Daily Current Affairs: 23 January 2019

Daily Current Affairs: 23 January 2019


नवीनतम समसामयिकी  


प्रश्न=01. अग्नि-4 जिसका 23 दिसंबर, 2018 को सफल परीक्षण किया गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन सा कथन असत्य है ?
(a) यह परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है।
(b) इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से अधिक है।✔
(c) यह जमीन से जमीन पर मार करने करने वाली मिसाइल है।
(d) इसका परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया जो ओडिशा में है।

प्रश्न=02. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा ने राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न सम्मान को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव 21 दिसंबर, 2018 को पारित किया ?
(a) पंजाब विधानसभा
(b) हरियाणा विधानसभा
(c) उत्तर प्रदेश विधानसभा
(d) दिल्ली विधानसभा✔

प्रश्न=03. राज्यों की पहली स्टार्ट अप रैंकिंग 2018 में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला राज्य घोषित किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात✔
(d) तेलंगाना

प्रश्न=04. जम्मू-कश्मीर में कितने माह के राज्यपाल शासन के पश्चात 20 दिसंबर, 2018 को राष्ट्रपति शासन लागू हुआ ?
(a) तीन माह
(b) दो माह
(c) पांच माह
(d) छह माह✔

प्रश्न=05. हाल में जम्मू कश्मीर में फेरन पर लगे प्रतिबंध को वापस ले लिया गया? फेरन क्या है ?
(a) एक प्रकार का वाद्य यंत्र
(b) एक प्रकार का नृत्य
(c) पारंपरिक लिबास✔
(d) एक प्रकार का हथियार

प्रश्न=06. हाल में किस उपग्रह की सहायता से 17 क्षुद्रग्रहों पर पानी का साक्ष्य खोजा गया है ?
(a) हायबुसा
(b) ओसिरिस रेक्स
(c) डॉन
(d) अकारी✔

प्रश्न=07. ‘चेंजिंग इंडिया’ निम्नलिखित में से किसके लेखनों एवं भाषणों का संग्रह है ?
(a) श्री प्रणब मुखर्जी
(b) श्री मनमोहन सिंह✔
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) श्री राम नाथ कोविंद

प्रश्न=08. एवियाइंद्र 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत एवं रूस की थल सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास का नाम है।
2. इसका आयोजन जोधपुर में हुआ।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों✔
(d) दोनों कथन असत्य हैं।

प्रश्न=09. ‘ई-दृष्टि’ इंटरफेस किसलिए विकसित किया गया है ?
(a) स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित कराने के लिए
(b) वायु प्रदूषण पर हर समय निगरानी के लिए
(c) रेलगाडि़यों का समय पर परिचालन✔
(d) कोहरा में विमानों का परिचालन जारी रखना

प्रश्न=10. हाल में खबरों में रहा ‘फेथाई’ क्या है?
(a) नगालैंड का एक त्योहार
(b) मिजोरम का राष्ट्रीय उद्यान
(c) उष्णकटिबंधीय चक्रवात✔
(d) मणिपुर की जनजाति

प्रश्न=11. जलवायु परिवर्तन पर यूएनएफसीसीसी के पक्षकारों का 24वां सम्मेलन (कोप 24) 2-15 दिसंबर, 2018 को कहां आयोजित हुआ ?
(a) हैम्बर्ग, जर्मनी
(b) कैटोवाइस, पोलैंड✔
(c) अंताल्या, तुर्की
(d) बीजिंग, चीन

प्रश्न=12. केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय के अनुसार रामायण सर्किट के तहत विकास के लिए कितने गंतव्यों की पहचान की गई है ?
(a) 15✔
(b) 20
(c) 17
(d) 23

प्रश्न=13. किस राज्य ने 15 दिसंबर, 2018 की अधिसूचना के द्वारा अपने पुरुष कर्मचारियों को उनकी पत्नी के बीमार पड़ने की दशा में या मानसिक बीमारी के कारण बच्चों की देखभाल करने में अक्षम होने की दशा में ‘बाल देखभाल’ अवकाश देने की घोषणा की है ?
(a) महाराष्ट्र✔
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार

प्रश्न=14. राजकुमार शुक्ला के स्मरण में 18 दिसंबर, 2018 को डाक टिकट जारी की गई। उन्हें किस सत्याग्रह/आंदोलन में योगदान के लिए जाना जाता है ?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(b) अहमदाबाद सत्याग्रह
(c) चंपारण सत्याग्रह✔
(d) बारदोली सत्याग्रह

प्रश्न=15. हाल में प्रधानमंत्री ने ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व पर आधारित है ?
(a) वीवीएस लक्ष्मण
(b) आर.के.लक्ष्मण✔
(c) पी.के.लक्ष्मण
(d) सी.के.लक्ष्मण

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )


मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website