Daily Current Affairs 3 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 3 SEPTEMBER 2018


 

प्रश्न 1 निम्नलिखित में से किसे इंटरनॉट कहते हैं
A इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला
B इंटरनेट पर जानकारी प्रदान करने वाला
C इंटरनेट का आविष्कार करने वाला
D इंटरनेट सेवाओं को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने वाला

A इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला

प्रश्न 2 निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है

A कमल हसन ---मक्कल निधि मय्यम
B कमल हसन --- लोक न्याय मंच
C ए. राजा -----AIDMK
D MK कनिमोझी---द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम

C ए. राजा -----AIDMK
यह सदस्य डी एम के का है
कमल हसन की पार्टी का नाम मक्कल नीति मयम है जिसका अर्थ लोक न्याय मंच होता है

प्रश्न 3 निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है

A भारतीय नौसेना --शुभांगी स्वरूप
B भारतीय वायु सेना --आस्था सहगल
C नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल -- जस्टिस उमेश दत्तात्रेय
D हिमाचल के राज्यपाल -- आचार्य देवव्रत

B भारतीय वायु सेना --आस्था सहगल

आस्था सहगल और शक्ति माया एस को नौसेना में आर्ममेंट इंस्पेक्शन ब्रांच में पहली बार शामिल किया गया है

प्रश्न 4) 23 अक्टूबर 2017 को केंद्र सरकार ने कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक हल तलाशने के लिए अपना प्रतिनिधि किसे चुना है
A राजीव कुमार ठाकुर
B अखिलेश शर्मा
C श्री पार्थ सारथी
D दिनेश्वर शर्मा

D दिनेश्वर शर्मा

प्रश्न 5 सुदीप लखटकिया संबंधित है
A भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए)
B ब्लैक कैट कमांडो फोर्स (एनएसजी)
C जीएसटी के तहत नेशनल एंटी प्रॉफिट रिंग अथॉरिटी
D योजना आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष

B ब्लैक कैट कमांडो फोर्स (एनएसजी)

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया जुलाई 2019 तक इस पद पर रहेंगे

प्रश्न 6 एक चर्चित व्यक्तित्व जिन्होंने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान अनिवार्य का निर्णय सुनाकर चर्चा में रहे हैं
A जस्टिस जेएस खेहर
B जस्टिस दीपक मिश्रा
C जस्टिस जी रोहिणी
D जस्टिस सुधीर अग्रवाल

B जस्टिस दीपक मिश्रा

प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कौन संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नहीं है / था
A मल्लिकार्जुन खड़गे
B के वी थॉमस
C एनके अनंत सुब्रमण्यम
D उपरोक्त तीनों ही लोक लेखा समिति के अध्यक्ष है/ थे

C एनके अनंत सुब्रमण्यम

प्रश्न 8 इलाहाबाद से संबंधित न्यायाधीश जिन्होंने 100000 मुकदमों में फैसला सुनाने का रिकॉर्ड बनाया
A जस्टिस जी रोहिणी
B जस्टिस सुधीर अग्रवाल
C जस्टिस दीपक मिश्रा
D उपरोक्त में से कोई नहीं

B जस्टिस सुधीर अग्रवाल

राम जन्मभूमि विवाद पर ऐतिहासिक निर्णय देने वाले हाईकोर्ट के जज सुधीर अग्रवाल ने मुकदमों पर निर्णय देने का कीर्तिमान स्थापित किया है 100000 मुकदमों में फैसला लिखाने का यह कीर्तिमान जस्टिस अग्रवाल ने लगभग 12 साल 3 माह के अपने बतौर जज के कार्यकाल में किया हाईकोर्ट के जज के रूप में अक्टूबर 2005 में उनके नियुक्ति हुई थी

प्रश्नों 9 संभाजी राजे का संबंध है
A महाराष्ट्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता
B राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के मनोनीत सदस्य
C उपरोक्त दोनों
D लोकसभा के निर्वाचित सदस्य

C उपरोक्त दोनों
संभाजी राजे महाराष्ट्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया
प्रश्न 10 निम्न में से कौन राज्यसभा के लिए मनोनीत सदस्य नहीं है
A सुब्रमण्यम स्वामी
B स्वप्न दासगुप्ता
C मैरी कॉम
D उपरोक्त सभी सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत है

D उपरोक्त सभी सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत है

प्रश्न 11 संविधान के किस अनुच्छेद में ऐसा लिखा गया है कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार की सलाह पर साहित्य विज्ञान खेल कला और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों के चुने गए लोगों को राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनोनीत करता है
A अनुच्छेद 80 (ए)
B अनुच्छेद 93
C अनुच्छेद 80( 3)
D अनुच्छेद 73 (1)

C अनुच्छेद 80( 3)
संविधान के अनुच्छेद 80 (3 )के तहत राष्ट्रपति केंद्र सरकार की सलाह पर उपरोक्त कार्य कर सकता है इस आधार पर सचिन तेंदुलकर रेखा अनु आगा सुब्रमण्यम स्वामी नवजोत सिद्धू मैरी कॉम आदि को राज्यसभा में मनोनीत किया गया है

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाईमाधोपुर [ राजस्थान ]


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website