Economics Money and credit Questions Test | मुद्रा और साख

अर्थशास्त्र : मुद्रा और साख से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी 

Q1 जहां मुद्रा का उपयोग किए बिना वस्तुओं का विनिमय होता है वह प्रक्रिया कहलाती है?


Q2 ऐसी अर्थव्यवस्था जहां मुद्रा का प्रयोग होता है। मुद्रा महत्वपूर्ण मध्यवर्ती भूमिका प्रदान करके आवश्यकता के दोहरे संयोग की जरूरत को -------- कर देती है?

Q3 मुद्रा को विनिमय का माध्यम स्वीकार किया गया है?

Q4 चेक प्रणाली के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

Q5. बैंक जमा राशि के 1 बड़े भाग को किसे देने के लिए इस्तेमाल करती है?

Q6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

Q7. ग्रामीण क्षेत्रों में साख की मुख्य मांग--------- के लिए होती है?

Q8. ब्याज दर समर्थक निराधार आवश्यक कागजात और भुगतान के तरीकों को सम्मिलित रूप से कहा जाता है?

Q9. निम्न में से कौन सा बैंक ऋण के औपचारिक स्रोतों की कार्यप्रणाली पर नजर रखता है?

Q10. निम्न में से ऋणों के वर्ग है?

Q11. औपचारिक ऋण दाताओं की तुलना में अनौपचारिक क्षेत्र के ज्यादातर ऋणदाता -------- ब्याज वसूलते हैं?

Q12. निम्न में से अनौपचारिक ऋण के स्रोत हैं?

Q13. वर्तमान समय में -----------परिवार औपचारिक स्रोतों से ऋण लेते हैं?


Q14. देश मे साख का नियमंंन व नियन्त्रण कौन करता?

Q15. संगठित मुद्रा बाजार मे नियंत्रण करता?


Q16. असंगठित क्षेत्र की आश्रिता कम करने के लिये नाबर्ड ने किस कार्यकर्म को चलाया?


Q17. वर्तमान बैंकिंग का विकास सर्वोप्रथम हुआ?

Q18. बैंकों की जमा राशियो बढ़ने पर मुद्रा पूर्ति पर क्या प्रभाव पढता?

Q19. बैंकों की साख निर्माण की शक्ती किस तत्व से सिमित नही होती?


Q20. शाहरी क्षेत्र के निर्धन परिवार की जरुरत का कितना % अपचरिक तरीके से होता?

Q21. भरतीय बैंक जमा का केवल कितने % अपने पास रखता?

Q22. शहरी अमीरो की कितने % की जरुरत अप्चरिक बैंक से पूरी होती? 

Q23. विनिमय का माध्यम किसे कहते?

Q24. भारत में बैंक जमा का केवल कितना % हिस्सा नकद के रूप में अपने पास रखते हैं?

Q25. ब्याज दर, समर्थक ऋणधार, आवश्यक कागजात और भुगतान के तरीको को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता हैं?


Specially thanks to Quiz Authors - दीपक मैठाणी, कंचन पीरथानी, कपिल झुंझुनूं, Gajendra Singh


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website