Free Online RPSC School Lecturer Test Series 31

RPSC School Lecturer Test Series 31


Enhance your knowledge by participating in online daily competitive exam test series. RPSC School Lecturer exam online with many free tests and study materials with answers and explanation.

Directions:



  1. Read the following School Lecturer Test Series 31 carefully and answer the questions based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 50

  4. Time alloted : 30 minutes.

  5. Each question carry 1 mark, no negative marks.


निर्देश:

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 50

  4. समय: 30 मिनट


RPSC School Lecturer test 30 Winner 

G S शर्मा जी 62% ( Congratulation )

Best of Luck for Quiz

यदि प्रधानमंत्री के विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए तो?

.किस मामले में राज्यपाल के पास विवेकाधिकार की शक्ति नही है ?

 

मंत्रिपरिषद के सन्दर्भ में विचार कीजिये

कथन: 1. मंत्रिपरिषद् संसद के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है।

कथन: 2. यदि मंत्रिपरिषद् के किसी एक मंत्री के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए तो सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

 

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
कथन: 1. संसदीय व्यवस्था में कार्यपालिका और विधायिका एक-दूसरे पर आश्रित हैं।
कथन: 2. विधायिका कार्यपालिका को न केवल नियंत्रित करती है बल्कि उससे निंयत्रित भी होती है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

 

राष्ट्रपति की शक्तियों के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर ध्यानपूर्वक विचार करें
कथन: 1. राष्ट्रपति, मंत्रिपरिषद की किसी भी सलाह को वापस कर उस पर पुनर्विचार करने के लिये कह सकता है।

कथन: 2. संसद द्वारा पारित सभी विधेयक जब राष्ट्रपति के समक्ष जाते हैं तो वह उस पर अपनी स्वीकृति देने हेतु बाध्य होता है।

कथन: 3. चुनाव में स्पष्ट बहुमत न आने की स्थिति में या गठबंधन की स्थिति में राष्ट्रपति स्वविवेक से किसी पार्टी या गठबंधन के किसी नेता को प्रधानमंत्री पद हेतु चुन सकता है।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं-

स्काउट गाइड प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान में कहां प्रस्तावित है।

. राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग की स्वायत्तशासी संस्था नहीं है

साधनात्मक अनुबन्धन में प्रथम घटना है-

स्किनर ने क्रिया प्रसूत अधिनियम प्रतिक्रिया को विशेष आधार देकर महान योगदान दिया सन

विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी समिति में महिला सदस्य संख्या कितनी होनी आवश्यक है।

RTE Act की धारा 15 में प्रवेश की विस्तारित आयु में छूट दी है-

 

शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षक की सहायता करता है स्वयं को जानने में छात्रों को जानने में कक्षा की समस्याओं को जानने में उपरोक्त सभी मनोविज्ञान शिक्षक को अनेक धारणाएं और सिद्धांत प्रदान करके उसकी उन्नति में योग देता है यह कथन किसका है?

 

ब्रिजिस के विचार से शिशु मे जन्म के समय केवल होता हैं।

किस मऩोवैज्ञानिक ने सामोआ के द्वीप पर अनुदैध्र्य अध्ययन किये थे।

A dictionary of psychology पुस्तक लिखी है

राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत सर्वप्रथम कब और किसके द्वारा शुरू की गई

मावठ से सर्वाधिक फायदा और सर्वाधिक नुकसान किस फसल को होता है ?

बुँदी शैली किस-किस शैली का मिश्रण हैं ?

\"मास्टर आफ दी नेचर एन्ड लिविंग ऑब्जेक्ट\"के नाम से जाने जाते है❓

किस संत ने कहा था कि सुसंगती से कौवा हंस हो जाता है और कीड़ों को छोड़कर मोती चुगने लगता है

 

अजमेर के किस राजा ने अपनी पत्नी सोम लेखा के नाम से सिक्के चलाए

 

राणा कुम्भा कृत ग्रंथ है
A.संगीतराज
B संगीत मीमांसा
C सुधप्रबन्ध
D कलानिधि

. राजस्थान के निम्नलिखित मंदिरों में से गुर्जर प्रतिहार काल में किस मंदिर का निर्माण नहीं हुआ था??

फूल की पंखुड़ियों के तीव्र गति से बनने व बिखरने या खुलने का आभास किस नृत्य में होता है?

मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं यह कथन किसका एवं किस रियासत के संदर्भ में था

राजस्थान मूल की किस महिला को पंडित मनमोहन भट्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया ?

Indian Air Force ने राफेल विमान के लिए 17 स्क्वाड्रन को दोबारा शुरू किया है । इसका नाम क्या है?

किस पंचवर्षीय योजना के तहत देश में जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र (DIC) स्थापित किए गये?

राष्ट्र संघ के प्रारम्भ में कितने सदस्य थे?

निम्नलिखित में से सुमेलित नही है वह है

शाही किताब खाना था

गांधीजी के जीवन पर प्रभाव के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है❓

असहयोग आंदोलन के विषय में निम्नांकित में से कौन सा कथन असत्य है ❓

निम्नांकित में से सही नहीं है ?

बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय आयोग निम्न में से किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है

संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है

 

वह उपकरण, जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है, क्या कहलाता है?

कोई कण, एकसमान गति पर कैसा होना चाहिए?

......... book you want is out of print.

....... woman is more sensitive than ....... man.

राम तथा श्याम ने क्रमशः 20,000 रू लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया। राम ने 5 माह बाद साझा समाप्त कर दिया तथा उसके स्थान पर मोहन 20000 रू लगाकर साझेदार बन गया। यदि वर्ष के अन्त में श्याम को लाभ के रूप में 8000 रू मिले हो तो राम व मोहन का कूल लाभ क्या होगा -

In the month of December the temperature falls .......... 4°C.

 

वाग्देवी में समास है -

 

रातों रात का विग्रह होगा -

 

राजस्थान में \' राजीव गाँधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार \' प्रदान किये जाते है

Feeling a guilt

 

A Christian mass in memory of dead person

 

इनमें से कौन कंप्यूटर के प्रक्रिया चक्र का हिस्सा हैं ?

What did you eat for breakfast today?” The doctor asked the patient.

 

अजय, विजय का भाई है। मिलि अजय की बहन है। संजय राहुल का भाई है और मेहुल विजय की पुत्री है। संजय के अंकल कौन हैं ?




विशेष अनुरोध :- 

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website