प्रश्न-1. 26 दिसंबर 2018 को किस राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए ?
(अ)- हरियाणा (ब)- नई दिल्ली (स)- मेघालय (द)- जम्मू कश्मीर✔
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को जम्मू कश्मीर राज्य में 3.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए इसका केंद्र धरती के अंदर 15 किलोमीटर की गहराई में था घाटी भूगर्भीय रूप से भूकंप संवेदनशील जेल में स्थित है
प्रश्न-2. गूगल द्वारा किस महान व्यक्ति के जन्म दिवस को डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया गया ?
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को मुरलीधर देवीदास आमटे के 104 वें जन्म दिवस को गूगल द्वारा डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया गया गूगल का डूडल स्लाइड शो में बनाया गया जिसमें मुरलीधर देवीदास आमटे की लाइफ के हर अहम पहलुओं को दिखाया गया उन्होंने अपने जीवन में कुष्ठ रोगियों या कोढ़ से पीड़ित लोगों के लिए बहुत काम किया
मुरलीधर बेहद चर्चित सोशल वर्कर और एक्टिविस्ट से इन्हें बाबा आमटे के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म 26 दिसंबर 1914 को महाराष्ट्र के एक समृद्ध परिवार में हुआ था यह अपने समय में शिकार स्पोर्ट्स और महंगी गाड़ियों का शौक रखते थे लेकिन बहुत ही जल्द उन्होंने इन सब को त्याग दिया और अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा में लगा दिया
प्रश्न-3. निम्न में से असत्य कथन का चयन करें ?
(अ)- मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल को मिला स्थान (ब)- मयंक अग्रवाल द्वारा बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 रन की पारी खेली गई (स)- मयंक अग्रवाल द्वारा प्रथम श्रेणी के 46 मैचों में 3599 रन बनाए गए (द)- भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय द्वारा मेलबर्न टेस्ट में 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा गया ✔
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के डेब्यू खिलाड़ी मयंक अग्रवाल द्वारा द्वारा सर्वाधिक रन बनाकर 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा गया मयंक अग्रवाल कर्नाटक के रहने वाले हैं इन्हें मेलबर्न टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहली बार चुना गया
इनके द्वारा बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 रन की पारी खेली गई इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया इनकी क्षेत्र रनों की पारी से 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा गया ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
इनसे पूर्व 71 साल पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में दत्तू फड़कर के द्वारा 51 रन बनाए गए थे मयंक अगरवाल प्रथम श्रेणी के 46 मैच खेल का 3599 रन बना चुका है 304 रन मयंक का सर्वोच्च स्कोर है
प्रश्न-4. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? 1- एशिया में लगभग 48 देश आते हैं 2- बांग्लादेश दुनिया में तकनीकी के लिए पहचाना जाता है 3- जापान को बूढ़ों का देश कहा जाता है 4- जापान के लोगों की औसत आयु 82 वर्ष है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है
(अ)- कथन 1, 2, 3 सही (ब)- कथन 2, 3, 4 सही (स)- कथन 1, 3, 4 सही ✔ (द)- कथन 1, 2, 3, 4 सही
व्याख्या➖ एशिया में लगभग 48 देश आते हैं जिसमें जापान को तकनीकी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन जापान को बूढ़ों का देश कहा जाता है जापान में लगभग 30 फ़ीसदी आबादी 65 वर्ष की उम्र की है संयुक्त राष्ट्र के रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई 2018 को जापान की आबादी 127 185 332 थी यही कारण है कि जापान को बूढ़ों का देश कहा जाता है
जापान के लोगों की औसत आयु 82 वर्ष है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है जापान की पहचान एक दूसरी चीज के लिए भी है काम के प्रति लोगों का रुझान, जापान का बर्थ रेट महज1. 46है। जबकि सरकार द्वारा देश की आबादी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई गई है अगर जापान की जनसंख्या लगातार गिरती रही तो यहां 2050 तक 65 वर्ष की आयु वाले लोगों की आबादी लगभग 40 फ़ीसदी हो जाएगी
प्रश्न-5.. निम्न कथन पर विचार कीजिए ? 1-उत्तर और दक्षिण कोरिया को जोड़ने वाली रेल और सड़क संपर्क परियोजना की आधारशिला शुरुआत 26 दिसंबर 2018 को रखी गई 2-वर्ष 1950 से 1953 तक चले कोरिया युद्ध के दौरान दोनों देशों का यह संपर्क टूट गया था
उपरोक्त में से सही कथन का चयन करें - (अ)- कथन 1 सही (ब)- कथन 2 सही (स)- कथन 1 और 2 सही ✔ (द)- ना तो कथन 1 सही ना ही 2
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को उत्तर और दक्षिण कोरिया देशों को जोड़ने वाली रेल और सड़क संपर्क परियोजना की आधारशिला रखी गई यह संपर्क 1950 से 1953 तक चले कोरिया युद्ध के कारण टूट गया था वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में दोनों देशों द्वारा इसे फिर से जोड़ने की सहमति जताई गई
इस परियोजना के पूर्ण होने पर कोरियाई प्रायद्वीप को यूरोप से जोड़ने के लिए ट्रांस साइबेरियन रेलवे नामक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की जाएगी इस अवसर पर कोई युद्ध में विस्थापित हुए परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे
प्रश्न-6. देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कहां खोला जा रहा है ?
(अ)- महाराष्ट्र (ब)- राजस्थान (स)- हरियाणा ✔ (द)- नई दिल्ली
व्याख्या➖ हरियाणा के झज्जर जिले के बाधसा गांव में बना राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कहां जा रहा है इस संस्थान को देश में कैंसर की बीमारी के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है यह उत्तरी क्षेत्र में कैंसर के बेहतर इलाज की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
हरियाणा के झज्जर में बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को वर्ष 2019 में जनवरी के तीसरे हफ्ते में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा इस संस्थान में भारत का अपनी तरह का पहला उत्तक टिशु बैंक भी होगा यह संस्थान दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अंतर्गत होगा इसका संचालन अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट और जर्मनी के जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर की तर्ज पर होगा
2013 में इस संस्थान को मंजूरी दी गई थी इसके निर्माण में 2035 करोड़ रुपए की लागत है विश्व भर में 8000000 से अधिक कैंसर पीड़ित हैं जिनमें से 29 लाख भारत में है
प्रश्न-7. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? 1- अमेरिका ने अपने सबसे घातक ड्रोन बंबर का किया सफल परीक्षण 2- Wing Loong I-D विमान बिना दोबारा तेल भरवाए 35 घंटों तक उड़ान भर सकता है 3- Wing Loong I-D के पंखों की लंबाई करीब 19.10 मीटर है 4- Wing Loong lI की टॉप स्पीड लगभग 370 किलोमीटर प्रति घंटा है
(अ)- कथन 1, 3 सही (ब)- कथन 2, 4 सही ✔ (स)- कथन 2, 3, 4 सही (द)- कथन 1, 3, 4 सही
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को चीन ने अपना सबसे घातक ड्रोन बंबर का सफल परीक्षण किया इस विमान में दस अलग-अलग तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं Wing Loong l-यह विमान बिना दोबारा तेल भरवाए लगभग 35 घंटे तक उड़ान भर सकता है इस विमान में लगे हाई रेजोल्यूशन स्पाइक के लगभग 7000 फीट की ऊंचाई से उड़ान भरते हुए जानकारी एकत्रित कर सकते हैं
यह विमान बम से लेकर मिसाइल तक लेकर उड़ान भर सकता है BA-7 (Blue Arrow-7)लेजर गाइडेड मिसाइल शामिल है यह 1 सेमी ऑटोमेटिक हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है यह दुनिया की सबसे घातक एंटी टैंक मिसाइलों में से एक है यह विमान अब तक का सबसे अधिक वजन लेकर उड़ान भरने वाला विमान है, Wing Loong I-Dइसके पंखों की लंबाई करीब 17.5 मीटर है यह विमान अपने वजन से लगभग 400 किलो अधिक वजन लेकर उड़ान भर सकता है
यह कंपोजिटी मटेरियल से बना पहला ड्रोन है कोचे इस कारण यह अपने साथी विमानों की तुलना में बेहद हल्का है चेंगडू एयरक्राफ्ट डिजाइन इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है यह चीन के मोस्ट एडवांस्ड अनमैंड एरियल व्हीकल के निर्माण में लगा हुआ है wing Loong ll रडार की आंखों से ओझल होने की काबिलियत रखता है यह विमान 40 किलोमीटर तक की दूरी में लेजर गाइडेड मिसाइल से हमला कर सकता है
इस विमान का फ्लाइट टेस्ट फरवरी में किया गया था, Wing Loong ll की टॉप स्पीड करीब 370 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह लगभग 9000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है वहीं Wing Loong l के पंखों की लंबाई 14 मीटर है यह अपने वजन से करीब 100 किलो अधिक भार लेकर उड़ान भर सकता
प्रश्न-8. सभी प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य है ?
(अ)- हरियाणा (ब)- उत्तराखंड ✔ (स)- कर्नाटक (द)- पंजाब
व्याख्या➖ प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है 25 दिसंबर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर उत्तराखंड राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले हर परिवार को प्रति वर्ष ₹500000 के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी
प्रश्न-9. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- संगीत धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए वर्ष 2018 का राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान राजस्थान के भारतीय कला मंडल को दिया गया ✔ (ब)- सितार वादक मंजू मेहता को वर्ष 2018 के राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से अलंकृत किया गया (स)- मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा इस सम्मान का आयोजन किया जाता है (द)- राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से सम्मानित मंजू मेहता का जन्म गुजरात के भट्ट परिवार में हुआ
व्याख्या➖ 25 दिसंबर 2018 को राष्ट्रीय तानसेन सम्मान समारोह का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा किया गया इस सम्मान समारोह का आयोजन ग्वालियर में पिछले 94 वर्षों से लगातार किया जा रहा है संस्कृति विभाग द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस सम्मान के तहत मंजू मेहता को वर्ष 2018 के राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया
मंजू मेहता राजस्थान के भट्ट परिवार में जन्मी हैं इन्होंने अपने संगीत की शिक्षा अपने भाई विश्व मोहन भट्ट से ली और सितार वादक पंडित रविशंकर से सीखा यह ऑल इंडिया रेडियो और टेलीविजन की एक ग्रेड कलाकार है इन्होंने जोधपुर विश्वविद्यालय में संगीत अध्यापन भी किया है इसी सम्मान समारोह के साथ 5 दिन तक चलने वाले तानसेन संगीत समारोह की शुरुआत की गई
इसी समारोह में संगीत धरोहर को सहेज कर सुरक्षित रखने वाले वाराणसी के श्री संकटमोचन प्रतिष्ठान को वर्ष 2017 का राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान दिया गया संगीत धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए वर्ष 2018 का राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान दिल्ली के नटरंग प्रतिष्ठान को दिया गया नटरंग प्रतिष्ठान की ओर से यह सम्मान रश्मि वाजपेई द्वारा लिया गया
प्रश्न-10.. देश का पहला ऐसा राज्य जहां के 37 विभागों की 485 सेवा ऑनलाइन उपलब्ध हो गई ?
(अ)- महाराष्ट्र (ब)- आंध्र प्रदेश (स)- हरियाणा ✔ (द)- गुजरात
व्याख्या➖ 25 दिसंबर 2018 को हरियाणा राज्य के करनाल से 37 विभागों की 485 सेवा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हरियाणा राज्य में सारे शहरों और 6000 गांव में सरल केंद्र अंत्योदय भवन और अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से 37 विभागों की 425 सेवाओं और योजनाओं का ऑनलाइन लाभ मिलना शुरू हो जाएगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 अटल सेवा केंद्र जिला मुख्यालय पर 22 मंडल स्तर पर 51 और तहसील स्तर पर 20 अंत्योदय सरल केंद्रों का शुभारंभ किया गया हरियाणा राज्य में 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर ऑनलाइन रजिस्ट्री सेवा शुरू की गई थी
प्रश्न-11. 25 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किस स्थान पर देश के सबसे लंबी रेल सड़क पुल का उद्घाटन किया ?
(अ)- महाराष्ट्र (ब)- तमिलनाडु (स)- असम ✔ (द)- पश्चिम बंगाल
व्याख्या➖ 25 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असम राज्य में बोगीबील पुल का उद्घाटन किया यह पुल भारत का सबसे लंबा रेल सड़क पुल होगा जिसकी लंबाई कुल 4.84 किलोमीटर है यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है
यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश राज्य को जोड़ेगा जिस का महत्व भारत चीन सीमा पर रक्षा सेवाओं के लिए मुसीबत के समय में खास भूमिका निभा सकता है पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा द्वारा 22 जनवरी 1997 को इस पुल की आधारशिला रखी गई थी 21 अप्रैल 2002 को तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई सरकार के द्वारा इसका कार्य शुरू किया गया था
इस पुल के निर्माण से धेमाजी से डिब्रूगढ़ की 500 किलोमीटर की यात्रा को केवल 3 घंटे में तय किया जा सकेगा पुल एशिया का दूसरा सबसे लंबा पुल है
प्रश्न-12. भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी "ट्रेन -18" को कब से शुरू किया जाना है ?
(अ)- 25 दिसंबर 2018 से (ब)- 27 दिसंबर 2018 से (स)- 28 दिसंबर 2018 (द)- 29 दिसंबर 2018 से ✔
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 दिसंबर 2018 को भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी "ट्रेन-18"की शुरुआत की जानी है यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के भी चलाई जाएगी इस ट्रेन के निर्माण में लगभग 100 करोड़ रुपए का खर्च हुआ। कुछ समय पूर्व स्ट्रेन पर ट्रायल के दौरान पत्थर फेंके गए थे
प्रश्न-13. 25 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कौन सी जयंती की पूर्व संध्या पर ₹100 का सिक्का जारी किया गया ?
(अ)- 92वीं जयंती के अवसर पर (ब)- 93वीं जयंती के अवसर पर (स)- 94वीं जयंती के अवसर पर ✔ (द)- 95 वीं जयंती के अवसर पर
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या अथार्थ 24 दिसंबर 2018 को इन की स्मृति में ₹100 का सिक्का जारी किया गया प्र
प्रश्न-14. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा भवन भैरव यात्री रोपवे सेवा का ई-उद्घाटन कब किया गया ?
व्याख्या➖ 24 दिसंबर 2018 को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा भवन भैरव यात्री रोपवे सेवा का ई-उद्घाटन किया गया इस रोपवे का निर्माण 85 करोड़ रुपए की लागत से हुआ इस सेवा से वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी
इस रोपवे में यात्रा करने हेतु टिकट की कीमत ₹100 प्रति व्यक्ति रखी गई है इस रोपवे की क्षमता 800 यात्री प्रति घंटा है इस रोपवे के केबिन और कई उपकरण स्विजरलैंड से खरीदे गए हैं
प्रश्न-15. 24 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा किस सेक्शन पर रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई?
(अ)- रामेश्वरम से कन्याकुमारी (ब)- कन्याकुमारी से धनुष्कोड़ी (स)- रामेश्वरम से धनुष्कोडी ✔ (द)- रामेश्वरम से जगन्नाथपुरी
व्याख्या➖ 24 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा 17 किलोमीटर लंबी रामेश्वरम धनुष्कोड़ी सेक्शन पर रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई इस रेल लाइन से रामसेतु तक सीधा रेल संपर्क सुधर जाएगा क्योंकि धनुष्कोड़ी से रामसेतु शुरू होता है
केंद्र सरकार द्वारा पवन सेतु के समानांतर नया पुल बनाने की मंजूरी भी दी गई इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर 458 करोड रुपए की लागत आएगी
समुंद्र के बड़े जहाज स्टी मर के जाने के लिए पहली बार वर्टिकल लिफ्ट ( यूरोपीय तकनीक ) की तर्ज पर सेतु का 63 मीटर लंबा हिस्सा रेल लाइन से ऊपर उठ जाएगा रेल लाइन के दोनों छोर और उठने वाले हिस्से पर कंट्रोल के लिए टावर बनेंगे
1964 में हाय साइक्लोन में यह रामेश्वरम धनुष्कोड़ी रेल लाइन पूरी तरह से नष्ट हो गई थी उस समय एक पैसेंजर ट्रेन में सवार 115 यात्री और रेलवे स्टाफ सभी मारे गए थे वर्तमान समय में धनुष्कोड़ी रेलवे स्टेशन के अवशेष मौजूद है धनुष्कोड़ी तक रेल लाइन बनने से एक बार फिर समुद्री मार्ग से श्रीलंका का सफर किया जा सकेगा क्योंकि धनुष्कोड़ी से आगे श्री लंका का शहर तलाई मन्नार स्थित है श्रीलंका जाने वाले यात्री धनुष्कोड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरते थे यहां से स्टिमर की सहायता से तलाईमन्नार स्टेशन जाते थे जहां केवल 35 किलोमीटर की दूरी है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments