Free Online RPSC School Lecturer Test Series 13

RPSC School Lecturer Test Series 13

Welcome, Enhance your knowledge by participating in online daily competitive exam test series. RPSC School Lecturer exam online with many free tests and study materials with answers and explanation.

Directions:

  1. Read the following School Lecturer Test Series 13 carefully and answer the questions based on it.
  2. Try to solve all Questions in given time. 
  3. Total number of questions : 50
  4. Time alloted : 30 minutes.
  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.

निर्देश:

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।
  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।
  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 50
  4. समय: 30 मिनट
  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं

0%
8 votes, 3.5 avg
0

Time : 30:00 Min


Created on By Lokesh Kumar Swami
1ST GRADE TEACHER EXAM IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWER AND EXPLAINTION

RPSC School Lecturer Quiz 13

RPSC School Lecturer test 12 Winner 

वासुदेव जी जांगिड़ -100% ( Congratulation )

Best of Luck for Quiz

1 / 50

अक्टूबर-नवंबर में राजस्थान में मानसून प्रत्यावर्तन के समय मानसूनी हवाओं के प्रवाह की दिशा क्या रहती है?

2 / 50

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-1। सूची-2
(अ) मानचित्र 1. की-कोडिंग
(ब) उपग्रह आंकड़े 2.स्केनिगं
(स) सारणी आंकड़े 3.डिजिटिइनिंग
(द) विचार 4. डाटा ट्रांसफर
अ ब स द

3 / 50

शिक्षा मनोविज्ञान में सीखना लक्ष्य तक पहुंचने के उपायों को निश्चित करना है यह अधिगम की जिस श्रेणी में आता है वह है

4 / 50

प्रसिद्ध उपन्यासकार"रुडयार्ड किपलिंग"20 सदी के अंत मे किस किले के दर्शनार्थ आये थे❓

5 / 50

सहसंबंध के संबंध में सत्य कथन का चयन कीजिए?

6 / 50

ज्वार भाटा की उत्पत्ति से संबंधित सर्वाधिक मान्य सिद्धांत है ?

7 / 50

निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणियाँ कश्मीर हिमालय के अंतर्गत आती हैं?
1. काराकोरम
2. लद्दाख
3. जास्कर
4. पीरपंजाल
कूटः

8 / 50

जनगणना 2011 के अनुसार, किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक रही है ?

9 / 50

जन्म के समय शिशु की लम्बाई लगभग कितनी होती हैं

10 / 50

हफ तथा डंकन के अनुसार शिक्षण चार चरणों वाली प्रक्रिया हैं, निम्न में से संबंधित नहीं हैं।

11 / 50

चावल की कृषि से संबंधित नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजियेः
1. भारत विश्व में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
2. चावल की कृषि के लिये उच्च तापमान (25°C से अधिक) की आवश्यकता होती है।
3. चावल की कृषि के लिये 100 सेमी. से अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है

12 / 50

राजस्थान का 27, 28 में 29 वां जिला क्रम से है

13 / 50

मानव भूगोल के अंतर्गत किन विषय क्षेत्र के प्रमुख तथ्यों को सम्मिलित किया जाता है?

14 / 50

11-या 12 वर्ष की आयु मे बालक की नसों मे ज्वार उठना शुरू हो जाता हैं" यह कथन किशोरावस्था के लिए कौनसी कमेटी ने कहा था।

15 / 50

विश्व की लगभग 80% जनसंख्या किन अक्षांशों के मध्य रहती है?

16 / 50

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

17 / 50

निम्न में से कौन सा कथन सही है?
A.. राजस्थान में वन आच्छादन की दृष्टि से सर्वाधिक वनों वाला जिला उदयपुर है
B.. राजस्थान मे वन आच्छादन की दृष्टि से न्यूनतम वनों वाला जिला जालौर है
C.. राजस्थान में वनीकरण प्रतिशत की दृष्टि से न्यूनतम वन वाला जिला जोधपुर है
D.. राजस्थान में धोकड़ा वन वन क्षेत्र के लगभग 60% भाग पर विस्तृत है

18 / 50

राजस्थान की फड़ो में सर्वाधिक लोकप्रिय में सबसे बड़ी फड़ है ❓

19 / 50

भारत में सूती वस्त्र उद्योग के विकास होने के प्रमुख कारण है ?

1. भारत एक उष्णकटिबंधीय देश हैं एवं सूती कपड़ा गर्म और आर्द्र जलवायु के लिए एक आरामदायक वस्त्र हैं
2. भारत में कपास का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता था
3. देश में इस उद्योग के लिए आवश्यक कुशल श्रमिक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध थे

कूट

20 / 50

हाल ही में राजस्थान की किस महिला ने मिसेज इंडिया राजस्थान-2019 का खिताब जीता है?

21 / 50

मॉडल स्कूलों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाती है इस समिति का अध्यक्ष कौन होता है।

22 / 50

बोल्शेविक समझौता किस किसान आंदोलन से संबंधित हैं?

23 / 50

वनस्पतियों की विविधता का प्रमुख कारण हैं-
1. मृदा में विविधता
2. तापमान में अंतर
3. नदियों के जल की मात्रा में अंतर
कूटः

24 / 50

विद्यालय समुदाय के जीवन का प्रतिबिंब है और उसे ऐसा होना भी चाहिए अच्छा भारत के सार्वजनिक विद्यालयों को भारतीय जीवन के ढांचे के अधिक निकट लिया जाना चाहिए उपयुक्त कथन किसका है।

25 / 50

कथन(A)-बहिर्जात शक्तियों एवं कारकों के प्रभाव से विषम धरातलीय स्वरूप का समतलीकरण होता है।
कथन(R)-नदियां एवं पवनें महत्वपूर्ण समतल स्थापक कारक है!

26 / 50

6 अक्टूबर 2019 को राज्य के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती को शपथ किसने दिलाई है?

27 / 50

श्री गंगानगर के बारे में सत्य कथन है
1 श्रीगंगानगर में बड़े पैमाने पर कपास और गेहूं की खेती होती है
2 क्योंकि यहां की मिट्टी जलोढ़ कछारी है

 

28 / 50

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया है?

29 / 50

मुंबई में राजस्थान के किस व्यक्ति को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

30 / 50

निम्न में से कौन-सी विशेषताएँ काली मृदा से संबंधित हैं?
1. काली मृदा लम्बे समय तक नमी को बनाए रखती है।
2. काली मृदा में फास्फोरस, नाइट्रोजन और जैव पदार्थों की अधिकता होती है।
कूटः

31 / 50

स्किनर ने किस पर प्रयोग कर 1938 में क्रिया प्रसूत अनुबंध के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-?

 

32 / 50

दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र के किस क्षेत्र में 'घोड़े की नाल की आकृति' की पर्वत श्रेणी स्थित हैं ?

33 / 50

मिसेज एशिया इंटरनेशनल डॉक्टर अनुपमा सोनी को फर्स्ट बीइंग एंडोकोन्स आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह कहां से है?

34 / 50

जब चट्टानों में दरार पड़ने के बाद इसके दोनों खंड आमने सामने खिसकते हैं और एक खण्ड दूसरे पर आरोपित हो जाता है तो निर्मित होता है।

35 / 50

राजस्थान की जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सत्य हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |

(i) राजस्थान की जलवायु दशाएं तापमान एवं वर्षा की अतिशयता प्रकट करती हैं |
(ii) गत दस वर्षों में पश्चिमी मरुप्रदेश में वर्षा की मात्रा घटी है जबकि मेवाड़ क्षेत्र में बढ़ी है |
(iii) पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा का मूल कारण अतिउष्ण स्थलखण्ड का दक्षिण - पूर्वी आर्द्रतावाही पवनों का आकस्मिक प्रवेश है |
(iv) जलवायु की दृष्टि से राजस्थान का अधिकतर भाग उपोष्ण कटिबन्ध में स्थित है |
कूट :

36 / 50

1 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया था?

37 / 50

निम्नलिज्ति कथनों में से कौन-सा कथन सत्य हैं?
1. मानसून के पीछे हटने या लौट जाने को मानसून का निवर्तन कहते हैं।
2. लौटती हुई मानसूनी पवनें अरब सागर से जल-वाष्प ग्रहण करके तमिलनाडु के तट पर वर्षा करती हैं।
कूटः

38 / 50

मानक विचलन की उपयोगिता के संबंध में सत्य कथन है ?
1. मानक विचलन द्वारा दो या दो से अधिक श्रेणियों की तुलना की जाती हैं
2. यह किसी श्रेणी की सभी पद मूल्यों पर आधारित होता है

 

39 / 50

4 अक्टूबर 2019 को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

40 / 50

साइकिल उत्पादक में भारत का कौन सा स्थान है?

41 / 50

मनोविश्लेषण मे जिसके अध्ययन पर बल दिया जाता हैं।

42 / 50

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजस्थान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कहां किया जाएगा?

43 / 50

कछारी मिट्टी के संबंध में कौन सा कथन सही है?

A.. इस मिट्टी में चूना, फास्फोरिक अम्ल व ह्यूमस की कमी पाई जाती है
B.. इस मिट्टी में नाइट्रोजन व कार्बनिक लवण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं
C.. राजस्थान के अलवर भरतपुर दौसा जयपुर जिलों में यह मिट्टी पाई जाती है

 

44 / 50

भू संतुलन या आइसोस्टेसी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?

45 / 50

राष्ट्रीय महिला आयोग में पहली बार गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समिति में राजस्थान की कौन सी महिला को मनोनीत किया गया है?

46 / 50

''शेक्षिणीक परिस्थियों का मनोविज्ञानिक अध्ययन करना ही शिक्षा मनोविज्ञान है ।'' परिभाषा हैं

47 / 50

भारत की अक्षांश एवं देशांतरीय विस्तार से संबंधित सही कथन है?

48 / 50

निम्न में से सही सुमेलित कथन है?

1. स्थल परिवहन के अंतर्गत नवीनतम विकास के रूप में पाइप लाइनों राजमार्गों एवं तार मार्गो को रखा जाता है
2. सड़क मार्ग के अंतर्गत साधारण पगडंडी से लेकर मोटर गाड़ियों की चलने योग्य पक्की सड़कों को समाहित किया जाता है

49 / 50

किस फसल का उपयोग स्टार्च तथा ग्लूकोज बनाने में किया जाता है?

50 / 50

NCF-2005 मेँ "शिक्षा बिना बोझ के" ये सुझाव किस ने दिया?

 

Please fill up your Name & Email for Quiz winner list.

आप नीचे दिए गए कॉलम में सही से अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और अपना सुझाव कमेंट के रूप में जरूर देवे

 

Your score is

The average score is 0%

0%

Please provide your feedback and suggestions for improvement of our work and content quality.

आप इस टेस्ट को 5 में से कितने न.देना चाहते है स्टार पर क्लिक करके बताये

School Lecturer Test Series 12

विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके
  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये
  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी 
Free Online RPSC School Lecturer Test Series 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top