व्याख्या➖ तुर्की के इस्तांबुल में दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया गया है इसका उद्घाटन तुर्की के गणतंत्र दिवस के अवसर पर औपचारिक उद्घाटन 29 अक्टूबर 2018 को वहाँ के राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन द्वारा किया जाएगा इस हवाई अड्डे पर 9 करोड़ यात्रियों को हवाई सफर कराया जाएगा हवाई अड्डा 19000 एकड़ में बना हुआ है
यहां से 250 एयरलाइंस 350 से अधिक जगहों के लिए उड़ान भरेगी नाके टयूलिप आकार के एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर को 2016 में इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है इसे बनाने में लगभग 35000 कर्मचारी और 3000 इंजीनियर व प्रशासनिक स्टाफ था यात्रियों को मोबाइल एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी हां
प्रश्न-2. राजस्थान के किस जस्टिस को देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया जाएगा?
(अ)- गोविंद माथुर ✔ (ब)-अजय रस्तोगी (स)- नवीन सिन्हा (द)- प्रदीप नांद्राजोग
व्याख्या➖ गोविंद माथुर राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासी हैं यह राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हो चुके हैं और वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश है देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है
प्रश्न-3. राजस्थान निवासी किस जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया जाएगा?
व्याख्या➖ राजस्थान के जयपुर जिले के निवासी जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में जल्द ही नियुक्त किया जाएगा जस्टिस अजय रस्तोगी राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं वर्तमान में यह त्रिपुरा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश है सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जज के रूप में उनकी नाम की सिफारिश भारत सरकार को भेज दी गई है
जस्टिस अजय रस्तोगी के इलाहाबाद की और चीफ जस्टिस एमआर शाह हेमंत गुप्ता सुभाष रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति की सिफारिश की गई है मुख्य न्यायाधीश अजय रस्तोगी ने सितंबर 2004 में राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने थे इन्हें त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने से 1 महीने पहले राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था इन्होने 1982 में बाढ़ में दाखिला लिया और राजस्थान हाई कोर्ट में अभ्यास किया था
प्रश्न-4.. भारत के किस राज्य के उप मुख्यमंत्री द्वारा मॉरीशस के प्रधानमंत्री से कोलकाता बंदरगाह से मॉरीशस के गिरमिटिया मजदूरों के बारे में जानकारी मांगी गई?
(अ)- पश्चिम बंगाल (ब)- बिहार ✔ (स)- सिक्किम (द)- असम
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को मॉरीशस गए बिहार के प्रतिनिधि मंडल और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा महात्मा गांधी संस्थान में 1842 से 1910 के बीच कोलकाता बंदरगाह से मॉरीशस गए 4 लाख 54 हजार गिरमिटिया मजदूरों के दस्तावेज उपलब्ध करवाने की मांग की गई मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ को बिहार आने का निमंत्रण दिया गया
प्रश्न-5.. देश के किस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 3 साल में यात्री क्षमता बढ़ाने पर 9000 करो रुपए का निवेश किए जाने की संभावना है?
(अ)- जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई हवाई अड्डा (ब)- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (स)- सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (द)- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ✔
व्याख्या➖ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा 30 अक्टूबर 2018 को दिल्ली एयरपोर्ट से संबंधित दो पुस्तके द इकोनामिक इंपैक्ट ऑफ दिल्ली एयरपोर्ट और एयरपोर्ट के 10 साल के सफर पर बनी कॉफी टेबल बुक के लोकार्पण के समय घोषणा की गई की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 साल में यात्री क्षमता बढ़ाने पर ₹9000 निवेश करने की संभावना है
इस निवेश के बाद यहां हर साल 10 करोड़ यात्री और जा सकते हैं इस साल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 7 करोड लोगों की यात्रा करने की संभावना है कुछ सालों में यह संख्या बढ़कर 11 करोड़ के पार हो जाएगी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रत्यक्ष तौर पर एक लाख से अधिक और परोक्ष रूप से 500000 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में 16वाँ सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है
प्रश्न-6.. 31 अक्टूबर 2018 को भारत सरकार द्वारा ऑफर फॉर सेल के माध्यम से कॉल इंडिया में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचेगी है?
(अ)- 6% (ब)- 5% (स)- 4% (द)- 3% ✔
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को ऑफर फॉर सेल के माध्यम से कोल इंडिया में सरकार ने अपनी 3% हिस्सेदारी बेची अधिक बोली आने पर और 6% अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी रखा गया ऑफर फॉर सेल के तहत कोल इंडिया के शेयर के लिए न्यूनतम कीमत ₹266 तय की गई है खुदरा निवेशक को 5% का डिस्काउंट मिलेगा वह 1 नवंबर 2018 को अपनी बोली दे पाएंगे सरकार द्वारा 3% की हिस्सेदारी बेचने पर लगभग ₹50000000 मिलने की संभावना है
प्रश्न-7.. 31 अक्टूबर 2018 को किस देश में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया ?
