Daily Current Affairs 29 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 29 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 29 सितम्बर 


 

प्रश्न-1.. ट्रांइब्स इंडिया द्वारा हथकरघा और दस्त कारी से संबंधित पंचतंत्र संकलन कब जारी किया?

(अ)- 24 सितंबर 2018
(ब)- 25 सितंबर 2018
(स)- 26 सितंबर 2018✔
(द)- 27 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 26 सितंबर 2018 को जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन टाइम्स इंडिया और टाइफाइड ने नई दिल्ली में एक समारोह में पंचतंत्र संकलन दिवाली जारी किया पंचतंत्र में हथकरघा और दस्तकारी सहित जनजाति उत्पादों की श्रेणी पेश की गई है

प्रश्न-2.. 26 सितंबर 2018 को ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?

(अ)- दिया मिर्जा
(ब)- मेरी कॉम✔
(स)- पीवी सिंधु
(द)- साइना नेहवाल

व्याख्या➖ ट्राइब्स इंडिया और टाइफाइड द्वारा 26 सितंबर 2018 को जारी पंचतंत्र संकलन का ब्रांड एंबेसडर सुश्री मैरीकॉम को मनाया गया जनजाति कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने भारतीय खेल दिवस और विश्व मुक्केबाजी चैंपियन सुश्री मेरी कॉम को ट्राइंब्स इंडिया का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है

इस अवसर पर एनएफडीसी द्वारा निर्मित 4 वीडियो भी जारी किए गए जिनमें ब्रांड एंबेसडर सुश्री मेरी कौम को ट्राइब्स इंडिया के जनजातियों उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया है जनजाति उत्पादों को प्रोत्साहित करने के बदले सुश्री मेरी कॉम किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं ले रही हैं

प्रश्न-3.. 28 सितंबर 2018 को लॉन्च किए गए डाटा एनालिटिक्स उत्कृष्टता केंद्र का मुख्य उद्देश्य है?

(अ)- अकादमी और उद्योग के सहयोग से टेक्नोलॉजी स्थापित करना
(ब)- सरकारी विभागों को डाटा एनालिटिक्स सेवा प्रदान करना
(स)- डाटा प्रेरित निर्णय प्रक्रिया के माध्यम से जटिल नीतिगत विषयों के समाधान में मदद करना
(द)- उपरोक्त सभी✔

व्याख्या➖ डाटा एनालिटिक्स उत्कृष्टता केंद्र का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों को डाटा एनालिटिक्स सेवा प्रदान करके डाटा प्रेरित निर्णय प्रक्रिया के माध्यम से जटिल नीतिगत विषय के समाधान में मदद करना जिससे विभिन्न विकास कार्यक्रमों को कारगर तरीके से बनाना और लागू करने का काम तय किया जा सके यह केंद्र अकादमी और उद्योग के सहयोग से टेक्नोलॉजी स्थापित करेगा

जिससे कम लागत पर सरकार को गुणवत्ता संपन्न टूल्स उपलब्ध हो सके डाटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना अग्रणी एनालिटिक्स तथा मशीन लर्निंग क्षमताओं को अपनाने के काम में तेजी लाने के लिए की गई इसके लिए उत्कृष्टता केंद्र डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में विशेषज्ञता और उत्कृष्ट गतिविधि का केंद्र होगा यह केंद्र सभी स्तरों पर सरकारी विभागों को गुणवत्ता संपन्न डाटा एनालिटिक्स सेवाएं प्रदान करेगा

प्रश्न-4.. माननीय केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने एग्री फूड वैल्यू चैन पार्टनरशिप एंड टू एंड अप्रोच विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन कब किया?

(अ)- 26 सितंबर 2018
(ब)- 27 सितंबर 2018✔
(स)- 28 सितंबर 2018
(द)- 29 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 27 सितंबर 2018 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह एग्री फूड वैल्यू चैन पार्टनरशिप एंड टू एंड अप्रोच विषय पर आयोजित एसोचैम की दो दिवसीय प्रदर्शनी सम्मेलन और गोल में बैठकों का उद्घाटन किया इस अवसर पर राधा मोहन सिंह के अनुसार अधिक पैदावार वाली फसलों की किस्में विकसित करने और देशवासियों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ देश को एक निर्यातक देश बनाने में कृषि वैज्ञानिकों और किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है

इनके अनुसार देश में खाद्यान्न का उत्पादन बढ़कर 285 मिलीयन और दालों का उत्पादन 25 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है एग्रो फूड वैल्यू चैन एक ऐसा घटक है जिसमें नवीन तकनीकों का उपयोग करके कच्चे कृषि खाद्य उत्पादों को खाद्य पदार्थों के रूप में परिवर्तित किया जाता है और इसके साथ ही संसाधित खाद्य पदार्थों को सुरक्षित भी रखा जाता है

एग्री फूड वैल्यू चैन को स्थानीय क्षेत्रीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार एग्री फूड वैल्यू चेंज संबंधी कार्य में सभी तरह की सुविधा देने के लिए तैयार है इसके लिए अभी तक 585 मंडियों को ई-नाम पोर्टल के साथ पहले ही जुड़ा जा चुका है

प्रश्न-5.. भारत सरकार ने राज्य आपदा राहत कोष में अपना योगदान 75% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है?

(अ)- 80%
(ब)- 85%
(स)- 90%✔
(द)- 95%

व्याख्या➖ भारत सरकार ने 26 सितंबर 2018 को राज्य आपदा राहत कोष में अपना योगदान 75% से बढ़ाकर 90% करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है यह निर्णय 1 अप्रैल 2018 से ही प्रभावी माना जाएगा केंद्र सरकार राज्य आपदा राहत कोष में 90% का अपना योगदान देगी जबकि सभी राज्य 10% का योगदान देंगे इस निर्णय के परिणाम स्वरुप राज्य आपदा राहत कोष में केंद्र सरकार का अतिरिक्त योगदान वित्त वर्ष 2018-19 में 1690.35 और वित्त वर्ष 2019-20 में 1774.67 करोड रुपए होगा

प्रश्न-6.. भारत सरकार के कौन से वित्त आयोग की सिफारिशों पर सरकार ने राज्य आपदा राहत कोष के लिए आवंटन में 82.30% की वृद्धि की है?

(अ)- 12 वित्त आयोग की सिफारिश पर
(ब)- 13वें वित्त आयोग की सिफारिश पर
(स)- 14वें वित्त आयोग की सिफारिश पर✔
(द)- 15वें वित्त आयोग की सिफारिश पर

व्याख्या➖ चौधरी वित्त आयोग की सिफारिश पर राज्य आपदा राहत कोष के लिए आवंटन में 82.30% की उल्लेखनीय वृद्धि की गई है केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक की अवधि के दौरान राज्य को राज्य आपदा राहत कोष से 32,142 करोड़ रूपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी है जो कि 2010 से 2014 की अवधि के दौरान दी गई 14098 करोड रूपए की तुलना में बहुत अधिक है

प्रश्न-7.. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश के किन दो हवाई अड्डों को दो विभिन्न श्रेणियों में सबसे बेहतर हवाई अड्डे का राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिया गया है?

(अ)- जयपुर और उदयपुर हवाई अड्डा
(ब)- उदयपुर अहमदाबाद हवाई अड्डा
(स)- अहमदाबाद और मुंबई हवाई अड्डा
(द)- इंदौर और अहमदाबाद हवाई अड्डा✔

व्याख्या➖ 27 सितंबर 2018 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 समारोह में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री केजे अल्फोंस ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अलग अलग श्रेणी में देश का सबसे बेहतरीन हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया गया

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को देश के बड़े शहरों के हवाई अड्डे की श्रेणी में सबसे अच्छे हवाई अड्डे का और इंदौर हवाई अड्डे को पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अन्य श्रेणी के हवाई अड्डों में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार दिया गया है

प्रश्न-8.. भारत और संयुक्त राष्ट्र 5 वर्षीय सतत विकास फ्रेमवर्क 2018-20 पर हस्ताक्षर कब करेंगे?

