Daily Current Affairs 29 October 2018

Daily Current Affairs 29 October 2018


करेंट अफेयर्स 29 अक्टूबर 2018


प्रश्न-1.. भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से स्थाई समीक्षा के लिए पहली क्षेत्रीय बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(अ)- नागपुर✔
(ब)- पुणे
(स)- बेंगलुरु
(द)- महाबलेश्वर

व्याख्या➖ 27 अक्टूबर 2018 को भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने महाराष्ट्र के जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से स्थाई स्वच्छता को लेकर क्षेत्र समीक्षा बैठकों की संख्या में पहली क्षेत्रीय बैठक का आयोजन महाराष्ट्र में किया गया इस बैठक का लक्ष्य स्थायित्व पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करके काम करने और जमीनी स्तर पर हुए काम की गुणवत्ता को सुधारने पर था

क्षेत्रीय बैठक का आयोजन 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में आधिकारिक रूप से शुरू हुई कार्यशाला के बाद किया गया अक्टूबर 2018 तक ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़कर 95% हो चुका है स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के समय 2014 में 39% का है ग्रामीण भारत में 8.7 करोड़ निजी घरेलू शौचालय का निर्माण किया जा चुका है 5.15गांव 530 जिले और 25 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है

प्रश्न-2.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वर्ष 2018 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

(अ)- अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार
(ब)- सियोल शांति पुरस्कार✔
(स)- विश्व एकता पुरस्कार
(द)- वैश्विक शांति पुरस्कार

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने आर्थिक विकास को गति दे कर भारत में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने तथा भ्रष्टाचार निरोधक उपाय और सामाजिक एकता के प्रयासों के जरिए देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14वें व्यक्ति हैं। पुरस्कार समिति ने विमुद्रीकरण और भ्रष्टाचार निरोधक उपायों के जरिए सरकारी तंत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई पुरस्कार समिति में मोदी सिद्धांत और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के माध्यम से दुनिया भर के देशों के साथ एक सक्रिय विदेशी नीति के जरिए क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के प्रति उनके योगदान को भी स्वीकार किया है

प्रश्न-3.. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने किस अनुभवी बैंकर को पेटीएम भुगतान बैंक का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है?

(अ)- सतीश कुमार शर्मा
(ब)- सतीश कुमार गुप्ता ✔
(स)- सतीश कुमार गोयल
(द)- सतीश कुमार चौधरी

व्याख्या➖ सतीश कुमार गुप्ता को पेटीएम भुगतान बैंक का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है कंपनी के नए खुदरा कारोबार का नेतृत्व करने के उद्देश्य से सतीश कुमार गुप्ता को पूर्व सीईओ रेनू सट्टी के स्थान पर नियुक्त किया गया है सतीश कुमार गुप्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पूर्व डिप्टी जनरल मैनेजर थे

प्रश्न-4.. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ए एफ आई टी ए/डब्ल्यू सी सी ए 2018 का उद्घाटन किया गया?

(अ)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(ब)- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(स)- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
(द)- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ✔

व्याख्या➖ मुंबई में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा ए एफ आई टी ए/डब्ल्यू सी सी ए 2018 का उद्घाटन किया गया कृषि उत्पादन के लिए मूल्यवर्धन किसानों की आय में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान है इस सम्मेलन का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी के लिए एशिया प्रशासन प्रश्न में सूचना प्रौद्योगिकी लिए अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और भारतीय कृषि सूचना प्रौद्योगिकी सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया

प्रश्न-5.. टाइम मैगजीन की हेल्थ केयर 50 की सूची में कितने भारतीय अमेरिकी को शामिल किया गया है?

(अ)- तीन भारतीय-अमेरिकी ✔
(ब)- चार भारतीय अमेरिकी
(स)- छह भारतीय-अमेरिकी
(द)- आठ भारतीय-अमेरिकी

व्याख्या➖ टाइम मैगजीन की हेल्थ केयर 50 की सूची में 3 भारतीय अमेरिकी का नाम सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में रखा गया है जी का काम अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा को बदल रहे हैं इस सूची में 3 भारतीय अमेरिकी दिव्या नाथ डॉक्टर राज पंजाबी और अतुल गवांडे हैं

प्रश्न-6. 25 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?

(अ)-डेरेन सेमी
(ब)-देनेश रामदीन
(स)-कार्लोस ब्रेथवेट
(द)-ड्वेन ब्रावो ✔

व्याख्या➖ 25 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की बेन ब्रावो ने 2004 में वेस्टइंडीज के लिए अपने केरियर की शुरुआत की थी ड्वेन ब्रावो ने 40 टेस्ट 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 66,20-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं इनका जन्म 7 अक्टूबर 1983 को हुआ था इन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया लेकिन ट्वेंटी-20 मैच खेलना जारी रखेंगे

प्रश्न-7.. विप्रो ने किस बैंक के पूर्व अध्यक्ष को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

(अ)- एसबीआई✔
(ब)- एचडीएफसी
(स)- पंजाब नेशनल बैंक
(द)- बैंक ऑफ इंडिया

व्याख्या➖ विप्रो ने एसबीआई की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य को औसतन निदेशक के रूप में नियुक्त किया है जो 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा अरुंधति भट्टाचार्य की नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है अरुंधति भट्टाचार्य को इंफोसिस बोर्ड में भी नियुक्त किया गया था

प्रश्न-8.. किस देश के संविधान के तहत शिया सुन्नी कूर्द और अन्य अल्पसंख्यकों सहित कैबिनेट में सभी का प्रतिनिधित्व होना चाहिए?

(अ)- ईरान
(ब)- इराक✔
(स)- अफगानिस्तान
(द)- सऊदी अरब

व्याख्या➖ इराक के संविधान के अनुसार शिया सुन्नी कुर्द और अन्य अल्पसंख्यकों सहित कैबिनेट में सभी का प्रतिनिधित्व होना चाहिए इराक के नए प्रधान मंत्री अदेल अब्दुल महादी ने शपथ ग्रहण की लेकिन सांसदों के मुख्य पोस्टिंग पर सर्वसम्मति तक पहुंचने में असफल होने के कारण पूर्व कैबिनेट की घोषणा नहीं की गई अब्दुल महदी द्वारा शुरुआत में रक्षा और आंतरिक मंत्रियों सहित 22 सदस्य केविनेट नामित करने की घोषणा करनी थी

प्रश्न-9.. रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न इकाई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कितने प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त किया?

(अ)- 25% की
(ब)- 30% की
(स)- 35% की ✔
(द)- 40% की

व्याख्या➖ रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न इकाई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018 19 की दूसरी तिमाही के दौरान लाभ प्राप्त करते हुए पिछले वर्ष की इसी तिमाही और वर्तमान वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 35% की महत्वपूर्ण वृद्धि प्राप्त की कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के दौरान 3242.40का कारोबार करते हुए लगभग 35% की वृद्धि दर्ज की गई

पिछले वर्ष इसी अवधि में यह कारोबार 2431.73 करोड़ रुपए का था कंपनी को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 14338 के नए ऑर्डर प्राप्त हुए और 1 अक्टूबर 2018 को कंपनी के द्वारा बुक किए गए आर्डर की स्थिति 48 995 करो रुपए थे

प्रश्न-10.. उपभोक्ता मामले विभाग और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा राज्य आयोग और जिला मंदसौर के कामकाज की समीक्षा के लिए सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?

(अ)- 26 अक्टूबर 2018
(ब)- 27 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 28 अक्टूबर2018
(द)- 29 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 27 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में राज्य आयोग और जिला मंचासीन कामकाज की समीक्षा के लिए उपभोक्ता मामले विभाग और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन का आयोजन एक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर किया गया

जब सरकार ने 1986 के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में बदलाव कर लोकसभा में ने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2018 को बाजारों में उपभोक्ताओं द्वारा सामना की जाने वाली उभरती चुनौतियों को पूरा करने के लिए किया गया यह सम्मेलन उपभोक्ता विवाद निवारण तंत्र को बेहतर बनाने के लिए भविष्य में नई कार्ययोजना के साथ सामने प्रस्तुत होगा

इस सम्मेलन में उपभोक्ता मंचों के कंप्यूटरीकरण और नेटवर्किंग के कारण उनकी प्रगति कई कारी योजनाओं के तहत जारी राशि के उपयोग हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई सम्मेलन का उद्देश्य जिला मंचों को इस तरह से बचना और पहले समय में ही मामलों का फैसला करने के लिए प्रोत्साहित करना है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website