प्रश्न-1.. डिजिटल संचार और अर्थव्यवस्था में भारत और किस देश के बीच हाल ही में विचार विमर्श किए गए? (अ)- ऑस्ट्रेलिया (ब)- यूरोप ✔ (स)- जर्मनी (द)- फ्रांस
व्याख्या➖ 26 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में डिजिटल संचार डिलीटर अर्थव्यवस्था तथा समाज विषय पर सहयोग के लिए संचार राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा और यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष श्री एंड्रेस एनसिप के मध्य विचार-विमर्श किया गया। भारत और यूरोपीय संघ द्वारा डिजिटल संचार और टेक्नोलॉजी समाज और सरकार के सभी पदों के लिए महत्वपूर्ण है पर बल दिया गया
नई आईसीटीसी सेवाओं और नेटवर्क को को अपनाने से आर्थिक और सामाजिक विकास पर सशक्त प्रभाव पड़ा सतत विकास तथा स्पर्धा को समर्थन मिला भारत तथा यूरोपीय दूरसंचार मानकीकरण विकास संगठन टीएसडीएसआई तथा ईटीएसआई के बीच के बीच तकनीकी सहयोग की सराहना की गई डिजिटल संचार पर भारत यूरोपीय संघ के बीच सहयोग पर वार्षिक चर्चा की जाएगी
यह चर्चा आई सी टी सी पर 2011 में बने भारत यूरोपीय संघ संयुक्त कार्य समूह के ढांचे के अंतर्गत बनी उचित व्यवस्था के माध्यम से की जाएगी दोनों पक्षों ने डिजिटल दूर संचार के माध्यम से 2019 की पहली छमाही में विचार-विमर्श करने पर सहमति व्यक्त की
प्रश्न-2.. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा निर्यात शिखर सम्मेलन 2018 का उद्घाटन कब किया गया? (अ)- 24 अक्टूबर 2018 (ब)- 25 अक्टूबर 2018 (स)- 26 अक्टूबर 2018 ✔ (द)- 27 अक्टूबर 2018
व्याख्या➖ 26 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड़न मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा नई दिल्ली में निर्यात शिखर सम्मेलन 2018 को संबोधित किया गया इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा किया गया था इस अवसर पर श्री सुरेश प्रभु द्वारा पिछले 6 वर्षों की सर्वाधिक वृद्धि दर 2017- 18 में भारतीय निर्यात में 9.8% रही की जानकारी दी गई
भारत 600mb कृषि उपज का उत्पादन करता है और वह पूरी दुनिया को अपना अधिशेष उत्पादन का निर्यात करने में सक्षम है विभाग द्वारा डीजीएफटी निर्यात संबंधी ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने पर चर्चा की जा रही जिससे पहली बार निर्यात क्षेत्र में उतर रहे लोगों को समुचित जानकारियां के साथ साथ उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके
जल्दी जारी की जाने वाली कृषि निर्यात नीति से कृषि क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा और इससे किसानों की आय दोगुनी करने का मार्ग प्रशस्त होगा इसी के साथ वाणिज्य मंत्रालय द्वारा भारतीय निर्यात को और ज्यादा प्रदेश प्रदीप बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है
प्रश्न-3.. 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है? (अ)- भ्रष्टाचार मिटाओ गरीबी हटाओ (ब)- गरीबी हटाओ नया देश बनाओ (स)- भ्रष्टाचार मिटाओ स्वस्थ भारत बनाओ (द)- भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ ✔
व्याख्या➖ केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रतिवर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मदिन वाले सप्ताह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है इस वर्ष 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा जिस का विषय है भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत सुनाओ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य भ्रष्टाचार से होने वाले नुकसान के बारे में जन जागरूकता पैदा करना है
स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की भावना विकसित करने के लिए इंटीग्रिटी क्लब की स्थापना की गई है ग्राम पंचायतों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता ग्राम सभा आयोजित की जाती है जिससे भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीण नागरिकों को संवेदी बनाया जा सके 2017 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान 67131 ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया था
प्रश्न-4.. 26 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किस स्थान पर कृषि कुंभ को संबोधित किया गया? (अ)- कोटा (ब)- बेंगलुरु (स)- लखनऊ✔ (द)- भोपाल
व्याख्या➖ 26 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कृषि कुंभ को संबोधित किया गया कृषि कुंज से कृषि क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी को अपनाने और बेहतर अवसर सृजित करने का मार्ग प्रशस्त होगा जल्द ही सोलर पंप देशभर के खेतों में लगाए जाएंगे वाराणसी में चावल शोध केंद्र स्थापित किया जा रहा है
जो कि कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है कृषि क्षेत्र में मूल्यवर्धन की अहमियत का भी महत्वपूर्ण योगदान है खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उठाए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ साथ हरित क्रांति के बाद अब दूध उत्पादन और श्रद्ध उत्पादन के साथ ऑडिटरी और मत्स्यपालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है
कृषि कुंभ के दौरान जल संसाधनों के समुचित उपयोग भंडारण के लिए बेहतर तकनीक अपनाने और खेती-बाड़ी में नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करने की आवश्यकता बताइए
प्रश्न-5.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल द्वारा वर्ष 2014 2015 और 2016 के लिए टैगोर सांस्कृतिक समरसता पुरस्कार की घोषणा कब की गई? (अ)- 24 अक्टूबर 2018 ✔ (ब)- 25 अक्टूबर 2018 (स)- 26 अक्टूबर 2018 (द)- 27 अक्टूबर 2018
व्याख्या➖ 24 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई श्री एंड गोपाल स्वामी और डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे ने चर्चा के दौरान एक मत से निर्णय लिया कि श्री राजकुमार सिन्हा जीत सिंह छाया नट और श्री राम वनजी सुतार को वर्ष 2014 2015 और 2016 के लिए टैगोर पुरस्कार प्रदान किया जाए
यह वार्षिक पुरस्कार भारत सरकार द्वारा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 150वीं जयंती के दौरान शुरू किया गया था पहला टैगोर पुरस्कार 2012 में भारत के महान सितार वादक पंडित रविशंकर दूसरा पुरस्कार 2013 में श्री जुबिन मेहता को प्रदान किया गया था यह पुरस्कार राष्ट्रीयता नस्ल भाषा जाति आफ थे ईयर लिंग से इतर हर व्यक्ति के लिए है
प्रश्न-6.. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा 24 अक्टूबर 2018 को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य चुनौतियां सफलता और रोकथाम पर गोष्ठी का उद्घाटन किया? (अ)- स्मृति ईरानी (ब)- अनुप्रिया पटेल ✔ (स)- मेनका गांधी (द)- मीरा नायर
व्याख्या➖ 24 अक्टूबर 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित भारतीय उद्योग परिषद द्वारा महिला स्वास्थ्य चुनौतियां सुगमता और रोकथाम पर गोष्ठी का उद्घाटन किया गया महिलाएं हर जीवन तो समाज का मजबूत स्तंभ है और देश का सतत विकास तभी प्राप्त किया जा सकता है जब महिला और बच्चों की पूरी देखभाल की जाए इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल द्वारा बताया गया कि मातृ मृत्यु अनुपात में कुछ वर्षों में बहुत तेजी से भारत में कमी आई है
वर्ष 2014 से 16 में प्रति लाख 130 हो गई इसका अर्थ है प्रत्येक दिल 30 से अधिक माताओं के जीवन को बचा रहे हैं स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2017 में लक्ष्य प्रस्तुति कक्ष गुणवत्ता सुधार पर को शुरू किया गया है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जी सी पहल के साथ सतत विद्या ने महिला स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ा दिया है जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है
प्रश्न-7.. किन दो देशों के बीच अंतर देशीय और तटीय जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए? (अ)- भारत और अफगानिस्तान (ब)- चीन और बांग्लादेश (स)- श्रीलंका और भारत (द)- भारत और बांग्लादेश ✔
व्याख्या➖ 24 अक्टूबर 2018 को भारत और बांग्लादेश ने व्यापार और जहाजों के आवागमन के लिए दोनों देशों के बीच अंतर देशीय तथा दर्जन मार्ग संपर्क बढ़ाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण समझौते पर नौवहन सचिव श्री गोपाल कृष्ण और बांग्लादेश के समकक्ष श्री मोहम्मद अब्दुस्समद ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत बांग्लादेश में चट्टोग्राम और मोंगला गोदियों को भारत से आने वाले और भारत को भेजे जाने वाले सामान की आवागमन के लिए उपयोग किया जाएगा। नौवहन सेवाएं कोलकाता ढाका गुवाहाटी जोरहाट के बीच शुरू की जाएगी एक संयुक्त तकनीकी समिति अरीचा ढुलियान राजशाही प्रोटोकोल मार्ग के संचालन की तकनीकी व्यवहारिकता का अध्ययन करेगी
इस पर भी सहमति की इसके अतिरिक्त भागीरथी नदी पर जंगीपुर नोवहन क्षेत्र को पुन: खोलने पर विचार किया गया जो भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का में गंगा का पानी सांझा करने संबंधी संधि के प्रावधानों के अनुरूप होगा
प्रश्न-8.. भारत से किस देश को गैर बासमती चावल का निर्यात करने के लिए पांच और चावल मिलों की अनुमति दी गई है? (अ)- अमेरिका (ब)- जापान (स)- चीन ✔ (द)- फ्रांस
व्याख्या➖ भारत से चीन को गैर बासमती चावल का निर्यात करने के लिए पांच और चावल मिलों की अनुमति दी गई अब निर्यात करने वाले चावल मिलों की कुल 24 संख्या हो गई चीन को गैर बासमती चावल के निर्यात की पहली खेप इस वर्ष सितंबर में नागपुर से भेजी गई थी मई 2018 में चीन के अधिकारियों ने गैर बासमती चावल का निर्यात करने में सक्षम चावल मिलों का निरीक्षण किया और चीन को निर्यात करने के लिए 19 चावल मिल तथा प्रसंस्करण इकाइयों का पंजीकरण किया गया था
जून 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन यात्रा के दौरान चावल के निर्यात के बारे में सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन और भारत के फादर स्वच्छता संबंधी कृषि विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे 2006 में भारत से चावल की गैर बासमती प्रजातियों का मेला शामिल करने के लिए पादप स्वच्छता अपेक्षाओं से संबंधित समझौते में संशोधन किया गया चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
यह वर्ष में 5 मीट्रिक,टन चावल खरीदता है भारत का कुल चावल निर्यात लेकर 12.7साथ मीट्रिक टन हो गया जो इससे पहले 10.8 मीटर की संताने भारत चीन को चावल और चीनी जैसे कृषि उत्पादों का निर्यात करने का इच्छुक है जिससे व्यापार घाटे में कमी लाई जा सके
प्रश्न-9.. कृषि प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण और भारत जर्मनी वाणिज्य मंडल द्वारा आयोजित कार्बनिक उद्योग से संबंधित विश्व के सबसे बड़े सम्मेलन बायोफैच इंडिया का आयोजन कब किया गया? (अ)- 23 अक्टूबर 2018 (ब)- 24 अक्टूबर 2018 (स)- 25 अक्टूबर 2018 ✔ (द)- 26 अक्टूबर 2018
व्याख्या➖25 अक्टूबर 2018 को कृषि प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण और भारत जर्मनी वाणिज्य मंडल द्वारा आयोजित काल्पनिक उद्योग से संबंधित विश्व के सबसे बड़े सम्मेलन बायोफैच इंडिया का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा नई दिल्ली में किया गया वर्तमान सरकार द्वारा जल्द ही नहीं कृषि निर्यात नीति घोषित की जाएगी जिसके तहत विशेष प्रशिक्षण तैयार किए जा रहे हैं
भारत बागवानी उत्पाद सहित करीब 600 मैट्रिक 10th कृषि जिंसों की पैदावार करता है कार्बनिक उत्पादों की कुल संख्या के मामले में भारत पहले स्थान पर है और विश्व भर में कार्बनिक खेती भूमि के मामले में नौवें स्थान पर है भारत सरकार ने राष्ट्रीय कार्बनिक उत्पादन कार्यक्रम लागू किया है जो यूरोपीय आयोग और अमेरिकी कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है 25 से 27 अक्टूबर 2018 के दौरान नई दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में 15 देशों से खरीददार भाग ले रहे हैं
प्रश्न-10.. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल के प्राचार्य का 48वें सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया गया? (अ)- हरियाणा ✔ (ब)- गुजरात (स)-नई दिल्ली (द)- महाराष्ट्र
व्याख्या➖ हरियाणा के करनाल जिले में सैनिक स्कूल कुंजपुरा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल के प्राचार्य का 48 वे सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे द्वारा किया गया यह सम्मेलन नीति संबंधी विषय तथा देश में सैनिक स्कूलों के कामकाज की समीक्षा पर फोकस करेगा वर्तमान वित्त वर्ष में दो नए सैनिक स्कूल झुंझुनू( राजस्थान) और पूर्व सियांग( अरुणाचल प्रदेश )में स्थापित किए जा रहे हैं
रेडियो को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया रक्षा राज्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के सुजानपुरा तीरा के सैनिक स्कूल के प्राचार्य को प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्रॉफी प्रदान की सैनिक स्कूलों ने इस वर्ष राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 140 वें पाठ्यक्रम के लिए 105 कैडेट भेजिए
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments