विश्व , भारत, राजस्थान समसामयिकी for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams
प्रश्न-1. 28 अक्टूबर 2018 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने किस देश के साथ किसी प्रकार के संबंध स्थापित करने से इनकार किया? (अ)- इस्त्राइल ✔ (ब)- सीरिया (स)- चीन (द)- अफगानिस्तान
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस्राइल के साथ किसी भी प्रकार के संबंध स्थापित करने से इनकार किया इसका महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है कि एक इस्राएली विमान गुपचुप तरीके से इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर 10 घंटों तक पुकारा और इसके बाद तेल अवीव वापस चला गया
इस बारे में जब इस्राइली सरकार से पूछताछ की तो वह इस प्रकार की खबर को झूठा और फर्जी बता रही है और इस बारे में वह भारत या पाकिस्तान की सरकार को कोई सफाई नहीं देना चाहती यह विमान कनाडा में निर्मित बांबाडियर ग्लोबल एक्सप्रेस है
प्रश्न-2.. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) के प्रमुख कैलाश वादिवू सीवन के अनुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) पहली बार मनुष्य को अंतरिक्ष में कब भेजेगा?
(अ)- 2019 में (ब)- 2020 में (स)- 2021 में (द)- 2022 में ✔
व्याख्या➖ 25 अक्टूबर 2018 की सूचना के अनुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख कैलाश वादिवू सीवन के अनुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन पहली बार 2022 में मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजेगा इस की महत्वाकांक्षी chandrayaan-2 परियोजना जनवरी या फरवरी 2019 में पूरी हो जाएगी और इसे चांद पर भेजा जा सकता है
प्रधानमंत्री द्वारा लांच किए गए डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ग्रामीण और सुदूर इलाकों के लिए 100 जीबीपीएस का हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है इसके लिए अंतरिक्ष में चार संचार उपग्रह स्थापित किए जा रहे हैं उनमें से एक उपग्रह स्थापित किया जा चुका है अन्य 3 उपग्रह november-december और अगले साल की शुरुआत में स्थापित किए जाएंगे
प्रश्न-3. भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन को परीक्षण के लिए पटरियों पर कब दौड़ाया जाएगा?
(अ)- 28 अक्टूबर 2018 को (ब)- 29 अक्टूबर 2018 को ✔ (स)- 30 अक्टूबर 2018 को (द)- 31 अक्टूबर 2018 को
व्याख्या➖ 29 अक्टूबर 2018 को भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन को सफल परीक्षण के लिए पटरियों पर दौड़ाया जाएगा यह ट्रेन "ट्रैन-18" के नाम से जानी जाती है, यह ट्रेन 30 साल पुरानी शताब्दी ट्रेन का स्थान लेगी
यह ट्रेन सेल्फ प्रोपल्शन मॉड्यूल से चलती है जिसके कारण इसमें इंजन की कोई आवश्यकता नहीं यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय कर सकती है इस ट्रेन में 16 कोच होंगे यह ट्रेन शताब्दी की तुलना में सफर के समय को 15% कम करेगी
इस ट्रेन को भारत में केवल 18 महीनों में तैयार किया गया है इस ट्रेन को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री मैं बनाया गया है इस ट्रेन के मूल रूप को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपए का खर्च आया है इसे 29 अक्टूबर को पटरियों पर चलाया जाएगा उसके बाद अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन को इसके परीक्षण के लिए दे दिया जाएगा
प्रश्न-4. किस को प्रवर्तन निदेशालय का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है?
(अ)- संजय शर्मा (ब)- संजय गुप्ता (स)- संजय कुमार मिश्रा ✔ (द)- संजय सिंह चौहान
व्याख्या➖ संजय कुमार मिश्रा जो कि 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं इन्हें प्रवर्तन निदेशालय का कार्यकारी निदेशक बनाया गया प्रवर्तन निदेशालय के नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर इनकी नियुक्ति 3 माह के लिए की गई है इनकी नियुक्ति प्रवर्तन निदेशालय के वर्तमान निदेशक कर्नल सिंह के रिटायर होने पर की गई है
सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार सीबीआई की तरह प्रवर्तन निदेशालय में भी 2 साल का कार्यकाल तय किया और इस पद पर प्रथम नियुक्ति 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी कर्नल सिंह को 1 अप्रैल 2015 को दी गई थी उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मोइन कुरैशी समेत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री छगन भुजबल को गिरफ्तार किया था
प्रश्न-5. 28 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के तहत मन की बात कार्यक्रम का कौनसा संस्करण देश को संबोधित किया गया?
(अ)- 46 वां संस्करण (ब)- 49 वां संस्करण ✔ (स)- 52 वा संस्करण (द)- 54 वां संस्करण
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के तहत मन की बात कार्यक्रम का 49 वां संस्करण 11:00 बजे आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया 49 वें संस्करण में प्रधानमंत्री का मुख्य विषय सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केंद्रित था प्रधानमंत्री मोदी 48 वें संस्करण में पाकिस्तान को देश की सैनिक शक्ति शांति और प्रगति को नष्ट करने के लिए चेताया गया था साथ ही 48 वें संस्करण में वायु सेना दिवस के अवसर पर वायु सेना की ताकत का उल्लेख किया गया था
प्रश्न-6.. दिल्ली के शेर के नाम से किस पूर्व मुख्यमंत्री को जाना जाता था?
(अ)- गुरुमुख निहाल सिहं (ब)- चौधरी ब्रह्म प्रकाश (स)- मदन लाल खुराना ✔ (द)- साहिब सिंह वर्मा
व्याख्या➖ दिल्ली के शेर के नाम से पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना को जाना जाता था इनका निधन 27 अक्टूबर 2018 को 82 वर्ष की उम्र में हो गया यह पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं
मदन लाल खुराना दिसंबर 1993 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे जो फरवरी 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे इनका कार्यकाल 2 वर्ष 86 दिन का रहा मदन लाल खुराना एकादश स्वयंसेवक समर्पित विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत स्तंभ था
प्रश्न-7.. 28 अक्टूबर 2018 को किस देश के संसद के स्पीकर ने संकट में घिरे यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री के तौर पर मान्यता दी?
(अ)- पाकिस्तान (ब)- श्रीलंका ✔ (स)- जापान (द)- अमेरिका
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने मुश्किलों में घिरे नेता रानिल विक्रमासिंघे को प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के फैसले को मानने से इनकार करते हुए उन्हें देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मान्यता दी
राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना द्वारा 28 अक्टूबर 2018 को दबाव बनाया गया कि विक्रम सिंघे की जगह महिंदा राजपक्षे की नियुक्ति संविधान के अनुसार की गई है इसके विपरीत ने स्पीकर कारू जयसूर्या ने राष्ट्रपति से विक्रम सिंह एको सरकार के नेता के तौर पर मिले विशेषाधिकार और सुरक्षा फिर से बहाल करने के लिए तब तक कहा जब तक दूसरा उम्मीदवार बहुमत साबित नहीं कर दे
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना द्वारा 26 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे को बर्खास्त कर दिया गया था और उनके स्थान पर महिंदा राजपक्षे को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था
प्रश्न-8.. भारत में दुनिया की सबसे ऊंची रेल मार्ग का निर्माण किस स्थान पर किया जा रहा है?
व्याख्या➖ भारत चीन सीमा पर बिलासपुर मनाली लेह पर दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है समुद्र की सतह से 5360 मीटर की ऊंचाई पर 83 360 करोड़ रुपए की लागत से 465 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होगी किसी रेल लाइन में रेलवे देश में पहली बार वायुदाब नियंत्रण वाले कोच का उपयोग ट्रेनों में करेगा
क्योंकि ऊंचाई पर वायु का घनत्व कम होता है इससे होने वाली परेशानी से बचने के लिए विमानों के केबिन में समुद्र की सतह के समान दबाव समायोजित किया जाता है इससे विमानों के केबिन में वायुदाब नियंत्रित किया जाता ह वायुदाब नियंत्रण युक्त कोच का इस्तेमाल वर्तमान समय में चीन में किंघाई तिब्बत रेलवे लाइन पर किया जा रहा है
प्रश्न-9.. भारतीय रेलवे द्वारा किस रेल लाइन को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की गई?
व्याख्या➖ बिलासपुर मनाली लेह रेल लाइन को भारतीय रेलवे ने सामरिक महत्व की रेल लाइन बताते हुए इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने पर बल दिया 465 किलोमीटर लंबी रेल लाइन देश के सशस्त्र बलों अपना योगदान प्रदान करेगी भारत चीन सीमा से लगते हुई है
सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बिलासपुर मनाली लेह लाइन विश्व की सबसे ऊंची रेल लाइन होगी इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए रेल परियोजना के लिए संरक्षण का पहला चरण पूरा हो चुका है इस रेल लाइन के माध्यम से अगरतला कोलकाता के बीच के सफर 10 घंटे में तय किए जा सकेंगे
प्रश्न-10.. वित्त मंत्रालय की 28 अक्टूबर 2018 की सूचना के अनुसार वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 2 साल में कुल कितनी बैठकें आयोजित की गई?
व्याख्या➖ वित्त मंत्रालय की 28 अक्टूबर 2018 की सूचना के अनुसार 1 जुलाई 2016 को लागू की गई जीएसटी की वस्तु और सेवा कर परिषद की 2 साल में 30 बैठकें आयोजित की गई और 918 फैसले लिए गए जीएसटी परिषद की बैठक में नई कर व्यवस्था से संबंधित कानून नियम और कर दरों संबंधी निर्णय लिए गए
जीएसटी परिषद का गठन देश के पहले संगीत संस्थान के रूप में 15 सितंबर 2016 को किया गया था इस परिषद में के सदस्यों में राज्य के वित्त मंत्री शामिल किए गए 28 अक्टूबर 2018 तक जीएसटी कानून नियम दरो मुआवजे कराधान सीमा से संबंधित 918 फैसले लिए गए इनमें से 96% से अधिक फैसले केंद्र सरकार द्वारा जारी 294 अधिसूचना ओं के जरिए पहले ही क्रियान्वित किए जा चुके हैं
प्रश्न-11.. 28 अक्टूबर 2018 को किस शहर में लिटिल इंडिया गेट का उद्घाटन किया गया ?
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को उत्तरी इंडोनेशिया के मेदान शहर में लिटिल इंडिया गेट का उद्घाटन शहर के विकास में भारतीयों के योगदान को मान्यता देने के लिए किया गया लिटिल इंडिया गेट का उद्घाटन इंडोनेशिया में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और शहर के मेयर एच टी डी एलिदन एस ने सयुंक्त रूप से किया मेदान इंडोनेशिया का चौथा सबसे बड़ा शहर है
लिटिल इंडिया गेट इंडोनेशिया की विविधता में एकता की मिसाल है यह गेट वसुदेव कुटुंब के भारतीय विश्वास का प्रतिनिधित्व करता है लिटिल इंडिया गेट व्यापार और वाणिज्य संबंधों के लिए आ से दोनों देशों के बीच पुल का काम करेगा
प्रश्न-12.. नेपाल में भारतीय करेंसी की समस्या को देखते हुए नेपाल में भारतीय बैंकों की शाखाएं खोलने का निर्णय भारत नेपाल समन्वय में समिति द्वारा कब लिया गया?
(अ)- 27 अक्टूबर 2018 को (ब)- 28 अक्टूबर 2018 को ✔ (स)- 29 अक्टूबर 2018 को (द)- 30 अक्टूबर 2018 को
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक में नेपाल में भारतीय करेंसी की समस्या को समझते हुए भारतीय बैंकों की शाखाएं नेपाल में खोलने का निर्णय लिया गया नेपाल के महेंद्र नगर में भारतीय बैंक की शाखाएं खोली जाएगी क्योंकि उत्तराखंड परिवहन की बसों में महेंद्र नगर से दिल्ली के सफर के दौरान भारतीय करेंसी की समस्या को देखा गया है इसी बैठक में परिवहन मुद्रा मादक पदार्थ व वन्यजीवों को मानव तस्करी पर रोक लगाने पर भी वार्तालाप की गई
प्रश्न-13.. 28 अक्टूबर 2018 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रैटेजिक फोरसाइट ग्रुप द्वारा ह्यूमैनिटी एट रिस्क ग्लोबल ट्रेरर थ्रैट इंडिकेट के नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश को आतंकवादियों को संरक्षण देने के तहत सबसे खतरनाक बताया गया है?
(अ)- सीरिया (ब)- चीन (स)- बांग्लादेश (द)- पाकिस्तान ✔
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रेटजिक फॉर साइट ग्रुप द्वारा ह्युमैनिटी एट रिस्क ग्लोबल ट्रेरर थ्रैट इंडिकेट के रिपोर्ट के अनुसार जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगान तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा के कारण सबसे ज्यादा खतरा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने में देश की सबसे उपरे पायदान पर विराजमान है पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देने के लिए स्वर्ग की उपमा दी गई है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को सीरिया से भी ज्यादा खतरनाक देश कहा गया है
प्रश्न-14.. 27 अक्टूबर 2018 को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन हुआ यह राजस्थान के राज्यपाल कब बने थे?
(अ)- 14 जनवरी 2004 ✔ (ब)- 28 अक्टूबर 2003 (स)- 26 जून 2007 (द)- 15 फरवरी 2004
व्याख्या➖ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना 14 जनवरी 2004 को राजस्थान के राज्यपाल बने थे उनका कार्यकाल 28 अक्टूबर 2004 तक रहा राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए इन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया 20 अगस्त 2005 को इन्हें बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की आलोचना के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था
इनका जन्म 15 अक्टूबर 1936 में पाकिस्तान के लैयलपुर जिले जिसे अब फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है में हुआ था बंटवारे के कारण इन्हें 12 वर्ष की उम्र में दिल्ली आना पड़ा इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर की डिग्री प्राप्त की थी 1959 में इन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का जनरल सेक्रेट्री चुना गया था
1960 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जनरल सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में यह केंद्रीय मंत्री के रूप में रहे
प्रश्न-15.. 27 अक्टूबर 2018 को किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने लगातार तीन शतक लगाते हुए भारत के पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया?
(अ)- महेंद्र सिंह धोनी (ब)- रोहित शर्मा (स)- विराट कोहली ✔ (द)- सुरेश रैना
व्याख्या➖ 27 अक्टूबर 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाते हुए भारत के पहले बल्लेबाज और दुनिया के 10 वे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया
विराट कोहली ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वनडे मैच का तीसरा और अपने कैरियर का 38 वां शतक लगाया
इंडिया-वेस्टइंडीज की पांच मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने दूसरे मैच में सबसे तेजी से 10000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था इसी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने
वनडे मैचों में लगातार शतक बनाने में सबसे ऊपर श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम है कुमार संगकारा ने लगातार चार शतक बनाए हैं इसके पश्चात पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईद अनवर दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक न्यूजीलैंड के रोज टेलर पाकिस्तान के बाबर आजम इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और अब भारत के विराट कोहली के नाम शामिल है
प्रश्न-16.. 27 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश का दौरा किया गया?
(अ)- जापान ✔ (ब)- फ्रांस (स)- श्रीलंका (द)- मलेशिया
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे पर 27 अक्टूबर 2018 को जापान की राजधानी टोक्यो का दौरा किया गया वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ दोनों देशों के संबंधों को और अधिक मजबूत करने हेतु चर्चा की गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत जापान की 13वे वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने हेतु जापान यात्रा की गई 28 अक्टूबर 2018 से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा हेतु 13 वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा के मुद्दों पर दोनों देशों द्वारा इस बात पर बल दिया गया भारत और जापान के बीच सहयोग भारत की एक्ट ईस्ट नीति और मुक्त खुली तथा समावेशी विचारधारा है
प्रश्न-17.. किस देश के राष्ट्रपति ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार किया है?
(अ)- फ्रांस (ब)- ब्रिटेन (स)- अमेरिका ✔ (द)-अफगानिस्तान
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को एक वार्ता के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है इस आमंत्रण को अस्वीकार करने का मुख्य कारण भारत द्वारा रूस से s-400 और ईरान से तेल खरीदने से इस कार्य पर अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी भारत के द्वारा तेल लेने के फैसले से ट्रंप प्रशासन नाराज है
इसके अतिरिक्त सर्दियों में स्टेट ऑफ द यूनियन ऐड्रेस भी प्रस्तावित है जिसके कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नहीं बन सकते इससे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दो बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे
प्रश्न-18.. 28 अक्टूबर 2018 को मस्कट में आयोजित एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में किन दो टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया?
(अ)- भारत-पाकिस्तान ✔ (ब)- भारत-बांग्लादेश (स)- ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (द)- न्यूजीलैंड भारत
व्याख्या➖ 28 अक्टूबर 2018 को भारी वर्षा के कारण एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया इसके तहत दी वार्षिक टूर्नामेंट में भारत पहले वर्ष ट्रॉफी रखेगा और दूसरे वर्ष पाकिस्तान टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिए गए
भारत की आकाशदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार प्रदान किया गया संयुक्त रूप से विजेता बनने का भारत और पाकिस्तान टीम का यह तीसरा अवसर था भारतीय टीम चौथी बार और पाकिस्तान टीम 5 बार फाइनल में पहुंची
प्रश्न-19.. 29 अक्टूबर 2018 को इंडोनेशिया में लायन एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान को किस भारतीय पायलट द्वारा उड़ाया जा रहा था?
(अ)- भारत शर्मा (ब)- भव्य सुनेजा ✔ (स)- सुनील गुप्ता (द)- उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या➖ 29 अक्टूबर 2018 को इंडोनेशिया में लाइन एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा उसे भारतीय पायलट भव्य सुनेजा द्वारा उड़ाया जा रहा था भेजा दिल्ली के निवासी थे 7 साल पहले उन्होंने इस एलाइंस को जॉइन किया था इंडोनेशिया का एयरलाइंस प्लेन राजधानी जर्काता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो कर समुंदर में जा गिरा इसमें लगभग 189 यात्री सवार थे
प्रश्न-28. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा सूरत में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया?
(अ)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा (ब)- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा ✔ (स)- गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा (द)- वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा
व्याख्या➖ 29 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल द्वारा सूरत जिले के मंगलोर तालुका के तहत शाह और वसरावी गांव में स्थित में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया यह पार्क मैसर्स गुजरात एग्रो इंफ्रास्ट्रक्चर मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है
इसी प्रकार का दूसरा मेगा फूड पार्क मेहसाणा में बनाए जाने की मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई इस पार्क को बनाने में 117.87करोड़ रुपए की लागत लगी है मेगा फूड पार्क की 25 से 30 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश होने की संभावना है इस पार्क में करीब 450 से 500 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार होगा
इसे परोक्ष और परोक्ष रूप से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा और फूड पार्क के आसपास के क्षेत्र जैसे नवसारी तापी नर्मदा और भरूच के लगभग 25000 किसान इससे लाभान्वित होंगे इस मेगा फूड पार्क में 3500 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता वाले चेंबर वाला कोल्ड स्टोर का निर्माण किया गया है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments