Q 1. नेशनल e-vidhan एप्लीकेशन (नेवा) क्या है इसके बारे में नीचे देंगे तथ्यों पर विचार करो-
नेवा की नई वेबसाइट का लॉन्च श्री अर्जुन राम जी मेघवाल के द्वारा किया गया
दो दिवसीय राष्ट्रीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का उद्घाटन दिल्ली में किया गया
नेवा का उद्घाटन कार्य को पारदर्शी और उत्तरदायित्व में वृद्धि करने के लिए किए गए हैं
A. 1 और 2 B. 3 और 1 C. केवल 3 D. उपरोक्त सभी
व्याख्या- नेवा विकेंद्रीकृत डिजिटल एप्लीकेशन है जो विधानसभा मंडलों के दैनिक कामकाज से संबंधित सूचनाओं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाता है संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा दिल्ली में नेशनल विधान एप्लीकेशन कार्यशाला का आयोजन नेवा के तकनीकी कार्यों की जानकारी सभी विधान पालिकाओं के समक्ष रखना है तथा उसमें आने वाली कठिनाइयों को दूर करके के विषय पर चर्चा करना है
वर्तमान में पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, सिक्किम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पांडिचेरी, मणिपुर आदि विधानसभाओं में इस एप्लीकेशन का प्रयोग किया जा रहा है इसको संसद के दोनों सदनों सहित 40 विधानमंडल में लागू करने की योजना बनाई जा रही है
Q.2 पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा कितनी राशि का अनुदान दिया गया है
A. 1, 50,000 करोड़ B. 2, 50,000 करोड़ C. 1, 00,000 करोड़ D. 3, 50,000 करोड़
व्याख्या- केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा मेघालय में राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नत बनाए गए जोवई राताचेरा सेक्शन का उद्घाटन शिलांग में किया यह राष्ट्रीय राजमार्ग मिजोरम, त्रिपुरा तथा असम के दक्षिण-पश्चिम भागों को बेहतर सड़क संपर्क बनाने में तथा कम समय में यात्रा को पूरा करने में सहायक साबित होगा
राष्ट्रीय राजमार्ग भारत 34 छोटे पुलों के साथ-साथ अल्फा, लुभा तथा उमप्रोशंग नदियों पर बड़े पुल बनाए गए हैं तथा सोनपुर गांव में 123 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है
Q.3. भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान महोत्सव IISF 2018 का आयोजन कहां पर किया जाएगा
A. दिल्ली B. जयपुर C. लखनऊ D. भोपाल
व्याख्या 6 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा आई आई एस एफ का उद्घाटन किया जाएगा इस चार दिवसीय मौसम में 10,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें 5000 छात्र, 550 शिक्षक, पूर्वोत्तर क्षेत्र के 200 छात्र, 20 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और 200 स्टार्टअप शामिल होंगे
इस महोत्सव का विषय "बदलाव के लिए विज्ञान" रखा गया है तथा महोत्सव में साइंस विलेज का आयोजन भी किया जाएगा पहला तथा दूसरा महोत्सव नई दिल्ली में तथा तीसरा चेन्नई में आयोजित किया गया था चौथा महोत्सव 5 से 8 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित किया जाएगा
4. सिक्किम में Pakyong हवाई अड्डे के का उद्घाटन किसने किया
A. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने B. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने C. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने D. मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने
व्याख्या - 24 सितंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिक्किम के Pakyong हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया इस हवाई अड्डे के खुलने के बाद में भारत में 100 एयरपोर्ट हो गए हैं जो वर्तमान में कार्यरत हैं
इस एयरपोर्ट के बन जाने से ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा
5. NDMA ने किस हवाई अड्डे पर CBRN आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया
A. दिल्ली एयरपोर्ट पर B. मुंबई एयरपोर्ट पर C. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर D. हैदराबाद एयरपोर्ट पर
व्याख्या- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण NDMA ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CBRN आपातकालीन स्थिति के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया
24 सितंबर से 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में एयरपोर्ट इमरजेंसी हैंडलर्स (AIH) की तैयारी करवाना है आपातकालीन स्थिति का मतलब रासायनिक, जैबकीय, रेडियोधर्मी एवं नाभिकीय सामग्रियों से उत्पन्न होने वाले खतरों से है
यह कार्यक्रम भारतीय AAI, नाभिकीय चिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान ( INMAS ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF ) के सहयोग से किया जा रहा है इस आयोजन में 50 प्रतिभागियों को सीबीएन आपातकाल के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा
Q 6. 21वी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन कहां पर किया गया
दिल्ली में कानपुर में लखनऊ में पटना में
व्याख्या- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद के किसी बैठक का आयोजन लखनऊ में किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य के बीच में सहयोग को बढ़ाकर जनता से जुड़े हुए मुद्दों को हल करने की दिशा में पहल करना था
इस बैठक के मुख्य विषय सड़क, वामपंथी उग्रवाद से निपटना, पुलिस वालों को आधुनिकरण करना, मनरेगा, हवाई अड्डों का बुनियादी संचालन, अनाज भंडारण, न्यूनतम समर्थन मूल्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और विद्यालयो से जुड़ी बातों को शामिल किया गया
अन्तर्राज्यीय परिषद के सचिव आर बुहरिल दिल ने इस बैठक का संचालन किया तथा अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ में होना तय किया गया
Q 7. भारतीय तटरक्षक (ISG) के तटरक्षक कमांडो के 37 वे सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया
A. सूरत में B. दिल्ली में C. कोलकाता में D. तमिलनाडु में
व्याख्या- नई दिल्ली में 37वे तट रक्षक कमांडर सम्मेलन को का आयोजन किया गया जिसका संबोधन रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के द्वारा किया गया
Q 8. भारत के पहले किस मेट्रो निगम को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है
A. दिल्ली मेट्रो को B. जयपुर मेट्रो को C. कोलकाता मेट्रो को D. लखनऊ मेट्रो को
व्याख्या - लखनऊ मेट्रो रेल निगम ( LMRN ) को अंतरराष्ट्रीय "रॉयल सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ एक्सीडेंट्स" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह है पुरस्कार जीतने वाला भारत का पहला मेट्रो रेल निगम है
लखनऊ मेट्रो रेल निगम को वर्ष 2018 के लिए परियोजना और इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में रजत पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है
9. किस हवाई अड्डे के नाम को वीर सुरेंद्र साईं के नाम से जाना जाएगा
A. ओडिशा के B. झारखंड के C. रांची के D. सिक्किम
व्याख्या- ओडिशा में निर्मित झारसुगड़ा हवाई अड्डे को स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साईं के नाम पर सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया है इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 सितंबर को किया
10. हाल ही में किस देश की राजमाता ने भारत का दौरा किया है
A. भूटान B. नेपाल C. म्यांमार D. कोरिया
व्याख्या- भूटान की राजमाता गया लियोन ग्यालयूम दोरजी वांगमो वांगचूक ने 22 सितंबर 2018 को भारत का दौरा किया भारत सरकार द्वारा के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती के अवसर पर भूटान सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भूटान के जीवन और भारत के संबंध संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments