Daily Current Affairs: 24 January 2019

Daily Current Affairs: 24 January 2019


नवीनतम समसामयिकी  


प्रश्न=01. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस पद का कार्यभार संभाला था-
A) 2014 में
B) 2015 में
C) 2016 में✔
D) 2017 में

प्रश्न=02.निम्न में से किस रचना के लिए वर्ष 2018 का साहित्य अकादमी पुरस्कार चित्रा मुद्गल को दिया गया है ?
A) एक ज़मीन अपनी
B) पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा✔
C) आवां
D) जहर ठहरा हुआ

प्रश्न=03.वर्ष 2019 के भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ?
A) मिशेल टेमर
B) अशरफ गनी
C) केपी शर्मा ओली
D) सिरिल रामाफोसा✔

प्रश्न=04. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भुगतानों के डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है, इस समिति के अध्यक्ष हैं-
A) नंदन नीलेकणी✔
B) एचआर खान
C) श्रीमती अरुणा शर्मा
D) विमल जलान

प्रश्न=05. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस देश के सेना प्रमुख को भारतीय सेना के ‘जनरल’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ?
A) नेपाल✔
B) मालदीव
C) श्रीलंका
D) भूटान

प्रश्न=06. अमेरिका की पहली हिंदू सांसद जिन्होंने अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया है, हैं:
A) प्रमिला जयपाल
B) कमला हैरिस
C) निकी हेली
D) तुलसी गेबार्ड✔

प्रश्न=07.जीएसटी लागू होने से राज्‍यों के राजस्‍व में आ रही कमी से निपटने के लिए जीएसटी परिषद ने एक समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:
A) राजीब कुमार
B) अरुण जेटली
C) सुशील कुमार मोदी✔
D) अभयकांत

प्रश्न=08. ‘G-77’ की अध्यक्षता निम्न में से किस देश को हाल ही में दिया गया है?
A) अफगानिस्तान
B) मिश्र
C) अल्जीरिया
D) फिलिस्तीन✔

प्रश्न=09.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी है:
1) जस्टिस संजीव खन्ना
2) जस्टिस कैलाश गंभीर
3) जस्टिस दिनेश महेश्वरी
कूट:-
A) केबल 1
B) 2 और 3
C) 1 और 3✔
D) 1, 2 और 3

प्रश्न=10.भारतीय पर्वतारोही सत्यस्वरूप सिद्धांत, सात सबसे ऊंची पर्वत चोटियों और ज्वालामुखी पर्वतों पर चढ़ाई करने वाले पहले और सबसे कम उम्र के भारतीय हो गए हैं. उन्होंने इस अभियान का अंत ‘माउंट सिडली’ पर चढ़ाई पूरी कर की. ‘माउंट सिडली’ किस महाद्वीप पर स्थित है-
A) दक्षिण अमरीका
B) एन्टार्टिका
C) ऑस्ट्रेलिया (ओशीनिया)
D) अंटार्कटिका✔

प्रश्न=11. पिछले 4 वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी है.-
इस सन्दर्भ में निम्न स्तंभों को सही सुमेलित करें:-
अ) 2015 1) योहेई सासाकावा
ब) 2016 2) एकल अभियान ट्रस्ट
स) 2017 3) अक्षय पात्र और सुलभ इंटरनेशनल
द) 2018 4) विवेकानंद केंद्र
कूट:-
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 1, 3, 2, 4
D) 4, 3, 2, 1✔

प्रश्न=12. भारतीय एथलीट जो प्रतिष्ठित ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स’ के लिए नामित किये गये हैं-
1) एमएस मैरी कॉम
2) विनेश फोगाट
3) नीरज चोपड़ा
कूट:-
A) केबल 1
B) केबल 2✔
C) 1 और 2
D) 1, 2 और 3

प्रश्न=13. हाल ही में संपन्न हुए वाइब्रैंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्‍मेलन ( Vibrant Gujarat Global Summit ) 2019 के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1) विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ब्रांडिंग और पर्यटन को बढावा देने के लिए इसका आयोजन किया गया था.
2) वाइब्रैंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्‍मेलन का पहली बार आयोजन किया गया है.
3) सम्‍मेलन का आयोजन अहमदाबाद में किया गया था.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केबल 1
B) केबल 2
C) 2 और 3
D) कोई भी नहीं✔

प्रश्न=14. लिंगायत समाज के बड़े धर्मगुरु डॉ शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया. वे निम्न में से किस मठ के महंत के रूप में ख्यातिलब्ध थे ?
A) सिद्धगंगा मठ✔
B) रामचन्द्रपुरा मठ
C) शारदा पीठ
D) कांची मठ

प्रश्न=15.सीबीआई के नये निदेशक के चयन के लिए बनाई गई समिति के सदस्य हैं-
1) सीबीआई के मौजूदा/ कार्यकारी निदेशक
2) प्रधान न्‍यायाधीश या उनके द्वारा नामित न्‍यायाधीश
3) प्रधानमंत्री
4) सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता
कूट:-
A) 1 और 3
B) 2, 3 और 4✔
C) 1 और 2
D) 1, 2, 3 और 4

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )


मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website