1) भय में हृदय,श्वसन एवं रक्तचाप में वृद्धि हो जाती है 2) भय के प्रादुर्भाव तथा इसकी अनुभूति पर व्यक्ति की आयु ,अनुभव ,लिंग , व्यक्तित्व तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का प्रभाव पड़ता है 3) भय यदि व्यक्ति में अस्थाई रूप में स्थापित हो जाता है तो इसका उसके समायोजन एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ✅ 4) भय में डर कर भागना, रोना,चिल्लाना या कभी-कभी बेहोश होना आदि व्यवहार प्रदर्शित होते हैं
4 - ' क्रोध प्रबंधन ' का महत्वपूर्ण बिंदु नहीं है -
1) अपने विचारों की शक्ति को पहचानना 2) निषेधात्मक भावनाओं को बढ़ा कर अतिरंजित करना ✅ 3)अपने क्रोध को प्रकट करने के लिए रचनात्मक तरीके ढूंढना 4)दूसरे व्यक्तियों तथा घटनाओं के संबंध में अतार्किक विश्वासों को न पनपने देना
5 - मददगार,परोपकार एवं दयालुता आदि गुणों को पैदा करने वाला कारक है -
1) खुशी 2) आभार ✅ 3) आशावादी 4) परानुभूति
6. 1908 मे मानसिक आयु का विचार दिया ?
(अ) सारेन्स (ब) बिने और साइमन ✅ (स) टा् (द) टरमैन
7. 1904 मे दो कारक बुद्धि सिद्रान्त का प्रतिपादन किसने किया-?
(अ) सारेन्स (ब) वारेन्स (स) स्पीयर मैन ✅ (द) ट्रो
8. 13 वर्ष के बाद बालक को शिक्षा दी जानी चाहिए।
(अ) आयु के आधार पर (ब) रूचि के आधार पर (स) मानसिक योग्यताओं के आधार पर ✅ (द) कोई नहीं
9. बुद्धि परीक्षा मे कौन से देश का योगदान अधिक हैं? (अ) फ्रांस ✅ (ब) रूस (स) चीन (द) अमेरिका
10. विदेशो मे बना बुद्धि परीक्षण किसका हैं?
(अ) बिने साइमन का ✅ (ब) डाॅ.सोहललाल का (स) डाॅ.एस. जलोटा का (द) किसी का भी नही
11. निम्न में कोनसी तकनीक व्यक्ति के संवेगों को नियंत्रित करने में सहायक नहीं है a दमन ✔ b प्रतिस्थापन c प्रतिगमन d पृथकरण
12. संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है कथन है- (a)पियाजे का (b)वुडवर्थ का ✔ (c)वैलेंटाइन का (d)रास का
13. जन्म के समय शिशु मे कौनसा संवेग पाया जाता है (a) उत्तेजना ✅ (b) क्रोध (c) प्रेम (d ) भय
14. संवेग के मनोविज्ञान में निम्नलिखित में से किस तथ्य पर सबसे कम ध्यान दिया गया है ? ( CTET-II लेवल-2014 )
(a). संवेगात्मक प्रक्रिया में शारीरिक के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाएँ शामिल होती है। (b.) संवेग विषयनिष्ठ (व्यक्ति parak) भावना है और वह अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग होती है। (c) संवेग न केवल वैयक्तिक शिक्षार्थियों में, बल्कि पूरी कक्षा में भी उत्पन्न होते हैं। ✔ (d.) संवेग उत्तेजना और संज्ञानात्मक व्याख्या के जटिल पैटर्न होते हैं।
15. किशोरों में संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय निम्न में से कोनसा है (a) युक्तिकरण (b) प्रक्षेपण (c ) शोधन ✔ (d ) दमन
0 Comments