Daily Current Affairs 4th October 2018

Daily Current Affairs 4th October 2018


दैनिक समसामयिकी 2018


 

प्रश्न-1.. केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा बीसीसीआई को आरटीआई अधिनियम के तहत कब लाया गया?

(अ)- 1 अक्टूबर 2018
(ब)- 2 अक्टूबर 2018
(स)- 3 अक्टूबर 2018 ✔
(द)- 4 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 3 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय सूचना आयोग ने निर्णय लिया है कि बीसीसीआई आरटीआई अधिनियम के अधिकार क्षेत्र में आता है इस फैसले के कारण बोर्ड अब देश के लोगों के लिए जवाबदेह है आरटीआई मामलों में शीर्ष अपीली निकाय आयोग इस निष्कर्ष पर आया है कि बीसीसीआई की विशेषताएं आरटीआई अधिनियम की धारा 2(एच) की आवश्यक शर्तों को पूरा करती है

प्रश्न-2.. कुर्दिश उदारवादी बरहम सालेह को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?

(अ)- इरान
(ब)- ईराक ✔
(स)- इजरायल
(द)- सऊदी अरब

व्याख्या➖ कुर्दिश उदारवादी बरहम साले है को 3 अक्टूबर 2018 को इराक का राष्ट्रपति चुना गया है कुर्दिश उदारवादी एक संसदीय वोट में शानदार जीत के कारण राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए इन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी फवाद हुसैन को 219 के मुकाबले 22 वोटों से हराया है कुर्दिश उदारवादी द्वारा तुरंत ही अदुल अब्दुल महदी को प्रधानमंत्री पद नामित किया है

प्रश्न-3.. 3 से 5 अक्टूबर 2018 को सतत पर्वत विकास सम्मेलन का आयोजन देश के किस स्थान पर किया जा रहा है?

(अ)- शिमला ✔
(ब)- मनाली
(स)- मसूरी
(द)- चंडीगढ़

व्याख्या➖ 3 से 5 अक्टूबर को सतत पर्वत विकास-7 सम्मेलन शिमला में आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में पारिस्थितिक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन चालकों पर विचार विमर्श किया जाएगा नई दिल्ली में एकीकृत माउंटेन पाल और शिमला में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद ने सम्मेलन आयोजित करने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के साथ समझौता किया है इस सम्मेलन में पूरे भारत से 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे

प्रश्न-4.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली का उद्घाटन कब किया गया?

(अ)- 30 सितंबर 2018
(ब)- 1 अक्टूबर 2018
(स)- 2 अक्टूबर 2018
(द)- 3 अक्टूबर 2018  ✔

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली अली का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2018 को किया गया इस कार्यक्रम के साथ दूसरी आईओआरए नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री स्तरीय बैठक और दूसरा वैश्विक आरई नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक ओं की बैठक और एक्सपो ) निवेश का उद्घाटन किया गया संयुक्त राष्ट्र के महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन भविष्य में प्रमुख वैश्विक ऊर्जा आपूर्तिकर्ता के रूप में ओपेक की जगह ले सकता है

प्रश्न-5.. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नगर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा जीईएम पर राष्ट्रीय मिशन कब लांच किया गया था?

(अ)- 15 सितंबर 2018
(ब)- 10 सितंबर 2018
(स)- 5 सितंबर 2018 ✔
(द)- 1 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 5 सितंबर 2018 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा 5 सितंबर 2018 को जीईएम पर राष्ट्रीय मिशन लॉन्च किया गया था इस अभियान में कुल 857 स्टार्ट अप और 1234 सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों ने सितंबर 2018 में अपना पंजीकरण कराया और इसके जरिए 834 ने संगठन पंजीकरण के लिए आगे आए राष्ट्रीय मिशन से विभिन्न चरणों में 25% की औसत बचत हुई है इस मिशन में 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हुए हैं जीईएम प्लेटफार्म पर 121 नई उप श्रेणियां शामिल की गई है

प्रश्न-6.. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा लॉन्च किए गए जी ई एम पर राष्ट्रीय मिशन का मुख्य उद्देश्य है?

(अ)- खरीद पोर्टल जी ई एम के बारे में लोगों को जागरूक बनाना
(ब)- क्रेता और विक्रेता ओं को प्रशिक्षित करना
(स)- जीईएम पोर्टल पर पंजीकृत कर आना और जीईएम के माध्यम से खरीददारी को बढ़ावा देना
(द)- उपरोक्त सभी ✔

व्याख्या➖ 5 सितंबर 2018 को जीईएम पर लॉन्च किए गए राष्ट्रीय मिशन का मुख्य उद्देश्य खरीद पोर्टल जीईएम के बारे में लोगों को जागरूक बनाना क्रेता और विक्रेताओं को प्रशिक्षित करना और जी ई एम पोर्टल पर पंजीकृत कर आना तथा जीईएम के माध्यम से खरीदारी को बढ़ावा देना है

यह अभियान सभी श्रेणी के विक्रेता और सेवा प्रदाताओं के समावेशन को प्रोत्साहित करने इसमें शामिल होने के लाभ बताने और नगद रहित संपर्क रहित कागज रहित कारोबार बढ़ाने के लिए है इस जागरूकता मिशन के दौरान केंद्रीय मंत्रालयों राज्य तथा उनकी एजेंसी से जीईएम पर पंजीकरण के लिए प्रमुख वेंडरो की सूची सांझा करने की बात कही गई है

एम एस एम ई विक्रेताओं को 551 करोड रुपए के 40000 आर्डर दिए गए हैं इससे कारोबार वित्त वर्ष 2017- 18 के से 3.7लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 2018-19 के 6 महीने में ही 4.31 लाख हो गया है

प्रश्न-7.. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा 115 आकांक्षी जिलों में राष्ट्र स्तरीय उद्यमिता जागरूकता अभियान उद्यम अभिलाषा की शुरुआत कब से की गई?

(अ)- 1अक्टूबर 2018
(ब)- 2 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 3 अक्टूबर2018
(द)-4 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक शिर्डी ने 115 आकांक्षी जिलों में राष्ट्रीय उद्यमिता जागरूकता अभियान उधम अभिलाषा की शुरुआत की है सिडबी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ई-शासन सेवा भारत लिमिटेड के साथ साझेदारी की जिससे उसके मंच द्वारा अभियान को लागू किया जा सके इस अभियान के तहत आकांक्षी जिलों के ग्रामीण युवाओं को प्रेरित किया जाएगा और उन्हें उद्यम स्थापित करने के लिए सहायता दी जाएगी

प्रश्न-8.. किस आयोग द्वारा देश के 28 राज्यों में राष्ट्रीय उद्यमिता जागरूकता अभियान उद्यम अभिलाषा के लिए 115 आकांक्षी जिलों की पहचान की?

(अ)- अल्पसंख्यक आयोग द्वारा
(ब)- जनजाति आयोग द्वारा
(स)- नीति आयोग द्वारा ✔
(द)- राष्ट्रीय मिशन आयोग द्वारा

व्याख्या➖ नीति आयोग द्वारा 28 राज्यों में राष्ट्र स्तरीय उधमिता जागरूकता अभियान उधम अभिलाषा की शुरुआत के लिए 115 आकांक्षी जिलों की पहचान की और इस अभियान को लगभग 15000 युवाओं तक पहुंचाया भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)ने इन जिलों के लिए परावर्तन अभियान में योगदान दिया जाएगा यह बयान देश भर में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2018 तक चलाया जाएगा अभियान के तहत 800 से अधिक प्रशिक्षु तैयार किए जाएंगे जो इन जिलों के आकांक्षी युवाओं को उद्यम प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

प्रश्न-9.. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के किस अध्यक्ष द्वारा भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के वार्षिक दिवस का उद्घाटन व्याख्यान 1 अक्टूबर 2018 को किया गया?

(अ)- न्यायमूर्ति श्री सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय ✔
(ब)- न्यायमूर्ति श्री निर्मल कुमार मुखोपाध्याय
(स)- न्यायमूर्ति श्री दीपक उपाध्याय
(द)- न्यायमूर्ति श्री पवन कुमार चटर्जी

व्याख्या➖ राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय द्वारा 3 अक्टूबर 2018 को भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के वार्षिक दिवस का उद्घाटन व्याख्यान किया गया इस अवसर पर नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तक सभागार में विधि और सुशासन में उभरने वाले रुझान विषय पर व्याख्यान दिया गया

न्यायमूर्ति श्री सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय के अनुसार आर्थिक स्वतंत्रता पर आधारित विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में कानून और शासन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जाए इन के अनुसार किसी कंपनी को तीन चरणों में स्वतंत्र की आवश्यकता होती है व्यापार शुरू करने की स्वतंत्रता व्यापार जारी करने की स्वतंत्रता और व्यापार करने की स्वतंत्रता

प्रश्न-10.. भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड का स्थापना दिवस था?

(अ)- 1 अक्टूबर 2016 ✔
(ब)- 1 अक्टूबर 2017
(स)- 2 अक्टूबर 2016
(द)- 3 अक्टूबर 2017

व्याख्या➖ 1 अक्टूबर 2016 को भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड वार्षिक दिवस व्याख्यान माला की शुरुआत की थी इसमें विधि और अर्थव्यवस्था तथा दिवाला और शोधन अक्षमता के क्षेत्र पर योगदान करने वाली हस्तियों को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाता है

न्यायमूर्ति श्री सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय के अनुसार प्रति श्रद्धा और समर्पण के उच्च मानक स्थापित करने के लिए आईबीबीआई की सराहना की गई इस को और अधिक शक्तियां प्रदान करने की वकालत करते हुए सुझाव दिया गया कि ऋण दाता समिति और उसके सदस्यों के आचरण को नियमित करने के लिए कानून बनाया जाए

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website