Free Online Rajasthan Patwari Exam Test 52

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan Patwari exam 2020. In this Online Rajasthan Patwari Exam test 52, we have included important Rajasthan Current Affairs, Art and Culture, history, Geography, India and state Political Science, Mathematics, Reasoning and other subjects Questions with answers and explanation.

Best Online Rajasthan Patwari Exam Test 52

Directions:



  1. Read the following Patwari Exam Test 52 carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 50

  4. Time alloted : 25 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


 

निर्देश:

  1. निम्नलिखित Patwari Exam Test 52 को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 50

  4. समय: 25 मिनट

  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं


 

Best of Luck for Quiz

A committee was formed to look......... the memorial

Rapid technological progress does not create tension....... workers

. One of the committee members brought.....an interesting question

There are certain animals which can live both.....water and....land

Sudhir is dead but his music lives.....

किस वर्ष में राजस्थान में गुरु गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना शुरू की गई थी?

माननीय मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है:-

दूध उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

महिला प्रसव में शहरी स्तर पर सहयोगिनी का नाम होगा?

जयपुर विकास प्राधिकरण(JDA) को बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड से कब नवाजा गया?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा युवाओं के परीक्षण एवं कौशल वर्धन हेतु फरवरी 2019 में प्रारंभ की गई योजना का नाम है?

राजस्थान का धातु नगर कहलाता है?

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ने 17 दिसंबर, 2017 को पर्यटन विभाग के किस ऐप्प का शुभारंभ किया?

राजस्थान को वी.सी. मिश्रा ने कितने भौगोलिक प्रदेशों में बांटा है?

राजस्थानी के किस क्षेत्र में विंध्य पठार विस्तार है:-

डिस्‍क एक्‍सेस टाइम को में मापा जाता है ?

सॉफ्टवेर बग को जानने के लिए, आमतौर पर इन्टरनेट पर कोई चार्ज उपलब्ध नहीं है , वह क्या कहलाता है?

एक अपराधी के कंप्यूटर से नष्ट या क्षतिग्रस्त की गयी फ़ाइलों को वापिस पाने और पढ़ने की क्षमता, एक लॉ एन्फोर्समेंट स्पेशलिटी का उदाहरण है, इसे क्या कहा जाता है:-

कम्प्यूटर का कौन सा भाग कम्प्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?

एक्सेल में प्रीप्रोग्राम्ड फार्मूले का एक अन्य नाम क्या है?

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के मध्य मार्ग को जोड़ने वाली नाल कौन सी है ?

रेतीली मिट्टी राजस्थान के किस भाग में अधिकांश पाई जाती है?

राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा अब तक कितनी बार की गई ❓

राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित था ?

कानून निर्माण के अंतर्गत अधिकांश प्रजातांत्रिक देशों में व्यवस्था प्रचलित है -?

प्रारूप समिति के 7 सदस्यों में से कौन सदस्य नहीं है?

मौलिक अधिकारों व अल्पसंख्यकों के परामर्श समिति जिसके अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल थे जिसमें कुल कितने सदस्य थे ?

कें द्रीय सूचना आयोग किस प्रकार का निकाय है

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति किसकी सलाह से करता है

केंद्रीय सतर्कता आयोग के सदस्यों का होता है?

तना ,मेखला,बैठकी, घण्टा घण्टी, चौकी व पशु मिलकर किस वास्तुकला का निर्माण करते हैं ❓

1857 की क्रांति का पहला शहीद किसे माना जाता है ❓

किस आंदोलन में अनुसूइया सेन गांधी जी की मुख्य सहयोगी रही

तबकात ए नसीरी पुस्तक किसकी है?

आद्र पर्णपाती वन किन क्षेत्रों में पाए जाते हैं?

पृथ्वी सौर ऊर्जा के बहुत कम अंश को ही प्राप्त कर पाती है इसका प्रमुख कारण है?

जिन ज्वालामुखीयो से उदगार एक नली मार्ग एवं एक मुख से होता है उन्हें कहा जाता है ?

. निम्न गति मंडल कितनी गहराई पर पाया जाता है

कार्बन का परमाणु क्रमांक है ।

वायु की सीमित मात्रा में हाइड्रोकार्बन को जलाने पर प्राप्त होता है ।

ग्रेफाइट में विशिष्ट घनत्व है

पेंसिल का लैड है-

कार्बन कार्बन के बीच बंध का नाम है

(66)^2-(34)^2=?

चलती हुई रेलगाड़ी में बैठा हुआ एक यात्री बाहर एक मिनट में 21 खम्बे गिनता है। यदि दो खंभो के बीच की दुरी 50 मीटर हो ,तो रेलगाड़ी की चाल कितनी है।

दो घनो के आयतनों का अनुपात 27:64 है। इनके संपूर्ण पृष्ठ के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?

आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है -

अन्वय का अर्थ है ?

सन्तोष से बढ़कर सुख नही ।

जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो ?










 

आप Rajasthan Patwari Exam के अलावा Police, Reet, School Lecturer (स्कूल व्याख्याता), MPPSC, UKSSSC परीक्षा से सम्बंधित Test Series में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

  1. Reet Exam 2020 Test Series 

  2. School Lecturer Exam 2020 Test Series

  3. MPPSC Exam 2020 Test Series

  4. UKSSSC Exam 2020 Test Series


 

विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website