प्रश्न-1.. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से किस हेल्थ इंश्योरेंस के परिचालन शुरू करने के लिए 6 अक्टूबर 2018 को अंतिम मंजूरी मिली?
Tata Health Insurance
Reliance Health Insurance ✔
Birla Health Insurance
Airtel Health Insurance
व्याख्या➖ Reliance Health Insurance को 6 अक्टूबर 2018 को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से परिचालन शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई रिलायंस कैपिटल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से अपने नए स्वास्थ्य बीमा कारोबार के लिए अंतिम मंजूरी मिली रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस दिसंबर तिमाही तक कारोबार शुरू कर सकेगा
प्रश्न-2..भारत सरकार द्वारा राकेश शर्मा को आईडीबीआई प्रमुख के रूप में कब नियुक्त किया गया?
व्याख्या➖ अक्टूबर 2018 को सरकार द्वारा सीनियर बैंकर राकेश शर्मा को आईडीबीआई बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है राकेश शर्मा को 6 महीने आगे के आदेश पर नियुक्त किया गया है इनके द्वारा सरकार से जीवन बीमा निगम को स्वामित्व के सुचारू हस्तांतरण को सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा राकेश शर्मा इससे पूर्व केंद्र बैंक के एमडी और सीईओ है और 2015 में निजी क्षेत्र से बड़े सरकारी संचालित बैंकों का नेतृत्व करने वाले बैंकरों में से एक है
प्रश्न-3.. मैक्सिको के अंतर राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में कौन सा देश गेस्ट ऑफ ऑनर होगा?
(अ)- श्री लंका (ब)- जापान (स)- रूस (द)- भारत ✔
व्याख्या➖ मेक्सिको में आयोजित होने वाले कॉर्बेटिनो अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के 46 वें संस्करण में भारत गेस्ट ऑफ ऑनर होगा 1953 में रंगमंच पर ध्यान देने के साथ शुरू हुए इस उत्सव में भारत ने 1979 से नियमित रूप से भाग लिया था लेकिन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भारत की है पहली भागीदारी होगी
प्रश्न-4.. सरकारी ई-भुगतान को अपनाने में भारत की सामग्र रैंकिंग में 2018 में भारत कौन से स्थान पर पहुंच गया है?
(अ)- 36 वे स्थान पर (ब)- 32 वें स्थान पर (स)- 28 वें स्थान पर ✔ (द)- 24 वे स्थान पर
व्याख्या➖ सरकारी ई -भुगतान में भारत की समग्र रेटिंग 2018 मे 28 स्थान पर पहुंच गई है इससे पूर्व भारत 2011 में सरकारी ई-भुगतान को अपनाने में 36 वे स्थान पर था देश B2G और G2B भी लेनदेन पर शीर्ष रैंकिंग रखता है और संयुक्त रूप से अर्जेंटीना के साथ इसका C2G लेनदेन में तीसरा स्थान है नार्वे 73 देशों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है इसके बाद फ्रांस और डेनमार्क आते हैं
प्रश्न-5.. टेस्ट इतिहास में भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत कब दर्ज की गई?
व्याख्या➖ 6 अक्टूबर 2018 को टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत दर्ज की गई भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा टेस्ट मुकाबले में पारी और 72 रनों से हरा दिया यह मैच राजकोट में खेला गया था भारतीय टीम ने मेहमान टीम को शो से भी कम ओवरों में दो बार ऑल आउट कर दिया तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम के 14 विकेट गिर गए
भारतीय टीम द्वारा एक ही पारी में 649 रन बनाए गए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 196 रनों पर ऑल आउट हो गई इसी टेस्ट मैच में पृथ्वी शाँ ने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया और इन्हें इस टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया
प्रश्न-7.. महाकुंभ के दौरान हरिद्वार से लेकर इलाहाबाद तक गंगा किनारे स्थापित कितनी उद्योग इकाइयों को 3 महीने के लिए बंद रखा जाएगा ?
(अ)- 800 औद्योगिक इकाइयां (ब)- 1100 औद्योगिक इकाइयों ✔ (स)- 1200 उद्योगिक इकाइयों (द)- 1400 औद्योगिक इकाइयां
व्याख्या➖ महाकुंभ के दौरान हरिद्वार से लेकर इलाहाबाद तक गंगा किनारे स्थापित सभी 1100 औद्योगिक इकाइयों को 3 महीने के लिए बंद रखा जाएगा इसका फैसला 6 अक्टूबर 2018 को मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने टेनरी संचालकों के साथ लखनऊ में हुई बैठक में लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 15 दिसंबर के बाद पूरे कुंभ मेले तक गंगा में एक बूंद भी औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित कचरा नहीं जाना चाहिए इससे पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जो फैसला लिया गया था उसमें केवल 40 टेनरियों 3 महीने तक बंदी मिली थी है
प्रश्न-8.. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किस देश की यात्रा पर रहेंगे?
(अ)- अफगानिस्तान (ब)- बांग्लादेश (स)- सऊदी अरब (द)- तजाकिस्तान ✔
व्याख्या➖ भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक तजाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे राष्ट्रपति की इस यात्रा का उद्देश्य भारत के मध्य एशियाई देश के साथ संबंधों को लेकर हे जो काफी महत्वपूर्ण साबित होगी
प्रश्न-9.. किस राज्य के राज्यपाल ने 6 सितंबर 2018 के अपने का आदेश के तहत अपने राज्य के विधानसभा का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था?
(अ)- आंध्र प्रदेश (ब)- कर्नाटक (स)- तेलंगाना ✔ (द)- गुजरात
व्याख्या➖ तेलंगाना के राज्यपाल ने 6 सितंबर 2018 के अपने एक आदेश के तहत तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था संविधान के अनुच्छेद 324 के साथ पढ़े जाने वाले अनुच्छेद 172( 1) तथा जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 15 के तहत और माननीय उच्चतम न्यायालय के विशेष संदर्भ नवंबर 1 ,2002 के फैसले के अनुरोध को इन विधानसभा में आम चुनाव उनके मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति से लेकर आना है
और तेलंगाना विधानसभा को बंद किए जाने की अवधि के 6 महीने के भीतर वहां चुनाव कराए जाने हैं इसीलिए यह फैसला लिया गया राजस्थान तेलंगाना (7 नवंबर) और मिजोरम (28 नवंबर)में एक ही चरण में चुनाव किए जाएंगे जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा
प्रश्न-10.. देश के सबसे बड़े कौशल प्रतिस्पर्धा भारत कौशल 2018 का समापन कब किया गया?
व्याख्या➖ 6 अक्टूबर 2018 को देश के सबसे बड़ी कौशल प्रतिस्पर्धा भारत कौशल 2018 का समापन किया गया इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री श्री अनंत कुमार हेगडे और मीडिया तथा मनोरंजन कौशल परिषद के अध्यक्ष और फिल्म निर्देशक सुभाष घई द्वारा 46 विभिन्न क्षेत्रों में विजेताओं को सम्मानित किया गया कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह भारत कौशल 2018 यह दूसरा राष्ट्रव्यापी संस्करण था
जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देना था इसमें तेरा जेनेलिया तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था जिसमें 450 भाग लिया इसके कुछ विजेताओं को रूस के कजान में 2019 में आयोजित होने वाले 45 में विश्व कौशल प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया है इस कार्यक्रम में दिव्यांगों ने भी भाग लिया जिन्हें चीन में आयोजित होने वाले एबीलिंपीक्स में हिस्सा लेने भेजा जाएगा इस कार्यक्रम के आयोजन में 100 से अधिक कंपनी ने अपना समर्थन दिया
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments