Daily Current Affairs 29 December 2018

Daily Current Affairs 29 December 2018


दैनिक समसामयिक 29 दिसंबर 2018


प्रश्न-1. विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल किस नदी पर बनाया जा रहा है ?

(अ)- झेलम
(ब)- चिनाब ✔
(स)- चंबल 
(द)- नर्मदा

व्याख्या- विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू कश्मीर राज्य में चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है इस पुल की आकृति अर्धचंद्राकार है इसकी ऊंचाई एफिल टावर से 35 मीटर अधिक है इस पुल का निर्माण जम्मू- उधमपुर-श्रीनगर रेल लिंक परियोजना के तहत कटरा-बनिहाल के बीच रियासी के कोड़ी क्षेत्र में हो रहा है

इस रेलवे पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर(1, 315 मीटर) और ऊंचाई 359 मीटर होगी यह उचाई चिनाब नदी के जलस्तर से पुल तक की ऊंचाई है नदी के धरातल से इस पुल की ऊंचाई 419 मीटर है चिनाब नदी पर पुल के निर्माण के बाद चीन सबसे ऊंचे पुल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा

चीन की सुईपई नदी पर 275 मीटर ऊंचे पुल का निर्माण किया गया है चिनाब नदी पर निर्माणाधीन यह पुल 2019 तक पूर्ण हो जाएगा। चिनाव नदी पर बनाए जा रहे सबसे ऊंचे पुल में मेहराब तकनीक ( लाँन्चिंग आर्च ) का प्रयोग किया जा रहा है जो पूरे विश्व में प्रथम प्रयोग है इस पुल की भार क्षमता 500 साल होगी इस पुल का निर्माण कार्य 2004 से शुरू हुआ था। इस पुल की मियाद 500 साल तक बताई जा रही इस पुल की चौड़ाई 13 मीटर है।

प्रश्न-2. राजस्थान में नवगठित सरकार द्वारा पहली बैठक का आयोजन कब किया जा रहा है ?

(अ)- 28 दिसंबर 2018
(ब)- 29 दिसंबर 2018 ✔
(स)- 30 दिसंबर 2018
(द)- 2 जनवरी 2018

व्याख्या➖ राजस्थान राज्य में नवगठित गहलोत कैबिनेट की पहली बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को किया जा रहा है अपनी इस पहली कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस सरकार अपने जन घोषणा पत्र को लेकर सभी मंत्रियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर सकती है

प्रश्न-3. PHDCCI राजस्थान की प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन कब किया गया ?

(अ)- 27 दिसंबर 2018 ✔
(ब)- 28 दिसंबर 2018
(स)- 29 दिसंबर 2018
(द)- 30 दिसंबर 2018

व्याख्या- 27 दिसंबर 2018 को पीएचडीसीसीआई राजस्थान द्वारा आगामी वर्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में नए वर्ष में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई इसके तहत 18 जनवरी को Solid waste management पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा

इस कांफ्रेंस में Economist सुश्री ईशर जज अहलूवालिया & Anti-Policing Activist अल मित्रा पटेल जैसे प्रसिद्ध व्यक्ति शामिल होंगे जयपुर में 27 जनवरी को साँयकेथाँन आयोजित किया जाएगा जिसमें लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेंगे

प्रश्न-4.. निम्न कथन पर विचार कीजिए ?
1- रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली 2019 में सेवा में प्रवेश
2- हाइपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तानी रक्षा बलों के लिए अभेद है
3- रणनीतिक हथियारों को हासिल करने वाला विश्व का पहला देश रूस है
(अ)- कथन 1, 2, 3 सही
(ब)- कथन 1, 2 सही
(स)- कथन 2, 3 सही
(द)- कथन 1, 3 सही ✔

व्याख्या- रूस नए तरह के रणनीतिक हथियारों को हासिल करने वाला विश्व का पहला देश है रूस की नई HyperSonic missile प्रणाली 2019 में सेवा में प्रवेश करेगी यह मिसाइल अमेरिकी रक्षा बलों के लिए अभेद है avangard hypersonic system का परीक्षण दक्षिण-पश्चिम रूस में डोम्बारोवस्की सैन्य अड्डे पर किया गया।

वर्ष 2019 से शुरू होने वाली नई अंतर महाद्वीपीय रणनीतिक प्रणाली अवानगार्द रूसी सेना की सेवा में यह प्रवेश करेगी और स्ट्रैटेजिक मिसाइल ट्रूप्स की पहली रेजीमेंट को तैनात किया जाएगा यह मिसाइल प्रणाली अपने लक्ष्य पर करीबी नजर रखने के साथ-साथ मिसाइल विरोधी रक्षा बलों को छकाने का दम रखती है और अधिक इंटरसेप्टररो से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ सकती है

प्रश्न-5. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1- 28 दिसंबर 2018 की केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 7 सीपीएसई कंपनियों के आईपीओ जारी किए गए
2- इस बैठक में इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिकल बिल 2018 पर राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाएगा
3- बच्चों को सेक्सुअल अपराधों से बचाने के लिए पास्को एक्ट में बदलाव किया जाएगा
(अ)- कथन 1, 2, 3 सही ✔
(ब)- कथन 1, 2, 3 गलत
(स)- कथन 2, 3 सही
(द)- कथन 1, 2 सही

व्याख्या - 28 दिसंबर 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सात Central Public Sector Enterprises ( CPSI ) कंपनियों का IPO जारी कर स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया जाएगा

गत वर्ष 31 मार्च 2017 तक 331 सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज कंपनियों ( बीमा कंपनियों के अलावा ) को शामिल किया गया था इसके अतिरिक्त इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिकल बिल 2018 पर राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाएगा साथ ही बच्चों को सेक्सुअल अपराधों से बचाने के लिए कानून को और सख्त किया जाएगा जिसके तहत पास्को एक्ट में बदलाव किया जाएगा

प्रश्न-6. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- करमापा उग्येन त्रिनले दोर्जी तिब्बत के सबसे अधिक प्रभावी, धार्मिक नेता है
(ब)- कद्दावर बौद्ध नेता करमापा 2000 में भारत आए थे उस वक्त वह महज 14 साल के थे ✔
(स)- वर्तमान समय में करमापा दोर्जी ब्रिटेन में है
(द)- इनके द्वारा भारतीय अधिकारियों से वीजा के लिए कई बार संपर्क किया गया

व्याख्या- कद्दावर नेता करमापा उग्येन त्रिनले दोर्जी दलाई लामा के बाद तिब्बत के सबसे अधिक प्रभावी धार्मिक नेता है वर्तमान में करमापा दोर्जी अमेरिका में है इन्होने भारत आने के लिए वीजा के लिए कभी भी भारतीय अधिकारियों से संपर्क नहीं किया हालांकि वह भारत आना चाहते हैं

कद्दावर बोध नेता करमापा 2000 में भारत आए थे उस वक्त वह 14 साल के थे भारत इन्हें डोमिनिका राष्ट्रमंडल के उनके नए पासवर्ड पर उन्हें वीजा देने के लिए तैयार है धार्मिक नेता करमापा काग्यू संप्रदाय से नाता रखते हैं यह तिब्बती शरणार्थी के तौर पर भारत में रह रहे थे इन्हें मार्च में डोमिनिका राष्ट्रमंडल का पासपोर्ट मिला था

प्रश्न-7. निम्न में से सही कथन का चयन करें ?
1- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा भूकंप की चेतावनी देने वाली एक प्रणाली विकसित की
2- इस प्रणाली के माध्यम से भूकंप से 1 मिनट पहले लोगों को भूकंप आने की जानकारी मिल सकती है
3- बिहार राज्य के कुछ इलाकों में यह प्रणाली पहले से लगी हुई है
4- पश्चिम बंगाल और असम जिलों में 100 से ज्यादा सेंसर लगाए गए हैं

(अ)- कथन 1, 2, 3, 4सही
(ब)- कथन 1, 2 सही ✔
(स)- कथन1, 3, 4 सही
(द)- कथन 1, 2, 3सही

व्याख्या➖ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के वैज्ञानिकों द्वारा भूकंप की चेतावनी देने वाली एक ऐसी प्रणाली विकसित की गई है जिसमें  1 मिनट पहले लोगों को उसके आने की जानकारी प्राप्त हो जाएगी ऐसी प्रणाली उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पहले से लगी हुई है जिसमें ऐसे नेटवर्क सेंसर लगे हुए जो भूकंप के बाद पृथ्वी के परतों से गुजरने वाले भूकंप की तरंगों की पहचान करती है

वर्तमान समय में भूकंप का पूर्वानुमान लगाने के लिए सांख्यिकी की गणना की जाती है  प्रणाली के माध्यम से 10 सेकंड से 1 मिनट पहले तक भूकंप आने की जानकारी प्राप्त हो जाएगी हालांकि इससे इमारतों को खाली करने के लिए समय ना मिले लेकिन लोगों को खतरनाक चोटों से बचाया जा सकता है उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में 100 से ज्यादा सेंसर लगाए गए हैं

प्रश्न-8. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- 28 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से मुलाकात की
(ब)- भारत भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में 4500 करोड़ का योगदान देगा
(स)- भारत द्वारा भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में योगदान भूटान के सांस्कृतिक विकास में सहायता करेगा ✔
(द)- भूटान सरकार अपने देश में RuPay कार्ड को लागू करेगी

व्याख्या- 28 दिसंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से मुलाकात की भूटान के प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा थी भारत और भूटान के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने का उत्साह मनाया गया

इस मुलाकात के अवसर पर भारत भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में 4500 करोड का योगदान देगा भारत का योगदान भूटान के आर्थिक विकास में मदद करेगा इस अवसर पर Hydro project में सहयोग की समीक्षा की गई साथ ही मांग देचू प्रोजेक्ट पर काम पूर्ण होने की चर्चा की गई भूटान सरकार अपने देश में RuPay कार्ड को लागू करेगी

प्रश्न-9. 28 दिसंबर 2018 को मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में किस क्रिकेट खिलाड़ी ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा ?

(अ)- मार्कस हैरिस
(ब)- इशांत शर्मा
(स)- जसप्रीत बुमराह ✔
(द)- शान मार्श

व्याख्या- 28 दिसंबर 2018 को मेलबर्न में आयोजित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन में भारत के जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही वर्ष में शानदार प्रदर्शन कर दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। दिलीप जोशी ने 1979 में टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले कैलेंडर वर्ष में 40 विकेट झटके थे।

जबकि जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट क्रिकेट के पहले कैलेंडर में शाँन मार्श को आउट करके 41 विकेट प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया जसप्रीत बुमराह ने 5 जनवरी 2018 को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट बेबी किया था इन्होने मेलबर्न टेस्ट से पहले आज टेस्ट मैचों में 23.68 की ओर से 39 विकेट लिए थे 14 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था उन्होंने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में अंतरराष्ट्रीय T-20  किया था

प्रश्न-10. राजस्थान के बीकानेर में 26 वें अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन कब किया जाएगा ?

(अ)- 10-11 जनवरी 2019
(ब)- 11-12 जनवरी 2019
(स)- 12-13 जनवरी 2019 ✔
(द)- 13-14 जनवरी 2019

व्याख्या- 12 व 13 जनवरी 2019 को राजस्थान के बीकानेर जिले में 26 वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा उत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को जूनागढ़ के सामने शोभायात्रा से किया जाएगा 

पर्यटकों को शहर की स्थापत्य कला संस्कृति रीति-रिवाज व्यंजनों से रूबरू कराया जाएगा हेरिटेज वॉक में अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए कलाकार व सजे-धजे ऊंट भी सम्मिलित होंगे

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website