1. ई मित्र की शुरुआत कब हुई ? (अ) 2004 (ब) 2002 ✔ (स) 2006 (द) 2005
2. ई मित्र द्वारा प्रदत कौन सी सुविधा नहीं है ? (अ) बिजली बिल भुगतान करना (ब) मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करना (स) राजस्थान आवासन मंडल जेडीए से बकाया शुल्क का भुगतान करना (द) नागरिकों को सरकारी सेवा में नियुक्ति देना ✔
3. ई प्रशासन की विविध प्रक्रिया के लिए कौन सी है ? (अ) G2G (ब) G2C (स) G2B (द) उपरोक्त सभी ✔
4. राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना का शुभारंभ कब किया गया? (अ) 2004 ✔ (ब) 2006 (स) 2008 (द) 2002
5. ई प्रशासन की चुनौती कौन सी नहीं है ? (अ) आम जनता को सूचनाएं उनकी स्थानीय भाषा में प्राप्त में होना (ब) ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे समय विद्युत की उपलब्धता ना होना (स) कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति का ना मिलना (द) दक्ष व्यक्तियों द्वारा ई प्रशासन को चलाने की सुविधाएं प्राप्त होना ✔
6. प्रशासन के कार्य में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग कहलाता है ? (अ) टेल ई गवर्नेंस (ब) ई गवर्नेंस ✔ (स) ई लर्निंग (द) ई मित्र
7. निम्न में से कौन सा ई-मित्र के बारे में सही नहीं है (अ) ई गवर्नेंस की एक परियोजना है (ब) शहरी क्षेत्र केंद्रित परियोजना है (स) सभी लोगों के लिए है (द) विज्ञान भवन राजस्थान सरकार द्वारा संचालित है ✔
8. निम्न में से ई मित्र के बारे में सही नहीं है (अ) बिजली व पानी की बिलों आदि का भुगतान (ब) मूल निवास जाति प्रमाण पत्र राशन कार्ड जारी करना (स) ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड रखना ✔ (द) सरकारी आवेदन पत्रों का भरना
9. E- प्रशासन की मूल संरचना के चार भाग हैं उनमें से एक नहीं है (अ) SWAN (ब) NSDG (स) SDCs (द) E -MITRA ✔
10. देश के अंदर E- शासन की नींव रखना एवं सतत विकास के लिए प्रोत्साहन करने हेतु किसकी स्थापना की गई (अ) NIC (ब) NEGP ✔ (स) MMP (द) PPP
11. ई-मित्र प्रोजेक्ट की स्थापना राजस्थान में कब हुई ? (अ) 2005 ✔ (ब) 2004 (स) 2008 (द) 2007
12. ई-मित्र की शुरुआत 1997 में भारत मे सर्वप्रथम कहा पर हुई ? (अ) दिल्ली (ब) कोटा (स) बैंगलोर ✔ (द) कानपुर
13. लोकमित्र प्रोजेक्ट राजस्थान में कहा प्रारम्भ हुआ ? (अ) जयपुर ✔ (ब) कोटा (स) जोधपुर (द) उदयपुर
14. लोकमित्र प्रोजेक्ट कब शुरू हुआ ? (अ) 2002 ✔ (ब) 2003 (स) 2006 (द) 2009
व्याख्या:- 30 मार्च 2002
15. ई-मित्र प्रोजेक्ट सम्पूर्ण राजस्थान में कब शुरू हुआ? (अ) 17 जून 2006 ✔ (ब) 30 मार्च 2006 (स) 29 मई 2005 (द) 2 जून2008
व्याख्या:- 17 जून 2006 को राजस्थान के 33 जिलों में लागू कर दिया गया
16. आमजन को घर के पास ही विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने कोनसी सुविधा शुरू की है। 【अ】इ मित्र ✔ 【ब】इएनटीआर 【स】इन्टरनेट 【द】अ व् ब
17. देश में पहली बार गांवों में ई-मित्र 'सर्विस एटीएम' से कितनी सरकारी सेवाएं मिलेंगी ❓ 【अ】400 【ब】450 ✔ 【स】350 【द】940
18. भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के कार्यान्वयन के माध्यम से निम्नलिखित का समन्वय करना एवं सहायता देना 【अ】 ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलनों तथा ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय पुरस्कारों के आयोजन के माध्यम से ई-गवर्नेंस में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना 【ब】ई-ऑफिस मिशन मोड परियोजना ( इलेक्ट्रानिक कार्यप्रवाह ) 【स】 मास्टर ई-गवर्नेंस प्रशिक्षण योजना के माध्यम से क्षमता निर्माण 【द】सभी
19. ई-गवर्नेंस पहलों के कार्यान्वयन को मान्यता देने तथा उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन के दौरान प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करता है। निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं 【अ】 सरकारी प्रक्रिया पुन: अभियांत्रिकी में उत्कृष्टता 【ब】नागरिक केंद्रिक सेवा प्रदायगी में उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन 【स】 ई-गवर्नेंस में प्रौद्योगिकी का अभिनव अनुप्रयोग 【द】सभी
20. एकल खिड़की या सुगम योजना राजस्थान में कब प्रारंभ की गई (अ) 1 अप्रैल 2010 (ब) 1 अप्रैल 2011 ✔ (स) 1 अप्रैल 2012 (द) 1 अप्रैल 2009
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
कोमल शर्मा, धर्मवीर शर्मा अलवर, संदीप शर्मा बांसवाड़ा, नवीन कुमार, अंजू काठपाल, सुभिता मील
0 Comments