Free Online Rajasthan Current Affairs 2019 Mock Test Paper

Rajasthan Current Affairs 2019 Mock Test Paper


Enhance your knowledge by participating in online Rajasthan Current Affairs 2019 Mock Test Paper. This online test paper is important for Rajasthan Police, Patwari, School Lecturer, 2nd grade, Reet, Ras, LDC clerk and all your exams. Kindly participate till end of test.

Directions:



  1. Read the following Rajasthan Current Affairs 2019 Mock Test Paper carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 100

  4. Time alloted : 50 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


निर्देश:

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 100

  4. समय: 50 मिनट

  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं


Best of Luck for Quiz

फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई विमान पावर ट्रेल लेजर्स 2019 की लिस्ट में प्रदेश की किस महिला तैराक को शामिल किया गया है ?

निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत किस जिले से की गई है ?

राजस्थान बर्ड विलेज मेनार का सम्बंध किस जिले से है 

राजस्थान में पहली बार स्टेट गेम का आयोजन कहा किया जाएगा ?

नवम्बर 2019 को बैंकाक में आयोजित एशियन चेम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाली राजस्थान की एथेलेटिक्स स्वाति दूधवाल का सम्बंध किस खेल से है..?

केंद्र सरकार ने किस ग्राम पंचायत को प्रदेश की पहली बाल हितेषी पंचायत घोषित किया है

फरवरी 2019 को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम बदलकर कर दिया गया है.?

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा अगस्त 2019 में पोषण अभियान उत्कृष्टता में किस राज्य को प्रथम स्थान प्रदान किया गया

मार्च 2019 में नमस्ते थाईलैंड फेस्टिवल का आयोज किस शहर में किया गया था ?

अक्टूबर 2019 में राज्य के किन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए..?

राजस्थान का कौन सा जिला कांगो फीवर के कारण चर्चा मे रहा ?

एएसआई की रैंकिंग मे जयपुर एयरपोर्ट किस स्थान पर रहा ?

हाल ही मे सामाजिक संकेतक मे राज्य का कौन सा स्थान रहा ?

अगस्त 2019 मे केन्द्र सरकार द्वारा जारी हेल्थ इंडेक्स मे राजस्थान कौन से स्थान पर रहा ?

केन्द्र सरकार ने राज्य की किस पंचायत को प्रदेश की पहली बाल हितैशी पंचायत घोषित किया है ?

विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान को कितने राष्ट्रीय पर्यटन अवार्ड मिले ?

राजस्थान के किस शहर को \"अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल सिटीज एण्ड ह्यूमन सेंटलमेंट अवार्ड\" से सम्मानित किया गया ?

राजस्थान के पैरा एथलीट जिन्हें वर्ष 2019 के अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

अगस्त 2019 मे नई दिल्ली मे आयोजन विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन 2019 मे किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

66 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारो मे किस राजस्थानी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ राजधानी फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-
I. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया ने \"सूखा सुरक्षा कवच योजना\" शुरू की है।
II. आपदाओं के प्रबंधन एवं उनसे बचाव के लिए 25 अक्टूबर 2007 से राज्य नीति लागू की गई।
III. 31 अक्टूबर 2003 से सहायता विभाग\" का नाम बदलकर\" आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग कर लिया है।

ऊपर दिए गए कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए:-

आमेर के निकट कुंडा ग्राम में नेशनल हाईवे - 8 पर हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाने व पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु हाथी गांव बसाया गया है। इस गांव का एशिया में कौनसा स्थान है?

निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दीजिए:-
I. हाल ही में राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए 630 दिन की Child Care Leave घोषणा की है।
II. 5वें राज्य वित्त आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट 28 नवंबर 2018 को राज्यपाल को सौंपी। इस आयोग का अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र भंडारी थे।

उपरोक्त कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए:-

निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर का चयन कीजिए:-
I. अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की शुरुआत 2 जुलाई, 2018 को दहमी कलां गांव जयपुर से की गई।
II. ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेश के 399 गांव में \'मिशन इंद्रधनुष अभियान\' को संचालित किया गया।
III. \'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम\' उदयपुर का आयोजन 7 से 9 नवंबर, 2017 को हुआ।

उपरोक्त कथन में गलत कथन का चयन कीजिए:-

छात्र नंदिका को भारत सरकार ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया। नंदिका का राज्य के किस जिले से संबंध है

नीचे दिए कथनों में से असत्य कथन का चयन कीजिए:-

बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा \"ग्लोबल चेंजमेकर\" अवार्ड हाल ही में किसे प्रदान किया गया ?

निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर का चयन कीजिए:-
I. 11-14 फरवरी, 2019 को शुष्क भूमि विकास के लिए विश्व की 13वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस जयपुर में आयोजित की गई।
II. जयपुर स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति ओम थानवी को बनाया गया है।
III. राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा \'राजीव गांधी कैरियर पोर्टल\' का लोकार्पण शिक्षा संकुल जयपुर में 6 फरवरी, 2019 को किया गया।
IV. विनीता मल्होत्रा को भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर चुनाव अंबेसडर नियुक्त किया गया है।

उपयुक्त कथन में से गलत कथन का चयन कीजिए:-

12-13 फरवरी 2019 के मध्य बचपन की शुरुआत पर एशिया के सबसे बड़े सम्मेलन \'अर्ली एंड एशिया, 2019\' का आयोजन जयपुर में किया गयाह इस सम्मेलन का आदर्श वाक्य क्या था ?

फिक्की अवार्ड फॉर बेस्ट प्रैक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग 2018 का अवॉर्ड किस शहर की पुलिस को मिला ?

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से संबंधित कथनों को पढ़कर गलत कथन का चयन कीजिए:-

राजस्थान सरकार ने \"शिव शक्ति योजना\" को कब प्रारंभ किया ?

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत “किशोर श्रेणी” में किस सीमा तक ऋण दिया जाता है

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल शक्ति स्थल बनाने की घोषणा की?

राजस्थान के किस चित्रकार को राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार-2019 दिया गया है

भारत का पहला ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर कहां बनाया जाना प्रस्तावित है ?

राज. के किस व्यक्ति को “इंडियन आइकॉन ऑफ द ईयर-2019” से सम्मानित किया है

राज.के किस व्यक्ति को ” संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा पदक-2019″ से सम्मानित किया गया है

राजस्थान की किस महिला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन में चार खिताब जीते है ?

भारत की सबसे स्वच्छ 10 निकायो मैं राजस्थान की एकमात्र किस निकाय को शामिल किया गया है ?

अखिल भारतीय जादू महोत्सव 2019 का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया जाएगा ?

राजस्थान में मीरा महोत्सव 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में 117 पिछड़े जिले चयनित किए गए हैं इसमें राजस्थान के कितने जिलों को चयनित किया गया है ?

राजस्थान का दूसरा PDOT केंद्र कहां शुरू किया गया है ?

भारत रत्न-2019 किस संगीतकार को मरणोपरांत दिया गया है ?

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद डोटासरा ने वर्चुअल फील्ड सपोर्ट सेंटर का लोकार्पण कब किया है ?

15 अगस्त को राजस्थान की किस व्यक्ति को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया ?

राजस्थान में खेती में नवाचार के लिए किस महिला को नारी शक्ति सम्मान-2019 दिया गया है ?

स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार के कौनसे मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता कार्यों के लिए पुरुस्कृत किया गया ?

राजस्थान में बेस्ट मैनेजमेंट लाइब्रेरियन अवार्ड-2019 किसे दिया गया है?

राजस्थान का कोनसा जिला वित्तीय समावेश तथा कौशल विकास में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर रहा है

राज्य सरकार ने चुनाव ड्यूटी में मृत्यु तथा दिव्यांगत अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है

बुर्ज चांद और धुंआ राजस्थान के किस साहित्यकार की रचना है जिसके लिये उन्हें अखिल राजस्थान आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी साहित्य सम्मान दिये जाने की घोषणा की गई

प्रदेश के किस महिला को अन्तर्राष्ट्रीय कर्म रत्न पुरस्कार दिया गया

राजस्थान का पहला अनाज बैक कहा पर स्थापित किया गया है

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना द्वारा कब से बेरोजगारी भत्ते दिए जाने की घोषणा की गई ?

भैरों सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना की शुरुआत कब की गई?

जन आधार कार्ड योजना की शुरुआत भामाशाह योजना के स्थान पर कब से होगी?

भामाशाह योजना की शुरुआत कब हुई थी

5 वी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स कंपटीशन का आयोजन 5 से 16 अगस्त 2019 में कहां आयोजित किया जाएगा?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में जेल विकास बोर्ड का गठन कब किया गया ?

पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी मामलों के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की अध्यक्षता किसने की ?

हिंदी ग्रंथ अकादमी की शासी परिषद का गठन कब किया गया ?

जन सूचना पोर्टल 2019 का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कब किया गया ?

प्रदेश में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना कब से लागू की गई ?

अमेरिका में बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन की ओर से राजस्थान की किस महिला को चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया?

सितंबर 2019 में आयोजित शंघाई कोऑपरेशन इंटरनेशनल लव कुश सांडा चैंपियनशिप में किस ने स्वर्ण पदक जीता ?

रियो डी जेनेरो ब्राजील में आयोजित आईएसएसएफ राइफल टूर्नामेंट में राजस्थान के किन दो खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?

भारतीय महिला t20 विश्व कप की टीम में चयनित होने वाली प्रिया पुनिया कहां की निवासी है?

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर कब से शुरू किया गया ?

बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया का खिताब किसे प्रदान किया गया?

भारतीय वायुसेना ने स्वदेश निर्मित किस ब्रांड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल का परीक्षण सितंबर 2019 में किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स कटा कर कितना प्रतिशत करने की घोषणा की

कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
खेल संगठन            अध्यक्ष

दिव्यांग सिंह पवार के संबंध में कौन सा कथन सही है ?

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पहचान के लिए हाल ही में किस उद्योग के लिए HS कोड जारी किया है ?

कानून मंत्रालय द्वारा नियमों के संशोधन के अनुसार कितने आयु से अधिक के लोग अब पोस्टल बैलट का उपयोग कर सकेंगे ?

प्रदेश की कौन सी ट्रेन प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत चली है

अमृता देवी स्मृति पुरस्कार 2018 किसे दिया गया

राज्य की महंगाई दर थोक मूल्य सूचकांक 2018-19 कितना रहा है

राजस्थान के किस जिले में बिना मिट्टी के खेती का सफल प्रयोग किया गया

राज्य स्तरीय संस्कृत सेवाव्रती सम्मान 2019 किसे प्रदान गया

राज्य स्तरीय पशु टीकाकरण की शुरुआत कब से हुई है

हाल ही में दिल्ली में स्थित किस हाउस पर राजस्थान को अपना अधिकार मिला है

उद्योगों को देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली किस राज्य में दी जा रही है

जारी आकड़ो के अनुसार राजस्थान में कितने गांव फ्लोराइड से प्रभावित है

राजस्थान के किस साहित्यकार को थार सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

भारत का सातवां स्टेट ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन कौन सा राज्य बन गया है ?

राजस्थान सरकार द्वारा जल संसाधन विभाग के लिए कितने करोड रुपए का प्रावधान किया गया है ?

राजस्थान के किन व्यक्तियों को राजस्थान गुरुश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

भारत के किस राज्य द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय के गठन की घोषणा की गई है

पाठ्यक्रम में दुष्कर्म पर जागरूकता अध्याय शामिल करने वाला राजस्थान भारत का कौन सा राज्य बन गया है ?

राजस्थान में मिलावटी खाद्य सामग्री तथा नकली दवाइयां बनाने तथा बेचने पर कितनी सजा का प्रावधान किया गया है ?

राजस्थान के किस व्यक्ति को जगजीवन राम नवप्रवर्तन किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

भारत का सबसे बड़ा आर्मी सोलर प्रोजेक्ट राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया गया है ?

सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क किस जिले में स्थित है?

राजस्थान सरकार द्वारा विधवा विवाह उपकार योजना मैं उपहार राशि 30 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ?



 

विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website