Daily Current Affairs 26 JULY 2018

Daily Current Affairs 26 JULY 2018


 

1.दुनिया की सबसे लम्बी बालू की गुफाओं की खोज भारत के किस राज्य में हुई है?

[A] असम
[B] मेघालय
[C] मिजोरम
[D] मणिपुर

B [मेघालय ]✔⚜

विश्व की सबसे लम्बी रेतीले पत्थरों की गुफाओं की खोज मेघालय में की गयी है। यह खोज मेघालय में ‘क्रेम पूरी’ नामक स्थान पर की गयी है। यह गुफा 24,583 मीटर लम्बी है। यह गुफा भूमिगत है। अब तक दुनिया की सबसे लम्बी गुफा वेनेजुएला में क्यूवा डेल समन थी। यह गुफा क्यूवा डेल समन से 6000 मीटर लम्बी है। इसमें डाइनासोर के जीवाश्म पाए गए हैं। इसकी माप 5 फरवरी को शुरू की गयी थी जो कि हाल में ही पूरी हुई है।

2.लैंसेट द्वारा नवीनतम अध्ययन के अनुसार, हेल्थकेयर एक्सेस एंड क्वालिटी (HAQ) इंडेक्स के मामले में भारत की रैंक क्या है?

[A] 156वीं
[B] 145वीं
[C] 111वीं
[D] 167वीं

B [145वीं]✔⚜

लैंसेट की नवीनतम “ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज” अध्ययन में HAQ इंडेक्स में 41.2 स्कोर के साथ भारत की 195 देशों में 145वीं रैंक है। अध्ययन के मुताबिक, भारत ने तपेदिक, संधि हृदय रोग, इस्कैमिक हृदय रोग, स्ट्रोक, टेस्टिकुलर कैंसर, कोलन कैंसर और क्रोनिक किडनी रोग के मामलों में निपटने में खराब प्रदर्शन किया है।हालांकि रिपोर्ट के अनुसार भारत ने स्वास्थ्य सुविधाओं में 1990 से सुधार किया है। 195 देशों को 0 से 100 के बीच स्कोर दिया गया।

इसमें टॉप 5 देश इस प्रकार रहे:-

आइसलैंड (97.1)
फिनलैंड (96.6)
नीदरलैंड (96.1)
लक्जमबर्ग (96.0)
ऑस्ट्रेलिया और फिनलैंड (95.9)

3. किस देश के शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर “मिशिगन माइक्रो मोटे” विकसित किया है?

[A] यूनाइटेड स्टेट्स
[B] चीन
[C] जापान
[D] जर्मनी

A [यूनाइटेड स्टेट्स]✔⚜

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन के शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर “मिशिगन माइक्रो मोटे” विकसित किया है। यह केवल 0.3 मिमी का है और यह कैंसर का इलाज खोजने और रोकथाम करने में मदद कर सकता है। रैम और फोटोवोल्टिक्स के अलावा, नए माइक्रो कंप्यूटिंग डिवाइस में प्रोसेसर और वायरलेस ट्रांसमीटर और रिसीवर हैं। चूंकि वे पारंपरिक रेडियो एंटीना रखने के लिए बहुत छोटे हैं, इसलिए वे दृश्य प्रकाश के साथ डेटा प्राप्त करते हैं और संचारित करते हैं।एक बेस स्टेशन बिजली और प्रोग्रामिंग के लिए प्रकाश प्रदान करता है, और यह डेटा प्राप्त करता है। एक परिशुद्धता तापमान संवेदक के रूप में डिज़ाइन किया गया है, कंप्यूटर न्यूनतम तापमान में तापमान की रिपोर्ट कर सकता है – जैसे कोशिकाओं के समूह – लगभग 0.1 डिग्री सेल्सियस की त्रुटि के साथ।प्रणाली बहुत लचीली है और विभिन्न उद्देश्यों के लिए फिर से कल्पना की जा सकती है।डिवाइस ऑन्कोलॉजी शोध में मदद कर सकता है। अध्ययन 21 जून को YLSI प्रौद्योगिकी और सर्किट पर 2018 संगोष्ठी में प्रस्तुत किया गया था।

4 . दिसंबर 2017 को लोकसभा में मुस्लिम धर्म की किस प्रथा के खिलाफ बिल पारित हो गया जोकि अब एक गैरकानूनी प्रथा है
तीन तलाक
तलाक ए हसन
तलाक ए बिद्दत
तलाक ए शिद्दत

C तलाक ए बिद्दत
मुस्लिमों में लगातार तीन बार तलाक कहने या WhatsApp पर तीन बार तलाक का मैसेज भेजने से होने वाले तलाक को तलाक ए बिद्दत कहते हैं सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है गौरतलब है कि मुस्लिमों में तीन तलाक भी तीन प्रकार का होता है तलाक ए बिद्दत जो कि बंद हो चुका है तथा शेष दो तलाक ए अहसन तलाक ए हसन

प्रश्न 5 अक्टूबर 2017 को केंद्र सरकार ने महत्वकांक्षी भारतमाला सहित विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं के लिए कितने रुपयों की मंजूरी प्रदान की है
☆700000 करोड़
☆800000 करोड़
☆200000 करोड़
☆300000 करोड़

700000 करोड़
केंद्र सरकार आगामी 5 वर्ष विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर 700000 करोड रुपए खर्च करेगी और 83000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण करें

प्रश्न 6 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर घर तक बिजली सुनिश्चित करने के लिए कौन सी नवीन योजना का शुभारंभ किया है
☆प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना" सौभाग्य"
☆प्रधानमंत्री बिजली उजाला दो योजना
☆प्रधानमंत्री विद्युत आवास योजना
☆उपरोक्त में से कोई नहीं

A प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य

प्रश्न 7 अगस्त 2017 को सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने दिए ऐतिहासिक फैसले में किसे मौलिक अधिकार की श्रेणी में माना है
☆निजता का अधिकार
☆अभिव्यक्ति का अधिकार
☆स्वतंत्रता का अधिकार
☆धर्मनिरपेक्षता का अधिकार

A निजता का अधिकार

Que 8 मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने अगस्त 2017 को निजता के अधिकार को किस अनुच्छेद के तहत मूल तत्व बताया
अनुच्छेद 1
अनुच्छेद20
अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 21

D अनुच्छेद 21
इन्होंने अनुच्छेद 21 का मूल तत्व बताया तथा इस व्यक्ति की स्वतंत्रता और गरीबों से जुदा बताते हुए संविधान के खंड 3 के तहत दिए गए मौलिक अधिकार का हिस्सा करार दिया

प्रश्न 9 21 जुलाई 2017 को केंद्र सरकार में एलआईसी के साथ अनुबंध कर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए किस पेंशन योजना की शुरुआत की है
A प्रधानमंत्री वृद्धजन बीमा योजना
B प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
C प्रधानमंत्री बोनस उन्मुक्त बीमा योजना
D प्रधानमंत्री LIC संयुक्त बीमा योजना

B प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
LIC से यह पॉलिसी 10 वर्ष की अवधि के लिए ली जा सकती है इसके लिए एकमुश्त राशि जमा कर 10 वर्ष तक पेंशन प्राप्त की जा सकती है

प्रश्न 10 देश का पहला राज्य जिसने अपने वित्त वर्ष को 1 अप्रैल के स्थान पर 1 जनवरी से शुरू करने का बदलाव किया है
☆ पश्चिम बंगाल
☆ मध्य प्रदेश
☆ उत्तर प्रदेश
☆ राजस्थान

B मध्य प्रदेश
अंग्रेजों के समय से चला आ रहा वित्त वर्ष बदलने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है राज्य में वित्त वर्ष कब 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक का रहेगा फैसला अगले वित्त वर्ष से लागू होगा यानी राज्य का अगला वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2018 के बजाय 1 जनवरी 2018 से ही शुरु हो गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कैबिनेट बैठक में क्या फैसला लिया

प्रश्न 11 नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत में किस दिन नोटबंदी का ऐलान हुआ था
A 9 नवंबर 2016
B 3 दिसंबर 2016
C. 8 नवंबर 2016
D 23 सितंबर 2016

C 8 nov 2016
भारत के 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण, जिसे मीडिया में छोटे रूप में नोटबंदी कहा गया, की घोषणा 8 नवम्बर 2016 को रात आठ बजे (आईएसटी) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक राष्ट्र को किये गए संबोधन के द्वारा की गयी।
 यह संबोधन टीवी के द्वारा किया गया। इस घोषणा में 8 नवम्बर की आधी रात से देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों को खत्म करने का ऐलान किया गया। इसका उद्देश्य केवल काले धन पर नियंत्रण ही नहीं बल्कि जाली नोटों से छुटकारा पाना भी था। 

प्रश्न 12 नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 9 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी की जानकारी निम्नलिखित में से किन व्यक्तियों को थी

A मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा,
B पूर्व और वर्तमान आरबीआई गवर्नर,
C वित्त सचिव अशोक लवासा
D उपरोक्त सभी

D उपरोक्त सभी

कुछ खबरों के अनुसार, यह योजना छह महीने पहले बननी शुरू हुई थी। सरकार के इस फैसले की जानकारी केवल कुछ लोगों को थी। ये लोग थे- मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व और वर्तमान आरबीआई गवर्नर, वित्त सचिव अशोक लवासा, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और वित्त मंत्रीअरुण जेटली। योजना को लागू करने की प्रक्रिया दो महीने पहले शुरू हुई थी

प्रश्न 13 विद्या देवी भंडारी नामक शख्सियत संबंध रखती है
A भारतीय राजनीति से
B नेपाल की राजनीति से
C भारतीय संगीत से
D भारतीय गायन कला से

B नेपाल की राजनीति से
राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया है इस प्रकार यह दूसरी बार नेपाल की राष्ट्रपति बनने वाली महिला है

प्रश्न 14 निम्न चर्चित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को छांटिए है जो भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में निर्वाचित होने वाली पहली हिंदू दलित महिला है
A कृष्णा कुमारी कोहली
B अरुणा देवी मीणा
C. सोमलता सोलंकी
D. विंध्यवासिनी सोलंकी

A कृष्णा कुमारी कोहली

3 मार्च 2018 को पाकिस्तान में संपन्न 51 सीनेटर के चुनाव में एक हिंदू दलित महिला कृष्णा कुमारी कोहली को भी चुना गया है पाकिस्तान में सीनेटर बनने वाली पहली हिंदू दलित महिला है

प्रश्न 15. .2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या थी?

[A] Yoga for Peace
[B] Yoga for Health
[C] Yoga for Harmony and Peace
[D] Yoga for Peaceful Mind

C [Yoga for Harmony and Peace]✔⚜

que 16 .कौन सा शहर स्मार्ट सिटी योजना में 100वां स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है?

[A] गुवाहाटी
[B] दिसपुर
[C] अगरतला
[D] शिलांग

D [शिलांग]✔⚜

que 17 विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र कहाँ लांच हुआ है?
[A] भारत
[B] रूस
[C] यूनाइटेड स्टेट्स
[D] दक्षिण अफ्रीका

A [भारत]✔⚜

प्रश्न 18 विश्व सतत विकास सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया
A नई दिल्ली
B मुंबई
C कोलकाता
D मद्रास

A नई दिल्ली
15 से 17 फरवरी 2018 तक विश्व सतत विकास सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया 16 फरवरी 2018 को नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website