Education Psychology Quiz 15 ( शिक्षा मनोविज्ञान )
Education Psychology Quiz 15 ( शिक्षा मनोविज्ञान )
Q.1 अंतर्दर्शन विधि में निरीक्षण होता है- A- दूसरों का B- पशुओं का C- स्वयं का ✔? D- उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.2 समाज शिक्षा को कैसे प्रभावित करता है? A- शिक्षा द्वारा समाज के सदस्यों में जागरूकता आती है B- शिक्षा समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होती है C- समाज के मूल्यों ,लक्ष्यों, आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप शिक्षा संचालित होती है ✔? D- शिक्षा समाज को प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराती है
Q.3 शिक्षण प्रक्रिया है- A- शिक्षक और शिक्षार्थी के मध्य अंतःक्रिया ✔? B- पाठ्यपुस्तक और शिक्षार्थी के मध्य अंतः क्रिया C- बालक के व्यवहार परिवर्तन D- उपर्युक्त सभी
Q.4 अधिगम से तात्पर्य है- A- व्यवहार में अस्थाई परिवर्तन B- अभ्यास प्रशिक्षण में परिपक्वता लाना C- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन करना ✔? D- वातावरण से संबंधित आवश्यकता की पूर्ति के लिए व्यवहार में होने वाले कुछ परिवर्तन करना
Q.5 निम्न में से समस्यात्मक बालक नहीं है- A- चोरी करने वाला B- झूठ बोलने वाला C- माता पिता का कहना ना मानने वाला D- मंद बुद्धि वाला ✔?
Q.7 मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है यह कथन है- A- वुडवर्थ का B- जेम्स ड्राइवर का ✔? C-वाटसन का D- स्किनर का
Q.8 एक विद्यार्थी B.Ed प्रवेश परीक्षा देता है और असफल रहता है ।यह सब से कहता है कि "मैं अध्यापक बनना ही नहीं चाहता हूं "यह उदाहरण है- A- उदात्तीकरण B- प्रक्षेपण C- युक्तिकरण ✔? D- तादात्मीकरण
Q.9 रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण निर्मित हुआ- A-1921 ✔? B-1922 C-1930 D1938
Q.10 व्यवहार में शुद्धता व संगति का संबंध किससे है? A- वैधता B- विभेदकारीता C- विश्वसनीयता ✔? D- व्यापकता
Q.11 जिस प्रक्रिया से व्यक्ति मानव कल्याण के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है ,वह प्रक्रिया है- A- समाजीकरण ✔? B- भाषा विकास C- व्यक्तिक मूल्य D- सामाजिक परिपक्वता
Q.12 मनुष्य के शरीर में हड्डियों की संख्या कम होती है- A- शैशवावस्था B- बाल्यावस्था C- किशोरावस्था की बाद ✔? D- प्रौढ़ावस्था के बाद
Q.13 हल सिद्धांत किस प्रक्रिया से संबंधित हैं? A- सीखने की व्याख्या से B- सीखने की व्याख्या के सबलीकरण से ✔? C- ध्येय क्रमारोह से D- सीखने की पुनः व्याख्या से
Q.14 प्रत्येक विद्यार्थी शाम में विशिष्ट है इसका अर्थ है कि- A- कोई भी दो शिक्षार्थी अपनी योग्यताओं ,रुचियों और प्रतिभाओं में समान नहीं होते हैं ✔? B- शिक्षार्थियों में ना तो सामान विशेषताएं होती है और ना ही उनके लक्ष्य समान होते हैं C- सभी विद्यार्थियों के लिए एक समान पाठ्यचर्या संभव है D- एक विषय रोटी कक्षा में शिक्षार्थियों की क्षमताओं को विकसित करना असंभव है
Q.15 बुलिमिया है- A- अवधान विकृति B- भोजन ग्रहण विकृति ✔? C- पठन विकृति D- गणन विकृति
Q.16 क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है- A- नवीन ज्ञान की खोज B- शैक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास C- विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना ✔? D- इनमें से सभी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments