Free Bhaktikal Questions Online Test

Q1 गुरुमुखी लिपि में "रामायण" किस कवि ने रचना की?

Q2 मध्ययुगीन रामकाव्य परम्परा का अंतिम कवि है?

Q3 "जग सुहाग मिथ्यारी सजनी हावां हो मिट जासी" उक्त पंक्तिया किस उपासिका की है?

Q4 साहित्य लहरी का सबसे विवादित विषय था?

Q5 "दृष्टकूट पद" से तात्पर्य है?

Q6 जानकवि की रचना नही है?

Q7 "कहि री नलिनी तु कुम्हिलानी" यह पंक्ति किसकी है?

Q8 असादीबार, सोहिला, रहिदास, जपुजी किस कवि की रचना है?

Q9 श्रंगार रस के घोरविरोधी कोनसे संत थे?

Q10 भक्तिकाल को किसने सबसे पहले स्वर्णकाल कहा?

Q11 ब्रह्म सूत्रों के रचनाकार थे?

Q12 "कबीर एवं अन्य निर्गुण पंथी सन्तों के द्वारा अंतस्तसाधना में रागात्मिका भक्ति और ज्ञान का योग तो हुआ पर कर्म की वाही दशा रही जो नाथपंथियों के समय थी"यह कथन है 

Q13 "सगुणोपासक भक्त भगवान के सगुण और निर्गुण दोनों रूप को मानता है पर भक्ति के लिए सगुण रूप ही स्वीकार करता है, निर्गुण रूप ज्ञान मार्गो के लिए छोड़ देता है।" यह कथन है 

Q14 सम्प्रदाय परंपरा का सबसे प्राचीन सम्प्रदाय है? 

Q15 भक्ति काल के दो प्रचलित धर्म थे?

Q16 वैष्णव भक्ति के विकास क्रम में पहले क्रम पर विकास हुआ?

Q17 रामभक्ति परम्परा को उत्तर भारत मे युगानुरूप भावभूमि प्रदान कर लोकप्रिय बनांने का श्रेय जाता है?

Q18 मराठी के सुप्रसिद्ध सन्त द्वारा प्रणीत रामायण कौनसी है?

Q19 विंष्णु दास,मधुसूदन, श्रीधर आदि ने किस भाषा मे रामकाव्य का प्रणयन किया?
 

Q20 'रामानंदी वैष्णवो' की एक शाखा  सगुणोपासना से कुछ हटकर योगपरक सिद्धियों में आस्था रखती है , यह कहलाती है?

Q21 उनका सारा काव्य समन्वय की विराट चेष्टा है उसमे केवल लोक ओर शास्त्र का हि नही  ग्राह्रस्थ ओर वैराग्य का....।" उपर्युक्त कथन है?

Q22 'मानस' में श्रंगार के किस रूप का वर्णन हुआ है?


Q23 'रामचरित्र मानस' शीर्षक में 'मानस' शब्द अभिव्यंजना करता है ?
 


Q24 तुलसीदास उच्च कोटि के भक्त तो थे ही वह ज्योतिष ज्ञान की भी ज्ञाता थे, जो प्रकट होता है उनके निम्नलिखित ग्रंथ में ?

Q25 मध्ययुगीन राम काव्य परंपरा के अंतिम उल्लेखनीय कवि हैं?

Q26 'वर्णानामर्थसंघाना रसानां छंद सामपि मंगलाना च वाणी विनायको' किस ग्रन्थ में आया है?

Q27 "गोरख जगायो जोग,भगति भगायो लोग" किसकी पंक्ति है?


Q28 तुलसीदास जी उत्तरी भारत की समग्र जनता के हृदय मंदिर में पूर्ण प्रेम प्रतिष्ठा के साथ विराज रहे हैं किसका कथन है?

Q29  सीताराम को 'युगल सरकार' का संबोधन कौन से मत के लोग देते हैं ?
 

Q30 रामचरितमानस में वक्ता श्रोता युग्म में कितने हैं?


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website