Q-1.. भारतीय वायु सेना की स्थापना की 86 वी वर्षगांठ के अवसर पर एयरफोर्स स्टेशन नल ने आम जनता के लिए आउटरीच कार्यक्रम वायु सेना प्रदर्शनी का आयोजन कब किया ? (a)- 21 अक्टूबर 2018 ✔ (b)- 22 अक्टूबर 2018 (c)- 23 अक्टूबर 2018 (d)- 24 अक्टूबर 2018
व्याख्या➖ भारतीय वायु सेना की स्थापना की 86 वी वर्षगांठ के अवसर पर वायु सेना दिवस समारोह के 1 भाग के रूप में एयर फोर्स स्टेशन नल ने आम जनता के लिए 21 अक्टूबर 2018 को आउटरीच कार्यक्रम वायुसेना प्रदर्शनी का आयोजन किया इस प्रदर्शनी को नागरिक को सशस्त्र बल कर्मियों अर्धसैनिक बलों और बीकानेर और उसके आसपास के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग 12000 बच्चों सहित डेढ़ लाख लोगों ने देखा
Q-2.. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारतीय महिला जैविक महोत्सव के पांचवें संस्करण का आयोजन कब से किया जाएगा? (a)- 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2018 (b)- 24 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018 (c)- 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2018 ✔ (d)- 30 अक्टूबर से 13 नवंबर 2018
व्याख्या➖ महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारतीय महिला जैविक महोत्सव के पांचवें संस्करण का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2018 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है इस महोत्सव का उद्देश्य जैविक संस्कृति और महिला जैविक किसानों और उद्यमियों को बढ़ावा देना है यह देश का सबसे बड़ा जैविक महोत्सव है
इस मौसम में पूरे देश में 500 से अधिक महिला उधमी अपने जैविक उत्पादों को लेकर प्रस्तुत होंगी यह एक आदर्श उदाहरण है कि यह मौसम किस प्रकार क्रांति को जन्म दे रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है पहली बार द वैगन प्रोजेक्ट और सामने पकाया जा रहे व्यंजनों से युक्त फूड कोर्ट को भी महोत्सव में शामिल किया गया है
Q-3.. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 में शुरू किए गए अभियान हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली अभियान को इस अभियान में विलय कर दिया गया है? (a)- हरियाला देश (b)- ग्रीन गुड डीड ✔ (c)- प्रदूषण रहित दिवाली (d)- रेड गुड डीड
व्याख्या➖ पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 में शुरू किए गए अभियान हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली अभियान को इस इस वर्ष पूरे देश में भी शुरू किया जा रहा है जिसे अब ग्रीन गुड डीड्स अभियान में परिवर्तित कर दिया गया जिसका शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक एकजुटता के रूप में किया गया है
Q-4.. 22 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किस देश के स्टेट काउंसलर और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर आयोजित प्रथम उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया? (a)- ब्रिटेन (b)- जर्मनी (c)- अफगानिस्तान (d)- चीन ✔
व्याख्या➖ 22 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने चीन के स्टेट काउंसिल और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री श्री झाओ केझी के साथ भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर आयोजित प्रथम उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की आतंकवाद के खिलाफ खड़े होना भी दीपक से सहयोग करना भी इन मुद्दों शामिल है
इस बैठक में भारत के गृह मंत्रालय और चीन के सावन इस रक्षा मंत्रालय के बीच रक्षा सहयोग पर एक समझौता हुआ चीन के स्टेट काउंसलर और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री श्री झाओ केझी 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2018 तक भारत के द्विपक्षीय दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह मुंबई का दौरा भी करेंगे
Q-5.. 22 अक्टूबर 2018 को किस केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र में विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन का उद्घाटन किया? (a)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (b)- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (c)- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ✔ (d)- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
व्याख्या➖ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा 22 अक्टूबर 2018 को महाराष्ट्र के नासिक के मांगीतुंगी में विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया भगवान श्री ऋषभदेव 108 फुट विशालकाय दिगंबर जैन मूर्ति निर्माण समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Q-6.. भारतीय मूल की किस जासूस महिला को ब्रिटेन में 50 पाउंड के नोट पर जल्द ही देखा जा सकता है? (a)- शकीला इनायत खान (b)- नूर इनायत खान ✔ (c)- रेशमा इनायत खान (d)- जास्मिन इनायत खान
व्याख्या➖ ब्रिटिश महिला जासूस और भारतीय मूल की नूर इनायत खान को ब्रिटेन में 50 पाउंड के नोट पर जल्द ही देखा जा सकता है जिसके लिए 22 अक्टूबर 2018 तक 13000 लोगों ने समर्थन दिया है नूर इनायत खान टीपू सुल्तान की वंशज और भारत के सूफी संत हजरत इनायत खान की बेटी है जो अल्पसंख्यक समुदाय की पहली मुस्लिम महिला ब्रिटिश की करेंसी पर दिखने वाली है
ऐसा पहली बार होगा जब किसी आर्म्ड फोर्स के सदस्यों को ब्रिटिश करेंसी पर जगह दी जाएगी नूर इनायत खान के पिता भारतीय और मां अमेरिकन थी इनका जन्म 1914 में हुआ था इन्होंने एक लेखिका के रूप में पेरिस में अपना जीवन बिताया दूसरे विश्व युद्ध के समय उन्होंने विमेन आक्सीलरी एयरफोर्स जॉइन की और एसओई की सदस्य बन गई
फरवरी 1946 में इन्हें इंटेलीजेंट की डायरेक्टर के रूप में चुना गया 1943 में नूर 29 साल की उम्र में फ्रांस पर दुश्मनों के कब्जे वाले क्षेत्र में एंट्री करने वाली पहली महिला रेडियो ऑपरेटर बनी जो की सबसे खतरनाक जॉब्स में से एक थी
Q-7.. भारत के किस पहलवान द्वारा विश्व चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले में हारने के बाद भी दो मेडल जीत कर रिकॉर्ड बनाते हुए पहले भारतीय बने हैं? (a)- बजरंग पुनिया ✔ (b)- योगेश्वर दत्त (c)- सुशील कुमार (d)- उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या➖ भारत के पहलवान बजरंग पूनिया द्वारा विश्व चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद भी दो मेडल जीतकर पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया गया विश्व चैंपियनशिप में इकलौता स्वर्ण पदक सुशील कुमार ने भारत को दिलाने में सफलता प्राप्त की थी
2 बार इस ओलंपिक पदक विजेता रेसलर ने 2010 में मास्को में हुई चैंपियनशिप में सोने पर कब्जा जमाया था बजरंग पुनिया ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
Q-8.. 22 अक्टूबर 2018 को जारी टेनिस पर सेवा संघ की ताजा रैंकिंग में पहला स्थान कायम रखने वाले खिलाड़ी है? (a)- नोवाक जोकोविक (b)- एंजेलिके केर्बर (c)- राफेल नडाल ✔ (d)- फेडरर
व्याख्या➖ 22 अक्टूबर 2018 को जारी टेनिस पेशेवर संघ की ताजा रैंकिंग के हिसाब से स्पेन के राफेल नडाल ने अपना पहला स्थान प्राप्त किया है सर्बिया के नोवाक जोकोविच दूसरे स्थान पर रहे और फेडरर तीसरे स्थान पर रहे इसी रैंकिंग में महिला वर्ग में पूर्व नंबर वन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने महिला टेनिस संघ की जारी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है
डब्ल्यूटीए फाइनल से नाम वापस लेने वाली रोमानिया की सिमोना हालेप ने इसमें अपना पहला स्थान कायम रखा है
Q-9.. दुनिया के सबसे लंबे समुद्री पुल का निर्माण किस स्थान पर किया गया है? (a)- हांगकांग ✔ (b)- मलेशिया (c)- फ्रांस (d)- इंडोनेशिया
व्याख्या➖ दुनिया के सबसे लंबे समुद्री पुल का निर्माण हांगकांग से किया गया है जो हांगकांग से मकाउ वह चीन के छुआई शहर को जोड़ने का कार्य करेगा इस पुल का उद्घाटन इस सप्ताह किया जाएगा यह दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल है
इसके निर्माण में लगभग 9 साल का समय लगा और 20 अरब डॉलर की लागत आई यह पुल 55 किलोमीटर लंबा है इसका उद्घाटन 2016 में किया जाना था यह चीन के ग्रेटर बे एरिया योजना का एक प्रमुख भाग 1 ग्रेटर बेरिया दक्षिण चीन का करीब 56500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कवर करता है इस क्षेत्र में 6.8 करोड़ लोग रहते हैं
Q-10.. अमेरिका द्वारा किन दो देशों पर दबाव बनाने के लिए परमाणु हथियारों को और अधिक शत्रु व मजबूत किया जाएगा? (a)- रूस और फ्रांस (b)- भारत और चीन (c)- फ्रांस और जर्मनी (d)- रूस और चीन ✔
व्याख्या➖ 22 अक्टूबर 2018 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका और रूस और चीन पर दबाव बनाने के लिए अपने परमाणु हत्यारों को और मजबूत करेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार उसने 1987 की इंटरमीडिएट रेंज न्यू प्लेयर फॉर से संधि का उल्लंघन किया
शीत युद्ध के काल की य संधि मध्यम दूरी की मिसाइल बनाने पर प्रतिबंध लगाती है इस संधि को यूरोपीय देशों पर सोवियत संघ के खतरे को कम करने के लिए लागू किया था
Q-11.. 22 अक्टूबर 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के किस कार्यक्रम के तहत जामिया मिलिया इस्लामिया में एस मैट्रिक इनफॉरमेशन एंड फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट पर एक अल्पकालिक और शुरू किया गया है? (a)- शिक्षा ही सर्वोपरि विकास (b)- ज्ञान प्राप्ति ही सही मार्गदर्शन (c)- ज्ञान ✔ (d)- शिक्षा
व्याख्या➖ 22 अक्टूबर 2018 को जामिया मिलिया इस्लामिया में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ज्ञान कार्यक्रम के तहत एस मैट्रिक इंफॉर्मेशन एंड फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट पर एक अल्पकालिक कोर्स शुरू किया गया है भारत सरकार के ज्ञान कोर्स के अंतर्गत यह 30वाँ कोर्स होगा यह कोर्स बेल्जियम के विश्वविख्यात अर्थशास्त्री एलेन डी क्रामब्रघ की देखरेख में चलेगा इस कोर्स के तहत जामिया मिलिया इस्लामिया के अतिरिक्त देशभर के अन्य विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रवेश ले सकते हैं
सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कोर्स इसलिए चलाया जा रहा है जिससे कि देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ से सीधे नवीनतम ज्ञान प्राप्त कर सके इस कोर्स के माध्यम से भारतीय बाजार में समय-समय पर उठने वाली अत्यधिक स्थिति स्थिति के संदर्भ में एस मैट्रिक इंफॉर्मेशन के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी इस अवसर पर जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की सुविधा के लिए 2 नए पोर्टल स्वास्थ्य सेवा और वास्तु कला संगम कनफ्लुएंस 2018 का सफल आयोजन किया गया
Q-12.. देश में कचरा उत्पन्न करने के मामले में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है? (a)- राजस्थान (b)- उत्तर प्रदेश (c)- पश्चिम बंगाल ✔ (d)- महाराष्ट्र
व्याख्या➖ देश में कचरा उत्पन्न करने के मामले पर पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल है मंत्रालय द्वारा हाल ही में शहरों में उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे से संबंधित जानकारी दी गई यह जानकारी जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी के सामने प्रस्तुत की गई इन के अनुसार नदी समय शहरों और कस्बों से 11625 टन ठोस कचरा उत्पन्न होता है
जिसमें पश्चिम बंगाल प्रथम स्थान पर है जहां सबसे ज्यादा कचरा उत्पन्न होता है इस राज्य से 6132 टन कचरा प्रतिदिन उत्पन्न होता है और दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां रोज 3275 टन कचरा उत्पन्न होता है वहीं बिहार में कुल ठोस कचरे का उत्पन्न होता है
Q-13.. दक्षिण एशिया का कौन सा देश दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों का घर है? (a)- चीन (b)- रूस (c)- भारत✔ (d)- यूरोप
व्याख्या➖ एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला चीन पहले धुन से भरा आसमान से भरा रहता था लेकिन इसका पड़ोसी देश भारत प्रदूषण से पूर्णता ग्रस्त है दक्षिण एशिया का भारत देश दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों का घर है इन 10 सबसे प्रदूषित शहरों में कानपुर फरीदाबाद गया वाराणसी पटना दिल्ली लखनऊ आगरा गुड़गांव और मुजफ्फरनगर है
Q-14.. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 75 वीं वर्षगांठ पर किस केंद्र शासित प्रदेश के कांग्रेस नेता ने इसका नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस रखने की मांग की है? (a)- पांडिचेरी (b)- अंडमान निकोबार (c)-लक्ष्यदीप (d)- दमन और दीव
व्याख्या➖ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सुभाष चंद्र बोस के द्वारा देश की पहली अस्थाई सरकार बनाने के चित्र वी वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सम्मान के लिए अंडमान निकोबार द्वीप समूह का नाम नेताजी के नाम पर रखने का ज्ञापन दिया क्योंकि अंडमान निकोबार दीप समूह को सुभाष चंद्र बोस ने जापान से आजाद कराया था अगर वर्तमान सरकार सच में उनका सम्मान करना चाहती है तो अंडमान निकोबार दीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी परखा जाए अंडमान निकोबार द्वीप का नाम बदलने के पक्ष में कुल 4349 वोट प्राप्त हुए जिसमें से क्षेत्र 76.11% पाठकों का मानना है कि अंडमान निकोबार का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में बदल देना चाहिए
Q-15.. गंगा को अविरल बनाए रखने के लिए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी द्वारा कितने जिलों में इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्टेशन स्थापित किए जाएंगे? (a)- चार जिलों में (b)- 5 जिलों में (c)- 6 जिलों में ✔ (d)- 7 जिलों में
व्याख्या➖ गंगा को अविरल बनाए रखने के लिए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की ओर से हरिद्वार से पश्चिम बंगाल तक 6 इंटरनेशनल ऑफ थिंग्स स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जिससे हर जगह से डाटा को एकत्रित किया जा सके और इसके आधार पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की डिजाइन तैयार की जा सके
UK के इंजीनियरों की संस्था आईईटी गंगा निर्मली करण के साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य उर्जा सहित कई सामाजिक मुद्दों पर कार्य करती है भारत में इसका मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में है इस संस्था की ओर से हरिद्वार कानपुर इलाहाबाद वाराणसी पटना और मालदा में 6 इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्टेशन स्थापित किए जाएंगे इसमें आधुनिक तकनीकों सॉफ्टवेयर से गंगा से सैंपल लेकर डाटा तैयार किया जाएगा
Q-16.. नेचुरल साइंसेज कोर्स में देशभर के विश्वविद्यालय में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है? (a)- दूसरा स्थान (b)-पांचवा स्थान (c)- सातवा स्थान (d)- नवा स्थान ✔
व्याख्या➖ नेचुरल साइंसेज कोर्स में जामिया मिलिया इस्लामिया ने देश भर के विश्वविद्यालयों में नौवां स्थान प्राप्त किया है यह रैंकिंग राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने दी है रावण यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 20 मानदंडों के आधार पर इस साल विश्व के 930 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तय की है राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार टेक्निकल साइंस कोर्स की शिक्षा के मामले में जामिया मिलिया इस्लामिया देश में दसवें स्थान पर है और सभी कोर्स के संबंध में वह देश में सोलह पायदान पर है
नेचुरल साइंस शिक्षा के क्षेत्र में रावण यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया मिलिया इस्लामिया को 465 वां स्थान दिया है जबकि टेक्निकल साइंस में इसकी रैंकिंग 560 है टाइम्स हायर एजुकेशन की विश्व रैंकिंग में जगह बनाने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया ने अब दूसरी वैश्विक रैंकिंग संस्था में अपना स्थान बनाया है टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन आधारित संस्था है जबकि रावण यूनिवर्सिटी रैंकिंग मास्को आधारित संस्था
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments