Daily Current Affairs JUNE 2018 Quiz 03 ( नवीनतम समसामयिक )
Daily Current Affairs JUNE 2018 Quiz 03
Q1 बीसीसीआई पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सत्र 2016 -17 व 2017- 18 का पॉली उमरीगर पुरस्कार किसे किया जाएगा A विराट कोहली ✔ B एम एस धोनी C रोहित शर्मा D शिखर धवन
Q2 केन्द्र सरकार ने कलेश्वर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को अंतिम मंजूरी दे दी है यह परियोजना किस नदी पर बनाई जाएगी A गोदावरी ✔ B कावेरी C नर्मदा D चंबल
Q3 जून 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है A बी श्रीराम B एम के जैन✔ C किशोर शर्मा D बलवंत मीणा
Q4 मवेशी पालन और डेयरी के लिए केंद्र सरकार से राष्ट्रीय गोपालनगर पुरस्कार किसने जीता है A प्रीत लता शर्मा B अमृता धीरज C धीरज रामकृष्ण✔ D जी एस कुलकर्णी
Q5 भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कृषिकल्याण अभियान 2018 की अवधि है A 15 जून से 15 जुलाई B 5 जून से 31 जुलाई C 1 जून से 31 जुलाई ✔ D 15जून से25 अगस्त
Q6 भारत के स्वच्छ आइकोनिक प्लेस प्रोजेक्ट के तहत हैदराबाद में प्रतिष्ठित चारमीनार को किस कंपनी ने गोद लिया है A एनटीपीसी लिमिटेड ✔ B ओएनजीसी लिमिटेड C नाल्को लिमिटेड D BHEL
Q7 भारत की पहली उन्नत डीएनए फॉरेंसिक प्रयोगशाला किस शहर में स्थापित की जाएगी A मुंबई B कोलकाता C चंडीगढ़✔ D गुवाहाटी
Q8 किस राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए गोपाबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है A पंजाब B ओडिशा✔ C झारखंड D असम
Q9 वनस्पति विज्ञान में लीनियस पदक से सम्मानित होने वाला पहला भारतीय कौन बन गया A शरतचंद्र B कमलजीत एस बावा✔ C टी एस माथुर D शेट्टी
Q10 हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मैनेजिंग बोर्ड में किसे चुना गया है A बी के शर्मा B सरिता नायर ✔ C एम के नायडू D कोई नहीं
Q11 हाल ही में किस राज्य में ई चालान की शुरुआत की गई है Q राजस्थान B मध्य प्रदेश C केरल D हरियाणा✔
Q12 केंद्र सरकार ने किसे संघ लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है A अरविंद सक्सेना ✔ B बलवंत शाह C किशोरी मीणा D दीपा शर्मा
Quiz Winner- दिव्यांजली जी बूँदी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments