प्रश्न-1..ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) द्वारा देशभर में कितने बिक्री केंद्र खोले गए हैं?
(अ)- 80 (ब)- 95 (स)- 103✔ (द)- 117
व्याख्या➖ ट्राईफेड द्वारा देश में 103 बिक्री केंद्र खोले गए हैं जिनका कारोबार 300 गुना बढ़ गया है जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम के अनुसार ट्राई पैड का उपयोग अगर उचित तरीके से किया जाए तो सरकार के अन्य सार्वजनिक उपक्रमों की तुलना में इस में अधिक क्षमता है यह भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभा सकता है
ट्राइफेड की स्थापना-बहुराज्यीय सहकारी समिति अधिनियम, 1984 के तहत् राष्ट्रीय स्तर के शीर्षस्थ निकाय के रूप में वर्ष 1987 में ट्राइफेड की स्थापना की गई। बहुराज्यीय सहकारी समिति अधिनियम, 2007 के अधिनियमित होने के बाद ट्राइफेड को इस अधिनियम में पंजीकृत कर इसे राष्ट्रीय सहकारी समिति के रूप में अधिनियम की दूसरी अनुसूची में अधिसूचित किया गया। नए बहुराज्यीय समिति अधिनियम,2002 से सुसंगत बनाने के लिए अप्रैल, 2003 में ट्राइफेड की नियमावली में परिवर्तन किया गया। इसके अनुसार, ट्राइफेड ने जनजातियों से लघु वनोत्पाद और अधिशेष कृषि उत्पादों की खरीद बंद कर दी है। यह खरीद अब राज्य स्तर की जनजातीय सहकारी/समिति फेडरेशन द्वारा की जाती है। ट्राइफेड अब जनजातीय उत्पादों के लिए बाजार का विकास करने वाले और सदस्य फेडरेशनों को सेवा प्रदान करने वाली इकाई के रूप में कार्य कर रहा है।
प्रश्न-2.. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा डाटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र कब लॉन्च किया जाएगा?
व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक की तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा नई दिल्ली में डाटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र लॉन्च किया जाएगा नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इनकॉरपोरेटेड ने संयुक्त रूप से डाटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है जिससे शासन प्रक्रियाओं में उत्पन्न होने वाले डाटा क्षमता का विस्तार किया जा सके और समग्र शासन संचालन सुधार में डाटा का उपयोग किया जा सके
प्रश्न-3.. 27 सितंबर 2018 को भारत सरकार ने 14 वित्त आयोग चक्र की समाप्ति के साथ वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक की अवधि के लिए किस योजना की शुरुआत की है?
(अ)- प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना (ब)- प्रधानमंत्री किसान फसल चक्र योजना (स)- प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना✔ (द)- प्रधानमंत्री मौसमी फसल बीमा योजना
व्याख्या➖ 27 सितंबर 2018 को भारत सरकार ने चौधरी वित्त आयोग चक्र की समाप्ति के साथ वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक की अवधि के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र स्कीम प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का अनुमोदन किया है इस योजना के तहत खेत से लेकर खुदरा बिक्री केंद्रों तक आपूर्ति श्रृंखला के दक्ष प्रबंधन के साथ आधुनिक अवसंरचना का सर्जन होगा कृषि क्षेत्र और किसानों की आय बढ़ाने और उनके कल्याण में योगदान व कृषि उत्पाद को बाजार से जुड़े उत्पाद बनाकर कृषक समुदाय तथा इसी तरह से उपभोक्ताओं को अपेक्षित गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने में और किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने के प्रयास का आह्वान किया गया
प्रश्न-4.. कृषि मंत्री श्री राधा मोहन के अनुसार टमाटर प्याज और आलू के मूल्य में उतार-चढ़ाव की समस्या दूर करने के लिए ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर किस अन्य मिशन को लॉन्च किया गया है?
व्याख्या➖ केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह के अनुसार टमाटर प्याज और आलू के मूल्य में उतार-चढ़ाव की समस्या दूर करने के लिए ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर ऑपरेशन ग्रीन लॉच किया गया है जो कि इस प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ रुपए की बजटीय सहायता की घोषणा की गई इस योजना के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठनों कृषि लॉजिस्टिक प्रोसेसिंग सुविधाओं तथा प्रोफेशनल प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाना है
प्रश्न-5.. किस अधिनियम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष और राज्य स्तर पर राज्य आपदा राहत कोष के जरिए एक वित्तीय व्यवस्था की गई है?
(अ)- आपदा प्रबंधन अधिनियम 2003 (ब)- आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005✔ (स)- आपदा प्रबंधन अधिनियम 2007 (द)- उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या➖ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष और राज्य स्तर पर राज्य आपदा राहत कोष के जरिए एक विधि व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी अधिसूचित आपदा के दौरान बचाव और राहत का खर्चे का इंतजाम हो सके प्रत्येक राज्य में राज्य आपदा राहत कोष बनाया गया है
जिसमें केंद्र सरकार अब तक प्रत्येक वर्ष सामान्य श्रेणी के राज्य के लिए प्रतिशत का और पहाड़ी क्षेत्रों के विशेष श्रेणी वाले राज्यों के लिए 90% का योगदान देती थी राज्य है आपदा राहत कोष राज्यों के लिए कैसा संसाधन है जिससे अनेक तरह की विशिष्ट आपदाओं के दौरान तत्काल जरूरी समझे जाने वाली रात कार्यों से जुड़े खर्चों का इंतजाम किया जा सके
प्रश्न-6.. वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद ने देश के किस हवाई अड्डे को एशिया प्रशांत क्षेत्र के सबसे बेहतरीन हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(अ)- इंदौर हवाई अड्डा (ब)- जयपुर हवाई अड्डा (स)- दिल्ली हवाई अड्डा (द)- अहमदाबाद हवाई अड्डा✔
व्याख्या➖ अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे को वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के सबसे बेहतर हवाई अड्डे का पुरस्कार दिया था अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे को देश के पहले विश्व धरोहर शहर अहमदाबाद का हवाई अड्डा होने का गौरव प्राप्त है इस हवाई अड्डे को 5 अंकों के एसक्यू रेटिंग स्केल पर 4।8 अंक मिले हैं
प्रश्न-7.. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री केजे अल्फांस ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 के अवसर पर अतुल्य भारत मोबाइल और अतुल्य भारत पर्यटन सुविधा कार्यक्रम कब लॉन्च किया?
व्याख्या➖ 26 सितंबर 2018 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री केजे अल्फोंस ने राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 के साथ अतुल्य भारत मोबाइल एप तथा अतुल्य भारत पर्यटक सुविधा प्रदाता प्रमाणीकरण कार्यक्रम भी लॉन्च किया आज पर्यटन भारतीय अर्थव्यवस्था की नियम है और पर्यटन क्षेत्र रोजगार और विदेशी मुद्रा का साधन है
केजे अल्फांस के अनुसार पर्यटन उद्योग को अतिथि सेवा सुधारने पर अधिक बल देना चाहिए क्योंकि आदित्य सरकार भारत की अनूठी विशेषता है और यह रिश्ता हमें अन्य देशों से ऊपर रखनी चाहिए उनके अनुसार देश की छवि बनाने और देश को पर्यटक के लिए सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है
Onliner Questions -
Q.1- ग्वाटेमाला गणराज्य के लिए भारत का अगला राजदूत कौन होगा? उत्तर -B. S मुबारक
Q. 2- कौन सा मेट्रो भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बन गया है?
उत्तर - हैदराबाद मेट्रो
Q. 3 - गूगल कंपनी के मुख्य गोपनीयता अधिकारी किसे नियुक्त किया गया था?
उत्तर- कीथ एनराइट को
Q. 4 - हाल ही मे ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर किसे घोषित किया है?
उत्तर-मैरी कॉम को
Q. 5 - हाल ही मे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रमुख किसे नियक्त किया गया है?
उत्तर-रजनी कांत मिश्रा को
Q. 6 - हाल ही मे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) प्रमुख महानिदेशक किसे नियुक्त किये गया हैं?
उत्तर- एस एस देसवाल को
Q. 7 - अहमदाबाद और इंदौर हवाई अड्डे को सबसे बेहतर हवाई अड्डे का राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार किसने प्रदान किया है
उत्तर-केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री के.जे.एल्फांस ने
Q. 8 - 1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस दशक को ‘नेल्सन मंडेला शांति दशक’ के रूप में घोषित किया है?
उत्तर- 2019 से 2028
Q. 9 - हाल ही में प्रसिद्ध इन्द्र जात्रा त्यौहार किस देश में शुरू हुआ?
उत्तर- नेपाल की राजधानी काठमांडू में
Q. 10 - हाल ही मे किस देश ने केवल महिला विदेश मंत्रियों के पहले सम्मेलन का आयोजन किया? उत्तर- कनाडा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments