Free Online Rajasthan Patwari Exam Test 54

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan Patwari exam 2020. In this Online Rajasthan Patwari Exam test 54, we have included important Rajasthan Current Affairs, Art and Culture, history, Geography, India and state Political Science, Mathematics, Reasoning and other subjects Questions with answers and explanation.

 

Directions:



  1. Read the following Patwari Exam Test 54 carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 50

  4. Time alloted : 25 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


 

निर्देश:

  1. निम्नलिखित Patwari Exam Test 54 को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 50

  4. समय: 25 मिनट

  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं


 

Best of Luck for Quiz

अलग - अलग त्रिज्या वाले दो व्रत दिए गए है। एक वर्ग का क्षेत्रफल 196 वर्ग सेमी है, जिसकी भुजा बड़े व्रत की त्रिज्या से आधी है। छोटे व्रत की त्रिज्या बड़े व्रत की त्रिज्या का 3/7 है। छोटे वृत्त की परिधि कितनी है।

निम्नलिखित में से द्रव पदार्थ है

निम्नलिखित में से कौन सा योगिक संभव है

चद्दर पर डंडा मारने से धूल उड़ती है इसमें निम्नलिखित में से कौन सा नियम लगता है

निम्नलिखित में से संवेग संरक्षण का नियम है

जब कोई रोग बहुत सारी एंटीबायोटिक खाने के बाद भी ठीक ना हो तो उसके लिए निम्नलिखित में से कौन सी दवा दी जाती है

19वीं शताब्दी में राजस्थान में राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत लेखन का प्रारंभ माना जाता है?

अकबर द्वारा 1564ई. में मेहरानगढ़ पर अधिकार कर लेने पर वहां के शासक राव चंद्रसेन चले गए थे?

राजस्थान का वेल्लोर कौन सा दुर्ग कहलाता है?

किस दुर्ग के साथ राठौड़ वीर कल्ला रायमलोत की वीर गाथाएं जुड़ी हुई है?

मैं माता कौन है, जिसके दर्शन व भक्ति लोग विशेष रूप से राजनीतिक पद व मंत्रीपद पाने के लिए करते हैं?

राजपूतों के दुर्गो, नगरों और प्रासादों का निर्माण पहाड़ियों में हुआ, क्योंकि:-

चूलगिरी जैन मंदिर कहां स्थित है?

जयपुर-अलवर मार्ग पर स्थित विराटनगर के बारे में कौन सा कथन सत्य हैं?

\"दूसरा वृंदावन\" या \"भारत का पेरिस\" किसे कहते हैं?

पोतीखाना चित्रकला संग्रहालय कहां स्थित है?

दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए है। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथनों की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए कथनो से निकलता है।
कथनः-
I. सभी हिन्दू बिलीवर्स होते है।
II. कोई जापानी हिंदू नहीं है
निष्कर्षः-
I. जापानी बिलीवर्स नहीं हैं।
II. सभी बिलीवर्स हिंदू हैं।

श्रेणियों में लुप्त अक्षरों/संख्याओं को याद कीजिए।
Z, S, W, O, T, K, Q, G, ? , ?

यदि विशाल अंजलि का भाई है, अंजली मनोज की बेटी है! मनोज, रोहित का भाई है और रोहित राकेश का पुत्र है। तो रोहित विशाल से कैसे संबंधित है?

यदि 841 = 3, 633 = 5, 425 = 7 तो 217 = ?

यदि \'+\' का अर्थ है \'x\', \'-\' का अर्थ है \'÷\', \'x\' का अर्थ है \'-\' और \'÷\' का अर्थ है \'+\', तो 16 ÷ 64 – 8 x 4 + 2 का मान क्या होगा?

Whenever I meet him he \'pulls a long face\'

I have warned him \'now and then\' not to take to drinking

their attitude towards Each Other only tended to create \'bad blood\' between the brothers

people usually take promises made on the eve of elections \'with a grain of salt\'

let\'s listen to him he seems to be having something \'up his .\'

कंप्यूटर के मेमोरी में एक अक्षर/संख्या (character) को बताने के लिए एक बाइट (byte) में कितने बिट्स (bits) के सेट होते हैं।

एक प्रोसेसर के फ्लोटिंग प्वाइंट यूनिट ((FPU) को मापने वाले इकाई को क्या कहते हैं?

आईएसडीएन (ISDN) को पहली बार कब परिभाषित किया गया था और किस किताब में?

ऐरो की, पेज अप/ पेज डाउन/, होम, एंड, एस्केप की को क्या कहते हैं?

पहला तार्किक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या था?

किस शब्द में सन्धि-विच्छेद सही नहीं हैं?

शुद्ध वाक्य का चयन किजिए-

असंगत विलोम शब्द हैं-

Reimbursement\' के लिए पारिभाषिक शब्द होगा:-

सेट-1 का सेट-2 से सुमेलन कीजिए और नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये -
सेट-1(प्रोजेक्ट) सेट-2(फंडिंग एजेन्सी)

अ) मिटिगेटिंग पावर्टी इन वेस्टर्न राजस्थान 1) एशिया विकास बैंक
ब) राजस्थान ग्रामीण आजीविका परियोजना 2) जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ऐजन्सी
स) जयपुर मेट्रो रेल लाइन 1-फेस बी परियोजना 3) आई.एफ.ए.डी.
द) राजस्थान ग्रामीण जलप्रदाय एवं फ्लोरोसिस निराकरण परियोजना 4) विश्व बैंक
कूट:-

राजस्थान में स्वावलम्बन योजना का मुख्य उद्देश्य है -

राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें निःशुल्क नागरिक ई-मेल सुविधा दी जाती है और इसका उपयोग करने वाले अपना ई-मेल ऐड्रेस प्रोदेशिक भाषाओं एवं हिन्दी में बना सकते हैं, इस सुविधा को कहते हैं -

राजस्थान सरकार द्वारा ई-धरती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसका संबंध है -

1857 के विद्रोह की असफलता के कारणों में से सही कारण छांटिए और दिए गए कूट में उत्तर दीजिए?
(अ) शिक्षित मध्यम वर्ग एवं व्यापारियों के द्वारा विद्रोहियों का साथ नहीं देना
(ब) विद्रोह का सीमित क्षेत्र (उत्तर भारत) में ही होना
(स) दक्षिण भारत की उदासीनता
(द) लॉर्ड कैनिंग की उदारता
(य) ठोस लक्ष्यो का अभाव
कूट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (1929) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें–
1. कांग्रेस के ज्यादातर प्रांतीय समितियों ने नेहरू की अध्यक्षता का विरोध किया था।
2. विधानसभा के सभी सदस्यों को उनकी सीटों से इस्तीफा देने को कहा गया था।
3. पहले गोलमेज सम्मेलन के कानूनी पहलूओं पर चर्चा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा बी.आर. अम्बेडकर को बतौर बाह्य निरीक्षक नियुक्त किया गया था।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है ?

राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 15 दिसंबर, 2016 को अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारंभ कहाँ से किया गया ?

संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों में संवेधानिक तंत्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?

केंद्र शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है

केंद्र शासित प्रदेशो के प्रशासको का वर्णन संविधानन के किस भाग में किया गया है

एक आयताकार बरामदा 18m72cm लंबा तथा 13m20cm चौडा हैं।इसमे समान विमाओं वाली वर्गाकार टाइलें लगानी हैं।इस प्रकार की टाइलों की न्यूनतम संख्या ज्ञात कीजिए।

वास्तविक संख्याऐं कहलाती हैं।

एक अशून्य परिमेय संख्या तथा एक अपरिमेय संख्या का गुणनफल तथा भागफल किस तरह की संख्या होती हैं।

R5F, T8I, V12L, ❓

AZ, CX, FU, JQ, ❓










 

आप Rajasthan Patwari Exam के अलावा Police, Reet, School Lecturer (स्कूल व्याख्याता), MPPSC, UKSSSC परीक्षा से सम्बंधित Test Series में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

  1. Reet Exam 2020 Test Series 

  2. School Lecturer Exam 2020 Test Series

  3. MPPSC Exam 2020 Test Series

  4. UKSSSC Exam 2020 Test Series


 

विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website