Daily Current Affairs 5 August 2018

Daily Current Affairs 5 August 2018


नवीनतम समसामयिक


Q1 एशिया बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2018 में किस भारतीय खिलाड़ी ने पुरुषों का एकल स्वर्ण पदक जीता है
A लक्ष्य सेन✔
B प्रणव चोपड़ा
C समीर वर्मा
D एफ संजय

Q2 मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने में लोगों की सहायता के लिए किस आईआईटी ने ऑनलाइन उपकरण ट्रेडविल विकसित किया है
A आईआईटी दिल्ली
B आईआईटी मुंबई
C आईआईटी इंदौर
D आईआईटी कानपुर✔

Q3 भारत का पहला ग्रीन फील्ड कौशल प्रशिक्षण केंद्र किस राज्य में शुरू किया जाने वाला है
A उड़ीसा ✔
B असम
C तमिलनाडु
D मणिपुर

Q4 भारतीय रेलवे के पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य शामिल नहीं है
A महाराष्ट्र
B उत्तर प्रदेश
C पंजाब ✔
D हरियाणा

Q5 आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के तहत इलाज कराने वाले मरीजों की सहायता करने वालों के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है
A आयुष्मान साथी
B आयुष्मान सहायक
C आयुष्मान सहकारी
D आयुष्मान मित्र✔

Q6 भारत की निम्न मिसाइलों में से कौन-सी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है
A अग्नि वी
B पृथ्वी 3
C ब्राहोस ✔
D कोई नहीं है

Q7 बीते दिनों के शहर में सबसे बड़ा वीजा केंद्र खोला गया है
A नई दिल्ली
B ढाका ✔
C इस्लामाबाद
D बैंकॉक

Q8 किस राज्य ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में अंग्रेजी धाराप्रवाह के लिए अंग्रेजी से डर नहीं है की पहल की है
A राजस्थान
B हरियाणा ✔
C मध्य प्रदेश
D उड़ीसा

Q9 राज्य की इतिहास और संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए किस राज्य सरकार ने विरासत केबिनेट का गठन किया है
A छत्तीसगढ़
B उड़ीसा ✔
C असम
D त्रिपुरा

Q10 हिमा दास जिन्होंने IAAF वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला का इतिहास बनाया है किस राज्य से संबंधित है
A पंजाब
B असम ✔
C पश्चिम बंगाल
D झारखंड

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website