प्रश्न-1. वर्ष 2019 में भारत को मिलने वाले राफेल विमान का टेस्ट फ्लाइंग भारत से पहले किस देश के द्वारा किया जाएगा ?
(अ)- अमेरिका (ब)- जापान (स)- फ्रांस ✔ (द)- जर्मनी
व्याख्या- भारत से पहले इसका टेस्ट फ्लाइंग फ्रांस देश के द्वारा लगभग 1500 घंटे तक किया जाएगा इसके पश्चात राफेल विमान भारतीय धरती पर भारतीय वायु सेना में पहली बार मई 2020 में शामिल होगा
इसी साल सितंबर में भारतीय वायु सेना की 6 सदस्य टीम ने फ्रांस के डासाँल्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा किया था इस समय डिप्टी चीफ एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार ने पहली भारतीय राफेल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट पर उड़ान भरी थी अगले 63 महीनों में फ्रांस 36 राफेल विमान भारत को देगा जिसकी शुरुआत वर्ष 2019 के सितंबर माह से की जाएगी
प्रश्न-2.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए? 1- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 2022 तक अंतरिक्ष में अपना पहला मानव युक्त यान भेजेगा 2- गगन यान के नाम से भेजे जाने वाले इस अभियान में एक महिला सहित पांच अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे 3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अभियान की घोषणा 15 अगस्त 2018 को की गई थी 4- 28 दिसंबर 2018 की कैबिनेट बैठक में इस अभियान पर मोहर लगी (अ)- कथन 1, 2, 3 सही (ब)- कथन 1, 3, 4 सही ✔ (स)- कथन 2, 3, 4 सही (द)- उपरोक्त सभी कथन सही
व्याख्या➖ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा 2022 तक अंतरिक्ष में अपना पहला मानव युक्त यान भेजने की तैयारी की जा रही है। गगन यान के नाम से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है इस अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2018 को की गई थी
28 दिसंबर 2018 को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रोजेक्ट पर स्वीकृति प्रदान की गई और इसके तहत स्पेस में 3 यात्रियों को भेजा जाएगा जिसमें एक महिला सहित तीन अंतरिक्ष यात्री 7 दिन तक गगन यान में स्पेस में रहेंगे 7 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद चालक दल इस गगन यान को अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, जमीन पर उतार सकता है इस मिशन में कामयाब होता है तो ऐसा करने वाला वह दुनिया का चौथा देश होगा अब तक अमेरिका और रूस और चीन ने ही अंतरिक्ष में अपना मानव युक्त यान भेजने में सफलता पाई है
प्रश्न-3. 27 दिसंबर 2018 को किस आयोग ने टोल फ्री नंबर तथा सार्वजनिक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा की शुरुआत की है ?
(अ)- महिला आयोग (ब)- अल्पसंख्यक आयोग (स)- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ✔ (द)- निर्वाचन आयोग
व्याख्या➖ 27 दिसंबर 2018 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने टोल फ्री नंबर तथा सार्वजनिक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा की शुरुआत की है आयोजित कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्त ने टोल फ्री नंबर 14433 का लोकार्पण किया यह नंबर कार्यालय अवधि में ही काम करेगा
देश के 750 सेवा केंद्र को शिकायत दर्ज करने के लिए चुना गया है CSC पोर्टल तथा NHRC की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने संबंधी एकीकृत प्रणाली की भी शुरुआत की गई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस वर्ष 25 साल पूरे किए अपने रजत जयंती वर्ष मे कहीं पहल की है
प्रश्न-4.. निम्न कथन पर विचार कीजिए और उपयुक्त कथन का चयन करें ? 1- करतारपुर कॉरिडोर के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्वे शुरू किया 2- करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान स्थित है जहां पहुंचने के लिए इस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है 3- करतारपुर कॉरिडोर की नींव 26 नवंबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रखी गई (अ)- कथन 1, 2 सही ✔ (ब)- कथन 2, 3 सही (स)- कथन 1, 3 सही (द)- कथन 1, 2, 3 सही
व्याख्या➖ करतारपुर कॉरिडोर के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्वे शुरू किया इसका सर्वे शुरू करने का कारण श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जो कि पाकिस्तान में स्थित है
वहां तक जाने के लिए इस कोरिडोर का निर्माण किया जा रहा है इस कॉरिडोर की लंबाई 3.6 किलोमीटर है इस कॉरिडोर की नींव 26 नवंबर 2018 को उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू द्वारा रखी गई थी करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी के द्वारा कई साल गुजारे गए थे इसीलिए सिख लोगों में इस गुरुद्वारे के प्रति काफी महत्वपूर्ण आस्था है
प्रश्न-5.. कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के मामले पर कौन सा देश लंदन में कश्मीर सॉलिडेरिटी के तौर पर मनाएगा ?
(अ)- भारत (ब)- पाकिस्तान ✔ (स)- अफगानिस्तान (द)- अमेरिका
व्याख्या➖ कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के कारण पाकिस्तान 5 फरवरी 2019 को लंदन में कश्मीर सॉलिडेरिटी के तौर पर मनाएगा का कारण कश्मीर के पुलवामा में एक एनकाउंटर के दौरान छह स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी इस मामले को लेकर पाकिस्तान द्वारा 5 फरवरी 2019 को लंदन में कश्मीर सॉलिडेरिटी के तौर पर मनाया जाएगा
प्रश्न-6. झुमके और सुरमें के लिए प्रसिद्ध बरेली ने पहली बार किस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसे अब वर्ष 2019 में संपूर्ण देश भर में आयोजित किया जाना है ?
(अ)- स्वच्छ भारत स्वच्छ शहर प्रतियोगिता (ब)- स्वच्छ भारत सुंदर शौचालय प्रतियोगिता ✔ (स)- सुंदर भारत सुंदर शौचालय प्रतियोगिता (द)- स्वच्छ नागरिक सुंदर नागरिक प्रतियोगिता
व्याख्या- झुमके और सुरमें के लिए प्रसिद्ध बरेली ने पहली बार Toilet beauty contest आयोजित किया जिसे देश भर में नागरिक ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी सराहा गया इसी तर्ज पर अब संपूर्ण देश भर में स्वच्छ भारत सुंदर शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
इस प्रतियोगिता का आयोजन संपूर्ण देश में 1 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक किया जाएगा इस प्रतियोगिता के तहत हर राज्य को 3 जिलों का चयन करना होगा इन 3 जिलों में सर्वश्रेष्ठ पास शौचालय का चयन कर रिपोर्ट पेयजल स्वच्छता मंत्रालय को भेजनी होगी इसके तहत 15 फोटोग्राफ पेंटिंग जागरूकता कार्यक्रम आदि के जरिए इस प्रतियोगिता में नामांकन करना है 10 फरवरी तक सभी राज्यों को मंत्रालय के पोर्टल पर आवेदन करना होगा
प्रश्न-7.. भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का ड्रोन ओलंपिक का आयोजन कब किया जाएगा ?
(अ)- 18 फरवरी 2019 को (ब)- 20 फरवरी 2019 को (स)- 21 फरवरी 2019 को ✔ (द)- 23 फरवरी 2019 को
व्याख्या➖ 21 फरवरी 2019 को भारत के बेंगलुरु में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का ड्रोन ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा एयरो इंडिया 2019 के आयोजन के तहत ही 21 फरवरी 2019 को ड्रोन ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में ड्रोन बनाने वाली देसी कंपनियां भी भाग लेंगे ड्रोन स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन का शुभारंभ किया गया है
इससे सेना को विदेशी ड्रोन की क्षमता जानने का अवसर मिलेगा 21 फरवरी 2019 को ड्रोन ओलंपिक दो केटेगरी में होंगे एक केटेगरी में 4 किलो वजनी ड्रोन और एक केटेगरी में 4 किलो से ज्यादा वजन के ड्रोन रखे जाएंगे ड्रोन ओलंपिक्स में तीन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
पहली सर्विलांस चुनौती जिसमें ड्रोन की सर्विलांस क्षमता को परखा जाएगा
दूसरी प्रतियोगिता सप्लाई ड्रोन चैलेंज और
तीसरी प्रतियोगिता फॉरमेशन फ्लाइंग चैलेंज यानी एक ही तरह के ड्रोन एक साथ कितनी फॉरमेशन में उड़ान भर सकते हैं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी
तीनों प्रतियोगिताओं में जीतने वाले को कुल ₹3800000 का इनाम दिया जाएगा
प्रश्न-8.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए? 1- मिशेल ओबामा हिलेरी क्लिंटन को पछाड़कर देश में सबसे अधिक सराही जाने वाली महिला बन गई 2- हिलेरी क्लिंटन इस सूची में 24 बार शीर्ष पर रह चुकी है
(अ)- कथन 1 सही ✔ (ब)- कथन 2 सही (स)- कथन 1 और 2 दोनों सही (द)- ना तो कथन 1 सही नई कथन 2 सही
व्याख्या- 27 दिसंबर 2018 की गैलप सर्वे के अनुसार अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा हिलेरी क्लिंटन को पछाड़कर देश में सबसे अधिक सराही जाने वाली महिला बन गई 17 साल में पहली बार हुआ है जब डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त नहीं कर पाए
हिलेरी क्लिंटन इस सूची में 22 बार शीर्ष पर रह चुकी है पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 19 फ़ीसदी मतों के साथ लगातार 11 साल शीर्ष पर बने हैं जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 फ़ीसदी मतों के साथ लगातार चौथे साल दूसरे स्थान पर हैं
इस सूची में जगह बनाने वाली अन्य महिलाओं में महारानी एलिजाबेथ जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल निक्की हेली मलाला यूसुफजई शामिल है गैलप इसके लिए हर साल वोटिंग कर आता है 1946 से यह सूची जारी की जा रही है केवल 1976 में इसे जारी नहीं किया जाता गैलप के अनुसार यह सर्वे 3 से 12 दिसंबर के बीच किया जाता है इस सर्वे में केवल 4 फिसदी की गलती होने की संभावना है
प्रश्न-9. राजस्थान विद्यापीठ की मेजबानी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जाएगा ?
(अ)- 11 से 15 जनवरी 2019 (ब)- 17 से 22 जनवरी 2019 (स)- 23 से 28 जनवरी 2019 (द)- 25 से 30 जनवरी 2019 ✔
व्याख्या- 25 से 30 जनवरी 2019 तक राजस्थान विद्यापीठ की मेजबानी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा इस टूर्नामेंट में देशभर के 70 विश्वविद्यालयों से 600 महिला बॉक्सर भाग लेंगी इस टूर्नामेंट में मैचों का निर्णय अंतरराष्ट्रीय स्तर की आईबा लेटेस्ट तकनीकी के माध्यम से होगा
तकनीकी खासियत है कि सीसीटीवी फुटेज से खिलाड़ियों का स्कोर निर्धारित किया जाएगा इस प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अनूप चौधरी द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित सागर मंडी भाग लेंगे इस टूर्नामेंट में 151 फीट का तिरंगा खिलाड़ी और शहरवासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा
प्रश्न-10. राज्यसभा की रूल्स रिव्यू कमेटी की बैठक के द्वारा कितने नए नियम बनाने का सुझाव दिया गया ?
(अ)- 108 नियम (ब)- 115 नियम (स)- 124 नियम ✔ (द)- 145 नियम
व्याख्या- 28 दिसंबर 2018 को राज्यसभा की रूस रिव्यू कमेटी की बैठक में सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंपी गई रिपोर्ट के तहत 77 मौजूदा नियमों में बदलाव के अतिरिक्त 124 नए नियम बनाने का सुझाव दिया गया सभापति एम वेंकैया नायडू ने वर्ष 2018 के मई महीने में राज्य सभा के पूर्व सेक्रेटरी जनरल वीके अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था इस कमेटी ने 387 पेज की रिपोर्ट में कहा है कि सभापति 84 नए निर्देश जारी कर सकते हैं और इसके अलावा कमेटी ने 25 अन्य सुझाव भी दिए हैं
प्रश्न-11.. किस बैंक के द्वारा देश के चार महानगरों सहित कुल 6 शहरों में लोगों के भुगतान संबंधित तौर तरीकों की जानकारी हेतु सर्वेक्षण की शुरुआत की गई है ?
(अ)- SBI (ब)- RBI ✔ (स)- PNB (द)- ICICI
व्याख्या➖ RBI के द्वारा देश के चार महानगर मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई सहित बेंगलुरु और गुवाहाटी कुल 6 शहरों में लोगों के भुगतान संबंधित तौर तरीकों की जानकारी जानने हेतु एक सर्वेक्षण की शुरुआत की गई है इस सर्वेक्षण के तहत इन 6 नगरों से अलग अलग सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के 6000 लोगों से जानकारी प्राप्त की जाएगी
डिजिटल भुगतान के बारे में लोगों की जागरूकता का स्तर क्या है और वह किस तरीके से भुगतान करते हैं
प्रश्न-12.. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- गृह मंत्रालय द्वारा देश में तंबाकू इस्तेमाल को नियंत्रित की पहल (ब)- वर्ष 2019 में आम चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में सभी तरह के तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध✔ (स)- राज्य सरकार द्वारा तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध हेतु पुरस्कार (द)- उपरोक्त सभी कथन सही
व्याख्या➖ देश में तंबाकू के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पहल की निर्वाचन आयोग ने अगले साल आम चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में सभी तरह के तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध लगाया इन में बीड़ी सिगरेट गुटका और सुगंधित चबाने योग्य तंबाकू के इस्तेमाल को भी सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिबंधित किया जाए और आयोग की निर्देशिका के अनुसार देश के सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाए
इस पहल का उद्देश्य सभी जिले के तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ को तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जनता को जागरूक करने इसके दुष्परिणाम बताने हेतु किया गया है
प्रश्न-13. नई दिल्ली में अपने मंत्रालय के लिए प्रशासनिक हेड बुक कब जारी की गई ?
व्याख्या➖ 27 दिसंबर 2018 को सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा नई दिल्ली में अपने मंत्रालय के लिए प्रशासनिक हेड बुक जारी की गई इस हेड बुक में पूरे देश की विभिन्न मीडिया इकाइयों और मंत्रालय में काम कर रहे हैं 750 से अधिक ज्यादा अधिकारियों की विस्तृत जानकारी होगी इस हेड बुक के माध्यम से अधिकारियों में समन्वय स्थापित करने और कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाने में सहायता मिलेगी
प्रश्न-14.. नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत दूसरी डेल्टा रैंकिंग कब जारी की गई ?
व्याख्या➖ 27 दिसंबर 2018 को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की गई इस रैंकिंग के तहत वर्ष 2018 जून से अक्टूबर तक छह प्रमुख विकास क्षेत्रों में जिलों की प्रगति के ब्यौरे दिए गए हैं इस रैंकिंग के अनुसार तमिलनाडु के विरुध नगर जिले से सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रगति हुई है।
इसके पश्चात ओडिशा में नुआपाड़ा जिला उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर बिहार में औरंगाबाद और ओडीशा में कोरापुट दूसरे स्थान पर रहा है इन जिलों ने सामाजिक प्रगति के बुनियादी मानकों के तहत विकास के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य किया इसके विपरीत नागालैंड की फिरे जिले, झारखंड के गिरिडीह, छतरा, पाकुर, असम के हैला कांडी जिले में सबसे कम सुधार देखने को मिला है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में जनवरी महीने से आकांक्षी जिला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था जिसका उद्देश्य प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से कम प्रगति करने वाले जिलों में तेजी से बदलाव लाना है इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा कौशल विकास और बुनियादी ढांचा सहित विभिन्न पैमानों पर प्रदर्शन के आधार पर जिलों की पारदर्शी तरीके से रैंकिंग की गई है
प्रश्न-15.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा 1 जनवरी 2019 से अपना लोगो बदला जाएगा (ब)- इंडियन एडीशनल सर्विस 1 जनवरी 2019 से अपना नया लोगो उपयोग करेंगे ✔ (स)- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालय में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है (द)- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा 1 जनवरी 2019 से नए लोगो का उपयोग किया जाएगा
व्याख्या- SSC 1 जनवरी 2019 से अपने नए लोगो का उपयोग करेगा और पुराने लोगो को हटा दिया जाएगा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हर साल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालय में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 2019 में कहीं प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाला इसमें कांस्टेबल जीडी, फेज 6 ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा शामिल है
प्रश्न-16. अंटार्कटिका महाद्वीप को पार करने वाला इतिहास का पहला व्यक्ति किस देश का बना ?
(अ)- अमेरिका ✔ (ब)- इंग्लैंड (स)- अफ्रीका (द)- भारत
व्याख्या➖ अमेरिका का व्यक्ति कोलिन ओब्रैडी बिना किसी सहायता के अंटार्कटिका पार करने वाला इतिहास में पहला व्यक्ति बन गया है कोलिन ओब्रैडी (33) को उत्तर से दक्षिण तक बर्फ की चादर से ढके इस महाद्वीप की यात्रा पूरी करने में 54 दिन लगे इस महाद्वीप की दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है
आखरी 77.5 मील की यात्रा को कोलिन ओब्रैडी ने 32 घंटों में पूरी की कोलिन ओब्रैडी और इंग्लैंड के सेना कैप्टन लुईस रूड(49) ने 3 नवंबर 2018 को अंटार्कटिक पार करने की यात्रा शुरू की थी। कोलिन ओब्रैडी 26 दिसंबर 2018 को प्रशांत महासागर पर राँस आईस शेल्फ पर पहुंचे जबकि लुईस रूड इन से 2 दिन पीछे चल रहे हैं कोलिन ओब्रैडी इतिहास के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अंटार्कटिका महाद्वीप को पार किया इससे पूर्व वर्ष 2016 में इंग्लैंड के 1 सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हेनरी वोर्सली ने इस यात्रा को अकेले प्रारंभ किया था लेकिन उनकी मृत्यु हो गई
प्रश्न-17. निम्न में से सही कथन का चयन करें ? 1- नीति आयोग ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु स्पेशल टूरिज्म जोन विकसित करने की सिफारिश की 2- नीति आयोग द्वारा स्पेशल टूरिज्म जोन पहाड़ी क्षेत्रों में विकसित किए जाएंगे 3- नीति आयोग द्वारा स्ट्रेटजी फॉर न्यू इंडिया एट-75 में 2022-23 तक वैश्विक अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म अराइवल में भारत की हिस्सेदारी 1.18% से बढ़कर 3% करने का लक्ष्य रखा (अ)- कथन 1, 2, 3 सही (ब)- कथन 1, 2 सही (स)- कथन 1, 3 सही ✔ (द)- कथन 2, 3 सही
व्याख्या➖ नीति आयोग द्वारा देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल टूरिस्ट जॉन विकसित करने की सिफारिश की गई है यह जॉन तटीय क्षेत्रों में विकसित किए जा सकते हैं इसके लिए नीति आयोग ने 5 बीच डेस्टिनेशन भी विकसित करने का सुझाव दिया है नीति आयोग ने स्ट्राटेजी फॉर न्यू इंडिया एट-75 के दस्तावेज में यह महत्वाकांक्षी परियोजना की सिफारिश की है
हाल ही में जारी इस दस्तावेज में 2022-23 तक वैश्विक अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म अराइवल में भारत की हिस्सेदारी 1.18% से बढ़ाकर 3% करने का लक्ष्य रखा है साथ ही विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ा कर 1.2 करोड़ और घरेलू पर्यटकों की यात्राओं को 161 करोड़ से बढ़ाकर 320 करोड करने का लक्ष्य रखा है इन सब कार्यों के लिए आयोग द्वारा 5 विश्व स्तरीय संग्रहालय बनाने का सुझाव दिया गया है
आयोग के अनुसार सरकार के सिंगापुर के एशियन सिविलाइजेशन म्यूजियम की तर्ज पर देश में संग्रहालय विकसित करने चाहिए पर्यटन के महत्व को समझने हेतु वर्ष 2017-18 में भारत के पर्यटन क्षेत्र में लगभग 23 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा प्राप्त की है और पर्यटन क्षेत्र लगभग चार करोड़ प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार देता है नीति आयोग द्वारा चीन, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया सहित विभिन्न देशों में भारत को पर्यटक डेस्टिनेशन के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है
प्रश्न-18. निम्न में से ILNFS कंपनी द्वारा किस भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी को अपना उप प्रबंधक निदेशक नियुक्त किया है?
(अ)- श्रीनिवासन (ब)- बिजय कुमार ✔ (स)- प्रकाश रावत (द)- सुनील चटर्जी
व्याख्या➖ इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज ( ILNFS ) जो कि 91000 करोड रुपए के कर्ज में डूबी है ने 26 दिसंबर 2018 को अपनी कंपनी का उप प्रबंधक निदेशक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बिजय कुमार को नियुक्त किया है साथ ही श्रीनिवासन को अपना गैर कार्यकारी निदेशक भी नियुक्त किया है, सरकार द्वारा इस कंपनी के रोड एसेट्स की बिक्री की तैयारी की जा चुकी है, यह कंपनी अपना कर्ज खत्म करने के लिए अपनी कार और फर्नीचर बेचने की योजना बना चुकी है
प्रश्न-19. किन दो देशों ने अपने सैन्य संबंध बढ़ाने के लिए एक विशेष तरीके के तहत सद्भावना यात्रा की शुरुआत की ?
(अ)- भारत और पाकिस्तान (ब)- भारत और अफगानीस्तान (स)- भारत और बांग्लादेश (द)- भारत और म्यांमार ✔
व्याख्या➖ भारत और म्यांमार ने अपने से ने संबंध बढ़ाने के लिए एक विशेष तरीके के तहत सद्भावना यात्रा की शुरुआत की यह यात्रा 23 से 25 दिसंबर 2018 के बीच हुई इन दोनों देशों की सेनाओं से जुड़े अधिकारियों और जवानों के 60-60 जोड़ों ने एक दूसरे के देश में सद्भावना यात्रा की। यह दोनों देश 1643 किलोमीटर लंबी सीमा से जुड़े हुए हैं
यह सीमा उत्तर पूर्व के 4 राज्य अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर और मिजोरम से लगी हुई है दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच भी मित्रता पूर्ण रिश्ते रहे इस उद्देश्य से यह सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया इन दोनों देशों के बीच वीजा मुक्त आवागमन की संधि है सीमा से 16 किलोमीटर अंदर तक दोनों देशों के नागरिक बगैर वीजा के एक दूसरे के देश में आ जा सकते हैं
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments