Daily Current Affairs 6 SEPTEMBER 2018
दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 6 सितम्बर
प्रश्न 1= अगस्त 2017 को इंफोसिस ने किसी नया चेयरमैन बनाया है ?
【अ】 राजीव सिंह भटनागर
【ब】 नंदन नीलकेणी
【स】 राजीव राजपुरोहित
【द】 राम राजपुरोहित
【ब】 नंदन नीलकेणी✔
प्रश्न 2 = 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव में देश का नया उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को निर्वाचित किया गया उन्होंने किस उम्मीदवार को हराया ?
【अ】 मिल्खा सिंह
【ब】 गोपाल कृष्ण गांधी
【स】 राजीव चतुर्वेदी
【द】 आई वी सुब्बाराव
【ब】 गोपाल कृष्ण गांधी ✔
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को प्राप्त 244 मतों के मुकाबले 516 मत प्राप्त कर विजय हासिल की
प्रश्न 3 = एम वेंकैया नायडू का पूरा नाम क्या है ?
【अ】 मुनकका वेंकैया नायडू
【ब】 मुवक्कल वेंकैया नायडू
【स】 मुप्पावरापु वेंकैया नायडू
【द】 मुप्पावरैना वेंकैया नायडू
【स】 मुप्पावरापु वेंकैया नायडू ✔
प्रश्न 4 = निम्न कथनों पर विचार करें तथा असत्य कथन का चुनाव करें ?
【अ】 संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा
【ब】 उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है
【स】 संविधान के अनुच्छेद 65 के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा
【द】 एम वेंकैया नायडू व्यक्ति के कर्म के अनुसार 13 तथा कार्यकाल के अनुसार 15 में राष्ट्रपति हैं
【स】 संविधान के अनुच्छेद 65 के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा ✔
संविधान के अनुच्छेद 67 के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा
प्रश्न 5 = निम्न में से कौन सा कथन सुमेलित है ?
【अ】 नीति आयोग सीईओ –अमिताभ कांत
【ब】 राज्यसभा महासचिव– देश दीपक वर्मा
【स】 नीति आयोग अध्यक्ष– प्रसून जोशी
【द】 रेलवे बोर्ड अध्यक्ष –अश्विनी लोहानी
【स】 नीति आयोग अध्यक्ष– प्रसून जोशी ✔
11 अगस्त 2017 को केंद्र सरकार ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था प्रसून जोशी
प्रश्न 6 = देश के पहले उपराष्ट्रपति थे ?
【अ】 डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
【ब】 डॉ राजेंद्र प्रसाद
【स】 डॉ शंकर दयाल शर्मा
【द】 B S राव
【अ】 डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन✔
प्रश्न 7 = निम्न समसामयिक घटनाओं पर विचार करें और असत्य कथन की जांच करें ?
【अ】 24 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया गया
【ब】 वर्ष 2013 में वैज्ञानिक सीएनआर राव और सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न प्रदान किया गया
【स】अटल बिहारी वाजपेई ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने आम सहमति की राजनीति का सूत्रपात
【द】 मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी तथा यह चार बार राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं
【अ】 24 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया गया ✔
24 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी 25 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई का 90 वां जन्मदिन था साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय की 153 वी जयंती थी दोनों को अप्रैल 2015 में भारत रत्न प्रदान किया गया 2014 में केवल घोषणा हुई थी
प्रश्न 8 = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
【अ】 अजीत भजन
【ब】 सुब्रमण्यम स्वामी
【स】 अजीत डोवाल
【द】 अजय सिंह रावत
【स】 अजीत डोवाल ✔
इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक अजीत डोभाल को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है जासूसी की दुनिया के नायक माने जाने वाले डोभाल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन का संचालन करते हैं और वह इस के निर्देशक हैं वह केरल कैडर के 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें कीर्ति चक्र से भी नवाजा गया है वह पार्क में भारत के उच्चायुक्त में 6 वर्ष तक काम कर चुके हैं आईबी प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल बेहद अच्छा माना जाता है
प्रश्न 9 = 25 से 26 जनवरी 2018 को आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन 2018 कहां संपन्न ?
【अ】mumbai
【ब】 jaipur
【स】 new delhi
【द】kolkata
【स】 new delhi ✔
प्रश्न 10 = हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली देश की पहली बस का परीक्षण कहां हुआ ?
【अ】 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
【ब】 डीआरडीओ
【स】 भारतीय रेल यार्ड
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं
【अ】 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन✔
देश में पहली बार हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाले बस का परीक्षण किया गया इस तकनीक में पानी का उत्सर्जन होता है
प्रश्न 11= कार्य ऊर्जा तथा ऊष्मा के मात्रकों के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें ?
【अ】 कार्य का मात्रक न्यूटन / मीटर स्क्वायर तथा शेष का मात्रक जूल होता है
【ब】 कार्य का मात्रक न्यूटन / मीटर स्क्वायर ऊष्मा का मात्रक किलो कैलोरी और ऊर्जा का मात्रक जूल होता है
【स】 कार्य का मात्रक न्यूटन * मीटर स्क्वायर तथा शेष का मात्रक वाट होता है
【द】 तीनों का मात्रक जूल होता है
【द】 तीनों का मात्रक जूल होता है ✔
कार्य ऊर्जा और ऊष्मा तीनो एक दूसरे में परिवर्तनशील है तथा तीनों की विमाएं भी समान है और तीनों के मात्रक भी समान है हालांकि कार्य तथा ऊष्मा के मात्रक अन्य भी होते हैं परंतु जूल इन तीनों का कॉमन मात्रक है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
These pdf are very useful