Daily Current Affairs 3rd November 2018 Question with answer
Daily Current Affairs 3rd November 2018 Question with answer
विश्व , भारत, राजस्थान समसामयिकी for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Banking, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams
प्रश्न-1. हाल ही में किस फिल्म अभिनेता ने फिल्म और टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया?
(अ)- अमिताभ बच्चन (ब)- अनुपम खेर ✔ (स)- विनोद खन्ना (द)- इमरान खान
व्याख्या➖ पुणे में स्थित फिल्म और टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इस्तीफा दिया इस्तीफा देने का कारण अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के कारण वर्ष 2018-19 के दौरान लगभग 9 महीने वह देश में नहीं रहेगे इसीलिए वह फिल्म और टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वाह करने में असमर्थ रहेंगे
प्रश्न-2. केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा गुरुग्राम में फैब्रिक ऑफ यूनिटी का अनावरण कब किया गया ?
(अ)- 31 अक्टूबर 2018 को ✔ (ब)- 1 नवंबर 2018 को (स)- 2 नवंबर 2018 को (द)- 3 नवंबर 2018 को
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा गुरुग्राम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर फैब्रिक ऑफ यूनिटी का अनावरण किया गया परिधान निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा यूनिटी ऑफ फैब्रिक की धारणा का प्रसार किया जाए जो कि सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि का भाग है
यूनिटी के तहत सरदार पटेल द्वारा भारतीय संघ में शामिल किए गए तत्कालीन रजवाड़ों के संपूर्ण इतिहास और वस्त्र डिजाइन को एक साथ प्रदर्शित किया जाए वस्त्र और परिधान क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा 2016 में ₹6000 के पैकेज की स्वीकृति प्रदान की गई
प्रश्न-3. 31 अक्टूबर 2018 को नौसेना कमांडर सम्मेलन 2018 के दूसरे भाग की बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया ?
(अ)- जम्मू कश्मीर (ब)- बेंगलुरु (स)- नई दिल्ली ✔ (द)- जैसलमेर
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को नौसेना कमांडर सम्मेलन 2018 के दूसरे भाग की बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया इस सम्मेलन में भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर संसाधनों में वृद्धि और उभरती टेक्नोलॉजी विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा
सबके लिए सुरक्षा और विकास के प्रधानमंत्री के समग्र विजन के अंतर्गत भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और शांति का वातावरण प्रदान करने में अगर नहीं रही भारतीय नौसेना की महत्वाकांक्षा मित्र कुल देशों के साथ संयुक्त के माध्यम से हिंद महासागर में नेट सुरक्षा प्रदाता बने रहने की है
प्रश्न-4. मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति में श्री एस.एस.देसवाल आईपीएस( हरियाणा: 84) किस सीमा पुलिस के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है ?
(अ)- भारत पाकिस्तान सीमा पुलिस (ब)- भारत अफगानिस्तान सीमा पुलिस (स)- भारत बांग्लादेश सीमा पुलिस (द)- भारत तिब्बत सीमा पुलिस ✔
व्याख्या➖ मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने श्री एस एस देसवाल आईपीएस को भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है इन्होंने श्री आरके पचनंदा के सेवानिवृत्त होने के कारण इस पद का कार्यभार संभाला इसके साथ ही श्री एस एस देसवाल सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक पद के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में भी कार्य करेंगे
प्रश्न-5. जीएसटी राजस्व का सकल संग्रह अक्टूबर 2018 में कितने रुपए दर्ज किया गया ?
(अ)- 100,115 करोड रुपए (ब)- 125 ,230 करोड़ रुपए (स)- 100,710 करोड़ रुपये ✔ (द)- 158,527 करोड रुपए
व्याख्या➖ जीएसटी राजस्व का सकल संग्रह अक्टूबर 2018 में 100,710 करोड रुपए दर्ज किया गया है जो सितंबर 2018 में हुए 94,442 करोड़ रुपए के राजस्व संग्रह की तुलना में 6.64% अधिक है जिन राज्यों ने प्रदेश के करदाताओं से एकत्रित कुल करों में असाधारण वृद्धि की उन में केरल 44% ,झारखंड 20%, राजस्थान 14% ,उत्तराखंड 13% और महाराष्ट्र 11% के साथ है जिसमें सीजीएसटी 16464 करोड रूपए एसजीएसटी 22826 करोड़ रुपए आईजीएसटी 53419 करोड़ रुपये और उपकर 8000 करोड रुपए है
सितंबर माह के अंत तक 67.45 लाख जीएसटीआर 3b रिटर्न 31 अक्टूबर 2018 तक भरे गए हैं अक्टूबर 2018 में नियमित और अनंतिम निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 48,954 करोड रुपए और एसटीएसटी के लिए 52934 करोड़ रुपए है
प्रश्न-6. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम सहायता और प्रचार कार्यक्रम का शुभारंभ कब किया जाएगा ?
व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम सहायता और प्रचार कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा इस अवसर पर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए ऋण सुविधा बाजार सुविधा आपसे सहयोग और सहायता से जुड़े अन्य उपाय पर आधारित अनेक घोषणाएं की जाने की संभावना है
यह है कार्यक्रम में देशभर के 100 जिलों में 100 दिनों तक आयोजित होगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम को आगे बढ़ाना और रोजगार के अवसर तैयार करना जिसका पूर्ण परिणाम अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है
प्रश्न-7. 1980 के भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा के किस अधिकारी को भारत सरकार के पदेन सचिव और रेलवे बोर्ड का नया सदस्य नियुक्त किया है?
(अ)- श्री विश्वनाथ चौबे (ब)- श्री विश्वनाथ पंडित (स)- श्री विश्वेश शर्मा (द)- श्री विश्वेश चौबे ✔
व्याख्या➖ श्री विश्वेश चौबे जो 1980 के बेच के भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा के अधिकारी हैं इन्हें 31 अक्टूबर 2018 को रेलवे बोर्ड का नया सदस्य और भारत सरकार के पदेन सचिव नियुक्त किया गया है इन्होने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक के रूप में रनिंग हायर एक्सल लोड के बहुआयामी फलों के निष्पादन की निगरानी की है
इनके द्वारा रेल क्षेत्र में आज के समय में देश में पहली बार बहुत अधिक लागत वाले अनुबंध को सफलतापूर्वक आवंटित किया और रेल विकास निगम लिमिटेड में कार्यों का सफल निष्पादन किया गया उनके द्वारा पश्चिम रेलवे की पहली परियोजना विरामगाम मेहसाणा गेज परिवर्तन परियोजना का निर्माण परिचालन हस्तांतरण आधार पर अनुबंध दिया
प्रश्न-8. रेल मंत्रालय द्वारा सीजन टिकटों और प्लेटफार्म टिकटों सहित अनारक्षित टिकटों की बुकिंग सुविधा यूपीएस ऑन मोबाइल एप पर कब से उपलब्ध की जाएगी?
व्याख्या➖ रेल मंत्रालय द्वारा 1 नवंबर 2018 से मोबाइल से अनारक्षित टिकट सुविधा का देश भर में विस्तार किया गया इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना रेल मंत्रालय ने नगदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोबाइल से अनारक्षित टिकट बुकिंग सुविधा का विस्तार किया है सभी रेलवे जोनों के सभी गैर उपनगरीय में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग 1 नवंबर से की जा रही है अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एक सिर्फ परियोजना दिसंबर 2014 में शुरू की गई थी
यह सुविधा मध्य रेल के कुछ चुने हुए स्टेशनों पर उपलब्ध इसके बाद 2015 और 17 के बीच चेन्नई दिल्ली कोलकाता सिकंदराबाद महानगरों के सभी उप नगरी से में इस सुविधा का विस्तार किया गया था इसमें कागज रहित टिकट प्रणाली शामिल थी मोबाइल एप के माध्यम से टिकटों की बुकिंग करने वाले यात्रियों की औसत देने संख्या वर्ष 2015 के लगभग 5400 से बढ़कर अक्टूबर 2018 में 4.70 लाक हो गई है
प्रश्न-9. 1 नवंबर 2018 को भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर किसे नियुक्त किया गया?
व्याख्या➖ 1 नवंबर 2018 को एयर मार्शल प्रदीप पद्माकर बापट वीएस एम ने भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन का कार्यभार ग्रहण किया इन्होंने सेवानिवृत्त एयर मार्शल एच एम भागवत एवीएसएम वीएसएम के स्थान पर कार्य ग्रहण किया एयर मार्शल प्रदीप पद्माकर बापट भारतीय वायु सेना में 28 मई 1983 को प्रशासनिक शाखा में कमीशन किए गए थे इन्होंने विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन से प्राणी विज्ञान में स्नातकोत्तर एयर मार्शल बापट फाइटर कंट्रोलर के रूप में कमीशन किया था
इनके द्वारा su-30 बेस के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी का भी दायित्व संभाला गया यह दक्षिण अफ्रीका में होइदस्प्रुट्स में भारत दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त अभ्यास गोल्डन ईगल में भारतीय वायु सेना की टीम के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे उनके द्वारा राष्ट्रीय साइकिल पोलो टूर्नामेंट में दो बार मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया गया
जोधपुर में हुए भारत पाकिस्तान और नेपाल के बीच अंतिम तीन श्रंखला के टूर्नामेंट के लिए भारतीय साइकिल पोलो टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया इनकी सेवाओं के लिए इन्हें राष्ट्रपति द्वारा 2014 में विशिष्ट सेवा पदक द्वारा सम्मानित किया गया
प्रश्न-10. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए किन दो देशों के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी प्रदान की?
(अ)- भारत जापान (ब)- भारत जर्मनी (स)- भारत कोरिया ✔ (द)- भारत कुवैत
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और कोरिया के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी दी
इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य➖
पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना
पर्यटन से संबंधित जानकारी और डेटा के आदान-प्रदान को बढ़ाना
होटलों और टूर ऑपरेटर सहित पर्यटन हित धारको के मध्य सहयोग को प्रोत्साहन देना
मानव संसाधन विकास में सहयोग के लिए आदान-प्रदान कार्यक्रमों को स्थापित करना
पर्यटन और आतिथ्य सत्कार क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करना
दो तरफा पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए टूर ऑपरेटरों मीडिया जनमत निर्माताओं की यात्राओं का आदान प्रदान करना
संवर्धन विपणन गंतव्य विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव का आदान प्रदान करना
एक दूसरे के देश में यात्रा मेलों प्रदर्शन में भागीदारी को प्रोत्साहित करना
सुरक्षित सम्मानित और सतत पर्यटन को बढ़ावा देना है
कोरिया पूर्व एशिया से भारत के लिए शीर्ष पर्यटक जुटाने वाले बाजारों में से एक है
प्रश्न-11. लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजेश्वर ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के कौन से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्य ग्रहण किया ?
(अ)- 10वें (ब)- 11वें (स)- 12वें ✔ (द)- 13वें
व्याख्या➖ लेफ्टिनेंट जनरल पी एस राजेश्वर ने 1 नवंबर 2018 को नई दिल्ली में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के 12वें ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्य ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजेश्वर दिसंबर 1980 में और आर्टिलरी रेजीमेंट में कमीशन अधिकारी बने थे
लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजेश्वर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय दिल्ली के पूर्व छात्र रह चुके हैं इन्होंने एनडीसी फिलिपिंस राष्ट्रीय सुरक्षा प्रशासन में स्नातकोत्तर किया
इन्होंने ऑपरेशन पराक्रम के दौरान आर्टिलरी रेजिमेंट नियंत्रण रेखा पर एक इन्फ्रेंट्री ब्रिगेड जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी बल और मरुभूमि क्षेत्र में कई कौर का नेतृत्व किया लेफ्टिनेंट जनरल पी एस राजेश्वर रक्षा मंत्रालय के संबंधित मुख्यालय में महानिदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं
प्रश्न-12.. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा दिल्ली में सोमवार 2018 को किस अभियान का शुभारंभ किया गया?
(अ)- हरित भारत अभियान (ब)- स्वच्छ वातावरण अभियान (स)- स्वच्छ हवा अभियान ✔ (द)- शुद्ध हवा स्वस्थ जीवन अभियान
व्याख्या➖ वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने और हवा को शुद्ध करने के उद्देश्य से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा 1 नवंबर 2018 को नई दिल्ली में स्वच्छ हवा अभियान का शुभारंभ किया गया यह अभियान 1 नवंबर से 10 नवंबर 2018 तक 10 दिन तक जारी रहेगा प्रदूषण में कमी करने के प्रयासों में तेजी लाते हुए इस अवसर पर पायलट परियोजना पर या यंत्र का भी शुभारंभ किया गया
इस यंत्र को शहरों में चलने वाली बसों की छतों पर लगाया जाएगा जिसमें एक फिल्टर लगा होगा फिल्टर में प्रवेश करने वाली हवा बस के चलने पर शिक्षकों से मुक्त होकर शुद्ध हो जाती है यंत्र को मानव रचना शिक्षण संस्थान के वैज्ञानिक द्वारा पेश किया गया इस पायलट परियोजना के तहत 30 बसों की छतों पर यह उपकरण लगाए जाएंगे इस अवसर पर डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा वायु प्रदूषण में कमी लाने हेतु दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकार के साथ बैठक का आयोजन किया गया
प्रश्न-13. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा यूएन के साथ नई दिल्ली में अर्बन कैफे रिवर और हैबिटेट पर नीति वार्ता का आयोजन कब किया ?
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को विश्व शहर दिवस 2018 के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने यूएन हैबिटेट के साथ अर्बन कैफे रिवर फॉर हैबिटेट पर नीति वार्ता का आयोजन किया
इस वार्ता में क्षेत्र के विशेषज्ञ मानव सभ्यता हमारे शहर हमारी अर्थव्यवस्था हमारे दैनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं के नदियों से घिरे संबंध तथा स्वस्थ नदी पारिस्थितिकी के रखरखाव की चुनौतियां और उनसे निपटने के उपाय के बारे में विचार-विमर्श करने हेतु एकत्रित हुए हैं प्रथम विश्व शहर दिवस का आयोजन 2014 में शंघाई में किया गया था
प्रश्न-14. गृह मंत्रालय द्वारा निर्भया कोष योजना के तहत किस शहर के लिए 194.44 करोड़ रुपए की सुरक्षित नगर परियोजना को मंजूरी दी गई?
(अ)- जयपुर (ब)- भोपाल (स)- लखनऊ ✔ (द)- रामेश्वरम
व्याख्या➖ गृह मंत्रालय द्वारा निर्भया कोष योजना के तहत लखनऊ शहर के लिए 194.44 करोड रुपए की सुरक्षित नगर परियोजना को मंजूरी दी गई यह परियोजना केंद्र प्रायोजित होगी इसमें 60:40 अनुपात में केंद्र और राज्य राशि लगाई जाएगी यह स्वीकृति 8 चयनित शहर मुंबई दिल्ली कोलकाता चेन्नई बेंगलुरु हैदराबाद अहमदाबाद तथा लखनऊ में सुरक्षित नगर पूरी योजनाओं को लागू करने की योजना के भाग के रूप में दी गई है
इसका मुख्य उद्देश्य निर्भया कोष के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है यह परियोजना महिला और बाल विकास मंत्रालय शहरी विकास मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय संबंधित शहरों की महापालिका ओं तथा पुलिस आयुक्त और सिविल सोसायटी संगठन के परामर्श से लागू की जाएगी लखनऊ शहर के लिए सुरक्षित नगर परियोजना उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लागू की जाएगी
प्रश्न-15.. नीति आयोग और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राज्य परिषद विकास अनुसंधान केंद्र के मध्य चौथी वार्ता का आयोजन किस शहर में किया गया?
(अ)- दिल्ली (ब)- मुंबई ✔ (स)- कोलकाता (द)- जयपुर
व्याख्या➖ 1 नवंबर 2018 को नीति आयोग और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राज्य परिषद विकास अनुसंधान केंद्र के मध्य चौथी वार्ता का आयोजन मुंबई में किया गया चीन के शिष्टमंडल का नेतृत्व बी आर सी के अध्यक्ष श्री ली वी तथा भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व नीति आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया
जुलाई 2018 में जोहांसबर्ग में आयुर्वेद ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मध्य हुई बैठक के बाद भारत और चीन में होने वाली है दूसरी मंत्री स्तर की वार्ता है नीति डीआरसी वार्ता दोनों देशों के मध्य सतत भागीदारी के लिए एक मजबूत मंच है
नीति आयोग और डीआरसी विश्व व्यापार संगठन सुधारो शहरीकरण और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान करेंगे नीति आयोग और विकास अनुसंधान केंद्र वार्ता का पांचवा संस्करण नवंबर 2019 में वुहान चीन में आयोजित किया जाएगा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments