Q1. वह मंत्रालय, जिसके द्वारा “साइबर सुरक्षित भारत (Cyber Surakshit Bharat)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?
A) राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस B) भारतीय रिजर्व बैंक C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया D) बैंक ऑफ बड़ौदा
A) राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस✅
20 जनवरी 2018 को भारत के प्रथम सार्वजनिक निजी भागीदारी साइबर सुरक्षित भारत (Cyber Surakshit Bharat) कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ई- गवर्नेंस डिवीजन की भागीदारी से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी Microsoft, Intel, WIPRO, Redhat भागीदार है। हमें ध्यान देना चाहिए कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समस्त केंद्रीय मंत्रालयों को साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए।
Q2. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘First Ladies‘ के रूप में कितनी असाधारण महिला उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया ?
A) 112 B) 69 C) 111 D) 99
A) 112✅
19 जनवरी 2018 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में 112 असाधारण महिला उम्मीदवारों का सम्मानित किया गया। यह महिलाएं ‘First Ladies‘ है, जो अपने क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है। यह प्रमुख क्षेत्र है: व्यापारी नौसेना कप्तान, यात्री ट्रेन चालक, अग्निशमन सेनानी, प्रथम महिला बस चालक और अंटार्कटिका पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला।
Q3. भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप निर्मित प्रथम स्वदेशी कार निर्माता कंपनी है ?
A) टाटा मोटर्स B) मर्सिडीज बेंज C) मारुति सुजुकी इंडिया D) फोर्ड इंडिया
B) मर्सिडीज बेंज✅
जर्मन ऑटो प्रमुख मर्सिडीज-बेंज ने भारत स्टेज (बीएस) 6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप प्रथम स्वदेश निर्मित कार का अनावरण किया। इस क्रम में मर्सिडीज बेंज ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया से CMVR (केंद्रीय मोटर वाहन नियम) के अनुपालन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली प्रथम ऑटो निर्माता कंपनी बन गई। केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 तक प्रथम चरण के तहत भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानदंडों की अनुपालना का लक्ष्य रखा है, जिसमें CO,HC,NOx और PM उत्सर्जन मानकों को कम करके पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जाएगा।
Q4. 21 जनवरी 1972 को किस राज्य को राज्य का दर्जा दिया गया था ?
A) त्रिपुरा B) मेघालय C) मणिपुर D) उपरोक्त सभी
D) उपरोक्त सभी✅
21 जनवरी 1972 को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को एक राज्य का दर्जा दिया गया था। हमें ध्यान देना चाहिए कि इन तीनों राज्यों को राज्य का दर्जा पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत दिया गया था। जिसके अंतर्गत तत्कालीन असम राज्य के विभाजन स्वरूप मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा राज्य अस्तित्व में आए थे।
Q5. वह शहर जहां, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा ?
A) लखनऊ B) चेन्नई C) नई दिल्ली D) गुरूग्राम
A) लखनऊ✅
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का चौथे संस्करण विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान से लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। प्रथम अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव वर्ष 2015 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें 2000 छात्रों द्वारा दो प्रमुख प्रयोगों में भाग लेने पर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया था।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments