Daily Current Affairs 5 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 5 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 5 सितम्बर 2018


 

प्रश्न 1 = CLET का संबंध है ?

【अ】 रक्षा अनुसंधान से
【ब】 उर्वरक से
【स】 नेत्र से
【द】 एक सरकारी योजना है

【स】 नेत्र से ✔

प्रश्न2 = CLET का विस्तृत रूप है?

【अ】 cultured liminal epithelial transplant
【ब】 cultivated limbal epithelial transplant
【स】 cultivated liminal epithelial transplant
【द】cultured limbal eye transplant

【ब】 cultivated limbal epithelial transplant ✔

यह एक स्टेमसेल टेक्निक है जिसके अंतर्गत व्यक्ति की नेत्र की कॉर्निया से संबंधित अंधेपन को दूर किया जाता है उसके लिए व्यक्ति की स्वस्थ एपिथेलियल उत्तक को किसी कल्चर माध्यम में विकसित किया जाता है तत्पश्चात इसे नेत्र पर लगा दिया जाता है इस तकनीकी सहायता से कॉर्नियल अंधापन ठीक हो जाता है 2001 से पहले यह तकनीक भारत में नहीं थी

प्रश्न 3 = डीआरडीओ द्वारा चित्र दुर्गा कर्नाटक के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से किस चौथे लड़ाकू क्षमता वाले ड्रोन विमान का सफल परीक्षण किया गया?

【अ】 गगन 4
【ब】 रुस्तम 2
【स】 नाग 2
【द】 फाल्कन हैवी

【ब】 रुस्तम 2 ✔

प्रश्न 4 = प्रत्यूष है?

【अ】 एक फाइटर प्लेन
【ब】 एक प्रकार का सुपर कंप्यूटर
【स】 एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
【द】 देश की स्मार्ट सिटी स्कोर कनेक्ट करने वाला तकनीक प्रोग्राम

【ब】 एक प्रकार का सुपर कंप्यूटर ✔

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने 8 जनवरी 2018 को पुणे में भारत का सबसे तेज और पहला मल्टी पटा फ्लॉप सुपर कंप्यूटर देश को समर्पित किया इसका नाम सूर्य के नाम पर प्रत्यूष रखा हुआ है

प्रश्न 5 = नवजोत कौर का संबंध किस खेल से है?

【अ】 कबड्डी चैंपियनशिप
【ब】 कुश्ती चैंपियनशिप
【स】 क्रिकेट चैंपियनशिप
【द】 हॉकी चैंपियनशिप

【ब】 कुश्ती चैंपियनशिप ✔

नवजोत कौर ने बिश्केक किर्गिस्तान में मार्च 2018 में आयोजित एशियाई सीनियर कुश्ती चैंपियन में महिलाओं की 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल में जापान की मियां Mi को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता

प्रश्न 6 = शिव कपूर का संबंध है ?

【अ】 हॉकी
【ब】 क्रिकेट
【स】 गोल्फ
【द】 टेबल टेनिस

【स】 गोल्फ ✔

प्रश्न 7 = 27 नवंबर 2017 को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है?

【अ】 एन के सिंह
【ब】 अजय बिसारिया
【स】 हरेंद्र सिंह
【द】 नरिंदर बत्रा

【अ】 एन के सिंह ✔

प्रश्न 8 = 28 नवंबर 2017 को केंद्र सरकार ने जीएसटी एक्ट के तहत गठित नेशनल एंटी प्रॉफिट रिंग अथॉरिटी का पहला चेयरमैन किसे बनाया गया है?

【अ】 बीएम शर्मा
【ब】 हसमुख अधिया
【स】 शुभांगी स्वरूप
【द】 दिनेश्वर शर्मा

【अ】 बीएम शर्मा ✔

प्रश्न 9 = किस दिनांक को है सूर्य प्रकाश को प्रसार भारती बोर्ड के पुनः नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ?

【अ】 1 दिसंबर 2017
【ब】 1 नवंबर 2017
【स】 26 मार्च 2017
【द】 28 मार्च 2017

【अ】 1 दिसंबर 2017 ✔

प्रश्न 10 = Totipotent विज्ञान का एक तकनीकी शब्द है जिसका अर्थ है?

【अ】 बीज कोशिकाएं
【ब】 पूर्ण शक्त कोशिकाएं
【स】 उपरोक्त दोनों
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【स】 उपरोक्त दोनों ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाईमाधोपुर [ राजस्थान ]

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website