प्रश्न=1- निम्नांकित में से अपरदन के कारकों में से कौन सा एक नहीं है 【अ】नदी 【ब】सागरीय तरंगे, भूमि का जाल 【स】ज्वालामुखी ✔ 【द】पवन, हिमानी
व्याख्या:➖ ज्वालामुखी एक अंतर जात बल है
प्रश्न=2- कार्स्ट स्थल आकृतियों का निर्माण किसके द्वारा होता है 【अ】भूमिगत जल ✔ 【ब】वायु द्वारा 【स】सागरीय लहर द्वारा 【द】हिमानी प्रश्न=3- नदी द्वारा अपरदन आत्मक स्थल आकृतियों में से कौन सी एक नहीं है 【अ】गॉर्ज 【ब】कैनियन 【स】जल गर्तिका 【द】प्राकृतिक तटबंध ✔
व्याख्या:➖ प्राकृतिक तटबंध नदी की निक्षेपात्मक स्थलाकृति या है
प्रश्न=4- नदी द्वारा निक्षेपात्मक स्थल आकृतियों का उदाहरण नहीं है 【अ】क्षिप्रिकाऐं ✔ 【ब】जलोढ़ शंकु 【स】delta 【द】बाढ़ के मैदान प्रश्न=5- गोखरू झील उदाहरण है 【अ】सागर की लहरों के निक्षेप आत्मक रूप का 【ब】नदी की निक्षेप आत्मक स्थल आकृतियों का ✔ 【स】नदी की अपरदन आत्मक स्थल आकृतियों का 【द】भूमिगत जल की निक्षेपात्मक स्थल आकृतियों का प्रश्न=6- वह भू दृश्य जो लहरों द्वारा आधार पर निरंतर प्रहार से अपरदन के कारण लंबवत बनता है 【अ】मेहराब 【ब】हुक 【स】भृगु ✔ 【द】रोधीका प्रश्न=7-तट के समांतर कठोर व कोमल सेलो वाले क्षेत्र में कोमल सेलो के कटाव से बनी अंडाकार आकृति को कहते हैं 【अ】रोधिका 【ब】वात छिद्र 【स】लघुनिवेशिका ✔ 【द】पुलिन प्रश्न=8- सागर की लहरों द्वारा सागर की ओर जिव्हा के रूप में किया गया निक्षेपण कहलाता है 【अ】पुलिन 【ब】loop 【स】टोम्बोलो 【द】स्पिट ✔ प्रश्न=9- कौनसा भूरूप हिमानी के निक्षेपात्मा से निर्मित नहीं होता है 【अ】कैटील 【ब】ड्रमलिन 【स】एस्कर 【द】नूनाटक ✔ प्रश्न=10- पवन द्वारा जो अपरदनात्मक स्थलाकृति नहीं है वह है 【अ】भू स्तंभ 【ब】यारडंग 【स】बालू का स्तूप ✔ 【द】छत्रक शील प्रश्न=11- मरू प्रदेश में लहरदार उभार को कहते हैं 【अ】लोयस 【ब】बालूका प्रवाह 【स】उर्मीका ✔ 【द】बालूका स्तूप प्रश्न=12- वह भू दृश्य जो लहरों के अपरदन से बनता है 【अ】डोलाइन 【ब】भृगू ✔ 【स】डेल्टा 【द】बरखान प्रश्न=13- अंडों की टोकरी सदृश्य स्थलाकृति करती को कहते हैं 【अ】ड्रमलिन ✔ 【ब】केटिल 【स】केम 【द】नूनाटक
प्रश्न=14-द्वीपों को तट से जोड़ने वाली रोधिका क्या कहलाती है 【अ】टोम्बोला ✔ 【ब】पुलिन 【स】कस्प पुलिन 【द】अपतट रोधिका प्रश्न=15- निम्न में से कौन सी निक्षेपात्मकआकृति हैं 【अ】भृंगु 【ब】जलोढ़ पंख ✔ 【स】कन्दरा 【द】मेहराब प्रश्न=16-लोयस कहा के प्रशिद्ध हैं 【अ】श्रीलंका 【ब】चीन ✔ 【स】भारत 【द】ब्रम्हा प्रश्न=17-बड़े आकार के विलयन रंध्र क्या कहलाते हैं 【अ】सकुण्ड 【ब】राजकुण्ड 【स】डोलाइन ✔ 【द】घोलरंध्र प्रश्न=18- चुने के प्रदेश में प्रवाहित नदी में डोलाइन के आगे का क्षेत्र क्या कहलाता है 【अ】घाटी 【ब】अंधी घाटी ✔ 【स】असचुटसम 【द】नोडयूल्ज प्रश्न=19- रेगिस्तान में लहरदार रेती के उभारो को क्या कहते हैं 【अ】लोयस 【ब】वर्मीका 【स】उर्मिका ✔ 【द】बरखान प्रश्न=20. निम्न में से कौनसी अपरदन द्वारा निर्मित आकृति हैं- 【अ】ज्यूँजेन ✔ 【ब】हिमोड 【स】एस्कर 【द】द्रुमलीन प्रश्न=21- हिम घाटियों के जलमग्न होने से निर्मित कटे-फटे तट क्या कहलाता है 【अ】टार्न 【ब】द्रुमलीन 【स】फियोर्ड ✔ 【द】नुनाटक प्रश्न=22-चुने के प्रदेश को क्या कहते हैं 【अ】केम 【ब】कैटिल 【स】कार्स्ट ✔ 【द】लेपिज प्रश्न=23-गोखुर झील किस से बनती हैं 【अ】नदी से ✔ 【ब】ज्वालामुखी से 【स】बाढ़ से 【द】भूकम्प से प्रश्न=24- मशरूम रॉक किस प्रकार की होती हैं 【अ】त्रिभुजाकार 【ब】छतरी समान ✔ 【स】वर्गाकार 【द】तिकोनी प्रश्न=25- गार्ज व कैनियन में से गहरा कोन होता है 【अ】गार्ज 【ब】कैनियन ✔ 【स】दोनों 【द】कोई नही प्रश्न=26-अकस्मात ऊर्ध्वाधर ढाल से जल गिरने से कोनसी सरंचना बनती है 【अ】गार्ज 【ब】कैनियन 【स】जलप्रपात ✔ 【द】पेनिप्लेन प्रश्न=27-नदी द्वारा निर्मित आकृति विहीन,कम ढाल वाला मेदान कहलाता हैं 【अ】पेडिप्लेन 【ब】पेनिप्लेन ✔ 【स】पोल्डर 【द】फियोर्ड
प्रश्न=28-निम्म मे से कौन सा अपरदन कारक नहीं है 【अ】भूमिगत जल 【ब】पवन 【स】हिमानी 【द】जलवायु ✔ प्रश्न=29-क्षिप्रिकाऐं निर्मित होती हैं 【अ】लम्बवत कठोर चट्टानों में। ✔ 【ब】क्षितिज कठोर व कोमल चट्टानों में। 【स】दोंनों में। 【द】केवल क्षितिज कोमल चट्टानों में प्रश्न=30-निक्षेपणात्मक स्थलाकृति है 【अ) डेल्टा ✔ 【ब】नदी स्थलाकृति 【स】मेहराब 【द】केनियन प्रश्न=31-द्विपों को तट से जोड़ने वाली रोधिका कहलाती है 【अ】संयोजक रोधिका 【ब】रोधिका 【स】टोम्बोलो ✔ 【द】खाडी़ रोधिका प्रश्न=32- कार्स्ट शब्द की उत्पत्ति हुई है 【अ】यूनानी भाषा 【ब】यूरोपियन 【स】यूगोस्लेव ✔ 【द】लैटिन प्रश्न=33-चीन में पाये जाने वाले पवन निर्मित मैदान को कहते है 【अ】बालुका स्तुप 【ब】बालुका कगार 【स】द्विपाभगिरी 【द】लोयस ✔ प्रश्न=34- Uआकार की घाटी बनतीं है 【अ】पवन से 【ब】जल 【स】हिमानी ✔ 【द】तीनों से प्रश्न=35- निम्न मे से अपरदनात्मक नहीं है 【अ】कॉल 【ब】टार्न 【स】सर्क 【द】केम ✔ प्रश्न=36- निम्न मे से कोनसा रंध्र सबसे बड़ा होता हे 【अ】युवाला ✔ 【ब】डोलाइन 【स】विलय रंध्र 【द】घोल रंध्र प्रश्न=37- लैपिज की अभिनति को कहते हैं 【अ】गर्त 【ब】शिखरिका 【स】विदर ✔ 【द】सगर प्रश्न=38- अन्धी घाटी निर्मित होती है 【अ】समुद्र तट पर 【ब】चुना प्रदेशों मै ✔ 【स】दलदली क्षैत्र मे 【द】हिम क्षैत्र मे प्रश्न=39- जल प्रपात किस अवस्था में बनते हैं 【अ】युवा अवस्था ✔ 【ब】वृद्धावस्था 【स】प्रोढा़ अवस्था 【द】इनमें से कोई नहीं प्रश्न=40-हिमानी जलोढ़ के जमाव से निर्मित लंबे संकडे़ लहरदार कटक को कहते है 【अ】केटिल 【ब】हिमोढ़ 【स】एस्कर ✔ 【द】ड्रमलिन
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments