Free Online मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

0Hours30Minutes0Seconds

Q.1 मध्यप्रदेश का मणिखेड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

Q.2 यह एक मोरक्को यात्री थे जिसने अपने लेखों में खजुराहो मंदिर का उल्लेख किया था ?

Q.3 यह आदमी "चंबल का शेर" कहा जाता था ?

Q.4 हंस को हराने वाले मालवा के राजा थे ?

Q.5 जबलपुर के झंडा सत्याग्रह के निर्देशक मंडल में कौन शामिल नहीं थे ?

Q.6 मध्य प्रदेश के किस जिले से गुजरात राज्य की सर्वाधिक सीमा जुड़ी हैं ?

Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा जिला सागर संभाग में आता है ?
 

Q.8 मालवा पठार पर कोंन सी मिट्टी पायी जाती हैं ?

Q.9 भेड़ाघाट में गोरी शंकर का विख्यात मंदिर किसने बनवाया ?

Q.10 अधूरा लेकिन एक अद्भुत शिव मंदिर राजा परमार द्वारा निर्मित,.......स्थित हैं ?

Q.11 मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखक कौन है ?

Q.12 इनमें से कौन सा सम्मान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिया जाता ?
 

Q.13 महाभारत कालीन अंगराज कर्ण की जन्मस्थली मानी जाती है ?

Q.14 बारहसिंघा को कब मध्यप्रदेश का राजकीय पशु घोषित किया गया ?

Q.15 निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण दिशा में नहीं बहती है ?
 

Q.16 निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले से नर्मदा नदी प्रवाहित नहीं होती है ?

Q.17 मालवा के पठार के ऐतिहासिक स्थल है ?

Q.18 स्विमिंग के उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है ?
 

Q.19 निम्नलिखित फसलों में सूखा क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश में उपयुक्त फसल कौन सी है ?

Q.20 रॉक फास्फेट मुख्यतः उपलब्ध है ?

Q.21 वरना परियोजना मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ?


Q.22 मध्य प्रदेश में रेलवे कार्यालय कहां पर स्थापित है ?

Q.23 वह प्रादेशिक राजमार्ग कौन सा है जो राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए प्रस्तावित है ?
 

Q.24 उदयगिरि की गुफाएं किस वंश काल की निर्मित है ?
 

Q.25 मध्य प्रदेश राज्य में ऊर्जा का सर्वाधिक उपयोग किन कार्यों में होता है ?

Q.26 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रकाश होने वाली साहित्यिक पत्रिका कौन सी है ?

Q.27 जरी (पैटर्न) का काम किस क्षेत्र की विशेषता है ?


Specially thanks to Quiz Author - विष्णु गौर, शैफाली जी बतरा

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website