(अ)- 27 सितंबर 2018
(ब)- 28 सितंबर 2018✔
(स)- 29 सितंबर 2018
(द)- 30 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को भारत और संयुक्त राष्ट्र 5 वर्षीय सतत विकास फ्रेमवर्क 2018-20 पर हस्ताक्षर करेंगे नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत तथा क्षेत्र आज के भारत में रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर यूरी अफनासीव द्वारा नीति आय के परिसर में एक विशेष समारोह में इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे

भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र सतत विकास फ्रेमवर्क 2018-22 सरकार के परामर्श से पहचाने गए प्रमुख विकास परिणामों की उपलब्धि का समर्थन करने के लिए भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के रूप में काम की रूपरेखा तैयार करता है और सरकार के परामर्श से चयनित की गई राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ संबंध में स्थापित करता है इसके संचालन के लिए नीति आयोग से राष्ट्र संघ के समक्ष सरकार की प्रतिनिधि संस्था है

प्रश्न-9.. केंद्रीय केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फांस के अनुसार भारत यूएन w.t.o. के लिए अधिकारिक पर्यटन दिवस समारोह की मेजबानी कब करेगा?

(अ)- 2018 में
(ब)- 2019 में ✔
(स)- 2020 में
(द)- 2021 में

व्याख्या➖ भारत 2019 में यूएन डब्ल्यूटीओ के लिए अधिकारी पर्यटन दिवस समारोह की मेजबानी करेगा

प्रश्न-10.. विश्व पर्यटन दिवस 2018 का विषय है?

(अ)- पर्यटन और देश का विकास
(ब)- पर्यटन और परिवर्तन
(स)- पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन✔
(द)- डिजिटल पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन

व्याख्या➖ विश्व पर्यटन दिवस 2018 का विषय पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय द्वारा की गई अनेक डिजिटल पायलों की चर्चा की गई इसमें नई अतुल्य भारत वेबसाइट लॉन्च किया गया इस अवसर पर भारत में बौद्ध धर्म पर नहीं व्यवसाय लॉन्च करना भी शामिल है पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने 28 सितंबर 2018 से सेवारत मोटेल की स्वीकृति के लिए स्वैच्छिक योजनाएं लागू की है इसका उद्देश्य मोटेल वर्ग समग्र पोर्टल पाठक के रूप में देखना और सुविधा तथा मोटे सेवाओं का मानक से करना है

प्रश्न-11.. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू किस अवसर पर प्रख्यात वरिष्ठ नागरिकों और संस्थानों को वयो श्रेष्ठ सम्मान 2018 प्रदान करेंगे?

(अ)- 1 अक्टूबर 2018✔
(ब)- 2 अक्टूबर 2018
(स)- 3 अक्टूबर 2018
(द)- 4 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 1 अक्टूबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू प्रख्यात वरिष्ठ नागरिकों और संस्थानों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान करेंगे

समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है वयोश्रेष्ठ पुरस्कार 13 विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं

प्रश्न-12..वयोश्रेष्ठ सम्मान पुरस्कार को राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में कब लाया गया?

(अ)- 2005 में
(ब)- 2007 में
(स)- 2011 में
(द)- 2013 में ✔

व्याख्या➖ वयोश्रेष्ठ सम्मान पुरस्कार को वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में लाया गया वयोश्रेष्ठ सम्मान पुरस्कार की शुरुआत 2005 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा की गई यह पुरस्कार वरिष्ठ नागरिकों के लिए समाज में एक सशक्त स्थान सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है

और युवा पीढ़ी को समाज और राष्ट्र के निर्माण में बुजुर्गों के योगदान को समझने का अवसर भी देता है यह पुरस्कार उन वरिष्ठ नागरिकों और संस्थाओं को दिया जाता है जिन्होंने देश के किसी भी हिस्से में वृद्ध जनों के लिए उत्कृष्ट सेवाएं दी है यह पुरस्कार भारत सरकार के मंत्रालय विभाग और उनके स्वर संगठनों से नामांकन आमंत्रित पर दिए जाते हैं

प्रश्न-3.. केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने अमेजन एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर पर आकाशवाणी की( स्ट्रीमिंग) प्रसारण सेवा का शुभारंभ कब किया?

(अ)- 27 सितंबर 2018
(ब)- 28 सितंबर 2018 ✔
(स)- 29 सितंबर 2018
(द)- 30 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने नई दिल्ली में अमेजॉन के एलेक्सा स्पीकर पर आकाशवाणी की प्रसारण सेवा का शुभारंभ किया इस पहल से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे भारतीय समुदाय के लोग लाभान्वित होंगे

विश्व के किसी भी कोने में आकाशवाणी के कार्यक्रम सुन सकेंगे भविष्य में आकाशवाणी की अभी लेकर सामग्रियों को भी एलेक्सा के प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया जाएगा एलेक्सा पर आकाशवाणी की स्ट्रीमिंग सेवा एक तरह से संचार के पुराने और नए माध्यमों का अभिनव संगम होगा

प्रश्न-14.. 28 सितंबर 2018 को रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए गूगल आर्ट एंड कल्चर के सहयोग से भारतीय रेलवे की किस परियोजना का शुभारंभ किया?

(अ)- रेल सुरक्षा डिजिटलीकरण परियोजना
(ब)- रेल हमारी संपत्ति परियोजना
(स)- रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना ✔
(द)- सुरक्षित सफर डिजिटलीकरण परियोजना

व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए गूगल आर्ट्स एंड कल्चर के सहयोग से भारतीय रेलवे की बेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना का शुभारंभ किया

यह परियोजना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को देश की रेल धरोहर से रूबरू कराने के उद्देश्य से दुनिया के इस हिस्से में अपनी तरह का प्रथम ऐतिहासिक प्रयास है भारत में परिवहन प्रणाली के उद्भव पर अपनी नजर आएगा तो यह सभी समृद्ध परंपराएं इतिहास और संस्कृति भारतीय रेलवे के क्रमिक विकास के तौर तरीकों को समझाने में आम भूमिका निभाएंगे

रेल कर्मचारियों की ओर से भारत के 130 करोड़ नागरिकों को एक अनुपम उपहार है ऐतिहासिक योजना को प्रदर्शित करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा भारत के विभिन्न स्थानों पर 22 डिजिटल स्क्रीन लगाए जाएंगे इस परियोजना को गाथा बयां करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सुलभ कराया जाएगा

प्रश्न-15.. श्रम और रोजगार राज्यमंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा 28 सितंबर 2018 को देश के किस स्थान पर 100 उन्नत बिस्तर वाले ईएसआई ( एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस) अस्पताल का उद्घाटन किया गया?

(अ)- तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश ✔
(ब)- जगन्नाथ पुरी मंदिर उड़ीसा
(स)- महाबलेश्वर महाराष्ट्र
(द)- बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड

व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को श्रम और रोजगार राज्यमंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में सो उन्नत बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल का उद्घाटन किया इस कार्य में 110 करोड़ रुपए की लागत लगी है अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित है

जिसमें विभिन्न विभागों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी यह योजना आंध्र प्रदेश के सभी 13 जिलों में लागू है

प्रश्न-16.. एंप्लॉय स्टेट इंश्योरेंस योजना की शुरुआत आंध्र प्रदेश के जुड़वा शहर हैदराबाद और सिकंदराबाद से कब हुई थी?

(अ)- 1 अप्रैल 1950
(ब)- 1 मई 1955 ✔
(स)- 1 जून 1960
(द)- 1 जुलाई 1965

व्याख्या➖ 1 मई 1955 को एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस योजना की शुरुआत आंध्र प्रदेश के जुड़वा शहर हैदराबाद और सिकंदराबाद से हुई थी इसके बाद इस योजना को आंध्र प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से विस्तारित किया गया

2 जून 2014 को तेलंगाना राज्य के गठन के बाद 1 मई 2016 से ईएसआई के विजयवाड़ा उप क्षेत्रीय कार्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय में बदल दिया गया इससे ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालय विजयवाड़ा का अधिकार क्षेत्र 1 मई 2016 से आंध्र प्रदेश के सभी 13 जिलों तक बढ़ा दिया गया

प्रश्न-17.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्व पर सम्मेलन का उद्घाटन कब किया जाएगा?

(अ)- 1 अक्टूबर 2018
(ब)- 2 अक्टूबर 2018
(स)- 30 सितंबर 2018
(द)- 29 सितंबर 2018✔

व्याख्या➖ 29 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में पुल उत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमी नेतृत्व पर सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा इस सम्मेलन में 350 से अधिक विश्वविद्यालय के कुलपति निदेशक भाग लेंगे

यह सम्मेलन यूजीसी एआईसीटीई आईसीएसएसआर आईजीएनसीए इग्नू जेएनयू एसजीटी विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी इस सम्मेलन में भारतीय शिक्षा प्रणाली के समक्ष मौजूद चुनौतियों के साथ अपेक्षित शैक्षणिक परिणाम हासिल करने और शिक्षा के विनियमन की दृष्टि से व्यापक बदलाव लाने के लिए एक योजना तैयार करने पर विचार विमर्श किया जाएगा

प्रश्न-18.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 सितंबर 2018 को पुनरूत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमी नेतृत्व पर सम्मेलन के किए गए उद्घाटन के विषय गत क्षेत्र थे?

(अ)- शोध की गुणवत्ता में सुधार करना
(ब)- रोजगार की तलाश करने के बजाय रोजगार सर्जन की ओर उन्मुख होना
(स)- शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा के लिए अध्यापन कला को बेहतर करना
(द)- उपरोक्त सभी ✔

व्याख्या➖ 29 सितंबर 2018 को आयोजित पुनरुत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्व सम्मेलन 8 विषयगत क्षेत्रों पर विचार किया गया

  1. शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा के लिए अध्‍यापन-कला को बेहतर करना – विशिष्‍ट जरूरतों वाली शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना

  2. रोजगार की तलाश करने के बजाय रोजगार सृजन की ओर उन्‍मुख होना – नवाचार एवं उद्यमिता को बेहतर करना

  3. शोध की गुणवत्ता में सुधार करना – भारत की जरूरतों पर फोकस करना

  4. शैक्षणिक संस्‍थानों में सामंजस्‍य स्‍थापित करना - शैक्षणिक संसाधनों का संयोजन करना जैसे कि पुस्‍तकालयों का साझा उपयोग करना एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करना

  5. समावेशी एवं एकीकृत कैम्‍पस का निर्माण करना - ऐसी गतिविधियां आयोजित करना जिससे विद्यार्थियों का कैम्‍पस से भावनात्‍मक जुड़ाव संभव होगा

  6. सहभागितापूर्ण गवर्नेंस मॉडल – गवर्नेंस से जुड़ी प्रक्रियाओं में विद्यार्थियों की भागीदार को सुविधाजनक बनाना

  7. सुव्‍यवस्थित वित्तीय मॉडल तैयार करना – पूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) से धनराशि प्राप्‍त कर सरकारी संसाधनों की पूरक व्‍यवस्था करना

  8. शिक्षा में सार्वभौमिक मूल्‍यों और जीवन कौशल को समाहित कर नैतिक मूल्‍य शिक्षा को बढ़ावा देना


प्रश्न-19.. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने हेतु सर्वप्रथम पहला प्रयास कब किया गया था?

(अ)- 1 मई से 5 मई 2018
(ब)- 15 जून से 18 जून 2018
(स)- 26 जुलाई से 28 जुलाई 2018 ✔
(द)- 4 अगस्त से 7 अगस्त 2018

व्याख्या➖ उच्च शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने हेतु एक कार्य योजना विकसित करने के लिए मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है इस सम्मेलन से पहले उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने हेतु सबसे पहला प्रयास 26 से 28 जुलाई 2018 को नई दिल्ली में आयोजित कुलपति सम्मेलन के दौरान किया गया था

प्रश्न-20.. महिला और बाल विकास मंत्रालय पोषण अभियान के तहत पोषण माह के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को पोषण पुरस्कार से कब सम्मानित किया जाएगा?

(अ)- अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(ब)- अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में✔
(स)- अक्टूबर के तृतीय सप्ताह में
(द)- अक्टूबर के चतुर्थ सप्ताह में

व्याख्या➖ अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पोषण अभियान के तहत पोषण माह के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को पोषण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा

यह पुरस्कार पोषण अभियान (सितंबर) के तहत आई तेजी को बनाए रखने और सभी स्तरों पर इसके लिए की गई कोशिशों की पहचान करने के साथ ही राज्यों द्वारा पोषण माह लागू करने में हुई प्रगति का पता लगाने के लिए जा रहा है पोषण अभियान के तहत सितंबर महीने को 36 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया

यह पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए जा रहे हैं इनमें फील्ड लेवल फंक्शनल पुरस्कार व्यक्तिगत पुरस्कार एएए पुरस्कार विलेज कन्वर्जंस पुरस्कार नेतृत्व पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया अभियान के लिए राज्य सहित पुरस्कार विश्व में अधिकतम पहुंचने लोगों में पोषण पर जागरूकता फैलाने के लिए गैर परंपरागत तरीकों में सर्वोत्तम अभिनव दिए जाएंगे

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website