(अ)- तालिबान (ब)- अफगानिस्तान ✔ (स)- सऊदी अरब (द)- पाकिस्तान
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को अफगानिस्तान के फराह प्रांत में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया इसमें लगभग 20 लोगों के मरने की संभावना है हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर तालिबान ने अपना दावा किया कि उनके हमले के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है जबकि फराह प्रांत काउंसिल के शाह महमूद नायेमी के अनुसार यह हादसा हेलीकॉप्टर के पहाड़ से टकराने के कारण हुआ
प्रश्न-8.. अक्षरालक्ष्यम साक्षरता मिशन के तहत किस राज्य में सबसे उम्रदराज महिला ने 98% अंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है?
(अ)- केरल ✔ (ब)- राजस्थान (स)- तमिलनाडु (द)- नई दिल्ली
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को अक्षरा लक्ष्यम साक्षरता मिशन के तहत केरल राज्य के तिरुवंतपुरम में 6 साल की एक वृद्ध महिला ने साक्षरता परीक्षा में 100 में से 98 अंक पाकर एक मिसाल कायम की। कर्त्यायनीअम्मा 10 अगस्त 2018 को साक्षरता परीक्षा में शामिल होने वाली सबसे उम्रदराज महिला है इनकी इस उपलब्धि के लिए नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
केरल सरकार द्वारा वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस पर निरक्षरता खत्म करने के लिए अक्षरा लक्षण साक्षरता मिशन शुरू किया गया है इसका उद्देश्य राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाना है सरकार के अनुसार अगले 4 साल में राज्य के सभी 18.5निरक्षर लोगों को साक्षर बनाना का लक्ष्य तय किया गया है
प्रश्न-9.. देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अनुसार भारत दुनिया के अमीर देशों में कौन से स्थान पर आने की ओर अग्रसर है?
(अ)- प्रथम स्थान पर (ब)- तृतीय स्थान पर ✔ (स)- पंचम स्थान पर (द)- सातवें स्थान पर
व्याख्या➖ 30 अक्टूबर 2018 को 24 वे मोबिकॉम कॉन्फ्रेंस के तहत देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा भारत दुनिया का तीसरा सबसे अमीर देश बनने की ओर अग्रसर है
पहली तीन औद्योगिक क्रांति उसे चुप जाने के बाद भारत टेक्नोलॉजी पसंद युवा आबादी के दम पर चौथी औद्योगिक क्रांति की अगुवाई करने की तैयारी में है देश ने वायरलेस ब्रॉडबैंड के मामले में महज 24 महीने में 155वें स्थान से टॉप तक का सफर तय किया है। 1990 के दशक में देश का सकल घरेलू उत्पादन लगभग 350 अरब डॉलर था जो आज $3000 के स्तर पर पहुंच गया है
प्रश्न-10.. उत्तराखंड स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए कब बंद कर दिया जाएगा ?
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को उत्तराखंड स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा 750 विदेशी पर्यटक समेत कुल 14965 पर्यटक फूलों की घाटी का भ्रमण किया जो कि एक रिकॉर्ड है 2017 में 13754 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे थे 2013 की प्राकृतिक आपदा के बाद इस साल पहली बार इतनी अधिक संख्या में पर्यटक फूलों की घाटी देखने पहुंचे
विश्व धरोहर फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए 1 जून को खोला जाता है और 31 अक्टूबर को बंद कर दिया जाता है फूलों की घाटी दुनिया का एकमात्र ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पांच सौ से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं इनमें से कई प्रजाति दुर्लभ फूलों की श्रेणी में शामिल है
प्रश्न-11.. भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कब किया?
व्याख्या➖ ओडिशा के बालासोर में 30 अक्टूबर 2018 की रात्रि में भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलेस्टिक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है
इसके परीक्षण का मुख्य उद्देश्य सामरिक बल कमान ने अभियान तैयारी को मजबूत करने के लिए डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल का परीक्षण किया है अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का भी भारत द्वारा सफल परीक्षण किया जा चुका है रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा निर्मित अग्नि 5 अग्नि मिसाइल श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण है
प्रश्न-12.. भारत में स्थित किस नदी में तिब्बत में भूस्खलन से कृत्रिम झील का निर्माण हुआ है जिससे अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ के खतरे की संभावना है?
(अ)- गंगा (ब)- सतलज (स)- तवी (द)- ब्रह्मपुत्र ✔
व्याख्या➖ चीन के द्वारा तिब्बत में भू संकलन से ब्रह्मपुत्र नदी में एक कृत्रिम झील का निर्माण हो गया है जिससे ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है जिससे अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए खतरा है चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ के जानकारी अक्टूबर महीने में लगातार दूसरी बार दी जा चुकी है
इससे पूर्व भी चीन द्वारा 17 अक्टूबर को भारत को चेताया गया था कि तिब्बत के यर लुंग सांगपो नदी में भू संकलन से एक कृत्रिम झील का निर्माण हो गया है ब्रह्मपुत्र नदी चीन में यरलुंग सांगपो, अरुणाचल प्रदेश में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जानी जाती है। अप्रैल 2018 में भारत और चीन के बीच ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदी पर जल संबंधित जानकारी साझा करने का समझौता हुआ था
प्रश्न-13.. 30 अक्टूबर 2018 को देश के किस शहर में जन्मे में एक वैज्ञानिक को ब्रिटिश टेलीविजन के चैनल 4 के "ग्रेट ब्रिटिश बैक ऑफ" का विजेता घोषित किया है?
(अ)- उदयपुर (ब)- दिल्ली (स)- कोलकाता ✔ (द)- बेंगलुरु
व्याख्या➖ 30 अक्टूबर 2018 को कोलकाता में जन्मे एक वैज्ञानिक ने ब्रिटिश टेलीविजन के एक लोकप्रिय बैंकिंग शौक को जीता इंग्लैंड के रदरहम में रहने वाले राहुल मंडल में ब्रिटिश टेलीविजन के चैनल 4 के ग्रेट ब्रिटिश बैंक ऑफ का विजेता होने का सम्मान प्राप्त किया राहुल मंडल में ग्रैंड फिनाले में अपने ब्रिटिश इंडियन प्रतिभागी रूबी भोगल और किम जॉय ह्यूलेट को हराया।
उन्होंने अपने केक और पेस्ट्री से जजों का दिल जीता उन्होंने अपना पहला के 2 साल पहले अपने माता पिता के पहली बार ब्रिटेन आने पर बनाया था
प्रश्न-14.. 31 अक्टूबर 2018 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य कब से किया?
(अ)- 31 अक्टूबर 2018 से (ब)- 1 नवंबर 2018 से (स)- 1 जनवरी 2019 से ✔ (द)- 26 जनवरी 2019 से
व्याख्या➖ 1 अक्टूबर 2018 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को छोड़कर 1 जनवरी 2019 से सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है इसके बाद उन्हीं ने सार्वजनिक वाहनों का पंजीकरण होगा जिनमें इमरजेंसी बटन के साथ व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग उपकरण लगे होंगे
संबंधित राज्य और वीएलटी निर्माता या राज्य सरकार की तरफ से अधिकृत एजेंसी कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना करेगी यह सेंटर राज्य के इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर परिवहन विभाग आरटीओ दफ्तर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अपनी संबंधित एजेंसियों उपकरण निर्माता उनके अधिकृत डीलर टेस्टिंग एजेंसी और परमिट धारक जैसे हित धारकों को सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे
प्रश्न-15.. किस देश की प्रथम महिला किम जू़ंग सुक 4 से 7 नवंबर 2018 तक भारत दौरे के दौरान अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी?
(अ)- दक्षिण अमेरिका (ब)- उत्तरी अमेरिका (स)-उत्तरी कोरिया (द)- दक्षिणी कोरिया✔
व्याख्या➖ दक्षिणी कोरिया की प्रथम महिला किम जूंग सुक 4 से 7 नवंबर 2018 तक भारत दौरे पर रहेगी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 6 नवंबर 2018 को अयोध्या में आयोजित घोषित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे इसी के साथ अयोध्या में रानी सूरी रत्ना के स्मारक उद्घाटन में उपस्थित रहेंगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में दीपोत्सव के आयोजन की शुरुआत की गई थी
लगभग 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सूरी रत्ना ने यहां से जाकर दक्षिण कोरिया के राजा किम सुरो से विवाह किया उसके बाद उन्हें ही-वांग-ओक नाम से जाना जाता है 2018 में दक्षिण कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे इन भारत आए थे
प्रश्न-16.. सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत सरकार ने राफेल विमान की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के आदेश कब दिए गए?
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को रफाल से जुड़े मुद्दे की सुनवाई की गई सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार से व्यापार विमानों की कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के आदेश दिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी यशवंत सिन्हा और प्रशांत भूषण के द्वारा रखा मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी इनके अनुसार फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में केंद्र सरकार द्वारा अनियमितता बरती गई
भारत और फ्रांस के बीच 36 लडाकू विमान का सौदा हुआ है। डसाँ कंपनी के बनाए रफाल लड़ाकू विमान के सौदे के बारे में बहुत सी जानकारियां छुपाई गई हैं।
प्रश्न-17.. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पुराने वाले राम वी सुतार मूल रूप से किस राज्य के रहने वाले हैं?
