Education Psychology Quiz 16 ( शिक्षा मनोविज्ञान )
Education Psychology Quiz 16 ( शिक्षा मनोविज्ञान )
Q.1 पावलव के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि की उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं- A- अनानुबंधित प्रक्रिया B- अनुबंधित अनुक्रिया✔ C- अव्यक्त अनुक्रिया D- अदृश्य अनुक्रिया
Q.2 अधिगम जिसके बिना संभव नहीं है, वह है- A- प्रेरणा✔ B- शिक्षक C- पाठ्यपुस्तक D- निर्देशन
Q.3 व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्न में से कौन सा विकल्प उपयुक्त है- A- बाल केंद्रित शिक्षण विधियों का प्रयोग B- लिंग के आधार पर गृह कार्य में विभिन्नता C- बुद्धि के स्तर के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन ✔ D- लिंग के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन
Q.4 स्व प्रत्यय के निर्माण में सहायक है- A- अभिप्रेरणा B- बुद्धि✔ C- स्वास्थ्य D- अभिक्षमता
Q.5 शास्त्रीय अभिक्रमित अनुदेशन जिनके द्वारा विकसित किया गया, वह है - A- चार्ल्स पियर्सन B- चार्ल्स हल C-क्राउडर✔ D- B.F.स्किनर
Q.6 मैस्लो का सिद्धांत वर्णन करता है- A- अधिगम का B- प्रत्यक्षीकरण का C- चिंतन का D- अभिप्रेरणा का✔
Q.7 जब शिक्षक द्वारा छात्रों के लिए लघु समूह बनाकर प्रत्येक समूह को विषय संबंधी समस्या दी जाए ।छात्र चर्चा का समाधान या निष्कर्ष निकालते हैं ।यह किस उपागम की ओर संकेत कर रहा है? A- पैनल चर्चा B- अभिक्रमित अनुदेशन C- निर्मितवाद✔ D- सिस्टम उपागम
Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा तुलनात्मक दृष्टि से शिक्षा मनोविज्ञान का नया क्षेत्र है? A- मानसिक शक्तियों का सिद्धांत B- मूल प्रवृतियों का सिद्धांत C- प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत D- उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धांत✔
Q.9 एक बालक संगीत का अद्वितीय प्रतिभा का धनी है। उसके लिए निम्न में से कौन सी श्रेणी सर्वश्रेष्ठ है। A- सृजनशीलता B- विशिष्ट✔ C- प्रतिभाशाली D- बुद्धिमान
Q.10 कागज पेंसिल परीक्षण किसे कहते हैं? A- प्रश्नावली को✔ B- साक्षात्कार को C- जीवनगाथा विधि को D- व्यक्ति इतिहास को
Q.12 सृजनात्मकता एवं बुद्धि के सहसंबंध के बारे में कौन सा कथन सही है? A- व्यक्ति जितना अधिक बुद्धिमान होता है उतना ही सृजनात्मक होता है B- सर्जनात्मकता होने के लिए प्रायःऔसत से अधिक बुद्धि होनी चाहिए✔ C- बुद्धि परीक्षणों द्वारा सृजनात्मकता का सही मापन हो सकता है D- बुद्धि परीक्षणों एवं सृजनात्मक परीक्षणों की विषय वस्तु में कोई अंतर नहीं होता है
Q.13 शर्म एवं गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है? A- शैशवावस्था B- बाल्यावस्था✔ C- किशोरावस्था D- वृद्धावस्था
Q.14 विकास एवं बुद्धि है- A- एक दूसरे के विरोधी B- एक दूसरे के समान C- एक दूसरे के पूरक D-इनमें से कोई नहीं✔
Q.15 निम्न में से कौन व्यक्तित्व के बुरे प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं- A- सुपर ईगो की अधिकता B- अहम C- आकांक्षा की कमी✔ D- इड
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments