Que. 1 = हाल ही में कितने देशो में किग्रा की परिभाषा बदली ? 【a】50 【b】195 【c】 101 【d】151
Ans - C
व्याख्या :- भारत समेत दुनिया के 101 देशों में सोमवार से किलोग्राम यानी किलो कु परिभाषा बदल गई हैं। एक किलो को प्लांक कॉंसेटेन्ट के आधार पर मापा जाएगा। एपियर, केलविन और मोल को भी प्लांक कॉंसेटेन्ट के आधार पर मापा जाएगा।
Que.2 ससकावा पुरुस्कार इस वर्ष किस भारतीय को मिला है ? 【a】मनोज तिवारी 【b】विराट कोहली 【c】 प्रमोद कुमार मिश्रा 【d】सभी
Ans - C व्याख्या :- सयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय द्वारा भारत के प्रमोद कुमार मिश्रा कोआपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु इस वर्ष का ससकावा पुरुस्कार दिया गया है। राष्ट्र संघ का यह पुरस्कार उस सस्थान को या व्यक्ति को दिया जाता हैं जो अपने समुदाय के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही इसका पक्षधर भी हो।
Que.3 = DRDO ने कहा से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टाँगरेट अभ्यास का सफल परीक्षण किया है ? 【a】चांदीपुर 【b】कोलकाता 【c】 मुम्बई 【d】श्री हरिकोटा
Ans - A व्याख्या :- अभ्यास एक मानव रहित हवाई वाहन हैं जो माइक्रो सिस्टम नेविगेशन प्रणाली पर आधारित हैं। इसका प्रयोग छोटे मानव रहित हवाई वाहनों में किया जाता हैं। अभ्यास को ऑटोपायल्ट मोड़ में स्वतंत्र उड़ान हेतु डिजाइन किया गया है।
Que.4 = वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे कब मनाया गया है ? 【a】20 मई 【b】18 मई 【c】 21मई 【d】17 मई
Ans - D व्याख्या :- इस वर्ष मनाये गये इस दिवस कि थीम हैं - नो योर नम्बर्स। इस दिवस का उद्देश्य हाइपरटेंशन यानि उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता फैलाना तथा लोगों को इस मूक हत्यारे को नियंत्रित करने हेतु प्रोत्साहित करना है। हाइपरटेंशन तब होता हैं जब किसी व्यक्ति की धमनी का रक्तचाप एक निश्चित स्तर से ऊपर उठ जाता हैं, जिससे शरीर में रक्त की आपूर्ति करने के लिए ह्रदय को सामान्य से अधिक पम्प करना पड़ता हैं। इस ब्लड प्रेशर को साइलेन्ट किलर भी कहते हैं।
Que.5 = भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने हाल ही में रूस में खेले गए अली अलियेव टूर्नामेंट में कौनसा पदक जीता है ? 【a】रजत 【b】स्वर्ण 【c】 काँस्य 【d】NO
Ans - B
Q. 6 किस फ़िल्म निर्माता और इतिहासकार का निधन हाल ही में हुआ है A. शिवराज डबे B. विजय चोयल C. विजया मुले D. अनिल मालिक
Ans - C
व्याख्या :- विजया मुले फिल्म निर्माता और इतिहासकार (98) का निधन हो गया। फिल्म अभिनेत्री सुहासिनी मुले की मां विजया मुले की फिल्म एक, अनेक और एकता को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है।
Q. 7 हाल ही में माउंट एवरेस्ट की 24वीं बार चढ़ाई करने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन बने ? A.कामी रीता शेरपा B.टोनी बेयरस्टो C.अब्दूल हामिद D.रीना भारद्वाज
Ans - A
व्याख्या- इससे पहले कामी रीता शेरपा 15 मई को 23वीं बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे थे शेरपा जी पहली बार 1994 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट(8850मीटर) पर चढ़े थे ।
Q 8. असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने बोगी बिल में बने देश के सबसे लंबी रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन किसने किया ? (अ) रामनाथ कोविंद (ब) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (स) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (द) अमित शाह
Ans - C व्याख्या:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बोगीबील में बने देश के सबसे लंबी रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन किया इससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच सफर आसान हो गया यह भारत का सबसे लंबा पुल तथा एशिया का दूसरा सबसे लंबा रेल सड़क पुल है इस पुल की आधारशिला 1997 में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने रखी 2002 में अटल बिहारी सरकार ने पुल निर्माण का काम शुरू कराया
Q. 9 जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ कौन है ? (अ) ललित रंजन (ब) आलोक रंजन (स) भरत राजेंद्र (द) सचिन रंजन
Ans - B
Q.10 हाल ही में राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आयोजन किया गया ?
【अ】 जयपुर 【ब】 बीकानेर 【स】 जोधपुर 【द】कोटा
Ans - A
Q.11 किस देश के वैज्ञानिकों ने त्वचा कैंसर का पता लगाने के लिए विशेष माइक्रोस्कोप का निर्माण किया है ?
रूस
अमेरिका
कनाडा
चीन
Ans - C
व्याख्या :- कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने त्वचा कैंसर का पता लगाने वाले माइक्रोस्कोप का विकास किया है। इस खोज का प्रकाशन “साइंस एडवांसेज” में किया गया है।
Q.12 2023 एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
भारत
पाकिस्तान
(दक्षिण कोरिया
चीन
Ans - D व्याख्या :- 2023 एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चीन में किया जाएगा। शुरू में दक्षिण कोरिया इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन करने की योजना बना रहा था। 2023 एशियाई फुटबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन चार वर्ष बाद किया जाता है
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments