Daily Current Affairs 9 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 9 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 9 सितम्बर


 

प्रश्न 1 = 18 वे एशियाई खेलों का आयोजन कहां किया गया था
A जकार्ता इंडोनेशिया
B मायामी USA
C ऐम्स्टर्डैम
D उपरोक्त में से कोई नहीं

A जकार्ता इंडोनेशिया

प्रश्न 2 = निम्नलिखित में से किस बैंक और उसके सीईओ सुमेलित नहीं है ?

【अ】 R सुब्रमण्यम कुमार-- इंडियन ओवरसीज़
【ब】 उषा अनंत सुब्रमण्यम --इलाहाबाद बैंक
【स】 दीनबंधु मोहपात्रा --विजया बैंक
【द】 सुनील मेहता --पंजाब नेशनल बैंक

【स】 दीनबंधु मोहपात्रा --विजया बैंक
दीनबंधु मोहपात्रा -- बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 3 = देश के नए रक्षा सचिव निम्न में से कौन है ?

【अ】 संजय मिश्रा
【ब】 मोहन कुमार
【स】 विजय मिश्रा
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【अ】 संजय मिश्रा
संजय मिश्रा पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस हैं और उन्होंने मोहन कुमार का स्थान लिया है

प्रश्न 4 = निम्नलिखित समसामयिक घटनाओं पर विचार करें और असत्य कथन की जांच करें ?

【अ】 मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर को देश के प्रसिद्ध स्थानों पर कराए गए सर्वेक्षण में सर्वाधिक स्वच्छ स्थान के रूप में चुना गया है
【ब】 22 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के घोघा-दहेज स्थानों के मध्य रो रो फेरी सेवा का उद्घाटन किया
【स】 गुजरात के कांडला पोर्ट का नया नाम मदन मोहन मालवीय बंदरगाह रखा गया है
【द】 17 अक्टूबर 2017 को देश में पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया

【स】 गुजरात के कांडला पोर्ट का नया नाम मदन मोहन मालवीय बंदरगाह रखा गया है

प्रश्न 5 = रो रो फेरी शब्दावली का प्रयोग संबंधित है ?

【अ】 सड़कों पर उतरे वाहनों के लिए
【ब】 सुरक्षा से संबंधित शब्दावली है
【स】 महासागरों में बड़े जहाजों के लिए प्रयोग
【द】 मैडी मैडी का दूसरा रूप

【स】 महासागरों में बड़े जहाजों के लिए प्रयोग

प्रश्न 6 = 23 अक्टूबर 2017 को देश के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया ?

【अ】 जयपुर
【ब】 लखनऊ
【स】 दिल्ली
【द】 मुंबई

【स】 दिल्ली

प्रश्न 7 = 21 मार्च 2018 को केंद्रीय कैबिनेट ने किस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को मंजूरी प्रदान की ?

【अ】 भामाशाह योजना
【ब】 आयुष्मान भारत
【स】 भारत माला योजना
【द】 भारत स्वास्थ्य मिशन योजना

【ब】 आयुष्मान भारत

प्रश्न 8 = 16 से 20 मार्च को 105 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया ?

【अ】 जयपुर राजस्थान
【ब】 वाराणसी उत्तर प्रदेश
【स】 इंफाल मणिपुर
【द】 चंडीगढ़ पंजाब

【स】 इंफाल मणिपुर

प्रश्न 9 = 8 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने के लिए 3 सदस्य कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं ?

【अ】 रॉबर्ट एग्जिट कैंट
【ब】 पेट्रो रोज वर्क
【स】 सुदर्शन सिंह
【द】 जॉर्ज कुरियन

【द】 जॉर्ज कुरियन

प्रश्न 10 = निम्नलिखित में से किस प्रकार के यंत्र में तंतु टंगस्टन का होना चाहिए ?

【अ】 LED लैंपों में
【ब】 बल्बों में
【स】 हीटर का एलिमेंट में
【द】 उपरोक्त सभी में

【ब】 बल्बों में
बल्ब उच्च ताप पर प्रकाशित होता है और टंगस्टन का गलनांक सर्वाधिक होता है इस कारण केवल बल्ब में इसका प्रयोग किया जाता है इसलिए पुराने बल्बों में सदैव इसी का प्रयोग किया जाता है जैसे LDC की परीक्षा में पूछा गया कल का सवाल की टेस्टर के बल्ब में निम्नलिखित में से किस एलिमेंट का प्रयोग किया जाता है उत्तर था टंगस्टन बल्ब

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाई माधोपुर राजस्थान


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website