प्रश्न-1. निम्न कथन पर विचार कीजिए ? 1- फाइबर कनेक्टिविटी में अमेरिका चीन और कोरिया से पीछे है भारत 2- भारत में केवल 25% मोबाइल टावरों में ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग हो रहा है उपरोक्त में से सही कथन का चयन करें ? (अ)- कथन 1 और 2 दोनों सही ✔ (ब)- कथन 1 सही (स)- कथन 2 सही (द)- ना तो कथन 1 सही ना ही कथन 2
व्याख्या➖ ऑप्टिकल फाइबर के तहत फाइबर कनेक्टिविटी में भारत अमेरिका चीन और दक्षिण कोरिया से पीछे है यहां पर मात्र 25% मोबाइल टावर ओं में ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि अमेरिका चीन और दक्षिण कोरिया में 65 से 80% तक उपयोग हो रहा है कनेक्टिविटी तेज करने के लिए मोबाइल टावरों में ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल जरूरी है
4G,5G नेटवर्क की मांग बढ़ने से 4 साल में 60% टावरों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ना होगा साथ ही डाटा की जरूरत के लिए एक लाख टावर लगाने होंगे नेटवर्क सुधारने के लिए लगभग 60% मोबाइल टावर को 5G नेटवर्क के अनुकूल बनाना होगा
प्रश्न-2. निम्न में से सही कथन का चयन करें ? 1-प्रोपिलिंग इंडिया टू अ ट्रिलियन डॉलर डिजिटल इकोनामी रिपोर्ट में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की संभावना का विश्लेषण किया 2-नेशनल डिजिटल कम्युनिकेशन पॉलिसी 2018 प्रगति वाली नीति है 3-एसोचैम ई वाई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 4 साल में 200 करोड़ डिवाइस इंटरनेट ऑफ थिंग्स से जुड़ जाएंगे 4-इंटरनेट ऑफ थिंग्स का कारोबार वर्ष 2022 तक ₹79000 तक पहुंचने की संभावना है (अ)- कथन 2 3 4 सही (ब)- कथन 1 3 4 सही (स)- कथन 1 2 4 सही (द)- कथन 1 2 3 4 सही ✔
व्याख्या➖प्रो पेलिंग इंडिया टू अ ट्रिलियन डॉलर डिजिटल इकोनामी रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट ऑफ थिंग्स की संभावनाओं का विश्लेषण किया गया और भारत को डिजिटल इकोनामी बनाने की दिशा में किए गए प्रयास और रणनीति पर प्रकाश डाला गया नेशनल डिजिटल कम्युनिकेशन पॉलिसी 2018 प्रगति वाली नीति है इसे ब्रांडेड देश की डिजिटल इकोनामी के ताने-बाने में रच बस गया है
एसोचैम ई वाई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 4 साल में 200 करोड़ डिवाइस इंटरनेट ऑफ थिंग्स से जुड़ जाएंगे वर्तमान समय में स्मार्ट होम स्मार्ट वॉच और स्मार्ट कार किसी वस्तु को अपनाने की आवश्यकता के कारण इंटरनेट ऑफ थिंग्स अगले 4 साल में ना केवल 200 करोड़ कलेक्शन तक पहुंचने की क्षमता रखता है बल्कि वर्ष 2022 तक इसका कारोबार ₹79000 तक पहुंचने की संभावना है 18 वर्ष 2022 तक हर सेकंड में 5 नए मोबाइल फोन के इंटरनेट से जुड़ने की संभावना है
प्रश्न-3. 25 दिसंबर 2018 को किस देश की वायु रक्षा सेना द्वारा दमिश्क के पास दुश्मनों के ठिकाने को निशाना बनाया गया ?
(अ)- अफ़गानिस्तान वायु रक्षा सेना (ब)- सीरिया वायु रक्षा सेना ✔ (स)- पाकिस्तान वायु रक्षा सेना (द)- जापान वायु रक्षा करना
व्याख्या➖ 25 दिसंबर 2018 को सीरियल की वायु रक्षा सेना द्वारा दमिश्क के पास दुश्मनों के ठिकाने को निशाना बनाया गया ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रानी अब्देल रहमान के अनुसार यह एक इजराइली हमला था
इनके अनुसार इजराइली विवादों से दागी गई मिसाइलों ने दमिश्क के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण में स्थित हत्या डिपो को निशाना बनाया इजरायल ने अपने पड़ोसी देश सीरिया में दर्जनों हवाई हमले की जिले में ईरान के ठिकानों के खिलाफ हमला बताता है इसमें से ज्यादा दमिश्क के दक्षिण में स्थित है
प्रश्न-4. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 जनवरी से जून 2018 के मध्य एप्पल से उसके अकाउंट के संबंध में जानकारी मांगी गई (ब)- एप्पल कंपनी द्वारा 63% मामलों में केंद्र सरकार को जानकारी उपलब्ध कराई गई (स)- 70% आर्थिक मामलों का डाटा भी सरकार को दिया गया ✔ (द)- एप्पल कंपनी के द्वारा हर 6 महीने में ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की जाती है
व्याख्या➖ केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2018 से जून 2018 के मध्य एप्पल कंपनी से 27 डिवाइस और 18 अकाउंट के संबंध में जानकारी मांगी गई जिनमें से आइट्यूंस गिफ्ट कार्ड में प्राण से संबंधित थे 24 दिसंबर 2018 को कंपनी द्वारा जारी ट्रांसफर एनसी रिपोर्ट में यह सूचना दी गई इस रिपोर्ट के अनुसार 63% मामलों में सरकार को जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही 85% आर्थिक मामलों का डाटा भी सरकार को दिया गया
एप्पल हर 6 महीने में ट्रांसफर एनसी रिपोर्ट जारी करता है गत वर्ष जुलाई 2017 से दिसंबर 17 के दौरान सरकार ने कंपनी से 27 मामलों में जानकारी मांगी थी जिसमें से 14 के डाटा उपलब्ध कराते हैं एप्पल कंपनी को 32342 आवेदन दुनियाभर से प्राप्त हुए थे जिनमें से 1.64 नाम डिवाइस के बारे में जानकारी मांगी गई थी द्वारा 80% मामलों में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी संख्या के अनुसार यात्रा 25000 के आसपास में जो पिछले जुलाई से दिसंबर की तुलना में 9% ज्यादा है
प्रश्न 5 - निम्न में से सत्य कथन का चयन करें ?
(अ)- अरुण जेटली के अनुसार विकासशील देशों में अस्पताल विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों को इन्हेरिटेंस टैक्स जिससे कारको की वजह से भारी मात्रा में अनुदान मिलता है (ब)- अफगानिस्तान पाकिस्तान में कुछ प्रमुख अस्पतालों को अरबों डॉलर का अनुदान मिलता है (स)- इन्हेरिटेंस टैक्स किसी मृत व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी से वसूला जाता है ✔ (द)- भारत में इन्हेरिटेंस टैक्स पहले लागू था 1982 मैं इसे खत्म कर दिया गया
व्याख्या➖ अरुण जेटली के अनुसार इन्हेरिटेंस टैक्स के कारण विकसित देशों में अस्पतालों विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों को अधिक मात्रा में अनुदान मिलता है लेकिन भारत में यह स्थिति नहीं है देश में ऐसे संस्थानों को धार्मिक समूह और कंपनी की सोशल कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी गतिविधियों के अंतर्गत अनुदान मिलता है
इन्हे रिटेंस टैक्स किसी मृत व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी से वसूला जाता है अमेरिका ब्रिटेन समेत अधिकार पश्चिमी देशों में यह टैक्स वसूला जाता है भारत में स्टेट की सुविधा पहले लागू थी लेकिन 1985 में राजीव गांधी सरकार द्वारा इसे खत्म कर दिया गया अमेरिका यूरोप में कुछ प्रमुख अस्पतालों को और $1 का अनुदान दिया जाता है भारत में कुछ आईआईटी में इस तरह का प्रयोग शुरू किया है लेकिन यह भी बड़े स्तर पर प्रारंभ नहीं हुआ
प्रश्न-6. किस देश के मुख्य विपक्षी गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त से इस्तीफे की मांग की है ?
(अ)- भारत (ब)- अफगानिस्तान (स)- बांग्लादेश ✔ (द)- भूटान
व्याख्या➖ बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त नूरुल हुदा के इस्तीफे की मांग की मांग का कारण इन पर पक्षपात का आरोप लगाया गया है और 25 दिसंबर 2018 को चुनाव आयोग की बैठक से वाकआउट किया गया उनका कहना है कि आयुक्त बातचीत में उनके मुद्दों को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं साथ ही वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त की उपस्थिति में निष्पक्ष चुनाव होने की उम्मीद नहीं है जबकि 30 दिसंबर 2018 से बांग्लादेश में आओ चुनाव होने हैं
प्रश्न-7. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? 1- केंद्र सरकार की हृदय योजना के तहत ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने के साथ उन्हें सुधारने में काफी सहायता प्राप्त हुई 2- वर्ष 2013 में नेशनल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड एगुमेंटेशन योजना लांच की गई थी 3- वर्ष 2018-19 में तीन प्रमुख शहर बनारस अजमेर अमरावती और अमृतसर में 59 प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त किया गया 4- इस योजना के माध्यम से लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित 20 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी है (अ)-कथन 1, 3, 4 सही ✔ (ब)- कथन 2, 3, 4 सही (स)- कथन 1, 2, 3 सही (द)- कथन 2, 4 सही
व्याख्या➖ वर्ष 2015 में नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड हेरु मेंटेशन योजना लांच की गई थी जिसमें देश के प्रमुख 12 शहरों को शामिल किया गया था वर्ष 2018 19 के वित्त वर्ष में तीन प्रमुख शहर बनारस अजमेर अमरावती और अमृतसर में 59 प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त किया गया साथ ही सार्वजनिक पार्क और बगीचे विकसित की गई
इनमें अमृतसर का गोल बाग अजमेर का सुभाष उद्यान और पूरी का बांध की मुहाना प्रमुख है अमृतसर के रामबाग गेट और बनारस के टाउन हॉल को नया रूप दिया गया रामबाग गेट एक संग्रहालय जबकि टाउन हॉल एक सांस्कृतिक केंद्र इसका निर्माण 1870 विजयनगरम के महाराजा ने करवाया था, केंद्र सरकार की हृदय योजना ऐतिहासिक धरो को संरक्षित करने और उन्हें सुधारने में काफी मददगार साबित हुई डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बनारस अमृतसर अजमेर पूरी द्वारका अमरावती के लिए प्रस्तावित 20 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है
प्रश्न-8. 27 से 29 दिसंबर 2018 तक किस देश के प्रधानमंत्री भारत की 3 दिन की राजकीय यात्रा पर रहेंगे ?
(अ)- चीन (ब)- भूटान ✔ (स)- जापान (द)- नेपाल
व्याख्या➖ 27 से 29 दिसंबर 2018 तक भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोताय चेरिंग भारत की 3 दिन की राजकीय यात्रा पर रहेंगे, प्रधानमंत्री डॉ छैरिंग 27 दिसंबर 2018 को भारत पहुंच रहे हैं इस यात्रा का महत्व भारत और भूटान के बीच मैत्री और सहयोग के संबंध आदित्य और हर स्तर पर पारस्परिक भरोसे सौहार्द और आपसी समझ पर आधारित हैं भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत भूटान राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष में हो रही है
प्रश्न-9. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 26 दिसंबर 2018 को किन दो राज्यों के विधेयकों को मंजूरी दी गई ?
(अ)- हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर (ब)- तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश (स)- हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु ✔ (द)- आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के दो विधेयकों को मंजूरी दी गई, इसके तहत तमिलनाडु वन्नियाकुला छत्रिय पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट एंड एंडोवमेंट्स बिल 2018 का उद्देश्य संपत्ति और उनसे जुड़े लोगों की आय को दुरुपयोग और उसमें धामली से बचाना है
जिसमे तमिलनाडु वाले बिल में वान्नियार समुदाय के सदस्य 1 बोर्ड का गठन कर सकेंगे जो पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और निधियों के रखरखाव और प्रशासन को देखेगा, हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण और शिक्षा केंद्रों विधेयक 2017 का मकसद सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देना सुनिश्चित करना है
प्रश्न-10. 26 दिसंबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किस राज्य के लिए अलग उच्च न्यायालय के गठन के आदेश जारी किए ?
(अ)- आंध्र प्रदेश ✔ (ब)- छत्तीसगढ़ (स)- झारखंड (द)- तेलंगाना
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए अलग से उच्च न्यायालय के गठन के आदेश जारी किया है यह उच्च न्यायालय एक जनवरी 2019 से अमरावती से काम का शुरू करेगा तेलंगाना के गठन के बाद दोनों राज्यों के उच्च न्यायालय हैदराबाद से काम कर रहे थे
आंध्र प्रदेश में नया उच्च न्यायालय के गठन के बाद देश में अब उच्च न्यायालयों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने उच्च न्यायालय के प्रमुख होंगे वर्तमान में यह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा 15 अन्य न्यायाधीश होंगे
प्रश्न-11. केंद्र सरकार द्वारा किस केमिकल क्षमता के निर्माण के लिए चीनी मिलों को ₹7400 का अतिरिक्त कर्ज कम ब्याज पर देने की तैयारी की जा रही है ?
(अ)- मिथेन (ब)- एथेनॉल ✔ (स)- एथेन (द)- ब्यूटेन
व्याख्या➖ केंद्र सरकार द्वारा एथेनॉल क्षमता के निर्माण के लिए चीनी मिलों को 7400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज कम ब्याज पर देने की तैयारी की जा रही है, इसके तहत गैर शीरा आधारित भटिया भी नहीं एथेनॉल निर्माण क्षमता को स्थापित करने उसका विस्तार करने के लिए सस्ता ऋण लेने में सक्षम हो सके इस योजना के तहत सरकार ने 4400 करोड रुपए के सस्ता ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा की है
1 साल की भुगतान नहीं करने की छूट भी दी गई है 6000 करोड़ रुपए की ऋण राशि के 114 आवेदनों को मंजूरी दी गई है और 168 आवेदनों के लिए 7400 करोड रुपए के अतिरिक्त आसान ब्याज वाले रेणुका मजदूरी देने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी हेतु योजना बनाई गई है इससे किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा और गन्ने से निकाले गए एथेनॉल का उपयोग पेट्रोल में मिशन के लिए किया जाएगा पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण को उपयोग करने से देश को अपने तेल आयात में कटौती करने में भी मदद मिलेगी
प्रश्न-12. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? 1- नासा के कमर्शियल क्रु प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क कैलेंडर में अमेरिका के 5 बच्चे की पेंटिंग शामिल की गई 2- नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्टवर्क कैलेंडर के कवर पेज में उत्तर प्रदेश की 9 साल की दीपशिखा का चित्र बनाया गया 3- नासा द्वारा जारी किए जा रहे इस कैलेंडर का उद्देश्य युवाओं को साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और गणित की तरफ आकर्षित करना है (अ)- कथन 1 और 2, 3सही (ब)- कथन 1, 2सही (स)- कथन 2, 3 सही ✔ (द)- ना तो कथन 1 , 2 सही ना ही 3
व्याख्या➖ अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क कैलेंडर में तीन भारतीय बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को शामिल किया गया इस कैलेंडर के कवर पेज पर उत्तर प्रदेश की 9 साल की दीपशिखा का चित्र बनाया गया वहीं महाराष्ट्र के 10 साल के इंद्र युद्ध और 8 साल के श्रीहन का बनाया आर्टवर्क भी कैलेंडर में शामिल किया गया है
इन दोनों ने सामूहिक रूप से यह आर्ट वर्क तैयार किया है और 12 साल के तमिलनाडु के थेमुकिलिमन का आर्ट वर्क भी कैलेंडर में शामिल किया गया है थेमुकिलिमन की पेंटिंग की थीम स्पेस फूड है इस पेंटिंग में अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने का आग्रह किया गया नासा द्वारा जारी किए जा रहे इस कैलेंडर का उद्देश्य युवाओं को साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और गणित की तरफ आकर्षित करना है यह कैलेंडर एक थीम पर आधारित है जो अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी है
प्रश्न-13. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? 1- 24 दिसंबर 2018 को कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा शपथ ली गई 2- कांग्रेस सरकार में 15 को कैबिनेट और 12 को राज्यमंत्री बनाया गया 3- रघु शर्मा लालचंद विश्वेंद्र सिंह हरीश चौधरी रमेश मीणा पहली बार मंत्री बने 4- कांग्रेस सरकार में जोधपुर संभाग के सबसे अधिक मंत्री बने (अ)- कथन 1, 2, 3 सही (ब)- कथन 1, 3 सही ✔ (स)- कथन 2, 4 सही (द)- कथन 2, 3, 4 सही
व्याख्या➖ राजस्थान की वर्तमान सरकार द्वारा 24 दिसंबर 2018 को तेज मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिसमें से 13 को कैबिनेट और 10 को राज्यमंत्री बनाया गया नए मंत्रियों में कुल 18 विधायक ऐसे हैं जिन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया राज्य में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 30 मंत्री बन सकते हैं अब तक कुल 25 मंत्री बन चुके हैं क्षेत्र वार के अनुसार राज्य के सात संभाग है इनमें से सबसे अधिक 7 मंत्री जयपुर संभाग से बने हैं अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में और सचिन पायलट द्वारा उप मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर 2018 को शपथ ली गई थी