(अ)- गुजरात (ब)- महाराष्ट्र✔ (स)- छत्तीसगढ़ (द)- मध्य प्रदेश
व्याख्या➖ विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले कलाकार रामवीर सितारों से महाराष्ट्र के एग्जाम कौन दूर के रहने वाले हैं उनके पिता कारपेंटर थे बचपन में ही इन्होंने अपने गुरु श्री राम प्रभु जोशी से मिट्टी से मूर्ति बनाने की कला सीखना शुरू किया उन्होंने जेजे स्कूल ऑफ आर्ट में प्रवेश लिया और वहां से शिल्पकारी की तैयारी की इंडिया गेट के पास बनी केनोपी मे किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा को हटाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्थापित किया
जिसके कलाकार राम वी सुतार है लेकिन बाद में सरकार की यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी राम अवतार शुरू से ही महात्मा गांधी से प्रेरित से संसद भवन परिसर में लगी 17 फीट ऊंची महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी उन्होंने ही बनाया था गुजरात में लगने वाले स्टेचू ऑफ यूनिटी को विराम भी सुधारने की डिजाइन क्या है स्टेचू ऑफ यूनिटी की ढलाई चीन में की गई थी
प्रश्न-18.. 31 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया इसके कलाकार राम वी सुतार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया गया इसके निर्माणकर्ता श्री राम वी सुतार को 92 वर्षीय उम्र में पदम भूषण से सम्मानित किया गया राम जी सुथार द्वारा डिजाइन की गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है इस प्रतिमा से पहले दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा चीन का स्प्रिंग टेंपल बुद्ध पहले स्थान पर था जिसकी ऊंचाई 153 मीटर है
प्रश्न-19.. पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के अनुसार भारत को अगले एक दशक में जनसंख्या में युवा आबादी की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रोजगार की कितने अवसर उत्पन्न करने की आवश्यकता होगी?
व्याख्या➖ पी डब्ल्यू सी की रिपोर्ट के अनुसार नागरिक बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के जरिए समावेशी वृद्धि में अगले दशक में देश में लगभग 10 करोड़ रोजगार बढ़ाने के व्यवहारिक तरीके का उल्लेख किया गया है जिसके तहत छोटे जिलों में देश के स्थानीय संसाधनों को बाजार से जोड़ने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं
कि जानकारी दी गई रिपोर्ट के अनुसार अगले दशक में भारत को ऑस्ट्रेलिया की आबादी जिसने 5 गुना रोजगार के अवसरों का सृजन करना होगा रिपोर्ट के अनुसार रोजगार में वृद्धि होने से देश में आपके प्रति की संभावना में तेजी लाई जा सकती है और इसे अधिक समावेशी बनाया जा सकता है मुद्रा योजना के तहत देशभर में करीब 14 करोड़ ऋण दिए जा चुके हैं इसमें से 4000000 दिन केवल गुजरात के युवाओं को दिया गया है
प्रश्न-20.. वर्ष 2018 की विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग( इज ऑफ डूइंग बिजनेस) भारत कौन से पायदान पर है?
(अ)-100 वे स्थान पर (ब)- 77 वे स्थान पर ✔ (स)- 53 वें स्थान पर (द)- 45 वे स्थान पर
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को वर्ल्ड बैंक की इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 77 वे स्थान पर पहुंच गया है पिछले 2 सालों में भारत की रैंकिंग में 53 पायदान का सुधार आया है इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी पिछले साल विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 100वें स्थान पर था।
वर्ष 2014 में 190 देशों की सूची में भारत 142 के स्थान पर था कारोबार सुगमता रैंकिंग में न्यूजीलैंड से स्थान पर है उसके बाद सिंगापुर डेनमार्क और हांगकांग का नंबर है इस सूची में अमेरिका आठवें स्थान पर और चीन 46 वें और पाकिस्तान 136 वे स्थान पर है विश्व बैंक ने इस मामले में सबसे अधिक सुधार करने वाली अर्थव्यवस्था में भारत को दसवें स्थान पर रखा है
विश्व बैंक द्वारा यह रैंकिंग 10 मानदंडों मसलन कारोबार शुरू करना निर्माण परमिट बिजली कनेक्शन हासिल करना कर्ज हासिल करना करो का भुगतान सीमा पार कारोबार अनुबंध लागू करना और दिवाला मामले का निपटान पर आधारित होती है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments