General Awerness Mock Test 1 for Competitive Exams

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस General Awerness Mock Test 1 में Current Affairs, Science, History, Geobgraphy, Political Science महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Free Online General Awerness Mock Test 1

Q.1 राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?

Q.2 संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है?

Q.3 देश का पहला योग चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र कहा स्थापित किया गया है?

Q.4 भारत में मानव विकास सूचकांक का प्रकाशन सर्वप्रथम कब हुआ?

Q.5 फोटोग्राफी में प्रयोग किए जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है:-

Q.6 NABARD की स्थापना का उद्देश्य मुख्य रूप से है:-

Q.7 केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

Q.8 एयरपोर्ट आर्थिक नियामक प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?

Q.9 भारत का प्रथम ग्रीनफील्ड प्राइवेट एयरपोर्ट कहां है?

Q.10 भारत में सीमा सड़क संगठन (BRO) का गठन किस वर्ष किया गया?

Q.11 अम्लीय वर्षा में जल का PH मान कितने PH से कम होता है?

Q.12 भारत सरकार ने जैव विविधता अधिनियम किस वर्ष पारित किया था?

Q.13 वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड(CO2) कितने प्रतिशत मात्रा में पाया जाता है?

Q.14 भारत का पहला स्थायी  स्टेशन दक्षिण गंगोत्री किस वर्ष स्थापित किया गया?

Q.15 ग्रीन GNP की धारणा का प्रतिपादन किसने दिया था?

Q.16 SAFF में भारत 2023 में 9वीं बार चैंपियन बना है। SAFF का मुख्यालय कहा स्थित है?

Q.17 प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

Q.18 कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (COP) की पहली बैठक जर्मनी के बर्लिन में किस वर्ष आयोजित की गई थी?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई General Awerness Mock Test 1 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद

 


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website