प्रश्न-14. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- माकपा के वरिष्ठ नेता निरुपम सेन का निधन 26 दिसंबर 2018 को हुआ ✔ (ब)- निरुपम सेन पश्चिम बंगाल में वामपंथी मोर्चे के शासन के समय औद्योगिक विकास के प्रणेता माने जाते हैं (स)- निरुपम सेन पश्चिम बंगाल के पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रह चुके हैं (द)- निरुपम सेन का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर वर्धमान में किया जाएगा
व्याख्या➖ माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निरुपम सेन का निधन 24 दिसंबर 2018 को 72 साल की उम्र में हो गया निरुपम सेन को पश्चिम बंगाल में वामपंथी मोर्चे के शासन के दौरान औद्योगिक विकास के प्रणेता के रूप में जाना जाता है
यह माता पार्टी के पूर्व पोलितब्यूरो सदस्य रह चुके हैं यह दिसंबर की शुरुआत से जीमेल रक्षक प्रणाली पढ़ते यह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है 26 दिसंबर 2018 को अंतिम दर्शन के पश्चात इनका अंतिम संस्कार उनके गृह नगर वर्धमान में किया जाएगा
प्रश्न-15. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्मारक का उद्घाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किया गया (ब)- अटल स्मृति न्यास सोसायटी ने अटल जी के स्मारक को "हमेशा दृढ़ स्मृति" स्थल नाम दिया (स)- 25 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असम में देश के सबसे बड़े रेल सड़क पुल का उद्घाटन किया✔ (द)- अटल स्मारक का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने 15.18 करोड़ रुपए की लागत से करवाया
व्याख्या➖ 25 दिसंबर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में बनाए गए स्मारक का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया अटल जी के इस स्मारक को अटल स्मृति न्याय सोसायटी ने "सदैव अटल" स्मृति स्थल नाम दिया इस राष्ट्रीय स्मृति स्थल को देश को समर्पित किया गया
इस स्थान पर 17 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेई का अंतिम संस्कार किया गया था यह स्मारक डेढ़ एकड़ जमीन पर फैला हुआ है यह जमीन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने उपलब्ध कराई इसका निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा 10.51 करोड रुपए की लागत से करवाया गया इस परियोजना का वित्तपोषण अटल स्मृति न्यास सोसायटी द्वारा किया गया
अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करने में सहयोग करने के लिए सोसायटी ने उनकी समाधि को विकसित करने की पहल की इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के सच्चे सम्मान के रूप में आज ही के दिन असम में देश के सबसे बड़े रेल सड़क पुल का उद्घाटन किया गया
प्रश्न-16. निम्न कथन का अध्ययन कीजिए ? 1- 24 दिसंबर 2018 को भारत ने चाबहार बंदरगाह के संचालन को अपने हाथ में ले लिया 2-भारत अफगानिस्तान ईरान का उद्देश्य चाबहार बंदरगाह को अंतरराष्ट्रीय माल परिवहन को लोकप्रिय बनाना है
उपरोक्त में से सही कथन है--- (अ)- कथन 1 और 2 सही ✔ (ब)- ना तो कथन 1 सही ना ही कथन 2 (स)- कथन 1 सही (द)- कथन 2 सही
व्याख्या➖ 24 दिसंबर 2018 को ईरान के दक्षिणी पूर्वी तट पर स्थित चाबहार बंदरगाह के संचालन को भारत ने अपने हाथों में ले लिया भारत अफगानिस्तान ईरान का उद्देश्य इस बंदरगाह को अंतरराष्ट्रीय माल परिवहन को लोकप्रिय बनाना है इसके लिए 26 फरवरी 2019 को एक बहुत ही भव्य आयोजन किया जाएगा यह बंदरगाह रणनीतिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है इन तीनों देशों की चाबहार समझौते के क्रियान्वयन हेतु 24 दिसंबर 2018 को चाबहार में पहली बैठक का आयोजन किया गया था
इस के दौरान ईरान ने इसके संचालन की कमान भारत को दी भारत की तरफ से इंडियापोस्ट ग्लोबल लिमिटेड कंपनी ने चाबहार में अपने कार्यालय की शुरुआत कर ली। चाबहार के संचालन से भारत पाकिस्तान को दूर कर सकेगा भारत अफगानिस्तान में जहाजों के द्वारा माल की आपूर्ति बड़ा सकेगा साथ ही भारत के आग्रह पर अमेरिका ने इस बंदरगाह को इरान पर लगे प्रतिबंध से मुक्त रखा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments