Daily Current Affairs 4 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 4 SEPTEMBER 2018


 

प्रश्न-1 शौनक क्या है
A हमारे सौरमंडल के बाहर का ग्रह
B एक प्रकार का गश्ती पोत
C हमारे सबसे नजदीक के तारामंडल का एक तारा
D एक प्रकार का जीएसटी कर

【B】 एक प्रकार की गश्ती पोत ✔
दक्षिणी गोवा के वास्कोडीगामा में छह तटीय गस्ती पोतो की श्रंखला में यह चौथा पोत है पोत की लंबाई 105 मीटर है यह गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है

प्रश्न 2 = 21 फरवरी 2017 को किस विशेष व्यक्तित्व ने शौनक का जलावरण किया ?

【अ】 एम वेंकैया नायडू
【ब】 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
【स】 रेल मंत्री सुरेश प्रभु
【द】 गृहमंत्री राजनाथ सिंह

【 स】 रेल मंत्री सुरेश प्रभु ✔
21 फरवरी 2017 को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समुद्रतटीय गश्ती पोत शौनक का जलावरण किया

प्रश्न 3 = निम्न कथनों पर विचार करें?
1 भारत में सबसे विकसित मिसाइल बैलिस्टिक मिसाइल है
2 भारत में सबसे विकसित मिसाइल इंटरसेप्टर मिसाइल है
3 भारत की केवल बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण सफल रहा है

【अ】 केवल 1 व3 कथन सत्य है
【ब】 केवल कथन दो सत्य है
【स】 केवल 1 व 2 सत्य है
【द】 केवल कथन 1 सत्य है

【ब】 केवल कथन दो सत्य है ✔
भारत द्वारा इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 11 फरवरी 2017 को स्वदेशी तकनीक से विकसित उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली के रूप में किया गया
इस परीक्षण के तहत एक बैलिस्टिक मिसाइल जिसे शत्रु की आक्रामक मिसाइल माना गया को बंगाल की खाड़ी में स्थित एक युद्धपोत से छोड़ा गया इसके कुछ समय पश्चात ही ओडिशा के तट के निकट अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से इंटरसेप्टर मिसाइल का प्रक्षेपण किया जिसने आक्रामक मिसाइल को आकाश में ही लगभग 100 किलोमीटर ऊंचाई पर नष्ट कर दिया इस तरह से बैलिस्टिक मिसाइल सुरक्षा कवच कहां गया
प्रश्न 4 = बैलिस्टिक मिसाइल सुरक्षा कवच इंटरसेप्टर मिसाइल सिस्टम भारत के अलावा अन्य देशों में भी है निम्नलिखित में से कौन सा देश है जिसके पास यह सिस्टम नहीं है ?

【अ】 रूस
【ब】 जापान
【स】 अमेरिका
【द】इजरायल

【ब】 जापान ✔
इस तरह की बेलास्टिक मिसाइल सुरक्षा कवच की क्षमता अभी तक अमेरिका रूस में इजराइल के पास था ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला भारत चौथा राष्ट्र बन गया है

प्रश्न 5 = निम्नलिखित में से कौन सा एक युद्धपोत का नाम सर्वाधिक लंबी सेवा देने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है?

【अ】 आई एन एस विराट
【ब】 आई एन एस विक्रांत
【स】 आइएनएस किलटन
【द】 आईएनएस तरासा

【अ】 आई एन एस विराट ✔

6 मार्च 2017 को भारत के सबसे पुराने विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विराट को सेवानिवृत्त कर दिया गया इस युद्धपोत का नाम सर्वाधिक लंबी सेवा देने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
1985 में ब्रिटिश रॉयल नेवी से सेवानिवृत्ति के बाद 24 अप्रैल 1986 को भारतीय संसद में इसे खरीदने का निर्णय लिया तथा 12 मई 1987 को इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया

प्रश्न 6 = निम्न में से कौन सी एक एथलीट नेत्रहीन है/ हैं ?

【अ】 किदांबी श्रीकांत
【ब】 गोपी थोनाकल
【स】 मीराबाई चानू
【द】 कंचनमाला पांडे

【द】 कंचनमाला पांडे ✔
कंचनमाला पांडे ने दिसंबर 2017 में भारतीय नेत्रहीन महिला तैराक ने विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीता

प्रश्न 7 = वर्ष 2017 के अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से मोहम्मद अल जुंदे को सम्मानित किया गया वह निम्न में से किस देश से संबंधित हैं?

【अ】 पाकिस्तान
【ब】 सीरिया
【स】 बांग्लादेश
【द】भारत

【ब】 सीरिया ✔

प्रश्न 8 = 12 दिसंबर 2017 को किस बॉलीवुड अभिनेत्री को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है ?

【अ】 प्रियंका चोपड़ा
【ब】 दीया मिर्जा
【स】 हेमा मालिनी
【द】 सुष्मिता सेन

【ब】 दीया मिर्जा ✔
दीया मिर्जा वर्तमान में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर हैं

प्रश्न 9 = विश्व शांति सूचकांक 2016 के अनुसार भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?

【अ】 100 वां स्थान
【ब】 143 व स्थान
【स】 141 वां स्थान
【द】 163 वा स्थान

【स】 141 वां स्थान ✔

विभिन्न देशों में शांति की स्थिति के आकलन हेतु वैश्विक शांति सूचकांक का आंकलन सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा किया जाता है वर्ष 2016 की रिपोर्ट जून 2016 में जारी की गई जिसमें विश्व के 163 देशों के लिए सूचकांक का आकलन किया गया इसमें भारत को 141 में स्थान प्रदान किया गया
इस रिपोर्ट के अनुसार आइसलैंड सर्वाधिक शांत देश है वही सबसे खराब स्थिति सीरिया में है
सूचकांक को मूलतः तीन बातों पर केंद्रित किया गया है समाज में सुरक्षा स्तर घरेलू या अंतरराष्ट्रीय संघर्ष की स्थिति और देश के सैनी करण की दिशा आदि

प्रश्न 10 = निम्नलिखित में कौन सा रुधिर समूह सार्वत्रिक दाता रुधिर समूह होगा

【अ】 ऐसा रुधिर समूह जिसमें सभी प्रकार के प्रतिरक्षी मौजूद हो
【ब】 ऐसा रुधिर समूह जिसमें सभी प्रकार के प्रति जन मौजूद हो
【स】 ऐसा रुधिर समूह जिसमें आरएच प्रतिजन तथा शेष प्रतिरक्षी मौजूद हो
【द】 ऐसा रुधिर समूह जिसमें आरएच प्रतिरक्षी तथा शेष प्रतिजन मौजूद हो

【अ】 ऐसा रुधिर समूह जिसमें सभी प्रकार के प्रतिरक्षी मौजूद हो ✔

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाईमाधोपुर [ राजस्थान ]


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website