Free Online Rajasthan Patwari Exam Test 59

By the participating in this test series you will improved your knowledge and get good score in Rajasthan Patwari exam 2020. In this Online Rajasthan Patwari Exam test 59, we have included important Rajasthan Current Affairs, Art and Culture, history, Geography, India and state Political Science, Mathematics, Reasoning and other subjects Questions with answers and explanation.

 

Directions:



  1. Read the following Patwari Exam Test 59 carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 50

  4. Time alloted : 25 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


 

निर्देश:

  1. निम्नलिखित Patwari Exam Test 59 को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 50

  4. समय: 25 मिनट

  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं


 

Best of Luck for Quiz

बिखरी जनजाति के लिए विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?

मेवात क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम में राजस्थान की कौनसी पंचायत समिति शामिल नहीं है?

मरुगोचर योजना राजस्थान के कितने जिलों में संचालित की जा रही है?

जालौर ग्रेनाइट, सिवाना एवं एरिनपुरा ग्रेनाइट किस श्रेणी से संबंधित है?

निम्न में से कौनसा जिला सूखा सम्भावित क्षेत्र कार्यक्रम में शामिल नहीं है?

राजस्थान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष होता है:-

उदयपुर जिले के उत्तरी भाग अरावली श्रेणी के पश्चिमी उप- पर्वतीय खंड द्वारा तथा इसके परे 50 सेमी. की वर्षा रेखा तथा महान भारतीय जल विभाजक द्वारा किसकी सीमा बनती है?

चंदन नलकूप\" जिसे थार का घड़ा का जाता है, कहां है?

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले निम्नलिखित मेले और उत्सवों का सही वार्षिक क्रम बताइए।
I. मरू उत्सव, जैसलमेर
II. हाथी उत्सव, जयपुर
III. ऊंट उत्सव, बीकानेर
IV. ग्रीष्मउत्सव, माउंट आबू

राजस्थान के पहले मीरा संग्रहालय की स्थापना कहाँ पर की गई है?

पृथ्वी का गुर्दा कहलाते है-

देशी रियासतो मे यदी सूरज की रोशनी देखने को मिलेगी तो वह सर्वप्रथम शाहपुरा मे देखने को मिलेगी यह कथन किस शासक का है जिसने आजादी से 1 दिन पहले 14 अगस्त 1947 को शाहपुरा मे सर्वप्रथम उत्तरदाई शासन की स्थापना की-

बंगाल की खाडी मे गिरते वक्त गंगा व ब्रह्मपुत्र की सयुक्त धारा को किस नाम से जाना जाता है

संस्कृत साहित्य में \'बहुधान्यकटक\' शब्द का प्रयोग कौनसी सभ्यता के लिए किया गया है?

 

राजस्थान में पशुपालन के प्राचीनतम अवशेष प्राप्त हुए

 

प्रागेतिहासिक शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1851 मे किसने अपनी पुस्तक \"दी आरकयोलॉजी एंड प्री हिस्टॉरिक ऐनल्स ऑफ स्कॉटलैंड \" में किया है?

 

उत्तर पाषाण काल या नव पाषाणकाल को किसने\" पाषाण कालीन क्रांति \" कहा था?

 

हरीश राजकुमार से पत्र लिखवाता है इस वाक्य में क्रिया है

दिक्रमक क्रिया है

संरचना के आधार पर क्रिया के कितने भेद है

निम्न में से सकर्मक क्रिया है?

निम्नलिखित में से असत्य कथन छाँटिए-

उद्योग व जिलो में से असुमेलित कीजिये?

असंगत को चुनिए?

राजस्थान में कौन से/सा जिले/जिला है जिनमे 2000-2011 के दशक में साक्षरता दर में गिरावट हुई?
1. अजमेर
2. बाड़मेर
3. चुरू
4. डूंगरपुर

राजस्थान की कुल ग्रामीण जनसंख्या है?

किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति पद पर पदस्थ व्यक्ति दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है ?

राष्ट्रपति या कोई व्यक्ति जो किसी कारण राष्ट्रपति के कृत्यों के निर्वहन के लिए नियुक्त होता है, अपना पद ग्रहण करने से पूर्व किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश हाउस की अनुपस्थिति में उच्चत्तम न्यायालय में उपलब्ध वरिष्ठत्तम न्यायाधीश के सामने पद के कार्य पालन की शपथ लेता है ?

कारबन का कौन सा अपरूप विद्युत का सुचालक होता है ?

यदि दूध को काफी समय तक बिना ढके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है निम्नलिखित में क्या कारण है?

शराब में उपस्थित रहता है?

राजस्थान किसान आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने?

निम्न में से कौन सी फसल खरीफ की नहीं है?

राजस्थान राज्य की कितनी मंडियों को नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट *ई-नाम प्लेटफार्म से जोड़ा गया है?*

Somebody told her about the meeting.

I wrote the letter in French.

हीरा कार्बन का क्रिस्टलीय अपररूप है, यह किन किरणों के प्रति पारदर्शी होता है

एथेनॉल कक्ष के ताप पर होता है

Carban की संयोजकता होती है ?

मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था

रीफार्म इन्कवाइरी कमेटी को किस वर्ष में नियुक्त किया गया

निम्न में से किसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है

6√7 को 2√7 से गुणा कीजिए।

एक परिमेय संख्या और एक अपरिमेय संख्या का जोड या घटाने पर ......संख्या प्राप्त होती हैं।











आप Rajasthan Patwari Exam के अलावा Police, Reet, School Lecturer (स्कूल व्याख्याता), MPPSC, UKSSSC परीक्षा से सम्बंधित Test Series में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

  1. Reet Exam 2020 Test Series 

  2. School Lecturer Exam 2020 Test Series

  3. MPPSC Exam 2020 Test Series

  4. UKSSSC Exam 2020 Test Series


 

विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website