Daily Current Affairs 4th May 2019 : नवीनतम समसामयिकी

Daily Current Affairs 4th May 2019 


नवीनतम समसामयिकी




Q. 1 हाल ही में वायु सेना के उपप्रमुख बनाये गए हैं
(1) उमेश सिंह भदोरिया
(2) राकेश कुमार सिंह भदोरिया ✔ 
(3)अविनाश सिंह
(4)रमेश कुमार सिंह

व्याख्या - एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने 01 मई 2019 को वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है. एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 15 जून 1980 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किया गया था.

Q.2 हाल ही में हॉकी इंडिया द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
A. संदीप कौर
B. पी आर श्रीजेश  ✔ 
C. आकाशदीप सिंह
D. इनमे से कोई नहीं 

Q.3 किन दो देशों ने स्मार्ट शहरों और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों के आसपास की चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?

[A] भारत और पाकिस्तान
[B] भारत और अमेरिका
[C] भारत और ब्राजील
[D] भारत और स्वीडन ✔ 

Q.4 दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है ?
[A] US stock market ✔ 
[B] Nepal Stock Market
[C] Japan stock market
[D] Pakistan stock market

Q.5 प्रदेश का दूसरा बोनमैरो ट्रांसप्लांट किस जिले में हुआ है ? 
(1) जयपुर
(2) सीकर
(3) अजमेर
(4) बीकानेर  ✔ 

Q.6 चन्द्रमा पर भारत के दूसरे मिशन चन्द्रयान -2 के प्रक्षेपण का समय कब का तय हुआ है ? 
(1) मई 2019
(2) जून 2019
(3) जुलाई 2019  ✔ 
(4) सितम्बर 2019

Q.7 प्रदेश का कौनसा जिला जो देश का 50 फीसदी तेल उत्पादन करेगा ? 
(1) चूरू
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) बाड़मेर ✔ 

Q.8 ICC की ताजा रैकिंग में टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में नम्बर वन टीम कौनसी है ? 
(1) इग्लैंड
(2) भारत ✔ 
(3) आस्ट्रेलिया
(4) अफ्रीका

Q.9 राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट को शपथ कब दिलाई जाएगी ? 
(1) 3 मई
(2) 4 मई
(3) 5 मई  ✔ 
(4) 8 मई

Q.10 ICC की ताजा रैकिंग में वनडे क्रिकेट प्रारूप में नम्बर वन टीम कौनसी हैं ? 
(1) पाकिस्तान
(2) आस्ट्रेलिया
(3) इग्लैंड  ✔ 
(4) भारत

Q.11 मेरिलबोन किर्केट क्लब के अगले अध्यक्ष कौन होगें, जो कि पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष होंगे और वे अक्टूबर में पद भार संभालेगे ?*
(1) सचिन
(2)सहवाग
(3) संगकारा ✔
(4) पोइंटिग

Q.12 ऐशियाई विवि की रैकिंग में भारत के कितने संस्थान हैं ? 
(1) 40
(2) 35
(3) 49 ✔
(4) 55

Q. 13 निम्न मे से कोनसा देश जलवायू परिवर्तन पर आपात काल लागु करने बाला कोनसा पहला देश बना है ?  
A न्यूजीलेंड
B इंडोनेशिया
C ब्रिटेन ✔
D USA

Q. 14 हाल ही मे LIC Housing Finance Limited द्वारा कहा पर कौशल केंद्र उद्यम शुरू हुआ ? 
A कोलकाता
B बेंगलोर ✔
C अहमदाबाद
D जयपुर

Q.15 हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है ?
A. 01 मई
B. 02 मई
C. 03 मई ✔
D. इनमे से कोई नहीं 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website