Free Reasoning Practice Quiz 4

हमने Reasoning Questions Online Test 3 में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, RSMSSB, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, etc. में प्रश्न जरूर पूछे जाते है आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा - 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें।
 

1. निम्नलिखित संख्या अनुक्रम में आगे क्या आना चाहिए?
1, 8, 9, 64, 25, 216, .. ? ..,.. ? ..


2. बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?

3. यदि घडी की दो सुईंयाँ तीन मिनट के अन्तराल पर हैं तो दोनों के बीच का कोण क्या होगा?

4. 20 छात्रों की एक कक्षा में ऊपर से हिमांशु का क्रमांक पन्द्रहवां है। मानव का क्रमांक हिमांशु से चार ऊपर है। नीचे से कक्षा में मानव का क्रमांक क्या है?

5. P, Q, R, S और T में S, R से बड़ा है; लेकिन T जितना बड़ा नहीं है, Q सिर्फ P से बड़ा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?

6. शब्द CREDIBILITY में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिसमें से प्रत्येक में उनके बीच केवल एक ऐसे अक्षर मौजूद हैं जो अंग्रेजी वर्णमाला में भी उनके बीच होते हैं?

7. शब्द कोश में अंतिम स्थान पर कौन - सा शब्द होगा ?

8. एक दिन रवि अपने घर से निकलकर साइकिल से 10 कि. मी. दक्षिण कीओर चलता है,  उसके बाद वह दायीं ओर मुड़कर 5कि.मी. की दूरी तय करता है फिर दायीं ओर मुडता है और 10 कि.मी. की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 10 कि.मी. की दूरी तय करता है।  उसे वहाँ से घर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी होगी?

9. यदि शब्द PRODUCTIVE के सभी अक्षरों जिसका अंग्रेजी वर्णमाला में संख्यारूपी स्थान विषम संख्या है को निकाल लिया जाए और बांयी ओर से उन सभी अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित कर बायें से प्रारंभ करते र्हुए , ‘Y’, ‘X’ से प्रतिस्थापित किया जाए तो ‘W’ से कौन-सा अक्षर प्रतिस्थापित होगा?

10. एक पुरुष ने एक औरत से कहा, "तुम्हारे भाई की इकलौती बहन मेरी माँ है", बताएँ कि उस औरत का पुरुष की नानी से क्या सम्बन्ध है?

11. विषम विकल्प का चयन कीजिये?

12. यदि किसी सांकेतिक भाषा में APPROACH को CHOAPRAP लिखा जाता है, तो उसी भाषा में RESTRICT को किस प्रकार लिखा जाएगा?

13. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘w’ को ‘a’, ‘s’ को ‘r’ और ‘r’ को ‘w’ लिखा जाता है तो इसी भाषा में ‘answer’ को कैसे लिखा जाएगा ?


14. यदि ‘P’ का अर्थ है ‘से विभाजित किया गया’, ‘R’ का अर्थ है ‘से गुणा किया गया’, ‘T’ का अर्थ है ‘में जोड़ा गया’ और ‘W’ का अर्थ है ‘से घटाया गया’, तब:
60 T 48 P 8 W 6 R 9 = ?

15. कथन:-
1. सभी आंतकवादी मनुष्य हैं।
2. सभी मनुष्य खराब हैं।
निष्कर्ष:-
(1) सभी आतंकवादी खराब हैं।
(2) सभी मनुष्य आतंकवादी नहीं हो सकता है।

16. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘×’, ‘–’ का अर्थ है ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ है ‘+’ और ‘×’ का अर्थ है ‘–’; तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
540 – 36 + 12 ÷ 75 × 55


17. एक घन के सभी फलकों को लाल रग से पेन्ट किया जाता है। इसे 64 बराबर आकार वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है। ऐसे कितने घन हैं जिनके फलक पेन्ट किए हुए नहीं हैं?


18. केतन किसी माह के प्रथम कार्यकारी (working) दिन ही आकस्मिक अवकाश ले सकता है। कार्यालय में शानिवार तथा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होता है। 30 दिनों के किसी माह का प्रथम दिन मंगलवार है तो उसका अगला आकस्मिक अवकाश किस दिन होगा?

19. नीचे दिए गए क्रम को पूरा करने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें
_ b_ba_ab

20. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखकर उपयुक्त क्रम चुनें ।
1. Temperature 2. Technology 3. Temporary 4. Telephone

21. लगातार 400 वर्षों में कितनी बार 29 तारीख पड़ेगी?
 

22. यदि आगामी कल के 3 दिन बाद 15 जून पड़ता हो , जो कि शुक्रवार है, तो महीने की अंतिम तारीख को कौन-सा दिन पड़ेगा ?

23. आने वाले कल से अगले दिन क्रिसमस दिवस है | यदि आज सोमवार है, तो नव वर्ष किस दिन होगा ?

24. यदि एक कूट -भाषा में PAINT को 74128 लिखा जाता है और EXCEL को 93596 , तो उस कूट-भाषा में ACCEPT को कैसे लिखा जाएगा ?

25. अमन, नमन से तेज दौड़ता है, किन्तु दिवान , मोनू से तेज दौड़ता है, किन्तु विजय जितना तेज नहीं | सबसे तेज कौन दौड़ता है ?


Our Important Articles & Test Series -


आपको हमारे द्वारा आयोजित Reasoning Questions Online Test 3 कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये - धन्यवाद


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website