संक्रमण की बीमारी है जो छूने से फैलती है
2-इबोला अफ्रीकी देशों में वायरल बन कर कहर बरसा रहा है
3-अफ्रीकी देश में इबोला वायरस के कारण 520 लोगों की मौत हो चुकी है
4-8 साल पहले भारत में मिला था इबोला वायरस का एक मरीज
(अ)- 234 सही
(ब)- 123 सही
(स)- 12 सही ✔
(द)- 34 सही

व्याख्या➖ अफ्रीकी देशों इबोला वायरस अधिक मात्रा में फैल रहा है यह एक ऐसा संक्रमण है जो व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल रहा है इबोला से ग्रसित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भी जाने से यह वायरस फैल रहा है इबोला वायरल से अब तक 319 लोगों की मौत हो चुकी है भारत में 4 वर्ष पूर्व इबोला का एक मरीज मिला था

2014 में लाइबेरिया से आए एक युवक में इबोला वायरस पाया गया था लेकिन उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया था इबोला एक संक्रमण बीमारी है जो छूने से फैलती है यह भारत के लिए काफी घातक साबित हो सकती है क्योंकि आबादी काफी ज्यादा और सघन है इबोला वायरस की पहचान 1976 में वैज्ञानिकों द्वारा की गई थी

अब तक पूरे विश्व में 11000 लोगों की जान ले चुके हैं शुरुआत में नाइजीरिया माली और अमेरिका ने भी इबोला वायरस से होने वाली मौतों की सूचनाएं दी इबोला एक रक्त स्त्राव बुखार है मनुष्य में इसका संक्रमण संक्रमित जानवर जैसे चिंपांजी चमगादड़ और हिरण आदि के सीधा संपर्क में आने से होता है इसमें अचानक बुखार कमजोरी मांसपेशियों में दर्द और गले में खराश होती है इसके अतिरिक्त में उल्टी डायरिया और अंदरूनी बाहरी रक्त स्त्राव बीमारी की पहचान है शव को छूने से भी इसका संक्रमण हो सकता है

प्रश्न-3.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए?

(अ)- आईसीसी द्वारा भारत से 2021 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी और 2023 में होने वाले विश्वकप की मेजबानी छीनी जा सकती है
(ब)- बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर है ✔
(स)- बीसीसीआई द्वारा आईसीसी को 2016 t20 विश्व कप की टैक्स कटौती देना बाकी है
(द)- बीसीसीआई द्वारा आईसीसी को 160 करोड़ रुपए 31 दिसंबर 2018 तक देने हैं

व्याख्या➖ शशांक मनोहर वर्तमान समय में आईसीसी के अध्यक्ष है इससे पूर्व बीसीसीआई के अध्यक्ष थे भारत द्वारा बीसीसीआई द्वारा 2016 में आयोजित t20 विश्व कप की टैक्स कटौती की राशि आईसीसी को अभी तक नहीं दी गई है 31 दिसंबर 2018 तक बीसीसीआई को 160 करोड़ों पर चुकाने हैं अगर यह टैक्स कटौती नहीं दी जाती है

तो भारत में 2021 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी और 2023 में होने वाले विश्वकप की मेजबानी वापस ली जा सकती है भारत में 2016 में हुए t20 विश्व कप के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कर में कोई छूट नहीं दी गई थी

प्रश्न-4.. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- जम्मू कश्मीर में 25 जून 2018 से राज्यपाल शासन लागू किया गया
(ब)- जम्मू कश्मीर में 2018 में आतंकियों के सफाई के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था
(स)- ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जम्मू कश्मीर में 2018 में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए ✔
(द)- कश्मीर घाटी में वर्तमान समय में 350 आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं

व्याख्या➖ वर्ष 2017 में कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाई के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था इस ऑपरेशन के पहले चरण में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे जबकि वर्ष 2018 में ऑपरेशन ऑल आउट के माध्यम से जम्मू कश्मीर में 250 से ज्यादा आतंकी को मार गिराया था

ऑपरेशन ऑल आउट के तहत ही 22 दिसंबर 2018 को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई त्राल के अवंतीपोरा में इस मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए थे यह सभी आतंकी अंसार गजवत उल हिंद आतंकी समूह से जुड़े थे वर्तमान समय में कश्मीर घाटी में 240 आतंकवादी सक्रिय हैं इनमें विदेशी भी शामिल है

लेकिन इस समय सेना की हिट लिस्ट में 20 मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैं यह सभी मोस्ट वांटेड आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के हैं 25 जून से 5 दिसंबर तक के बीच 80 दिनों की अवधि में 51 आतंकवादी मारे गए हैं

प्रश्न-5.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए?
1- वर्ष 2019 के कुंभ मेले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा
2- हेल्पलाइन नंबर को इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से चालू किया जाएगा
3- कुंभ मेले में डूबने से बचाने के लाइफ जैकेट का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका नाम लाइफ बॉय नाम दिया गया है
4- कुंभ मेला जनवरी से मार्च तक चलेगा
(अ)- कथन 1,2,3 सही
(ब)- कथन 2 ,3 ,4 सही
(स)- कथन 1,3 सही
(द)- कथन 1,2,3,4 सही ✔

व्याख्या➖ जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत की जाएगी यह कुंभ मेला जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगा इस कुंभ मेले में पहली बार हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे यह नंबर एक जनवरी से दिए जाएंगे इस नंबर के माध्यम से श्रद्धालु कुंभ में अपना रास्ता भटक जाए या कोई परेशानी हो तो वह इन नंबरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं

साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1920 के माध्यम से शिविर में बिजली पानी से जुड़ी समस्याओं को वह इस नंबर पर बता सकते हैं इन सभी नंबरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से चालू किया जाएगा इस सेंटर को बनाने में लगभग 115.65 करोड़ रुपए की लागत आई है इस हेल्पलाइन नंबर पर लोगों की मदद के लिए 30 ऑपरेटरों को नियुक्त किया जाएगा

इसके अतिरिक्त कुंभ मेले में लोगों को डूबने से बचाने के लिए लाइफ जैकेट का इस्तेमाल किया जाएगा इस लाइफ जैकेट को लाइफ बॉय का नाम दिया गया है जैकेट को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकेगा डूबते व्यक्ति के पास इस जैकेट को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा

प्रश्न-6.. विंटर सोलस्टाइस के नाम से किस दिन को जाना जाता है, जिसे गूगल ने डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है?

(अ)- 21 जून
(ब)- 22 सितंबर
(स)- 21 दिसंबर ✔
(द)- 23 मार्च

व्याख्या➖ 21 दिसंबर को विंटर सोलस्टाइस के नाम से जाना जाता है यह साल का सबसे छोटा दिन होता है गूगल ने किस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल पर एक एनिमेशन बनाया है यह डूडल विंटर थीम पर बनाया गया है इसमें एक बच्चा है जो स्नोफॉल को एंजॉय करता दिख रहा है साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सोलस्टाइस कहा जाता है

विंटर सोलस्टाइस को मिडविंटर के नाम से भी जाना जाता है इस दिन धरती सूरज से सबसे दूर होती है उत्तरी गोलार्ध में 21 दिसंबर का दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होती है वहीं दक्षिणी गोलार्ध में दिन सबसे लंबा और रात छोटी होती है इसका संकेत होता है कि असली सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है

प्रश्न-7.. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लोकपाल नियुक्ति को लेकर कब से अनशन शुरू कर रहे हैं?
(अ)- 30 दिसंबर 2018
(ब)- 26 जनवरी 2019
(स)- 30 जनवरी 2019 ✔
(द)- 8 फरवरी 2019

व्याख्या➖ 30 जनवरी 2019 से सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लोकपाल और लोकायुक्त की मांग करते हुए अपने गांव महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में विरोध प्रदर्शन करेंगे और अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे द्वारा वर्तमान सरकार को 30 जनवरी 2019 तक अगर लोकपाल नियुक्त नहीं होता तो वह अपने गांव से भूख हड़ताल पर बैठेंगे इस की चेतावनी पूर्व में दी जा चुकी है

अन्ना हजारे इससे पूर्व 2 अक्टूबर को अपने गांव रालेगण सिद्धि से आंदोलन शुरू करना चाहते थे लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं द्वारा उन्हें लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था अन्ना हजारे के अनुसार नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा में विपक्ष में कोई वरिष्ठ नेता ना होने के कारण लोकपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता और इसके पश्चात चयन समिति में कोई प्रतिष्ठित न्याय वादी नहीं है का बहाना लगाया गया

प्रश्न-8.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-सीबीआई को वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में वायु सेना के पूर्व प्रमुख और आरोपी एस पी त्यागी के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को निरस्त करने के निर्देश दिए
2-वर्ष 2011 में एसपी त्यागी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था
3-एसपी त्यागी भारतीय वायु सेना के पहले प्रमुख है जिनका नाम सी बी आई ने भ्रष्टाचार या आपराधिक मामले में आरोप पत्र में शामिल किया है
(अ)- कथन 1 2 3 सही
(ब)- कथन 1 2 सही
(स)- कथन 1 3 सही ✔
(द)- कथन 2 3 सही

व्याख्या➖ 21 दिसंबर 2018 को कोर्ट द्वारा सीबीआई को निर्देश दिया गया कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में वायु सेना के पूर्व प्रमुख और आरोपी एस पी त्यागी के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को निरस्त किया जाए सीबीआई द्वारा 2013 में एसपी त्यागी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था

यह सर्कुलर जारी करने का कारण था कि यह पता लगाया जा सके कि जो व्यक्ति यात्रा कर रहा है वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित तो नहीं है सीबीआई द्वारा 1 सितंबर 2017 को मामले में आरोपपत्र दायर किया गया था जिसमें एसपी त्यागी के साथ ब्रिटेन के नागरिक क्रिश्चन मिशेल का नाम भी जुड़ा था

एसपी त्यागी भारतीय वायु सेना के एक ऐसे पहले प्रमुख देश जिनका नाम सीबीआई ने भ्रष्टाचार या आपराधिक मामले में आरोपपत्र में शामिल किया था इन पर 423 करोड़ की रिश्वत देने का मामला 1 जनवरी 2014 को भारत ने इटली की फिनमेकेनिका कि ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्तावेस्टलैंड के साथ भारतीय वायु सेना को 12 एडब्ल्यू 101 वीवीआइपी हेलीकॉप्टर की आपूर्ति करने के सोडे को रद्द कर दिया था इस सौदे पर 8 फरवरी 2010 को हस्ताक्षर होते हैं

प्रश्न-9.. 21 दिसंबर 2018 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 10,000 करोड़ रुपए वाली योजना शुरू करने की घोषणा की है?

(अ)- मध्य प्रदेश
(ब)- ओडीशा ✔
(स)- गुजरात
(द)- महाराष्ट्र

व्याख्या➖ 21 दिसंबर 2018 को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ₹10000 वाली योजना शुरू करने की घोषणा की है जीविकोपार्जन एवं वृद्धि के लिए कृषक सहायता को मंजूरी प्रदान की गई इस योजना से राज्य में कृषि में समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी हटेगी

हालांकि इस योजना में कृषि ऋण माफी का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन राज्य के सभी लघु और सीमांत किसान इस योजना के दायरे में आएंगे खरीफ और रबी की प्रत्येक खेती के लिए पांच ₹5000 अथार्थ साल में ₹10000 की वित्तीय सहायता हर किसान परिवार को दी जाएगी इस योजना के तहत ₹200000 का जीवन बीमा और ₹200000 का अतिरिक्त निजी दुर्घटना बीमार किसान और भूमि कृषि श्रमिकों को दिया जाएगा

प्रश्न-10.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट भारत का ✔
(ब)- दुनिया की सबसे ताकतवर पासपोर्ट की श्रेणी में जर्मनी तीसरे स्थान पर
(स)- अमेरिका के पासपोर्ट पर 186 देशों की वीजा फ्री यात्रा
(द)- दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट पर कितने ही देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं

व्याख्या➖ अमेरिकी फर्म हेनरी के ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में जापान के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बताया गया है इस पासपोर्ट के द्वारा कितने ही देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं जापान ने यह स्थान सिंगापुर को पीछे छोड़ते हुए प्राप्त किया है म्यांमार के लिए वीजा फ्री एंट्री मिलने के साथ ही जापान पहले नंबर पर पहुंच गया

जापानी पासपोर्ट दुनिया के 190 देशों में वीजा फ्री एंट्री दिलाने की ताकत रखता है गत वर्ष सिंगापुर इस लिस्ट में टॉप पर था जर्मनी दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है इसके साथ दक्षिण कोरिया और फ्रांस भी है यह तीनों देश पासपोर्ट से 188 देशों की विजा फ्री यात्रा कर सकते हैं

भारत को इस रैंकिंग में 81 वें पायदान पर रखा गया है 2017 में भारत की रैंकिंग 86 भी थी भारत के नागरिक 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं इसमें नेपाल भूटान मॉरीशस फीजी जैसे देश शामिल है जहां विजा आवश्यक नहीं, इस रैंकिंग में पाकिस्तान 104 वे स्थान पर है जो केवल 35 देशों की विजा फ्री एंट्री हो सकती है

प्रश्न-11.. हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते पांचवें अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल 2018 में किस फिल्म अभिनेता के कार्यक्रम को रद्द किया गया है?

(अ)- नाना पाटेकर
(ब)- शत्रुघ्न सिन्हा
(स)- नसरुद्दीन शाह ✔
(द)- शाहरुख खान

व्याख्या➖ हिंदूवादी संगठनों के विरोध के कारण पांच अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल 2018 से फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कार्यक्रम रद्द किया गया है यह फेस्टिवल 3 दिन तक आयोजित किया जाना था 21 दिसंबर 2018 को नसरुद्दीन श्याम मुख्य वक्ता के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे

नसीर के बुलंदशहर हिंसा पर दिए गए बयान को लेकर इनका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा था देश में पुलिस अफसर से ज्यादा गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था

प्रश्न-12.. निम्न कथन पर विचार कीजिए और उपयुक्त कथन का चयन करें ?
1- 22 दिसंबर 2018 को जीएसटी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया
2- जीएसटी की 28 फ़ीसदी की स्लैब में अभी 45 उत्पाद है
(अ)- कथन 1 सही ✔
(ब)- कथन 2 सही
(स)- कथन 1, 2सही
(द)- ना तो कथन 1 सही ना ही कथन 2

व्याख्या➖ 22 दिसंबर 2018 को अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा ब्लू वर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी की 28 फिसदी की स्लैब में 35 उत्पाद हैं जिनमें से 12 से 14 वस्तुओं को टैक्स स्लैब से बाहर लाया जा सकता है

जीएसटी परिषद 68 सेंटीमीटर तक के कंप्यूटर मॉनिटर पर भी जीएसटी हटाया जा सकता है पावर बैंक भी 28 से 18 फ़ीसदी के दायरे में आ सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार 99 फ़ीसदी वस्तुओं और सेवाओं को 28 फ़ीसदी की उचित स्लैब से बाहर रखा जाएगा इससे टैक्स में कमी से ग्राहकों को राहत मिलेगी और कंपनियों का कारोबार बढ़ेगा

प्रश्न-13.. निम्न में से असत्य कथन है ?

(अ)- बैंक ऑफ बड़ौदा मे विजया बैंक तथा देना बैंक का विलय
(ब)- वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 15 दिसंबर 2018 को बैंक ऑफ बड़ौदा विजया बैंक तथा देना बैंक के प्रस्तावित विलय को वैकल्पिक व्यवस्था ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की ✔
(स)- वैश्विक आकार के बैंक बनाने के उद्देश्य से तीनों बैंकों के विलय का निर्णय लिया
(द)- 29 सितंबर 2018 को बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने तीनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित के लिए को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी

व्याख्या➖ 20दिसंबर 2018 को बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक के विलय को वित्त मंत्रालय की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सैद्धांतिक मंजूरी दी गई, इन तीनों बैंकों के विलय का उद्देश्य वैश्विक आकार के बैंक बनाना है बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने 29 सितंबर को तीनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी

इन तीनों बैंक के विलय के बाद बनने वाली नई इकाई अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से काम करना प्रारंभ करेंगे विलय के बाद अस्तित्व में आने वाले बैंक का कारोबार 14.82 लाख करोड़ होगा और वह एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा

प्रश्न-14.. 21 दिसंबर 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया है?

(अ)- बिहार
(ब)- छत्तीसगढ़
(स)- झारखंड ✔
(द)- मिजोरम

व्याख्या➖ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार द्वारा 21 दिसंबर 2018 को हर किसान को प्रति एकड़ ₹5000 देने की घोषणा की गई जिन किसानों के पास 1 एकड़ से कम भूमि है उन्हें भी यह राशि दी जाएगी यह राशि केवल खरीफ फसल के लिए लागू होगी इस योजना को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना नाम दिया गया है इस योजना से राज्य के छोटे और मध्यम किसानों को लाभ मिलेगा

प्रश्न-15.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2018 को 21 दिसंबर 2018 को जारी किया गया
2-संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य हासिल करने में उत्तर प्रदेश और बिहार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा
3;संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत् विकास लक्ष्य को 2030 तक प्राप्त करना है
4-द एसडीजी इंडिया इंडेक्स में 17 लक्षणों में से 15 लक्ष्य पर अलग-अलग राज्यों के प्रदर्शन का आकलन किया गया
(अ)- कथन 1, 2, 3 सही ✔
(ब)- कथन 2, 3, 4 सही
(स)- कथन 1, 3, 4 सही
(द)- कथन 1, 2, 4 सही

व्याख्या➖ नीति आयोग द्वारा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए 21 दिसंबर 2018 को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2018 जारी किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक था जबकि हिमाचल प्रदेश केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों का प्रदर्शन सूचकांक में काफी अच्छा है

आयोग ने इन राज्यों को आस्पिरेंट श्रेणी में रखा है, जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को फ्रंट रनर की श्रेणी में रखा गया है अन्य सभी राज्य पर फार्मर की श्रेणी में है संयुक्त राष्ट्र 193 सदस्य राष्ट्रों ने सितंबर 2015 में 1 शिखर सम्मेलन में 17 सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किए गए थे यह सभी लक्ष्य एक जनवरी 2016 से प्रभावी हो गए थे जिन्हें 2030 तक हासिल करना है भारत में इन लक्ष्य को हासिल करने में इस दिशा में अलग-अलग राज्यों द्वारा कितना कार्य किया गया है

इसके आकलन के लिए आयोग ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स बेसलाइन रिपोर्ट 2018 जारी की है इंडेक्स पर 17 लक्ष्यों में से 13 लक्ष्य पर अलग-अलग राज्यों के प्रदर्शन का आकलन किया गया यह इंडेक्स 62 संकेतको पर राज्यों की प्रगति की निगरानी करेगी संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य के कुछ उदाहरण गरीबी मिटाना भुखमरी खत्म करना अच्छा स्वास्थ्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लैंगिक समानता निर्मल जल और स्वच्छता स्वच्छता आर्थिक विकास उद्योग इनोवेशन और ढांचागत और समानता में कमी आदि हैं

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website